झांसी में बुधवार रात 11 बजे बड़ा बाजार सब्जी मंडी के सामने तीन मंजिला मार्केट में भीषण आग लग गई। मार्केट के अंदर बनी किराना और कपड़े की 3 दुकानें और 3 गोदाम जलने लगे। तेल, घी और कपड़ों की वजह से आग ने कुछ ही मिनटों में विकराल रूप ले लिया। घनी आबादी की तरफ आग बढ़ने लगी। ऐसे में आर्मी ने मोर्चा संभाल लिया और मोहल्ले को खाली करा लिया। महिलाएं अपने घर छोड़कर दूर जाकर बैठ गईं। मौके पर 24 दमकल गाड़ियां पहुंच गईं। 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। अभी भी रह-रह कर धुआं उठ रहा है। व्यापारी नेता संजय पटवारी का कहना है कि आग से लगभग 20 करोड़ रुपए के नुकसान का अनुमान है। पढ़ें पूरी खबर… गाजियाबाद में एनकाउंटर में 2 बदमाशों को गोली लगी, जुए में एक लाख हारा तो लुटेरा बना LLB छात्र गाजियाबाद में बुधवार रात दो स्थानों पर मुठभेड़ हुई। इसमें पुलिस और बदमाशों दोनों तरफ से फायरिंग हुई। कुल दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए। इसमें एक बदमाश LLB का छात्र है, जो जुए में एक लाख रुपए हारने की वजह से लूट करने लगा था। ACP रजनीश उपाध्याय ने बताया- बुधवार देर रात थाना लिंक रोड की पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी। तभी एक स्कूटी सवार संदिग्ध व्यक्ति को रुकने का इशारा किया। वो रुकने की बजाय मुड़कर भागने लगा। हड़बड़ाहट में ये स्कूटी रामपुरी रेलवे लाइन के किनारे फिसलकर गिर गई। इसके बाद स्कूटी सवार व्यक्ति पैदल ही उतरकर पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगा। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जो आरोपी के पैर में जा लगी। घायल बदमाश की पहचान जतिन चौहान उर्फ सोनू के रूप में हुई। वो उत्तरी पूर्वी दिल्ली दिल्ली में सुंदर नगरी क्षेत्र का रहने वाला है। 27 वर्षीय जतिन एलएलबी का छात्र है। पूछताछ में उसने बताया कि मैं जुए में करीब एक लाख रुपए हार गया था। उसकी भरपाई के लिए मोबाइल और चेन स्नेचिंग कर रहा हूं। पढ़ें पूरी खबर… काशी विश्वनाथ के सामने फूलमंडी की दीवार तोड़ी, अस्पताल के वाहनों के लिए रास्ता बनाने की कोशिश वाराणसी के सबसे संवेदनशील काशी विश्वनाथ मंदिर के सामने बुधवार की रात दबंगों ने दीवार गिराकर कब्जा करने की कोशिश की। दीवार गिराकर अस्पताल के वाहनों के लिए रास्ता बनाने का प्रयास किया। दबंगई के बल पर दीवार समेत कई फिट निर्माण ढहा दिया। दीवार तोड़ने पहुंचे चौक स्थित सेवा सदन अस्पताल के तमाम कर्मचारियों ने चंद मिनट में निर्माण ढहा दिया। इसके साथ ही छत समेत मलबा हटाने लगे। उस दीवार की जगह नया रास्ता बनाने की जिद पर अड़ गए। तोड़फोड़ सुनकर पहुंचे मंडी संचालकों ने पुलिस को बुलाया और तोड़फोड़ को रुकवा दिया। मंडी संचालक और किसानों ने विरोध जताते हुए हंगामा किया। पढ़ें पूरी खबर… झांसी में बुधवार रात 11 बजे बड़ा बाजार सब्जी मंडी के सामने तीन मंजिला मार्केट में भीषण आग लग गई। मार्केट के अंदर बनी किराना और कपड़े की 3 दुकानें और 3 गोदाम जलने लगे। तेल, घी और कपड़ों की वजह से आग ने कुछ ही मिनटों में विकराल रूप ले लिया। घनी आबादी की तरफ आग बढ़ने लगी। ऐसे में आर्मी ने मोर्चा संभाल लिया और मोहल्ले को खाली करा लिया। महिलाएं अपने घर छोड़कर दूर जाकर बैठ गईं। मौके पर 24 दमकल गाड़ियां पहुंच गईं। 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। अभी भी रह-रह कर धुआं उठ रहा है। व्यापारी नेता संजय पटवारी का कहना है कि आग से लगभग 20 करोड़ रुपए के नुकसान का अनुमान है। पढ़ें पूरी खबर… गाजियाबाद में एनकाउंटर में 2 बदमाशों को गोली लगी, जुए में एक लाख हारा तो लुटेरा बना LLB छात्र गाजियाबाद में बुधवार रात दो स्थानों पर मुठभेड़ हुई। इसमें पुलिस और बदमाशों दोनों तरफ से फायरिंग हुई। कुल दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए। इसमें एक बदमाश LLB का छात्र है, जो जुए में एक लाख रुपए हारने की वजह से लूट करने लगा था। ACP रजनीश उपाध्याय ने बताया- बुधवार देर रात थाना लिंक रोड की पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी। तभी एक स्कूटी सवार संदिग्ध व्यक्ति को रुकने का इशारा किया। वो रुकने की बजाय मुड़कर भागने लगा। हड़बड़ाहट में ये स्कूटी रामपुरी रेलवे लाइन के किनारे फिसलकर गिर गई। इसके बाद स्कूटी सवार व्यक्ति पैदल ही उतरकर पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगा। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जो आरोपी के पैर में जा लगी। घायल बदमाश की पहचान जतिन चौहान उर्फ सोनू के रूप में हुई। वो उत्तरी पूर्वी दिल्ली दिल्ली में सुंदर नगरी क्षेत्र का रहने वाला है। 27 वर्षीय जतिन एलएलबी का छात्र है। पूछताछ में उसने बताया कि मैं जुए में करीब एक लाख रुपए हार गया था। उसकी भरपाई के लिए मोबाइल और चेन स्नेचिंग कर रहा हूं। पढ़ें पूरी खबर… काशी विश्वनाथ के सामने फूलमंडी की दीवार तोड़ी, अस्पताल के वाहनों के लिए रास्ता बनाने की कोशिश वाराणसी के सबसे संवेदनशील काशी विश्वनाथ मंदिर के सामने बुधवार की रात दबंगों ने दीवार गिराकर कब्जा करने की कोशिश की। दीवार गिराकर अस्पताल के वाहनों के लिए रास्ता बनाने का प्रयास किया। दबंगई के बल पर दीवार समेत कई फिट निर्माण ढहा दिया। दीवार तोड़ने पहुंचे चौक स्थित सेवा सदन अस्पताल के तमाम कर्मचारियों ने चंद मिनट में निर्माण ढहा दिया। इसके साथ ही छत समेत मलबा हटाने लगे। उस दीवार की जगह नया रास्ता बनाने की जिद पर अड़ गए। तोड़फोड़ सुनकर पहुंचे मंडी संचालकों ने पुलिस को बुलाया और तोड़फोड़ को रुकवा दिया। मंडी संचालक और किसानों ने विरोध जताते हुए हंगामा किया। पढ़ें पूरी खबर… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
पलवल में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म:अश्लील वीडियो-फोटो बना कर किया ब्लैकमेल; घर से रुपए चुराने पर परिजनों को चला पता
पलवल में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म:अश्लील वीडियो-फोटो बना कर किया ब्लैकमेल; घर से रुपए चुराने पर परिजनों को चला पता हरियाणा के पलवल में नाबालिग से दुष्कर्म करने और अश्लील फोटो व वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। आरोपियों से नाबालिग से रुपए भी हड़पे हैं। पलवल शहर थाना पुलिस ने नाबालिग के पिता की शिकायत पर दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पलवल सिटी थाना प्रभारी राजेश कुमार के अनुसार, शहर थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई है कि नवंबर 2023 में उसकी 17 वर्षीय बेटी के साथ आशुतोष नामक युवक ने दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। उसके बाद से ही आरोपी युवक उसकी नाबालिग बेटी को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उससे पैसे ऐंठता रहा। पिता का कहना है कि जब घर से ज्यादा पैसे गायब होने लगे तो परिवार के लोगों ने घर में पूछताछ की। जिसके बाद मामला खुला तो उसकी नाबालिग बेटी ने अपने साथ बीती सभी बातें परिवार के लोगों को बताई। नाबालिग ने अपने परिवार को बताया कि आरोपी आशुतोष उसे पिछले छह माह से दुष्कर्म के दौरान बनाई वीडियो व फोटो को वायरल करने के नाम पर ब्लैकमेल कर धमकी देता है और पैसे मांगता है पुलिस जांच अधिकारी एसआई सुरेखा यादव ने बताया कि नाबालिग के पिता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 354डी, 376, 450 व 506, 4-8 यौन अपराध से बालकों का संरक्षण अधिनियम-2012 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
बच्चे से बोले किडनैपर्स-चिल्लाए तो गर्दन तोड़ दूंगा:मथुरा में 36 घंटे बदमाशों के चंगुल में रहा; बोला- गोलियां चल रही थीं, लगा मर जाऊंगा
बच्चे से बोले किडनैपर्स-चिल्लाए तो गर्दन तोड़ दूंगा:मथुरा में 36 घंटे बदमाशों के चंगुल में रहा; बोला- गोलियां चल रही थीं, लगा मर जाऊंगा मथुरा पुलिस ने 12 साल के रूपेश को किडनैपिंग के 36 घंटे में बरामद कर लिया। इस दौरान पुलिस ने दो बदमाशों के पैर में गोली मारी। बदमाशों ने 10 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। किडनैपिंग के बाद से पुलिस बदमाशों को लगातार सर्च कर रही थी। इस बीच बदमाश बच्चे को मथुरा से भरतपुर, आगरा और फिर धौलपुर ले गए। मंगलवार रात बच्चे को एक टेंट में रखा। बुधवार देर शाम पुलिस ने बदमाशों को घेर लिया। मुठभेड़ में दोनों बदमाशों को गोली लगी। SSP शैलेश पांडेय ने 12 साल के बच्चे को जब परिवार के हवाले किया, तब वे लोग रो पड़े। इस केस की मॉनिटरिंग DGP ऑफिस (लखनऊ) से हो रही थी। पहले पढ़िए बच्चे की जुबानी 36 घंटे की किडनैपिंग की कहानी एक बदमाश गर्दन पकड़े था, बोला- चिल्लाए तो तोड़ दूंगा
रूपेश ने बताया- मुझे बाइक पर बैठाने के बाद पीछे बैठे शख्स ने 2-3 थप्पड़ मारे। मैं डर गया कि जाने अब क्या होने वाला है? बाइक काफी देर तक सड़क पर दौड़ती रही। कई बार मन में आया कि चिल्लाऊं, लेकिन एक बदमाश पीछे से मेरी गर्दन पकड़े था। वो कह रहा था कि चिल्लाए तो गर्दन ही तोड़ दूंगा। वो लोग आपस में बात करते चल रहे थे। करीब डेढ़ घंटे बाद वे लोग एक होटल पर रुके। मेरा मुंह एक गमछे से ढक दिया। मुझे खाना खिलाया, फिर अपना खाना पैक करवा लिया। फिर वो लोग मुझे बाइक पर लेकर काफी देर तक चलते रहे। एक गांव जैसी जगह पर पहुंचे। यहां एक मोबाइल टॉवर के पास बाइक खड़ी कर दी। मुझे उसके पीछे लगे एक टेंट के पास ले गए। रातभर टेंट में ही रखा। मेरे हाथ-पैर बांधकर एक जगह पर बैठा दिया। दोनों बाहर बैठकर खाना खाने लगे। फिर अचानक उनके पास एक फोन आया। मुझे बाइक पर बैठाकर वे दोनों फिर चल दिए। रास्ता देखकर मुझे लगा कि ये जहां से आए हैं, वहीं वापस जा रहे हैं। कुछ देर में बदमाश बोले- पुलिस घेर रही है। बच्चा यहीं छोड़ देते हैं। इतने में पुलिस की जीप दिखाई दी। एक बदमाश ने तमंचा निकाल लिया। फिर मैंने आंखें बंद कर लीं। गोली चलने की आवाज आ रही थी। मुझे लगा कि मैं मर जाऊंगा। कुछ देर में कुछ लोगों ने मुझे पकड़ा, गोद में ले लिया। आंखें खोलीं, तो वो पुलिस वाले थे। अब पढ़िए किडनैपिंग और फिर पुलिस के बच्चे तक पहुंचने की कहानी… किडपैनिंग के 1 घंटे के अंदर फोन आया, 10 लाख रुपए दे दो
मामला मथुरा के फरह इलाके का है। गंजौली गांव के रहने वाले किसान मनोज का बेटा रूपेश 7वीं क्लास का स्टूडेंट है। वह मंगलवार को अपने भाई भूपेश के साथ साइकिल से ओल कस्बा से जा रहा था। गांव के बाहर बाइक पर 2 बदमाश पहुंचे। उन्होंने दोनों को रोक लिया। रूपेश को बाइक पर बैठाने के लिए खींचने लगे। भूपेश ने बदमाशों को रोकने की कोशिश की, तो एक बदमाश ने बाइक से उतर कर उसको पीट दिया। फिर दोनों बदमाश रूपेश को बाइक पर बैठाकर भाग निकले। भूपेश घर पहुंचा और पूरी बात अपने पिता मनोज को बताई। ठीक 1 घंटे के अंदर मनोज के मोबाइल पर एक कॉल आ गया। बदमाशों ने कहा- तुम्हारा बच्चा हमारे पास है। पुलिस को जानकारी दी तो बच्चे के टुकड़े-टुकड़े कर देंगे। हमें 10 लाख रुपए चाहिए। पैसा कहां और कैसे देना है, ये दोबारा फोन करके बताएंगे। पुलिस को जानकारी मिलते ही 7 टीमें एक्टिव हुईं
एक तरफ बदमाशों ने फोन किया। दूसरी तरफ मनोज ने पुलिस को किडनैपिंग के बारे में बता दिया। मथुरा के SSP शैलेश पांडेय ने बदमाशों की घेराबंदी के लिए 7 टीमें बनाईं। फिरौती के कॉल ट्रेसिंग शुरू हुई। 1 टीम को यही टास्क दिया गया। 3 पुलिस टीमें भरतपुर, आगरा और धौलपुर रवाना की गईं। बुधवार शाम बदमाशों की लोकेशन फरह इलाके शहजादपुर गुर्जर पुलिया के पास मिली। यहां पुलिस ने बदमाशों को घेर लिया। माइक पर अनाउंसमैंट किया कि बच्चा हमें सौंप दो। लेकिन, बदमाशों की तरफ से गोली चलने के बाद पुलिस ने फायरिंग की। पुलिस की गोली से दोनों बदमाश घायल हो गए। इसके बाद पुलिस ने अछनेरा के तुरकिया में रहने वाले दोनों बदमाशों देवेंद्र और अरब सिंह को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुठभेड़ में देवेंद्र के जहां एक पैर में गोली लगी, वहीं अरब सिंह के दोनों पैरों में गोली लगी हैं। पुलिस ने दोनों बदमाशों से रूपेश को सकुशल बरामद कर लिया। बदमाश बोले- हमारे ऊपर कर्ज था, चुकाने के लिए किडनैपिंग की
बदमाशों ने बताया, उनके ऊपर कर्ज था। चुकाने के लिए पैसे नहीं थे। इसलिए किडनैपिंग का प्लान बनाया। देवेंद्र एक ढाबा पर कुक है, अरब सिंह किसान है। दोनों दोस्त हैं और एक ही गांव में रहते हैं। उन्होंने बताया कि रूपेश को ही किडनैप करना है, ऐसा प्लानिंग में नहीं था। देवेंद्र और अरब ने बताया कि पहली बार उन्होंने किडनैपिंग की। इसके लिए वह 4-5 दिन से आस-पास के गांव में घूम रहे थे। मंगलवार की शाम को रूपेश और भूपेश अकेले जाते दिखाई दिए। जिसके बाद रूपेश का किडनैप कर लिया। पुलिस के लिए CCTV बना अहम सुराग SSP शैलेश पांडेय ने बताया- बदमाश रूपेश को लेकर भरतपुर के रूपवास पहुंचे। वहां एक होटल पर खाना खाया था। यहां लगे CCTV में दोनों बदमाश दिखे थे। यहां से निकलने के बाद उनकी लोकेशन नहीं मिली। पुलिस टीमें लगातार अपहरण करने वालों की तलाश में लगी रहीं। बदमाश होटल से बच्चे को लेकर सैंपऊ गांव के पास लगे मोबाइल टॉवर के पीछे एक टेंट में ले गए थे। तय हुआ था कि राजा की मंडी स्टेशन पर फिरौती के 10 लाख रुपए लेंगे। उन्होंने रूपेश के परिवार को 2 बार फोन किया था। जिसमें फिरौती आगरा के राजा मंडी स्टेशन के पास देने के लिए कहा गया। इस बीच भी पुलिस बदमाशों का पीछा कर रही थी। इस बीच बदमाश बच्चे को लेकर मथुरा की तरफ भागे। लेकिन शहजादपुर गुर्जर गांव के पास करनाल नहर की पुलिया पर उन्हें घेर लिया गया। 3 भाई बहन में सबसे छोटा है रूपेश
बेटे की सकुशल बरामदगी के बाद परिवार खुश है, वहीं रूपेश अभी भी सहमा है। रूपेश के ताऊ सुरेंद्र ने बताया- अपहरण करने के एक घंटे बाद आरोपियों ने फिरौती के लिए कॉल कर दी। हम पैसे की व्यवस्था करने लगे। अच्छा हुआ कि पुलिस को जानकारी दे दी। हमें लग रहा था कि हम इतने पैसे वाले नहीं है, फिर हमारा बच्चा क्यों बदमाश ले गए? रूपेश के पिता मनोज पेशे से किसान हैं। उनके 2 बेटे और एक बेटी है। बेटी सबसे बड़ी है फिर बेटा भूपेश और सबसे छोटा रूपेश है। यह खबर भी पढ़ें दो लड़कियां साथ जीना चाहती थीं…ट्रेन से कट गईं:अलीगढ़ में घरवालों को रिश्ता पसंद नहीं था अलीगढ़ के दाउद खां रेलवे स्टेशन के पास दो सहेलियों ने राजधानी एक्सप्रेस से कट कर जान दे दी। दोनों के शव कई टुकड़ों में रेलवे ट्रैक पर बिखर गए। जान देने वाली खुशबू LLB और तनु B.Sc रही थी। दोनों एक-दूसरे का हाथ पकड़कर रेलवे ट्रैक पर खड़ी रहीं। ड्राइवर हॉर्न बजाता रहा, लेकिन वे ट्रैक से नहीं हटीं। यहां पढ़ें पूरी खबर
Jamshedpur: पैसे मांगने के लिए गले में अजगर को लपेटे रखता था शख्स, एक दिन उसी ने ले ली जान, जानें कैसे?
Jamshedpur: पैसे मांगने के लिए गले में अजगर को लपेटे रखता था शख्स, एक दिन उसी ने ले ली जान, जानें कैसे? <p style=”text-align: justify;”><strong>Jharkhand Snake News:</strong> झारखंड के जमशेदपुर शहर में गुरुवार को एक व्यक्ति की तब मौत हो गई, जब उसके गले में लिपटे अजगर ने कथित रूप से से उसका गला जकड़ लिया. 60 वर्षीय व्यक्ति अपने गले में लटका सांप लोगों को दिखाकर पैसे कमाता था. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना उस समय घटी जब पीड़ित हेमंत सिंह शहर में मानगो क्षेत्र के डिमना रोड पर था. इस घटना के बाद अजगर क्षेत्र में इधर-उधर घूमने लगा और सांप पकड़ने वाले एक व्यक्ति ने उसे पकड़ लिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बाद में अजगर को वन विभाग को सौंप दिया गया. मानगो थाने के प्रभारी निरंजन कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अजगर को गले में लटकाकर घूमता था शख्स</strong><br />60 वर्षीय हेमंत सिंह अपने गले में अजगर लटकाकर घूमता था और लोगों से पैसा मांगता था. गुरुवार को भी ऐसा ही हुआ वो गले में अजगर सांप को लटकाकर घूम रहा था, तभी अजगर ने उसके गले को जोर से जकड़ लिया. जिससे हेमंत सिंह छटपटाने लगा. जब स्थानीय लोगों की नजर उसपर पड़ी तो लोगों ने सांप पकड़ने वाले को वहां बुलाया जिसने हेमंत सिंह को अजगर के बंधन से मुक्त कराया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अजगर को वन विभाग को सौंप दिया. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>15 वर्षीय नाबालिग को सांप ने काटा</strong><br />वहीं बहरागोड़ा प्रखंड के भालुकखुलिया में एक 15 वर्षीय नाबालिग की सांप के काटने से मौत हो गई. नाबालिग नंद सिंह बुधवार को अपने मामा के घर पाथरा गया था, जब शाम को वो सोया हुआ था उस दौरान सांप ने नंद सिंह के कान में काट लिया. नाबालिग से उसे हाथ से पकड़कर फेंकने का प्रयास किया तो सांप ने उसके हाथ पर काट लिया. नंद सिंह के चिल्लाने पर घर के अन्य सदस्य भी दौड़कर वहां पहुंचे, उसे तुरन्त अस्पताल भी ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान नाबालिग की मौत हो गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें:<a title=” झारखंड सरकार ने इन लोगों का बिजली बिल किया माफ, शहीद अग्निवीरों के परिवार के लिए भी बड़ा ऐलान” href=”https://www.abplive.com/states/jharkhand/jharkhand-government-cm-hemant-soren-announcement-on-electricity-bill-martyred-agniveer-family-2772062″ target=”_blank” rel=”noopener”> झारखंड सरकार ने इन लोगों का बिजली बिल किया माफ, शहीद अग्निवीरों के परिवार के लिए भी बड़ा ऐलान</a></strong></p>