मेरठ में कार में दम घुटने से बच्ची की मौत:पड़ोसी की बेटी को कार में लॉक कर पार्टी करने लगा सेना का लांस नायक, 4 घंटे तड़पी

मेरठ में कार में दम घुटने से बच्ची की मौत:पड़ोसी की बेटी को कार में लॉक कर पार्टी करने लगा सेना का लांस नायक, 4 घंटे तड़पी

मेरठ में सेना में तैनात लांस नायक पड़ोसी जवान की 3 साल की बच्ची को कार में घुमाने ले गया। रास्ते में बच्ची को कार के भीतर बंद करके साथियों के साथ पार्टी करने चला गया। बच्ची को कार में छोड़ने के बाद लांस नायक को उसके बारे में याद नहीं रहा। कई घंटे तक बच्ची की कार में बंद होने के कारण दम घुटने से मौत हो गई। मामला सेना से जुड़ा होने के कारण 5 दिन तक सामने नहीं आया। मंगलवार को पिता ने कंकरखेड़ा थाने में लांस नायक के खिलाफ बेटी की गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई तो पूरे मामले का खुलासा हुआ। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। हरियाणा में जींद सदर थाना क्षेत्र के निडानी गांव निवासी सोमबीर पूनिया सेना में सिपाही हैं। सोमबीर मेरठ में आर्म्ड यूनिट में तैनात हैं। वे कंकरखेड़ा के फाजलपुर की राजेश एनक्लेव आर्मी कॉलोनी में परिवार के साथ रहते हैं। परिवार में पत्नी रितु, 6 माह की बेटी भावी और 3 साल की वर्तिका थी। मंगलवार को सोमबीर कंकरखेड़ा थाने पहुंचे और पुलिस को बताया कि 30 अक्टूबर को उनकी बेटी वर्तिका घर के बाहर खेल रही थी। क्वार्टर के ऊपर रहने वाला सेना में लांस नायक हिमाचल प्रदेश निवासी नरेश बेटी को गाड़ी में घुमाने के लिए ले गया। नरेश बच्ची को लेकर रोहटा रोड पहुंचा और उसे गाड़ी में छोड़कर दोस्तों के साथ पार्टी करने चला गया। उधर, कई घंटे बाद भी बच्ची घर नहीं गई तो परिवार के लोगों ने आसपास पूछताछ की। पता चला कि बच्ची को नरेश लेकर गया है। नरेश को फोन करके पूछा गया तो उसने बताया कि बच्ची तो कार में है, वह ड्यूटी पर आ गया है। तब तक बच्ची को बंद कार में कई घंटे बीत चुके थे। कार खोलकर देखा गया तो बच्ची बेदम पड़ी थी। बच्ची को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। 10 बजे ले गया था, 2 बजे तक भूल गया कि वो कार में है

बच्ची के रिश्तेदार कृष्ण ने बताया कि सुबह 10.15 बजे आरोपी बच्ची को लेकर आर्मी कॉलोनी से निकला। उसे 2 बजे तक भी बच्ची के कार में होने की बात याद नहीं रही। अगर समय से बच्ची को कार से निकाल लिया गया होता तो वह बच जाती। पिता गए थे स्कूटी की सर्विस कराने
बच्ची के पिता सोमबीर ने बताया कि वह घटना के वक्त स्कूटी की सर्विस कराने गए थे। पत्नी ने फोन करके बेटी के घर नहीं आने की जानकारी दी। सोमबीर ने कहा कि नरेश की लापरवाही ने उनके परिवार को उजाड़ दिया है, उसको इसकी सजा मिलनी चाहिए। 19 नवंबर का को था जन्मदिन
सोमबीर ने पुलिस को बताया कि बेटी वृतिका का 19 नवंबर को जन्मदिन था। वह 3 साल की होने वाली थी। जन्मदिन की पूरी तैयारी थी। हमने पार्टी का प्लान बनाया था लेकिन सब खत्म हो गया। बेटी की मौत के बाद से मां गमगीन है। परिवार और रिश्तेदार दुखी हैं। मां रोज बेटी को याद करके आंसू बहा रही है। सेना के अफसरों को दे दी गई रिपोर्ट की जानकारी
पूरे मामले में कंकरखेड़ा इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह का कहना है कि परिजनों की तहरीर पर लांस नायक नरेश के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। लांस नायक नरेश बच्ची को कार में बंद करके दोस्तों के साथ पार्टी करने निकल गया। सेना के अधिकारियों को रिपोर्ट दर्ज किए जाने की जानकारी दे दी गई है, कानूनी कारवाही की जा रही है। मेरठ में सेना में तैनात लांस नायक पड़ोसी जवान की 3 साल की बच्ची को कार में घुमाने ले गया। रास्ते में बच्ची को कार के भीतर बंद करके साथियों के साथ पार्टी करने चला गया। बच्ची को कार में छोड़ने के बाद लांस नायक को उसके बारे में याद नहीं रहा। कई घंटे तक बच्ची की कार में बंद होने के कारण दम घुटने से मौत हो गई। मामला सेना से जुड़ा होने के कारण 5 दिन तक सामने नहीं आया। मंगलवार को पिता ने कंकरखेड़ा थाने में लांस नायक के खिलाफ बेटी की गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई तो पूरे मामले का खुलासा हुआ। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। हरियाणा में जींद सदर थाना क्षेत्र के निडानी गांव निवासी सोमबीर पूनिया सेना में सिपाही हैं। सोमबीर मेरठ में आर्म्ड यूनिट में तैनात हैं। वे कंकरखेड़ा के फाजलपुर की राजेश एनक्लेव आर्मी कॉलोनी में परिवार के साथ रहते हैं। परिवार में पत्नी रितु, 6 माह की बेटी भावी और 3 साल की वर्तिका थी। मंगलवार को सोमबीर कंकरखेड़ा थाने पहुंचे और पुलिस को बताया कि 30 अक्टूबर को उनकी बेटी वर्तिका घर के बाहर खेल रही थी। क्वार्टर के ऊपर रहने वाला सेना में लांस नायक हिमाचल प्रदेश निवासी नरेश बेटी को गाड़ी में घुमाने के लिए ले गया। नरेश बच्ची को लेकर रोहटा रोड पहुंचा और उसे गाड़ी में छोड़कर दोस्तों के साथ पार्टी करने चला गया। उधर, कई घंटे बाद भी बच्ची घर नहीं गई तो परिवार के लोगों ने आसपास पूछताछ की। पता चला कि बच्ची को नरेश लेकर गया है। नरेश को फोन करके पूछा गया तो उसने बताया कि बच्ची तो कार में है, वह ड्यूटी पर आ गया है। तब तक बच्ची को बंद कार में कई घंटे बीत चुके थे। कार खोलकर देखा गया तो बच्ची बेदम पड़ी थी। बच्ची को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। 10 बजे ले गया था, 2 बजे तक भूल गया कि वो कार में है

बच्ची के रिश्तेदार कृष्ण ने बताया कि सुबह 10.15 बजे आरोपी बच्ची को लेकर आर्मी कॉलोनी से निकला। उसे 2 बजे तक भी बच्ची के कार में होने की बात याद नहीं रही। अगर समय से बच्ची को कार से निकाल लिया गया होता तो वह बच जाती। पिता गए थे स्कूटी की सर्विस कराने
बच्ची के पिता सोमबीर ने बताया कि वह घटना के वक्त स्कूटी की सर्विस कराने गए थे। पत्नी ने फोन करके बेटी के घर नहीं आने की जानकारी दी। सोमबीर ने कहा कि नरेश की लापरवाही ने उनके परिवार को उजाड़ दिया है, उसको इसकी सजा मिलनी चाहिए। 19 नवंबर का को था जन्मदिन
सोमबीर ने पुलिस को बताया कि बेटी वृतिका का 19 नवंबर को जन्मदिन था। वह 3 साल की होने वाली थी। जन्मदिन की पूरी तैयारी थी। हमने पार्टी का प्लान बनाया था लेकिन सब खत्म हो गया। बेटी की मौत के बाद से मां गमगीन है। परिवार और रिश्तेदार दुखी हैं। मां रोज बेटी को याद करके आंसू बहा रही है। सेना के अफसरों को दे दी गई रिपोर्ट की जानकारी
पूरे मामले में कंकरखेड़ा इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह का कहना है कि परिजनों की तहरीर पर लांस नायक नरेश के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। लांस नायक नरेश बच्ची को कार में बंद करके दोस्तों के साथ पार्टी करने निकल गया। सेना के अधिकारियों को रिपोर्ट दर्ज किए जाने की जानकारी दे दी गई है, कानूनी कारवाही की जा रही है।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर