पटियाला में सरहिंद रोड पर काम से वापस लौटते समय तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई। हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी में सवार महिला की मौके पर ही मौत हा गई। जबकि कार ड्राइव कर रहा युवक गंभीर रूप से घायल है। हादसे में मरने वाली महिला की पहचान श्वेता(22) के तौर पर हुई है। जो पुराना बिशन नगर इलाके में रहती है। जिसके की डेढ़ साल साल पहले शादी हुई थी। घायल का नाम मनजीत सिंह(25) निवासी रेलवे कॉलोनी है। हादसा शनिवार सुबह 5 बजे के आसपास हुआ। जब कर चलते समय ड्राइवर को झपकी आ गई थी। पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल पुलिस चौकी फग्गणमाजरा की टीम ने मौके पर पहुंचने के बाद शव को कब्जे में लेकर अस्पताल भेजा। वहीं घायल को एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। केस के इन्वेस्टिगेशन अधिकारी निर्मल सिंह ने कहा कि यह दोनों ही किसी प्राइवेट कंपनी के मुलाजिम थे। महिला की क़रीबन डेढ़ साल पहले शादी हुई है। लड़का अभी कुंवारा था। हादसे की वजह अभी तक ड्राइवर को झपकी आना लग रहा है। लेकिन मामले की जांच की जा रही है। पटियाला में सरहिंद रोड पर काम से वापस लौटते समय तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई। हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी में सवार महिला की मौके पर ही मौत हा गई। जबकि कार ड्राइव कर रहा युवक गंभीर रूप से घायल है। हादसे में मरने वाली महिला की पहचान श्वेता(22) के तौर पर हुई है। जो पुराना बिशन नगर इलाके में रहती है। जिसके की डेढ़ साल साल पहले शादी हुई थी। घायल का नाम मनजीत सिंह(25) निवासी रेलवे कॉलोनी है। हादसा शनिवार सुबह 5 बजे के आसपास हुआ। जब कर चलते समय ड्राइवर को झपकी आ गई थी। पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल पुलिस चौकी फग्गणमाजरा की टीम ने मौके पर पहुंचने के बाद शव को कब्जे में लेकर अस्पताल भेजा। वहीं घायल को एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। केस के इन्वेस्टिगेशन अधिकारी निर्मल सिंह ने कहा कि यह दोनों ही किसी प्राइवेट कंपनी के मुलाजिम थे। महिला की क़रीबन डेढ़ साल पहले शादी हुई है। लड़का अभी कुंवारा था। हादसे की वजह अभी तक ड्राइवर को झपकी आना लग रहा है। लेकिन मामले की जांच की जा रही है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
फाजिल्का में विधायक ने पकड़वाया रिश्वत लेता जेई:ट्रांसफार्मर बदलने पर ले रहा था 7 हजार, अधिकारियों को दी चेतावनी
फाजिल्का में विधायक ने पकड़वाया रिश्वत लेता जेई:ट्रांसफार्मर बदलने पर ले रहा था 7 हजार, अधिकारियों को दी चेतावनी पंजाब के फाजिल्का में विधायक नरिंदरपाल सवना ने प्रेस कांफ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने इस बात का खुलासा किया कि विजिलेंस द्वारा रिश्वत लेने के आरोप में पकड़े गए पीएसपीसीएल के जेई को उन्होंने पकड़वाया है l शिकायतकर्ता उनके पास शिकायत लेकर आया थाl जिसके बाद उन्होंने शिकायतकर्ता को विजिलेंस के पास भेजा था l जेई ने की थी 10 हजार की मांग फाजिल्का के कनाल रेस्ट हाउस में हल्का विधायक नरिंदरपाल सवना ने प्रेस कांफ्रेंस दौरान जानकारी देते हुए बताया कि फाजिल्का के गांव मंडी हजूर सिंह में खराब हुए ट्रांसफार्मर के स्थान पर नया ट्रांसफार्मर लगाने के लिए बिजली विभाग के जेई कुलबीर सिंह द्वारा 10 हजार रुपए रिश्वत की मांग की गई थी l जिसकी शिकायत उन्हें गांव के सज्जन सिंह ने की। विधायक ने उन्हें विजिलेंस के पास भेजाl गांव वाले इकट्ठे करके दे रहे थे पैसे जिस पर गांव के लोगों ने कुछ घरों से पैसे इकट्ठे कर 7000 में सौदा तय कर उसे ₹7000 रिश्वत दी जा रही थीl तभी विजिलेंस ने रेड कर उक्त जेई को रंगे हाथ पकड़ लिया l विधायक का कहना है कि सभी अधिकारी अलर्ट हो जाए l अगर किसी भी अधिकारी के खिलाफ ऐसी शिकायत आएगी तो उसके खिलाफ बनती कार्रवाई की जाएगी l किसी को भी बक्शा नहीं जाएगा l
लुधियाना में सड़क हादसे दौरान 2 की मौत,1 गंभीर:बाबा रोडे शाह के मेले से लौट रहे थे वापस,पेड़ से टकराया बाइक
लुधियाना में सड़क हादसे दौरान 2 की मौत,1 गंभीर:बाबा रोडे शाह के मेले से लौट रहे थे वापस,पेड़ से टकराया बाइक पंजाब के लुधियाना में कस्बा जगराओं में आयोजित बाबा रोडे शाह के मेले से वापस राएकोट जा रहे तीन युवकों का एक्सीडेंट हो गया। एक बाइक पर तीनों युवक सवार थे। बाइक की स्पीड अधिक थी। पीपल के पेड़ में तीनों का सिर लगा जिस कारण दो युवकों की मौके पर मौत हो गई जबकि एक युवक की हालात गंभीर है। एक मृतक की हुई पहचान,दूसरे अभी अज्ञात मरने वाले युवकों में एक युवक की पहचान शमशेर गांव कालसा के रूप में हुई है। जबकि दूसरे मृतक की अभी पहचान नहीं हो पाई। घायल युवक का नाम प्रदीप है। खून से लथपथ घायल प्रदीप को एम्बुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल लाया गया। सिर की हड्डी टूटने के कारण उक्त युवक को चंडीगढ़ 32 के सरकारी अस्पताल में रेफर किया गया। बाइक का संतुलन बिगड़ने से हुआ हादसा जानकारी मुताबिक गांव झोड़ा के समीप पड़ते बसिया गांव के पास शुक्रवार की रात तेज़ रफ्तार बाइक का संतुलन बिगड़ने से मोटरसाइकिल सड़क किनारे पेड़ से टकरा गया। हादसा इतना गंभीर था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए, बाइक पर सवार तीन दोस्तों में से दो दोस्तों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मामले की सूचना थाना हठुर की पुलिस को दी गई, जहां पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों युवको के शवों को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। मेले से आ रहा था वापस घायल प्रदीप की माता ने बताया कि प्रदीप अपने दो दोस्तों के साथ जगराओं के इलाके में एक मेले में से वापस लौट रहा था। जहां रास्ते में वह और उसके दोस्त हादसे का शिकार हो गए। प्रदीप मजदूरी करता है। उसके सिर में गहरी चोटें आई है।
डॉ. किरण सेठ ने स्प्रिंग डेल में शिक्षा विशेषज्ञों से की चर्चा
डॉ. किरण सेठ ने स्प्रिंग डेल में शिक्षा विशेषज्ञों से की चर्चा अमृतसर | स्पिकमैके के संस्थापक डॉ. किरण सेठ ने स्प्रिंग डेल सीनियर स्कूल का दौरा किया। स्प्रिंग डेल एजुकेशनल सोसाइटी के चेयरमैन, साहिलजीत सिंह संधू ने बताया कि इस अवसर पर पहुचे विद्यार्थियों, शिक्षाविदों और बुद्धिजीवियों के साथ डॉस किरण ने विभिन्न विषयों पर चर्चा की । संधू ने बताया कि 1977 में डॉ. किरण सेठ की पहल से शुरू की गई संस्था स्पिकमैके भारतीय शास्त्री संगीत, शास्त्री नृत्य रूपों, लोक संगीत और रवायती कला रूपों की शान को बनाये रखने और नौजवान पीढ़ी में इसका जमीनी स्तर पर प्रसार करने के एक आंदोलन में बदल गई। डॉ. सेठ ने प्राचीन कला रूपों को सवारने की अपनी यात्रा और शुरूआती दिनों की मुश्किलों के बारे बताया।