सोनीपत में फोम फैक्ट्री में भीषण आग:कई जिलों से बुलाई फायर ब्रिगेड गाड़ियां, शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा, कर्मचारियों को बाहर निकाला सोनीपत जिले के कुंडली वाजिदपुर सबौली इंडस्ट्रीयल एरिया में स्थित फोम बनाने वाली एक फैक्ट्री में आज शाम भीषण आग लग गई। जानकारी के अनुसार, अमेरिकन बेडिंग प्राइवेट लिमिटेड नामक फैक्ट्री में शाम करीब 6 बजे शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। मौके पर आग बुझाने के लिए कोशिश की जा रही है। आग लगते ही फैक्ट्री में अफरा-तफरी मच गई और कर्मचारियों ने फायर सिलेंडरों से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग की भीषणता के आगे उनके प्रयास विफल रहे। इसके बाद तत्काल दमकल विभाग को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग बुझाने का काम शुरू कर दिया है। एक दर्जन फायर गाड़ियों को बुलाया गया आग इतनी भयंकर है कि सोनीपत, राई, कुंडली, गन्नौर, खरखोदा और बहालगढ़ समेत आसपास के कई स्थानों से लगभग एक दर्जन दमकल गाड़ियों को बुलाया गया है। इसके अतिरिक्त, रोहतक, पानीपत और झज्जर से भी दमकल गाड़ियों को बुलाया गया है। दमकल कर्मी लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। यह फैक्ट्री लगभग ढाई एकड़ में फैली हुई है और यहां फोम बनाने का काम होता था। फैक्ट्री में अलग-अलग जगहों पर विभिन्न प्रकार के काम किए जाते थे। अचानक लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया है और फोम फैक्ट्री में आग लगातार बढ़ती जा रही है। फैक्ट्री कर्मचारियों को बाहर निकाला असिस्टेंट फायर ऑफिसर दीपक शर्मा ने बताया कि उन्हें आग लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है। उन्होंने बताया कि फैक्ट्री में फोम बनाने का काम होता था और आग लगने से फैक्ट्री का शेड गिर गया है, जिस कारण अंदर बचाव कार्य करना मुश्किल हो रहा है। फिलहाल दमकल कर्मी पूरी तरह से फैक्ट्री के अंदर तक नहीं पहुंच पाए हैं और आग बुझाने का प्रयास जारी है। आग लगने के कारण अभी तक किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है, क्योंकि आग लगते ही सभी कर्मचारी फैक्ट्री से बाहर निकल गए थे।