Chhath Festival 2024: पटना में छठ घाटों का जायजा लेने पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश, तस्वीरों में देखें सीएम का एक्शन मोड Chhath Festival 2024: पटना में छठ घाटों का जायजा लेने पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश, तस्वीरों में देखें सीएम का एक्शन मोड बिहार शिमला की आबोहवा को ‘ग्रीन दिवाली’ का फायदा! बीते साल के मुकाबले 40 फीसदी तक कम प्रदूषण
Related Posts
Exclusive: हरियाणा में हार पर अशोक गहलोत का बड़ा बयान, ‘गुटबाजी भी वजह हो सकती है’
Exclusive: हरियाणा में हार पर अशोक गहलोत का बड़ा बयान, ‘गुटबाजी भी वजह हो सकती है’ <p>Exclusive: हरियाणा में हार पर अशोक गहलोत का बड़ा बयान, ‘गुटबाजी भी वजह हो सकती है'</p>
जेल में धर्मसोत से कांग्रेस प्रधान की मुलाकात:बोले- पूर्व मंत्री बरी होकर आएंगे बाहर, नीट एग्जाम में हुआ बड़ा घोटाला
जेल में धर्मसोत से कांग्रेस प्रधान की मुलाकात:बोले- पूर्व मंत्री बरी होकर आएंगे बाहर, नीट एग्जाम में हुआ बड़ा घोटाला करोड़ों रुपये के वन घोटाले मे नाभा जेल में बंद कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री साधु सिंह धर्मसोत से कांग्रेस प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने मुलाकात की है। उन्होंने कहा कि साधु सिंह धर्मसोत को हौंसला देने आए थे। परमात्मा जल्दी ही अच्छे दिन लेकर आएगा। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि जेल में कोई खुश नहीं होता है। लेकिन उनका हौंसला बुलंद है। वहीं, उन्हें उम्मीद है कि केस में बरी होकर जेल से बाहर आएंगे। उन्होंने कहा उनकी वकीलों से बातचीत हुई है। पंजाब के किसान लीगल गारंटी मांग रहे हैं जब मीडिया ने सवाल किया के केंद्र सरकार ने चौदह फसलों पर एमएसपी बढ़ाई है। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि पंजाब के किसान गेहूं और धान पर एमएसपी लीगल गारंटी मांगता है। उन्होंने कहा कि दाम बढ़ाना अच्छी बात है, लेकिन जो फसल किसान बीज रहे है। उस पर लीगल गारंटी दी जानी चाहिए। नीट एग्जाम मामले में कांग्रेस कल करेगी प्रदर्शन वहीं, नीट एग्जाम के सवाल पर उन्होंने कहा कि बहुत बड़ा घोटाला है। इस मामले में गंभीरता से जांच होनी चाहिए। वहीं, उन्होंने कहा कि कल इसी मामले को लेकर कल कांग्रेस पूरे देश में प्रदर्शन करेगी। हालांकि उन्होंने इस मामले की सीबीआई जांच पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि सीबीआई भी केंद्र सरकार के लिए काम करती है। नशे के मुद्दे पर गंभीरता से होना चाहिए चिंतन वहीं, पंजाब में नशे के नेक्सस व लोगों की मौत पर संबंधी पूछे सवाल पर उन्होंने का कि इस मामले में अब कुछ करने की जरूरत है। वडिंग ने कहा कि चौदह दिन में चौदह लोगों की मौत हुई। इस मामले में पंजाब विधानसभा में बैठकर चर्चा होनी चाहिए। 117 विधायक मिलकर इस पर मंथन करे तो अच्छे रिजल्ट आएंगे।
अमृतपाल सिंह के साथियों की याचिका पर सुनवाई आज:HC में NSA को दी है चुनौती, एक्ट लगाने को बताया है गैर कानूनी
अमृतपाल सिंह के साथियों की याचिका पर सुनवाई आज:HC में NSA को दी है चुनौती, एक्ट लगाने को बताया है गैर कानूनी खडूर साहिब के सांसद खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के साथियों द्वारा उन पर लगाए गए नेशनल सिक्योरिटी एक्ट (NSA) मामले को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है। इस मामले की आज अदालत में सुनवाई होगी। उन्होंने खुद पर लगाए गए इस एक्ट को गलत बताया है। इस मौके सभी पक्षों की तरफ से अपनी दलीलें रखी जानी हैं। हालांकि गत सुनवाई पर NSA बढ़ाने संबंधी जानकारी दी गई थी। पहले जेल अधिकारी से मांगी थी रिपोर्ट पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में अमृतपाल सिंह के साथी गुरी औजला, गुरमीत सिंह बुक्कनवाला, कुलवंत सिंह और बसंत सिंह द्वारा उन पर नेशनल सिक्योरिटी एक्ट (NSA) के तहत की गई कार्रवाई को हाईकोर्ट में चुनौती दी है। उन्होंने अपनी याचिका में खुद पर लगाए गए NSA को गलत व गैर कानूनी बताया है। इस मामले की सुनवाई में कोर्ट ने केंद्र, पंजाब सरकार, डिब्रूगढ जेल अधीक्षक को नोटिस जारी किया था। हाईकोर्ट की तरफ से डिब्रूगढ़ जेल अधीक्षक से एक्ट के बारे में कुछ जानकारी पहले भी मांगी गई थी। उनकी तरफ से जेल से जुड़ी जानकारी मुहैया करवाई गई थी। अमृतपाल की सांसदी को भी चुनौती अमृतपाल सिंह की सांसदी को अब चुनौती दी गई है। इसको लेकर खडूर साहिब से ही आजाद उम्मीदवार रहे विक्रमजीत सिंह ने पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। याचिका में 5 बातों को जिक्र किया गया है। दलील है कि अमृतपाल सिंह ने अपने नामांकन दस्तावेज में कई जानकारियां छुपाई हैं। नॉमिनेशन पेपर अधूरा है। फंड, डोनेशन, खर्च की जानकारी छुपाई गई है। धार्मिक स्थानों का इस्तेमाल वोट मांगने के लिए किया गया है। बिना मंजूरी से चुनाव प्रचार सामग्री छपवाई गई। चुनाव आयोग की अनुमति लिए बिना सोशल मीडिया पर प्रमोशन की गई। अब मामले की सुनवाई पांच अगस्त को होगी