Chhath 2024: बिहार में छठ पर नया आलू 100 रुपये तो अगस्त का फूल 800 रुपये किलो, खरीदने में छूठ रहे पसीने

Chhath 2024: बिहार में छठ पर नया आलू 100 रुपये तो अगस्त का फूल 800 रुपये किलो, खरीदने में छूठ रहे पसीने

<p style=”text-align: justify;”><strong>Chhath festival 2024:</strong> बिहार में चार दिनों के छठ पर्व की शुरूआत कल (05 नवंबर) से नहाए खाए से होगी. इसे लेकर सब्जी बाजार में भी काफी रौनक दिख रही है. नए आलू और अगस्त के फूल के भाव आसमान छू रहे हैं. हालांकि पर्व को देखते हुए लोग सब्जी की खरीदारी कर ही रहे हैं. लोगों का कहना है कि सब्जियां मंहगी तो हैं, लेकिन छठ पूजा करनी है, तो सब्जी लेनी ही पड़ेगी.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>नहाए से होगी छठ की शुरुआत</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल हिंदू धर्म के लिए छठ पर्व काफी खास माना जाता है. कल मंगलवार को पहले दिन नहाए खाय से छठ की शुरुआत होगी. कल छठ व्रती भगवान भास्कर की आराधना करके नहाए खाय करेंगे. छठ के नहाए खाए में कद्दू का विशेष महत्व माना जाता है. छठ व्रती अरवा चावल, चने की दाल और कद्दू की सब्जी बनाकर प्रसाद ग्रहण करते हैं. कद्दू के अलावा नया आलू, फूल गोभी, अगस्त के फूल, टमाटर इन सब का भी उपयोग किया जाता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>छठ को लेकर बाजार में नया आलू 80 से 100 रुपये प्रति किलो बिक रहा है तो अगस्त का फूल 600 से 800 किलो बेचे जा रहे हैं. सबसे प्रमुख सब्जी कद्दू की कीमत भी 40 से 50 प्रति किलो है, टमाटर के रेट में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी नहीं है तो सामान्य है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पटना के सब्जी बाजार में रौनक</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पटना में नहाय खाय को लेकर पटना के सब्जी बाजार में आज से ही रौनक देखने को मिल रही है. छठ व्रती और उनके परिवार के अन्य सदस्य लोग नहाए खाय में उपयोग होने वाले सब्जियों को खरीदते नजर आए. छठ में उपयोग होने वाले सब्जियों का भाव भी चढ़ा हुआ है. हालांकि पिछले साल के मुकाबले बहुत ज्यादा अंतर नहीं है, लेकिन नया आलू इस बार आसमान छू रहा है.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/chhath-puja-2024-wishes-message-images-greetings-whatsapp-status-in-bhojpuri-ann-2816547″>Chhath Puja 2024 Wishes: ‘ई हमार रउरा खातिर शुभकामना बा…’, भोजपुरी में ऐसे दें अपनों को छठ पूजा की बधाई</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Chhath festival 2024:</strong> बिहार में चार दिनों के छठ पर्व की शुरूआत कल (05 नवंबर) से नहाए खाए से होगी. इसे लेकर सब्जी बाजार में भी काफी रौनक दिख रही है. नए आलू और अगस्त के फूल के भाव आसमान छू रहे हैं. हालांकि पर्व को देखते हुए लोग सब्जी की खरीदारी कर ही रहे हैं. लोगों का कहना है कि सब्जियां मंहगी तो हैं, लेकिन छठ पूजा करनी है, तो सब्जी लेनी ही पड़ेगी.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>नहाए से होगी छठ की शुरुआत</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल हिंदू धर्म के लिए छठ पर्व काफी खास माना जाता है. कल मंगलवार को पहले दिन नहाए खाय से छठ की शुरुआत होगी. कल छठ व्रती भगवान भास्कर की आराधना करके नहाए खाय करेंगे. छठ के नहाए खाए में कद्दू का विशेष महत्व माना जाता है. छठ व्रती अरवा चावल, चने की दाल और कद्दू की सब्जी बनाकर प्रसाद ग्रहण करते हैं. कद्दू के अलावा नया आलू, फूल गोभी, अगस्त के फूल, टमाटर इन सब का भी उपयोग किया जाता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>छठ को लेकर बाजार में नया आलू 80 से 100 रुपये प्रति किलो बिक रहा है तो अगस्त का फूल 600 से 800 किलो बेचे जा रहे हैं. सबसे प्रमुख सब्जी कद्दू की कीमत भी 40 से 50 प्रति किलो है, टमाटर के रेट में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी नहीं है तो सामान्य है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पटना के सब्जी बाजार में रौनक</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पटना में नहाय खाय को लेकर पटना के सब्जी बाजार में आज से ही रौनक देखने को मिल रही है. छठ व्रती और उनके परिवार के अन्य सदस्य लोग नहाए खाय में उपयोग होने वाले सब्जियों को खरीदते नजर आए. छठ में उपयोग होने वाले सब्जियों का भाव भी चढ़ा हुआ है. हालांकि पिछले साल के मुकाबले बहुत ज्यादा अंतर नहीं है, लेकिन नया आलू इस बार आसमान छू रहा है.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/chhath-puja-2024-wishes-message-images-greetings-whatsapp-status-in-bhojpuri-ann-2816547″>Chhath Puja 2024 Wishes: ‘ई हमार रउरा खातिर शुभकामना बा…’, भोजपुरी में ऐसे दें अपनों को छठ पूजा की बधाई</a></strong></p>  बिहार Mahoba: पत्रकारों के साथ अत्याचार का विरोध, प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन, ‘जर्नलिस्ट प्रोटेक्शन एक्ट’ बनाने की मांग