पंजाब के लुधियाना में आज जूता कारोबारी प्रिंकल पर 4 बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दी। बदमाश 2 बाइक पर सवार होकर आए। आते ही हमलावरों ने प्रिंकल की तीनों दुकानों पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई। प्रिंकल की खुड्ड मोहल्ला में जूत्ता, कपड़े और मीट की दुकान है। दो गोलियां प्रिंकल के लगी है और दो गोलियां उसकी कारोबारी पार्टनर महिला को लगी है। मौके पर पुलिस और स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई हैं। दुकान पर मौजूद लोगों के मुताबिक, हमलावर मुंह में कपड़ा बांधकर आए थे। प्रिंकल के सिर के पास गोली लगी है और महिला के पीठ पर गोली लगी है। पुलिस को मौके से बोर मिले और सबूत इकट्ठा किए हैं। हम खबर को अपडेट कर रहे हैं… पंजाब के लुधियाना में आज जूता कारोबारी प्रिंकल पर 4 बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दी। बदमाश 2 बाइक पर सवार होकर आए। आते ही हमलावरों ने प्रिंकल की तीनों दुकानों पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई। प्रिंकल की खुड्ड मोहल्ला में जूत्ता, कपड़े और मीट की दुकान है। दो गोलियां प्रिंकल के लगी है और दो गोलियां उसकी कारोबारी पार्टनर महिला को लगी है। मौके पर पुलिस और स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई हैं। दुकान पर मौजूद लोगों के मुताबिक, हमलावर मुंह में कपड़ा बांधकर आए थे। प्रिंकल के सिर के पास गोली लगी है और महिला के पीठ पर गोली लगी है। पुलिस को मौके से बोर मिले और सबूत इकट्ठा किए हैं। हम खबर को अपडेट कर रहे हैं… पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
अबोहर में किसान को सांप ने काटा:परिजन बाबा के पास ले गए; तबीयत बिगड़ी तो अस्पताल भेजा
अबोहर में किसान को सांप ने काटा:परिजन बाबा के पास ले गए; तबीयत बिगड़ी तो अस्पताल भेजा अबोहर के गिदडांवाली गांव निवासी एक मजदूर आज बाग में कटाई कर रहा था। इसी दौरान कुछ देर आराम करते समय एक तीन फुट के सांप ने उसे डस लिया। इसके बाद परिजन उसे सीधा अस्पताल ले जाने की बजाए किसी बाबा के पास झाड़ फूंक के लिए ले गए। जब हालत बिगड़ी तो उसे अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार करीब 50 साल के बलराम जो कि गांव में ही एक जमीदार के बाग में कटाई कर रहा था। दोपहर को थकावट के चलते कुछ देर बेंच पर ही आराम करने लगा कि इसी दौरान मिट्टी रंग के तीन सांप ने उसके हाथ पर डस लिया। उसने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी। इसके बाद परिजन उसे अस्पताल लाने की बजाय पहले गांव धर्मपुरा में किसी बाबा के पास झाड़ फूंक के लिए ले गए। लेकिन आराम ना आने पर परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल लाए, जहां उसका डॉक्टरों इलाज कर रहे हैं। अस्पताल के फार्मासिस्ट इंसाफ शर्मा ने बताया कि किसी भी सांप के डसने पर तुरंत अस्पताल में आकर इलाज करवाए ना कि बाबाओं के चक्कर में पड़कर अपनी जान खतरे में डालें।
गुरदासपुर में दिखाई दिए तीन संदिग्ध:शरीर पर केवल अंडरवियर, कंधे पर बैग- नहीं पहने चप्पल-जूते, पुलिस कर रही जांच
गुरदासपुर में दिखाई दिए तीन संदिग्ध:शरीर पर केवल अंडरवियर, कंधे पर बैग- नहीं पहने चप्पल-जूते, पुलिस कर रही जांच गुरदासपुर के कस्बा दीनानगर के तारागढ़ रोड पर स्थित शंकर कालोनी में शुक्रवार की रात तीन अज्ञात संदिग्ध लोगों की मूवमेंट सामने आई है। गली में लगे सीसीटीवी कैमरों में उनकी मूवमेंट की फुटेज रिकार्ड हुई है। खास बात ये है कि तीनों ने कोई पेंट या निक्कर नहीं पहनी थी और अंडरवियर में नजर आए। उनके पैरों में कोई चप्पल भी नहीं थी। जानकारी के अनुसार, शंकर कालोनी में दिखाई दिए तीनों संदिग्धों ने अपने मुंह कपड़े से ढके थे। अपनी पीठ और कंधों पर बैग लटकाए हुए थे। तीनों रात करीब डेढ बजे गली में एक तरफ जाते हुए दिखाई दे रहे हैं और 20 मिनट बाद वापस लौटते दिखे हैं। इनका कद छह फीट के आसपास दिखाई दे रहा है और बड़े इत्मीनान से गली में घूमते दिख रहे हैं। हालांकि रात के समय कालोनी में किसी प्रकार की चोरी की वारदात को करने की कोई कोशिश नहीं की गई है। जिस कारण इन संदिग्धों की मूवमेंट को लेकर कई प्रकार के सवाल पैदा हो रहे हैं। शंकर कालोनी में रहने वाले राहुल ठाकुर ने बताया कि सुबह उसे अपने घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक करने का फोन पर नोटिफिकेशन आया। जिसके बाद जब रात की रिकार्डिग को चेक किया तो उसमें तीन संदिग्धों की मूवमेंट नोटिस की गई। इसके बाद पड़ोस में रहने वाले विशाल के घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग चेक करने पर उसमें भी इनकी मूवमेंट दिखाई दी। उन्होंने बताया कि उनके घर के आगे से निकलने के 20 मिंट बाद तीनों संदिग्ध वापस लौटते दिखाई दे रहे हैं। डीएसपी सुखविंदर पाल सिंह ने बताया कि आरंभिक रूप में सीसीटीवी फुटेज देखने पर तीनों संदिग्ध चोर प्रतीत हो रहे हैं। इसके बावजूद पुलिस मामले की सभी एंगल से पूरी तहकीकात करवाएगी।
मोहाली में रजिस्ट्री कराने वालों को दो महीने का टाइम:उप रजिस्ट्रार करेंगे लोगों को जागरुक, डीसी ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
मोहाली में रजिस्ट्री कराने वालों को दो महीने का टाइम:उप रजिस्ट्रार करेंगे लोगों को जागरुक, डीसी ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर चंडीगढ़ से सटे मोहाली जिले में अनधिकृत कॉलोनियों में स्थित 500 वर्ग गज तक के प्लॉट मालिकों को जिला प्रशासन ने बड़ी राहत दी है। अब उन्हें प्लॉटों के रजिस्ट्रेशन में दिक्कत नहीं आएगी। डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन ने जिला राजस्व अधिकारी अमनदीप चावला को नोडल अधिकारी नामित किया है। इस संबंध में कोई भी शिकायत दर्ज कराने के लिए हेल्पलाइन नंबर 0172-2219506 भी जारी किया है। अधिकारियों से मीटिंग कर बनाई स्ट्रेटजी डीसी आशिका जैन ने इस मामले को लेकर अधिकारियों से मीटिंग की। उन्होंने कहा कि 1 दिसंबर 2024 से प्रभावी पंजाब अपार्टमेंट और संपत्ति विनियमन (संशोधन) अधिनियम 2024 के तहत अनधिकृत कॉलोनी में स्थित अपने भूखंडों के पंजीकरण के लिए प्लॉट धारकों को राहत देने के उद्देश्य से पेश किया गया है। मोहाली जिले के सभी तहसीलों और उप तहसीलों के उप रजिस्ट्रार और संयुक्त उप रजिस्ट्रार को लोगों को योजना के बारे में जागरूक करने का निर्देश दिया गया है। फरवरी महीने तक यह यह छूट लागू है आवास एवं शहरी विकास व स्थानीय निकाय विभागों से एनओसी की छूट केवल 28 फरवरी, 2025 तक ही वैध है, इसलिए लाभार्थी अधिसूचना के अनुसार 28 फरवरी, 2025 से पहले या उसके अंत तक अपना पंजीकरण अवश्य करवा लें। अधिसूचना के अनुसार, कोई भी व्यक्ति, जिसने 31 जुलाई, 2024 तक किसी अनाधिकृत कॉलोनी में स्थित 500 वर्ग गज तक के क्षेत्र के लिए स्टांप पेपर पर बेचने के लिए पावर ऑफ अटॉर्नी या समझौता किया है या भूमि के शीर्षक से संबंधित कोई पंजीकृत दस्तावेज है, वह रजिस्ट्रार या उप-रजिस्ट्रार या संयुक्त उप-रजिस्ट्रार के समक्ष ऐसे भूखंड का पंजीकरण करवाने का हकदार होगा।