अमृतसर | कनाडा में हिंदू मंदिर पर हुए हमले में उपजे विवाद पर पंथक संगठनों और नुमाइंदों ने इसे अंतरराष्ट्रीय साजिश का हिस्सा करार देते हुए हिंदू और सिखों दोनों का आगाह किया है कि इससे सतर्क रहें। श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी रघबीर िसंह ने मंदिर पर हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है। अमृतसर | कनाडा में हिंदू मंदिर पर हुए हमले में उपजे विवाद पर पंथक संगठनों और नुमाइंदों ने इसे अंतरराष्ट्रीय साजिश का हिस्सा करार देते हुए हिंदू और सिखों दोनों का आगाह किया है कि इससे सतर्क रहें। श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी रघबीर िसंह ने मंदिर पर हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
कोलकाता घटना के बाद पंजाब सरकार ऐक्शन में:सभी जिलों में जिला सेहत बोर्ड गठित, सेहतमंत्री कर रहे है हाई लेवल मीटिंग
कोलकाता घटना के बाद पंजाब सरकार ऐक्शन में:सभी जिलों में जिला सेहत बोर्ड गठित, सेहतमंत्री कर रहे है हाई लेवल मीटिंग कोलकाता में डॉक्टर से रेप व हत्या की घटना के बाद पंजाब सरकार ऐक्शन मोड में आ गई है। सरकार की तरफ से सभी जिलों में जिला सेहत बोर्ड गठित कर दिए गए हैं। वहीं, आज सेहत मंत्री बलबीर सिंह हाई लेवल मीटिंग कर रहे हैं। सभी जिलों के सिविल सर्जन और डीसी मीटिंग में मौजूद है। इसमें हर मुद्दे पर मंथन किया जा रहा है। जिला स्तर पर DC व SSP करेंगे मीटिंग जिला सेहत बोर्ड की तरफ से मेडिको प्रोफेशनल से मीटिंग करेंगे। इन मीटिंग की अगुवाई डीसी और एसएसपी कर करेंगे। इस दौरान जो भी फीडबैक आएगा, उसकी रिपोर्ट सरकार के समक्ष रखी जाएगी। इसके बाद सरकार द्वारा आगे का ऐक्शन प्लान तैयार किया जाएगा। वहीं, कल बुधवार को हड़ताली डॉक्टरों की एसोसिएशन की मीटिंग भी तय है।
जालंधर में दंपति के बीच आधी रात विवाद:पत्नी बोली- पति मुझपर शक करता, नशे में करता मारपीट; पति बोला- सभी आरोप गलत
जालंधर में दंपति के बीच आधी रात विवाद:पत्नी बोली- पति मुझपर शक करता, नशे में करता मारपीट; पति बोला- सभी आरोप गलत पंजाब के जालंधर में संतोखपुरा में पति पत्नी के बीच विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि देर रात पत्नी पति से परेशान होकर रोड पर उतर आई। महिला आरोप लगाया है कि मेरी पति मुझ पर शक करता है, इसी के चलते वह मारपीट करता है। महिला ने हाथ जोड़कर प्रशासन ने इंसाफ की गुहार लगाई है। संतोखपुरा की रहने वाले सोनिया ने कहा- वह डांसर है और डांस के शो कर किसी तरह अपने घर का गुजारा करती है। 15 साल पहले हुई थी लव मैरिज सोनिया ने कहा- 15 साल पहले उसकी लव मैरिज हुई थी। जिससे उसका 15 साल का बेटा है। पति उस पर शक करता है कि उसका किसी के साथ चक्कर है। जिसके चलते उसके रोजाना मारपीट की गई थी। पति पर आरोप लगाया है कि उसके बेटे को पति बुरी तरह से पीटता है। सोनिया ने कहा- पिछले करीब 5 साल से पति शराब पीकर मारपीट करता है। सोनिया ने आरोप लगाया है कि जब मैंने बाहर आकर लोगों से मदद मांगी तो पति ने खुद ही अपने सिर पर कांच की बोतल मार ली और अपने आप को जख्मी कर लिया। पति बोला- आरोप गलत, पत्नी गुस्सा होकर नेपाल भाग जाती थी वहीं, पति संजू ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को गलत बताया है। संजू ने कहा- मेरी पत्नी का भेज खुला तो अब मुझ पर आरोप लगाए जा रहे हैं। पिछले सिर्फ 20 से 25 दिनों से मैं हरकों में चेंज देख रहा था। इसी लेकर जब मैंने जांच को पता चला कि पत्नी किसी अन्य मर्द के साथ बात करती है। देर रात संतोखपुरा मोहल्ले में इसे लेकर जमकर हंगामा हुआ। हालांकि देर रात तक मामले में कोई पुलिस शिकायत नहीं हुई थी। संजू ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी अक्सर गुस्सा होकर नेपाल भाग जाती थी।
चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री मान आज सौपेंगे नियुक्ति पत्र:293 युवाओं को बांटेंगे; सरकार का दावा, तकरीबन 45 हजार को दे चुके नौकरी
चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री मान आज सौपेंगे नियुक्ति पत्र:293 युवाओं को बांटेंगे; सरकार का दावा, तकरीबन 45 हजार को दे चुके नौकरी पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज शनिवार फिर युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटने वाले हैं। 293 युवा आज शनिवार चंडीगढ़ पहुंच रहे हैं। सीएम का कहना है कि वे अभी तक तकरीबन 45 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंप चुके हैं और आने वाले समय में भी ये सिलसिला चलता रहेगा। मुख्यमंत्री मान के नियुक्ति पत्र बांटने का ये कार्यक्रम चंडीगढ़ के म्यूनिसिपल भवन में आयोजित किया गया है। 25 दिन पहले 417 युवाओं को दिए थे नियुक्ति पत्र तकरीबन 25 दिन पहले ही सीएम भगवंत मान ने इसी भवन में 417 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे थे। इस दौरान उन्होंने विपक्षीय दलों पर भी हमला बोला था। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने युवाओं को देश छोड़ ना जाने की सलाह भी दी थी। उन्होंने कहा था कि अगर योग्यता के अनुसार यहां रोजगार मिल रहा है तो बाहर जाने की क्या जरूरत है। विदेशों जाना है तो घूमने जाओ।