Chhath Festival 2024: पटना में छठ घाटों का जायजा लेने पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश, तस्वीरों में देखें सीएम का एक्शन मोड Chhath Festival 2024: पटना में छठ घाटों का जायजा लेने पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश, तस्वीरों में देखें सीएम का एक्शन मोड बिहार शिमला की आबोहवा को ‘ग्रीन दिवाली’ का फायदा! बीते साल के मुकाबले 40 फीसदी तक कम प्रदूषण
Related Posts
निगम ने हलका नॉर्थ में करवाई फॉगिंग
निगम ने हलका नॉर्थ में करवाई फॉगिंग अमृतसर| नगर निगम की तरफ से नार्थ हलका में फॉगिंग करवाई गई। जिसमें मच्छरों से बचाव के लिए रामनगर, बाबा दीप सिंह कालोनी, दशमेश एवेन्यू, प्रीत नगर, नौशहरा खुरद, नौशहरा कलां, दयानंद नगर, कमला देवी एवेन्यू, मुस्तफाबाद, गोकुल विहार, बोहड़ वाला शिवाला, न्यू जवाहर नगर, फ्रेंड्स कालोनी, नेहरू कालोनी, सुक्खे दी हवेली, संधू कालोनी, ग्रीन लैंड, गोपाल नगर, तुंगबाला, ग्रीन फील्ड, नगीना एवेन्यू, हरगोबिंद एवेन्यू, ऋषि विहार, हिंदोस्तानी बस्ती, गुरु हर राय एवेन्यू में फागिंग करवाई गई। नगर निगम मलेरिया विभाग की इंचार्ज डा. रमा ने लोगों से अपील की कि वे अपने आस पास साफ पानी जमा न होने दें।
PSEB ने विद्यार्थियों को दी बड़ी राहत:20 जून तक भर पाएंगे कंपार्टमेंट एग्जाम के लिए फार्म, जुलाई में आयोजित होगी परीक्षा
PSEB ने विद्यार्थियों को दी बड़ी राहत:20 जून तक भर पाएंगे कंपार्टमेंट एग्जाम के लिए फार्म, जुलाई में आयोजित होगी परीक्षा पंजाब में जो स्टूडेंट्स कक्षा 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा के फार्म अभी तक नहीं भर पाए हैं, उन्हें पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने 20 जून तक आवेदन करने का समय दिया है। इसके बाद किसी को भी आवेदन का माैका नहीं दिया जाएगा। बोर्ड ने इस संबंध में सारी जानकारी अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। विभागीय वेबसाइट से स्टूडेंट्स को सारी जानकारी हासिल करनी होगी। हालांकि परीक्षा संबंधी डेटशीट पहले ही जारी कर दी गई थी। परीक्षा जुलाई के पहले हफ्ते में शुरू होगी। 5वीं और 8वीं का शेड्यूल इससे पहले PSEB की तरफ से कक्षा 5वीं और 8वीं का शेड्यूल जारी किया था। इसके मुताबिक स्टूडेंट्स को परीक्षा के फार्म व फीस ऑन लाइन भरने का समय 20 जून तय किया गया है। जबकि स्टूडेंट्स को परीक्षा फार्म की हॉर्ड कॉपी 25 जून तक क्षेत्रीय दफ्तरों में जमा करवानी होगी। 5वीं कक्षा के लिए परीक्षा फार्म की फीस 600 रुपए रखी गई है। जबकि अगर स्टूडेंटस सर्टिफिकेट की हॉर्ड कॉपी लेना चाहता है तो उन्हें 200 रुपए फीस अलग से जमा करवानी होगी। इसी तरह कक्षा 8वीं के लिए फीस 950 रुपए और सर्टिफिकेट के लिए 200 रुपए जमा करवाने होंगे। ऐसे आयोजित की जाएगी परीक्षाएं बोर्ड से मिली जानकारी के मुताबिक, 5वीं की परीक्षाएं 4 जुलाई से शुरू होकर 11 जुलाई तक चलेगी। 8वीं कक्षा की परीक्षाएं 4 जुलाई से 16 जुलाई के बीच में होंगी। 10वीं की परीक्षाएं 4 जुलाई से 16 जुलाई व 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 4 जुलाई से 19 जुलाई के मध्य में होगी।
Watch: भोले बाबा के काफिले का एक और Video आया सामने, साफ दिखी पर्दे लगी कार
Watch: भोले बाबा के काफिले का एक और Video आया सामने, साफ दिखी पर्दे लगी कार <p style=”text-align: justify;”><strong>Hathras Stampede Video:</strong> उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए हादसे के बाद भोले बाबा का एक और वीडियो सामने आया है. ये वीडियो हादसे के कुछ ही समय बाद का बताया जा रहा है जब बाबा अपने क़ाफिले के साथ तेजी से मैनपुरी की ओर जाता हुआ दिखाई दे रहा है. बाबा के काफिले की एक और सीसीटीवी फ़ुटेज आई है जो एटा की बताई जा रही है. बाबा के काफिले में 12 गाड़ियां साफ देखी जा सकती है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>हाथरस से बाबा जब जा रहा था उसके काफिले की ये तस्वीरें एटा हाईवे पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गईं. 40 सेकंड के इस सीसीटीवी में बाबा की पर्दे लगी गाड़ी भी दिखाई दे रही है. जिसमें बाबा बैठता था. ये फुटेज हादसे के बाद 2 जुलाई दोपहर 1 बजकर 59 मिनट की है. इस काफिले में बारह गाड़ियां दिखाई देती है जो फर्राटा भरते हुए भागती दिख रही है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>[tw]https://x.com/ABPNews/status/1809459221018075528[/tw]</p>
<p style=”text-align: justify;”>गाड़ियों की रफ्तार से आप अंदाजा लगा सकते है की बाबा कितनी तेजी से हाथरस से निकला कि बाबा का काफिला महज 20 मिनट में एटा क्रॉस कर गया और सीधा मैनपुरी पहुंच गया. यानी बाबा को तबतक खबर लग चुकी थी सत्संग में कितना बड़ा हादसा हो गया है. घटना के दिन दोपहर 3 बजे से शाम 4:30 बजे तक बाबा के फोन की लोकेशन पुलिस को मैनपुरी आश्रम में मिली. इसके बाद शाम 4:30 के बाद बाबा का फोन बंद हो गया. </p>