आगरा में सोमवार को एयरफोर्स का मिग-29 एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया। पलक झपकते ही आग का गोला बना लड़ाकू विमान खेत में आ गिरा। हादसा शाम करीब 4 बजे हुआ। जैसे ही विमान खेत में गिरा, जोरदार आवाज हुई। लोग खेतों की तरफ दौड़ पड़े। इस दौरान लोगों ने पास जाकर पहले यह जानना चाहा कि कहीं कोई विमान में फंसा तो नहीं है। लेकिन, जैसे ही वह पास गए, आग धधकने लगी। इसके लोग भागने लगे। बोले- कभी भी ब्लास्ट हो सकता है। इस दौरान हवा में पैराशूट के साथ पायलट दिखाई दिए। लोगों ने पूरी घटना का वीडियो बनाया। 10 तस्वीरों में देखिए पूरा हादसा… 1. गिरते ही लड़ाकू विमान में लगी आग 2. पास पहुंचकर लोगों ने देखा कि कहीं कोई फंसा तो नहीं 3. हादसे के बाद विमान के पार्ट खेतों में बिखर गए 4. छोटे-छोटे धमाकों के साथ विमान में आग धधकने लगी 5. मलबे में पार्ट को देख लोग बोले- ये पैरासूट लगता है 6. आसमान में पैराशूट के साथ दिखाई दिए पायलट 7. लोगों की सूचना पर फायर ब्रिगेड पहुंची 8. भारी फोर्स के साथ आगरा पुलिस पहुंची 9. विमान गिरने का पता चलते ही आसपास के सैकड़ों लोग पहुंचे 10. रात के अंधेरे में टॉर्च की रोशनी में मलबा तलाशा गया आगरा में एयरफोर्स का मिग-29 विमान क्रैश, दोनों पायलट इजेक्ट आगरा में सोमवार को एयरफोर्स का मिग-29 एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया। पलक झपकते ही आग का गोला बना विमान खेत में जा गिरा। हादसा शाम करीब 4 बजे हुआ। जमीन पर एयरक्राफ्ट गिरने के साथ ही विस्फोट भी होने लगे। हादसे के वक्त एयरक्राफ्ट में 2 पायलट थे। दोनों आग लगने से चंद सेकंड पहले ही पैराशूट की मदद से (इजेक्ट सिस्टम) विमान से कूदकर बाहर निकल आए। पढ़ें पूरी खबर आगरा में सोमवार को एयरफोर्स का मिग-29 एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया। पलक झपकते ही आग का गोला बना लड़ाकू विमान खेत में आ गिरा। हादसा शाम करीब 4 बजे हुआ। जैसे ही विमान खेत में गिरा, जोरदार आवाज हुई। लोग खेतों की तरफ दौड़ पड़े। इस दौरान लोगों ने पास जाकर पहले यह जानना चाहा कि कहीं कोई विमान में फंसा तो नहीं है। लेकिन, जैसे ही वह पास गए, आग धधकने लगी। इसके लोग भागने लगे। बोले- कभी भी ब्लास्ट हो सकता है। इस दौरान हवा में पैराशूट के साथ पायलट दिखाई दिए। लोगों ने पूरी घटना का वीडियो बनाया। 10 तस्वीरों में देखिए पूरा हादसा… 1. गिरते ही लड़ाकू विमान में लगी आग 2. पास पहुंचकर लोगों ने देखा कि कहीं कोई फंसा तो नहीं 3. हादसे के बाद विमान के पार्ट खेतों में बिखर गए 4. छोटे-छोटे धमाकों के साथ विमान में आग धधकने लगी 5. मलबे में पार्ट को देख लोग बोले- ये पैरासूट लगता है 6. आसमान में पैराशूट के साथ दिखाई दिए पायलट 7. लोगों की सूचना पर फायर ब्रिगेड पहुंची 8. भारी फोर्स के साथ आगरा पुलिस पहुंची 9. विमान गिरने का पता चलते ही आसपास के सैकड़ों लोग पहुंचे 10. रात के अंधेरे में टॉर्च की रोशनी में मलबा तलाशा गया आगरा में एयरफोर्स का मिग-29 विमान क्रैश, दोनों पायलट इजेक्ट आगरा में सोमवार को एयरफोर्स का मिग-29 एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया। पलक झपकते ही आग का गोला बना विमान खेत में जा गिरा। हादसा शाम करीब 4 बजे हुआ। जमीन पर एयरक्राफ्ट गिरने के साथ ही विस्फोट भी होने लगे। हादसे के वक्त एयरक्राफ्ट में 2 पायलट थे। दोनों आग लगने से चंद सेकंड पहले ही पैराशूट की मदद से (इजेक्ट सिस्टम) विमान से कूदकर बाहर निकल आए। पढ़ें पूरी खबर उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
Andhra man who was stuck in Saudi Arabia returns home
Andhra man who was stuck in Saudi Arabia returns home Sarella Veerendra Kumar hails from Isukapudi village of Ambajipet mandal in Ambedkar Konaseema district and was cheated by an agent, who promised him a job in Qatar but after landing in Qatar on July 10, he was taken to Saudi Arabia.
Actor Rajinikanth conveys wishes to Narendra Modi, MK Stalin and Chandrababu Naidu post election results
Actor Rajinikanth conveys wishes to Narendra Modi, MK Stalin and Chandrababu Naidu post election results Superstar Rajinikanth congratulated Narendra Modi on his third term as Prime Minister. He also extended his wishes to Tamil Nadu Chief Minister MK Stalin and Chandrababu Naidu for his remarkable win in both assembly and Lok Sabha elections Andhra Pradesh.
पंजाब के 4 लोगों की कनाडा में मौत:सड़क हादसे में गई जान, फरीदकोट का रहने वाला था परिवार
पंजाब के 4 लोगों की कनाडा में मौत:सड़क हादसे में गई जान, फरीदकोट का रहने वाला था परिवार पंजाब के एक परिवार के चार सदस्यों की कनाडा में सड़क हादसे में मौत हो गई है। ये सभी फरीदकोट जिले के जैतो सब डिवीजन के गांव रोड़ीकपुरा के रहने वाले थे। मृतकों में दंपती, बेटी और रिश्तेदार शामिल हैं। मृतकों की पहचान सुखवंत सिंह सुख बराड़, राजजिंदर कौर, छिंदर पाल कौर और एक अन्य रिश्तेदार के रूप में हुई है। कनाडा पुलिस मामले की जांच कर रही है। सुखवंत सिंह बराड़ पिछले बीस साल से कनाडा के एबट्सफोर्ड, बीसी में रह रहे थे। बुधवार शाम वे अपनी पत्नी, बेटी और रिश्तेदार के साथ कार में सवार होकर दोस्त के घर जा रहे थे। कैनोला के पास उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया। हादसा इतना खतरनाक था कि कार में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सामाजिक कार्यों में करता था सहयोग बड़ी मुश्किल से उन्हें कार से बाहर निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जैसे ही यह सूचना फरीदकोट पहुंची, लोग बेहद दुखी हो गए। जानकारों के मुताबिक खुखवंत सिंह गांव में सामाजिक कार्यों में हाथ बंटाते थे। वह हमेशा अपने गांव से जुड़े रहते थे, कोई भी यकीन नहीं कर पा रहा है कि वह अब नहीं रहे।