‘MVA को हारने के लिए अलग से प्रयास की जरूरत…’, संजय निरुपम का तीखा हमला

‘MVA को हारने के लिए अलग से प्रयास की जरूरत…’, संजय निरुपम का तीखा हमला

<p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra Assembly Election 2024: </strong>महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की गहमागहमी के बीच <a title=”एकनाथ शिंदे” href=”https://www.abplive.com/topic/eknath-shinde” data-type=”interlinkingkeywords”>एकनाथ शिंदे</a> गुट के नेता संजय निरुपम (Sanjay Nirupam) ने महायुति की जीत का दावा करते हुए कहा कि महाविकास अघाड़ी को हराने के लिए हमें अलग से प्रयास करने की जरूरत नहीं है क्योंकि वे खुद आपस में लड़ रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में संजय निरुपम ने कहा, ” महाविकास अघाड़ी (MVA) को हराने के लिए महायुति को अलग से प्रयास की जरूरत नहीं है. महाविकास अघाड़ी के नेता और कार्यकर्ता खुद एक दूसरे को हराने में लगे हुए हैं. टिकटों के बंटवारों और उम्मीदवारों के चयन को लेकर जिस तरह उनमें झगड़ा हुआ, जिस तरह तीनों पार्टियों के नेताों ने तलवारें चलाईं.”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> | Mumbai, Maharashtra | Shiv Sena leader Sanjay Nirupam says, “The Maha Yuti will not have to do something different to defeat Maha Vikas Aghadi as the leaders and workers of Maha Vikas Aghadi are working to defeat each other. There was disagreement between the leaders of&hellip; <a href=”https://t.co/LQ8oJsoSBA”>pic.twitter.com/LQ8oJsoSBA</a></p>
&mdash; ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1854814490837372944?ref_src=twsrc%5Etfw”>November 8, 2024</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>एमवीए के घटक दल में सामंजस्य की कमी- संजय निरुपम</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>संजय निरुपम ने आगे कहा, ”तीनों पार्टियों के नेताओं ने एक दूसरे पर षडयंत्र रचने का आरोप लगाया. गाली गलौच किया है. आपसी सामंजस्य की कमी है. आने वालों दिनों में वे एक दूसरे को निपटा डालेंगे. दूसरी बातस महायुति का काम जितना अच्छा हुआ है, लाडनी बहन योजना यशस्वी तरीके से लागू हुई है. 60 लाख महिलाओं को लाभ पहुंचा. उससे साफ दिख रहा है कि जनता महायुति के पक्ष में है और महाविकास अघाड़ी के खिलाफ है. महाविकास अघाड़ी के लोग एक दूसरे खिलाफ लड़ रहे हैं.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>दोनों गठबंधनों में दिखी है बगावत</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>हालांकि महायुति और महाविकास अघाड़ी दोनों में ही टिकट बंटवारे के बाद बगावत देखने को मिली है. नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख तक 45 बागियों को मनाने में दोनों गठबंधन कामयाब भी रही है. महाविकास अघाड़ी ने कुल 21 बागियों को मना लिया. कांग्रेस के 10, शरद पवार की एनसीपी-एसपी के चार और उद्धव गुट के सात बागियों ने नाम वापस ले लिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-&nbsp;<a title=”Maharashtra: कब लेंगे राजनीति से संन्यास, MVA से कौन होगा CM फेस? शरद पवार ने दे दिया बड़ा अपडेट” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/maharashtra-assembly-election-2024-ncp-sp-chief-sharad-pawar-reaction-on-retirement-from-politics-mva-cm-face-rahul-gandhi-ajit-pawar-2819024″ target=”_self”>Maharashtra: कब लेंगे राजनीति से संन्यास, MVA से कौन होगा CM फेस? शरद पवार ने दे दिया बड़ा अपडेट</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra Assembly Election 2024: </strong>महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की गहमागहमी के बीच <a title=”एकनाथ शिंदे” href=”https://www.abplive.com/topic/eknath-shinde” data-type=”interlinkingkeywords”>एकनाथ शिंदे</a> गुट के नेता संजय निरुपम (Sanjay Nirupam) ने महायुति की जीत का दावा करते हुए कहा कि महाविकास अघाड़ी को हराने के लिए हमें अलग से प्रयास करने की जरूरत नहीं है क्योंकि वे खुद आपस में लड़ रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में संजय निरुपम ने कहा, ” महाविकास अघाड़ी (MVA) को हराने के लिए महायुति को अलग से प्रयास की जरूरत नहीं है. महाविकास अघाड़ी के नेता और कार्यकर्ता खुद एक दूसरे को हराने में लगे हुए हैं. टिकटों के बंटवारों और उम्मीदवारों के चयन को लेकर जिस तरह उनमें झगड़ा हुआ, जिस तरह तीनों पार्टियों के नेताों ने तलवारें चलाईं.”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> | Mumbai, Maharashtra | Shiv Sena leader Sanjay Nirupam says, “The Maha Yuti will not have to do something different to defeat Maha Vikas Aghadi as the leaders and workers of Maha Vikas Aghadi are working to defeat each other. There was disagreement between the leaders of&hellip; <a href=”https://t.co/LQ8oJsoSBA”>pic.twitter.com/LQ8oJsoSBA</a></p>
&mdash; ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1854814490837372944?ref_src=twsrc%5Etfw”>November 8, 2024</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>एमवीए के घटक दल में सामंजस्य की कमी- संजय निरुपम</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>संजय निरुपम ने आगे कहा, ”तीनों पार्टियों के नेताओं ने एक दूसरे पर षडयंत्र रचने का आरोप लगाया. गाली गलौच किया है. आपसी सामंजस्य की कमी है. आने वालों दिनों में वे एक दूसरे को निपटा डालेंगे. दूसरी बातस महायुति का काम जितना अच्छा हुआ है, लाडनी बहन योजना यशस्वी तरीके से लागू हुई है. 60 लाख महिलाओं को लाभ पहुंचा. उससे साफ दिख रहा है कि जनता महायुति के पक्ष में है और महाविकास अघाड़ी के खिलाफ है. महाविकास अघाड़ी के लोग एक दूसरे खिलाफ लड़ रहे हैं.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>दोनों गठबंधनों में दिखी है बगावत</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>हालांकि महायुति और महाविकास अघाड़ी दोनों में ही टिकट बंटवारे के बाद बगावत देखने को मिली है. नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख तक 45 बागियों को मनाने में दोनों गठबंधन कामयाब भी रही है. महाविकास अघाड़ी ने कुल 21 बागियों को मना लिया. कांग्रेस के 10, शरद पवार की एनसीपी-एसपी के चार और उद्धव गुट के सात बागियों ने नाम वापस ले लिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-&nbsp;<a title=”Maharashtra: कब लेंगे राजनीति से संन्यास, MVA से कौन होगा CM फेस? शरद पवार ने दे दिया बड़ा अपडेट” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/maharashtra-assembly-election-2024-ncp-sp-chief-sharad-pawar-reaction-on-retirement-from-politics-mva-cm-face-rahul-gandhi-ajit-pawar-2819024″ target=”_self”>Maharashtra: कब लेंगे राजनीति से संन्यास, MVA से कौन होगा CM फेस? शरद पवार ने दे दिया बड़ा अपडेट</a></strong></p>  महाराष्ट्र मध्य प्रदेश उपचुनाव: बीजेपी के लिए प्रतिष्ठा और कांग्रेस लिए जमीन बचाने की लड़ाई, क्या हैं समीकरण?