रोहतक के सेक्टर 14 स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कांग्रेस पर निशाना साधा। नेता प्रतिपक्ष चुनने में हो रही देरी पर कैप्टन ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष सभी नेता मिलकर चुनते हैं, लेकिन कांग्रेस पार्टी के नेताओं में कोई मेल मिलाप नहीं हैं। जम्मू कश्मीर विधानसभा में हुए हंगामे को लेकर पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने जब से धारा 370 हटाई है, तब से जम्मू कश्मीर में शांति बहाली हुई है। लेकिन कुछ देश विरोधी ताकतें इस धारा 370 को वापस लागू करने की बात कर रही है, जो संविधान के खिलाफ है। कश्मीर की विधानसभा में हुआ, वह गलत हुआ। ऐसा नहीं होना चाहिए था। कांग्रेसी नेताओं में चुनाव से पहले भरा था अहंकार पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने प्रदेश में कांग्रेस की हार पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेताओं में चुनाव से पहले अहंकार भरा गया था और वह जिस तरह से बयानबाजी कर रहे थे उसको प्रदेश की जनता ने आइना दिखा दिया। क्योंकि प्रदेश की जनता जानती है कि कांग्रेस सरकार के 10 साल में भाई भतीजावाद और जमकर खर्ची फर्जी चलती थी। कांग्रेस पार्टी में गुटबाजी साफ तौर पर देखी जा रही थी और एक ही नेता की मोनोपली चलती थी। वहीं बीजेपी पार्टी सबको साथ लेकर चलती है। यही कारण है कि कांग्रेस पार्टी में अभी तक नेता प्रतिपक्ष नहीं चुना गया है, क्योंकि नेता प्रतिपक्ष चुनने में सभी विधायकों की सहमति होती है। लेकिन कांग्रेस पार्टी में ऐसा नहीं है। कांग्रेस में एक परिवार की मोनोपोली उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में तो एक ही परिवार की मोनोपोली चलती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जो बोली बोलते थे, उससे साफ नजर आता है कि वह एक परिवार के दबाव में आकर बोल रहे हैं। उनका अहंकार प्रदेश की जनता ने खत्म किया है। रोहतक के सेक्टर 14 स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कांग्रेस पर निशाना साधा। नेता प्रतिपक्ष चुनने में हो रही देरी पर कैप्टन ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष सभी नेता मिलकर चुनते हैं, लेकिन कांग्रेस पार्टी के नेताओं में कोई मेल मिलाप नहीं हैं। जम्मू कश्मीर विधानसभा में हुए हंगामे को लेकर पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने जब से धारा 370 हटाई है, तब से जम्मू कश्मीर में शांति बहाली हुई है। लेकिन कुछ देश विरोधी ताकतें इस धारा 370 को वापस लागू करने की बात कर रही है, जो संविधान के खिलाफ है। कश्मीर की विधानसभा में हुआ, वह गलत हुआ। ऐसा नहीं होना चाहिए था। कांग्रेसी नेताओं में चुनाव से पहले भरा था अहंकार पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने प्रदेश में कांग्रेस की हार पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेताओं में चुनाव से पहले अहंकार भरा गया था और वह जिस तरह से बयानबाजी कर रहे थे उसको प्रदेश की जनता ने आइना दिखा दिया। क्योंकि प्रदेश की जनता जानती है कि कांग्रेस सरकार के 10 साल में भाई भतीजावाद और जमकर खर्ची फर्जी चलती थी। कांग्रेस पार्टी में गुटबाजी साफ तौर पर देखी जा रही थी और एक ही नेता की मोनोपली चलती थी। वहीं बीजेपी पार्टी सबको साथ लेकर चलती है। यही कारण है कि कांग्रेस पार्टी में अभी तक नेता प्रतिपक्ष नहीं चुना गया है, क्योंकि नेता प्रतिपक्ष चुनने में सभी विधायकों की सहमति होती है। लेकिन कांग्रेस पार्टी में ऐसा नहीं है। कांग्रेस में एक परिवार की मोनोपोली उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में तो एक ही परिवार की मोनोपोली चलती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जो बोली बोलते थे, उससे साफ नजर आता है कि वह एक परिवार के दबाव में आकर बोल रहे हैं। उनका अहंकार प्रदेश की जनता ने खत्म किया है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
हांसी में पेड़ से टकराई कार, महिला समेत 4 घायल:भिवानी-जींद रोड पर अचानक अनियंत्रित हुई; बाबा व साथी की हालत गंभीर
हांसी में पेड़ से टकराई कार, महिला समेत 4 घायल:भिवानी-जींद रोड पर अचानक अनियंत्रित हुई; बाबा व साथी की हालत गंभीर हरियाणा के हिसार के हांसी के बांस में एक कार असंतुलित होकर दीवार से टकरा गई। हादसे में कार में सवार चार व्कोयक्ति घायल हो गए। घायलों में से दो की हालत गंभीर है और उनको हिसार अस्पताल में रेफर किया गया है। पुलिस को हादसे की सूचना के बाद छानबीन में लगी है। मदनहेडी गांव निवासी साहिल ने बताया कि आज सुबह 10 बजे के क़रीब वह और उसकी दादी मुन्नी सोहाया में किसी बाबा से मिलने जा रहें थे। वह मदनहेडी बस स्टैंड पर बस का इंतजार कर रहें थे। तभी वहां पर उसी के गांव का निवासी बाबा बरसाईं नाथ और सोनू अपनी कार लेकर मदनहेड़ी बस स्टैंड पर पहुंचे। उन्होंने उनको खड़ा कर देख कार रोक ली। साहिल और उसकी दादी मुन्नी को कार में बैठा लिया। साहिल ने बताया कि कार बिल्कुल सही चल रहीं थी। जैसे ही वह बास गांव के नजदीक पहुंचे तो उनकी गाडी असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गई। साहिल ने बताया कि गाडी के आगे न तो कोई पशु आया और न ही कोई दूसरी गाडी रोड़ पर थी। अचानक से उनकी कार असंतुलित हुई और रोड़ के किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार में सवार सभी लोग घायल हो गए। साहिल ने बताया कि कार में मौजूद बाबा बरसाई नाथ और उसके साथी सोनू को गहरी चोट आई हैं। उनको हांसी के नागरिक अस्पताल से हिसार रेफर कर दिया। साहिल और उसकी दादी मुन्नी को हांसी के नागरिक अस्पताल में भर्ती किया गया है।
रेवाड़ी रेल मार्ग पर 16 ट्रेन कैंसिल:किया जा रहा नॉन इंटरलॉकिंग कार्य, यातायात हुआ प्रभावित, यात्री परेशान
रेवाड़ी रेल मार्ग पर 16 ट्रेन कैंसिल:किया जा रहा नॉन इंटरलॉकिंग कार्य, यातायात हुआ प्रभावित, यात्री परेशान पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा कटनी मुरवाडा-बीना रेलखंडों के मध्य स्थित दामोह स्टेशन पर तीसरी लाइन डालने के लिए नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के चलते रेल यातायात प्रभावित रहेगा। इस कार्य के चलते 16 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनों को कैंसिल किए जाने के कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार इंटरलॉकिंग कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित 16 ट्रेन कैंसिल की गई हैं। यह ट्रेन रहेंगी कैंसिल 1. गाडी संख्या 13423, भागलपुर-अजमेर रेलसेवा दिनांक 05.09.24 व 12.09.24 को रद्द रहेगी। 2. गाडी संख्या 13424, अजमेर-भागलपुर रेलसेवा दिनांक 07.09.24 व 14.09.24 को रद्द रहेगी। 3. गाडी संख्या 18009, संतरागांछी-अजमेर रेलसेवा दिनांक 30.08.24 व 06.09.24 को रद्द रहेगी। 4. गाडी संख्या 18010, अजमेर-संतरागांछी रेलसेवा दिनांक 01.09.24 व 08.09.24 को रद्द रहेगी। 5. गाडी संख्या 18207, दुर्ग-अजमेर रेलसेवा दिनांक 26.08.24, 02.09.24 व 09.09.24 को रद्द रहेगी। 6. गाडी संख्या 18208, अजमेर-दुर्ग रेलसेवा दिनांक 27.08.24, 03.09.24 व 10.09.24 को रद्द रहेगी। 7. गाडी संख्या 18213, दुर्ग-अजमेर रेलसेवा दिनांक 08.09.24 को रद्द रहेगी। 8. गाडी संख्या 18214, अजमेर-दुर्ग रेलसेवा दिनांक 09.09.24 को रद्द रहेगी। 9. गाडी संख्या 18573, विशखापट्नम-भगत की कोठी रेलसेवा दिनांक 29.08.24 को रद्द रहेगी। 10. गाडी संख्या 18574, भगत की कोठी-विशखापट्नम रेलसेवा दिनांक 31.08.24 को रद्द रहेगी। 11. गाडी संख्या 20971, उदयपुर सिटी-शालीमार रेलसेवा दिनांक 24.08.24 व 31.08.24 को रद्द रहेगी। 12. गाडी संख्या 20972, शालीमार-उदयपुर सिटी रेलसेवा दिनांक 25.08.24 व 01.09.24 को रद्द रहेगी। 13. गाडी संख्या 19607, कोलकाता-मदार रेलसेवा दिनांक 29.08.24, 05.09.24 व 12.09.24 को रद्द रहेगी। 14. गाडी संख्या 19608, मदार-कोलकाता रेलसेवा दिनांक 26.08.24, 02.09.24 व 09.09.24 को रद्द रहेगी। 15. गाडी संख्या 20471, लालगढ-पुरी रेलसेवा दिनांक 08.09.24 को रद्द रहेगी। 16. गाडी संख्या 20472, पुरी-लालगढ रेलसेवा दिनांक 11.09.24 को रद्द रहेगी।
फतेहाबाद में कांवड़ियों का स्कूल बस पर पथराव:एक कांवड़िये को साइड लगने से भड़के; बाल-बाल बचे बच्चे, ड्राइवरों ने लगाया जाम
फतेहाबाद में कांवड़ियों का स्कूल बस पर पथराव:एक कांवड़िये को साइड लगने से भड़के; बाल-बाल बचे बच्चे, ड्राइवरों ने लगाया जाम हरियाणा के फतेहाबाद के रतिया में मंगलवार सुबह एक कांवड़िये को साइड लगने गुस्साए कांवड़ियों ने एक स्कूल बस पर पथराव कर दिया। बस के शीशों को ईंटों से तोड़ दिया गया। जिस वक्त हमला हुआ, बस में बच्चे भी सवार थे। जो इस पथराव में बाल-बाल बचे हैं। इस दौरान रास्ते में जो भी वाहन आया, कावंडियों ने उस पर भी पथराव शुरू कर दिया गया। इसके बाद कांवड़िए आगे चले गए। उधर, गुस्साए स्कूल बस चालकों ने मौके पर बस को आड़ा तिरछा लगाकर रोड पर जाम लगा दिया। जानकारी के अनुसार कांवड़ियों का एक जत्था हरिद्वार से कांवड़ भरकर रतिया होते हुए फतेहाबाद की तरफ जा रहा था। जत्था जब रतिया के टोहाना रोड से गुजर रहा था तो अकाल अकादमी की एक बस ने एक कांवडिये को साइड मार दी। इसके बाद कांवड़िये भड़क गए और उन्होंने बस को रुकवा लिया। बस में सवार बच्चे घबराकर बाहर निकल आए। इसके बाद कांवड़ियों ने वहां पड़े ईंट-पत्थर उठाकर बस पर मारने शुरू कर दिए। इससे मौके पर हंगामे की स्थिति बन गई। इस दौरान वहां से जो भी वाहन गुजरा, उस पर भी पथराव होता गया। फिलहाल किसी को चोट लगने की खबर नहीं है, लेकिन इसके बाद कांवडिये आगे रवाना हो गए। वहीं घटना की सूचना मिलते ही स्कूल बसों के ड्राइवर वहां पहुंच गए और उन्होंने जाम लगा दिया। डीएसपी संजय बिश्नोई सूचना के बाद मौके पर पहुंचे और उन्होंने बस ड्राइवरों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ड्राइवर तोड़ फोड़ करने वालों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। बस ड्राइवर जसप्रीत सिंह ने बताया कि वह दीवाना, ढेर, घासवां, चिम्मो गांवों से बच्चों को लेकर रतिया की अकाल अकादमी की तरफ आ रहा था कि रतिया के टोहाना रोड पर बस पर हमला हो गया।