आगरा में लड़ाकू विमान हादसे की 10 तस्वीरें:हवा में दिखे पायलट, लोग बोले- दूर हटो, कभी भी ब्लास्ट हो सकता है

आगरा में लड़ाकू विमान हादसे की 10 तस्वीरें:हवा में दिखे पायलट, लोग बोले- दूर हटो, कभी भी ब्लास्ट हो सकता है

आगरा में सोमवार को एयरफोर्स का मिग-29 एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया। पलक झपकते ही आग का गोला बना लड़ाकू विमान खेत में आ गिरा। हादसा शाम करीब 4 बजे हुआ। जैसे ही विमान खेत में गिरा, जोरदार आवाज हुई। लोग खेतों की तरफ दौड़ पड़े। इस दौरान लोगों ने पास जाकर पहले यह जानना चाहा कि कहीं कोई विमान में फंसा तो नहीं है। लेकिन, जैसे ही वह पास गए, आग धधकने लगी। इसके लोग भागने लगे। बोले- कभी भी ब्लास्ट हो सकता है। इस दौरान हवा में पैराशूट के साथ पायलट दिखाई दिए। लोगों ने पूरी घटना का वीडियो बनाया। 10 तस्वीरों में देखिए पूरा हादसा… 1. गिरते ही लड़ाकू विमान में लगी आग 2. पास पहुंचकर लोगों ने देखा कि कहीं कोई फंसा तो नहीं 3. हादसे के बाद विमान के पार्ट खेतों में बिखर गए 4. छोटे-छोटे धमाकों के साथ विमान में आग धधकने लगी 5. मलबे में पार्ट को देख लोग बोले- ये पैरासूट लगता है 6. आसमान में पैराशूट के साथ दिखाई दिए पायलट 7. लोगों की सूचना पर फायर ब्रिगेड पहुंची 8. भारी फोर्स के साथ आगरा पुलिस पहुंची 9. विमान गिरने का पता चलते ही आसपास के सैकड़ों लोग पहुंचे 10. रात के अंधेरे में टॉर्च की रोशनी में मलबा तलाशा गया आगरा में एयरफोर्स का मिग-29 विमान क्रैश, दोनों पायलट इजेक्ट आगरा में सोमवार को एयरफोर्स का मिग-29 एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया। पलक झपकते ही आग का गोला बना विमान खेत में जा गिरा। हादसा शाम करीब 4 बजे हुआ। जमीन पर एयरक्राफ्ट गिरने के साथ ही विस्फोट भी होने लगे। हादसे के वक्त एयरक्राफ्ट में 2 पायलट थे। दोनों आग लगने से चंद सेकंड पहले ही पैराशूट की मदद से (इजेक्ट सिस्टम) विमान से कूदकर बाहर निकल आए। पढ़ें पूरी खबर आगरा में सोमवार को एयरफोर्स का मिग-29 एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया। पलक झपकते ही आग का गोला बना लड़ाकू विमान खेत में आ गिरा। हादसा शाम करीब 4 बजे हुआ। जैसे ही विमान खेत में गिरा, जोरदार आवाज हुई। लोग खेतों की तरफ दौड़ पड़े। इस दौरान लोगों ने पास जाकर पहले यह जानना चाहा कि कहीं कोई विमान में फंसा तो नहीं है। लेकिन, जैसे ही वह पास गए, आग धधकने लगी। इसके लोग भागने लगे। बोले- कभी भी ब्लास्ट हो सकता है। इस दौरान हवा में पैराशूट के साथ पायलट दिखाई दिए। लोगों ने पूरी घटना का वीडियो बनाया। 10 तस्वीरों में देखिए पूरा हादसा… 1. गिरते ही लड़ाकू विमान में लगी आग 2. पास पहुंचकर लोगों ने देखा कि कहीं कोई फंसा तो नहीं 3. हादसे के बाद विमान के पार्ट खेतों में बिखर गए 4. छोटे-छोटे धमाकों के साथ विमान में आग धधकने लगी 5. मलबे में पार्ट को देख लोग बोले- ये पैरासूट लगता है 6. आसमान में पैराशूट के साथ दिखाई दिए पायलट 7. लोगों की सूचना पर फायर ब्रिगेड पहुंची 8. भारी फोर्स के साथ आगरा पुलिस पहुंची 9. विमान गिरने का पता चलते ही आसपास के सैकड़ों लोग पहुंचे 10. रात के अंधेरे में टॉर्च की रोशनी में मलबा तलाशा गया आगरा में एयरफोर्स का मिग-29 विमान क्रैश, दोनों पायलट इजेक्ट आगरा में सोमवार को एयरफोर्स का मिग-29 एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया। पलक झपकते ही आग का गोला बना विमान खेत में जा गिरा। हादसा शाम करीब 4 बजे हुआ। जमीन पर एयरक्राफ्ट गिरने के साथ ही विस्फोट भी होने लगे। हादसे के वक्त एयरक्राफ्ट में 2 पायलट थे। दोनों आग लगने से चंद सेकंड पहले ही पैराशूट की मदद से (इजेक्ट सिस्टम) विमान से कूदकर बाहर निकल आए। पढ़ें पूरी खबर   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर