पंजाब में जालंधर के कस्बा फिल्लौर में विवाद हो गया, जिसके बाद दोनों परिवारों ने देर रात एक दूसरे पर पथराव कर दिया। इस मामले को लेकर दोनों पक्षों द्वारा थाना फिल्लौर की पुलिस को लिखित में शिकायत दी गई है। पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। बता दें कि ये घटना फिल्लौर के सबसे चर्चित गांव गन्ना पिंड की है। गन्ना पिंड नशे को लेकर काफी चर्चित गांव है। दोनों पक्षों में हुए पथराव में कुछ लोगों को मामूली चोटें आई थी। पहला पक्ष बोला- हमें सोशल मीडिया पर दी जान से मारनी की धमकी पहले पक्ष सचिन ने कहा- हमारे घर के सामने रहने वाले एक युवक ने हमें सोशल मीडिया पर गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी थी। बीती रात उन्होंने बाहर से लड़कों को बुलाया और हम पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया और दरवाजे, खिड़कियां और अन्य घरेलू सामान तोड़ दिए। सामने वाले घर वाले हम पर आरोप लगा रहे हैं कि उनके बेटे ने एक लड़की से कोर्ट मैरिज कर ली है। हमारे परिवार का इस परिवार से कोई लेना-देना नहीं है। यह परिवार हमें धमकी दे रहा है और हम पर हमला कर रहा है। दूसरा पक्ष बोला- हमसे रंजिश रखता है परिवार दूसरे पक्ष के मंजीत ने कहा- जिस लड़की से मेरे बेटे ने कोर्ट मैरिज की है, वह इस परिवार की दूर की रिश्तेदारी में है। इसलिए वे लोग हमारे साथ मारपीट करते हैं। इस मारपीट की पूरी घटना घर के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई थी। बता दें कि दोनों परिवार द्वारा मामले की शिकायत दी गई है। थाना फिल्लौर जसविंदर सिंह ने दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है। पंजाब में जालंधर के कस्बा फिल्लौर में विवाद हो गया, जिसके बाद दोनों परिवारों ने देर रात एक दूसरे पर पथराव कर दिया। इस मामले को लेकर दोनों पक्षों द्वारा थाना फिल्लौर की पुलिस को लिखित में शिकायत दी गई है। पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। बता दें कि ये घटना फिल्लौर के सबसे चर्चित गांव गन्ना पिंड की है। गन्ना पिंड नशे को लेकर काफी चर्चित गांव है। दोनों पक्षों में हुए पथराव में कुछ लोगों को मामूली चोटें आई थी। पहला पक्ष बोला- हमें सोशल मीडिया पर दी जान से मारनी की धमकी पहले पक्ष सचिन ने कहा- हमारे घर के सामने रहने वाले एक युवक ने हमें सोशल मीडिया पर गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी थी। बीती रात उन्होंने बाहर से लड़कों को बुलाया और हम पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया और दरवाजे, खिड़कियां और अन्य घरेलू सामान तोड़ दिए। सामने वाले घर वाले हम पर आरोप लगा रहे हैं कि उनके बेटे ने एक लड़की से कोर्ट मैरिज कर ली है। हमारे परिवार का इस परिवार से कोई लेना-देना नहीं है। यह परिवार हमें धमकी दे रहा है और हम पर हमला कर रहा है। दूसरा पक्ष बोला- हमसे रंजिश रखता है परिवार दूसरे पक्ष के मंजीत ने कहा- जिस लड़की से मेरे बेटे ने कोर्ट मैरिज की है, वह इस परिवार की दूर की रिश्तेदारी में है। इसलिए वे लोग हमारे साथ मारपीट करते हैं। इस मारपीट की पूरी घटना घर के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई थी। बता दें कि दोनों परिवार द्वारा मामले की शिकायत दी गई है। थाना फिल्लौर जसविंदर सिंह ने दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
होशियारपुर में किसानों दिया धरना:कहा- खेती के लिए नहीं मिल रही पूरी बिजली, गर्मी में पानी नहीं मिलने से फसलें खराब
होशियारपुर में किसानों दिया धरना:कहा- खेती के लिए नहीं मिल रही पूरी बिजली, गर्मी में पानी नहीं मिलने से फसलें खराब पंजाब के होशियारपुर में आजाद किसान कमेटी दुआबा ने रिहाना जट्टा बिजली दफ्तर पर धरना दिया। किसानों का आरोप हैं कि रिहाना जट्टा, फुगलाना मिटायाना सिबली, डावली और राजपुर बाई समेत 20 गांवों में बिजली की सप्लाई सही थी। लेकिन अब पूरी बिजली नहीं दी जा रही है। किसानों ने कहा कि खेतों में पानी देना है, लेकिन पूरी बिजली नहीं दी जा रही है। इसलिए आज फगवाड़ा नेशनल हाईवे पर किसानों ने होशियारपुर को जाने वाला रास्ता बंद कर दिया। आश्वासन के बाद धरने से उठे किसान मौके पर पहुंचे बिजली विभाग अधिकारी संदीप शर्मा एसडीओ हरदेव सिंहने के साथ पहुंचे। उन्होंने किसानों से बात कर बिजली की सप्लाई पहले की तरह जारी करने की बात कही है। जिसके बाद किसान धरना से उठ गए। समय पर पानी नहीं मिलने से फसलें खराब किसानों ने कहा कि पंजाब सरकार हमें आश्वासन दे की हमारे खेतों में बिजली का पूरी दी जाए। जिससे हम अपनी फसलों को पानी दे सके। गर्मी से फसलों को नुकसान हो रहा है। अगर समय पर पानी नहीं दिया तो फसलें बरबाद हो जाएंगी। वहीं इस मौके पर आजाद कमेटी प्रधान हरपाल सिंह, रवि कुमार, करनजीत सिंह, अम्नदीप सिंह, एंदरजीत सिंह, हरदीप सिंह दीपआ , गुरु मेल सिंह मौजूद रहे।
जालंधर में कुल्हड़-पिज्जा कपल ने वीडियो लीक पर तोड़ी चुप्पी:बोले- दुश्मन के साथ भी ऐसा न हो; अब 10% रह गई सेल
जालंधर में कुल्हड़-पिज्जा कपल ने वीडियो लीक पर तोड़ी चुप्पी:बोले- दुश्मन के साथ भी ऐसा न हो; अब 10% रह गई सेल जालंधर के मशहूर कुल्हड़ पिज्जा कपल ने आपत्तिजनक वीडियो लीक होने के मामले में चुप्पी तोड़ी है। कपल ने एक सोशल मीडिया पॉडकास्ट में बताया है कि उन वीडियो के लीक होने के समय जो मुश्किल उन पर आई थी वैसी मुश्किल दुश्मन पर भी न आए। उन्होंने बताया कि उस पल को सोचकर आज भी रोंगटे खडे़ हो जाते हैं। गुरप्रीत ने कहा कुछ लोग यहां तक कहते हैं कि इन्होंने फेमस होने के लिए यह सब किया था। फेमस तो हम जब कार्ट (रेहड़ी) लगाते थे तो भी थे। काफी मेहनत से रेहड़ी से रेस्टोरेंट का सफर तय किया था। लेकिन उस घटना के बाद से हमारी बिक्री केवल 10 फीसदी रह गई है। घटना हुई तो बच्चा 3 दिन का था सहज बताते हैं कि जब यह घटना हुई तो उनका बेबी तीन दिन का था। उसको जॉन्डिस था। वह उसे अस्पताल लेकर जा रहे थे। सुबह साढ़े नौ बजे का समय था। उन्हें अचानक मैसेज आना शुरू होते हैं। वहीं, घर से फोन से आता है। फिर मैंने मम्मी को कहा आप इसको संभालो। उस समय मम्मी बच्चे (वारिस) को लेकर जा रही थी तो रिक्शा पलट गया। उस समय समझ नहीं आ रहा था कि क्या करे। हालांकि उन्होंने ब्लैकमेलिंग की शिकायत पुलिस देखी रखी थी। एक दूसरे को हिम्मत देने के लिए शब्द नहीं थे गुरप्रीत ने कहा कि मुझे तो समझ नहीं आ रहा था कि क्या हो गया। पैरो के नीचे से जमीन निकल गई थी। सहज ने बताया कि गुरप्रीत डेढ़ दिन कमरे से बाहर नहीं आ रही थी। बड़ी मुश्किल से इसे कमरे से बाहर लेकर आए थे। वहीं, इसकी गोद में बार बार वारिस को दे रहे थे। हमारे पास एक दूसरे को हिम्मत देने के लिए शब्द नहीं थे। आज बेटे की वजह से जिंदा हूं गुरप्रीत ने बताया कि अगर मैं आज जिंदा हूं तो बेटे की वजह से हूं। मुझे पता था कि मेरे जाने के बाद मेरे बेटे को नहीं पूछेगा। उस समय का जो मेंटल स्ट्रेस था। उसको वह आज भी फेस कर रही हैं। कई तरह की शारीरिक दिक्कतें उन्हें आती है। लेकिन जिंदगी जी रहे हैं। प्रिंस नरूला और एमी विर्क ने दी प्रेरणा सहज ने बताया कि उस मुश्किल समय में ज्यादातर लोग उनके खिलाफ थे, तो कुछ लोग उनके साथ खड़े हुए थे। उनमें से अभिनेता प्रिंस नरूला थे, उनका उसे वायस नोट आया था। उन्होंने कहा था कि इस दुनिया में बहुत कुछ हो जाता है। पर तुम हिम्मत मत हारो। नहीं तो वह लोग आगे जा जाएंगे, जो तुम्हें हराना चाहते है। तुम्हारी जैसी जिंदगी वैसे ही चलाओ। इस दौरान एमी विर्क के अलावा कई कई स्टार ने उन्हें पॉजिटिव शब्द लिखे। कुछ दिन पहले हमारी गाड़ी पर हमला हुआ था। बच्चे को घर पर ही रखते हैं गुरप्रीत ने बताया कि उनका बेटा वारिस दस महीने का हो गया है। उसके लिए हमने कोई सेलिब्रेशन नहीं किया। गुरप्रीत ने रोते हुए बताया कि इस घटना से पहले बहुत एन्जॉय करते थे, लेकिन अब हम अपने बच्चों को कहीं घुमाने नहीं ले जाते हैं। उसे घर पर रखते हैं। कोशिश करते हैं कि उसकी कोई तस्वीर लेकर उसके बारे गलत न लिखे। सहज ने बताया कि उसकी बहन विदेश रहती है। कई बार तो उसे भी उनके नाम लेकर गलत मैसेज करते है।
मोहाली में बदमाशों ने की फायरिंग:डायग्नोस्टिक सेंटर के रिसेप्शन पर दिया धमकी भरा पत्र, खुद को कौशल गैंग का बताया
मोहाली में बदमाशों ने की फायरिंग:डायग्नोस्टिक सेंटर के रिसेप्शन पर दिया धमकी भरा पत्र, खुद को कौशल गैंग का बताया मोहाली जिले के डेरा बस्सी कस्बे में दिनदहाड़े एक डायग्नोस्टिक सेंटर के बाहर मोटरसाइकिल सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने फायरिंग कर दी। फायरिंग से पहले बदमाशों ने रिसेप्शन पर एक धमकी भरा पत्र भी दिया। जिसमें एक विदेशी व्हाट्सएप नंबर लिखा है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस मामले में पुलिस को अभी तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है। दोनों बदमाशों ने जो धमकी भरा पत्र डायग्नोस्टिक सेंटर के रिसेप्शन पर दिया है, उसमें आरोपियों ने खुद को कौशल चौधरी गैंग का सदस्य बताया है और कहा है कि उनके कहने पर ही यह काम किया है। अगर अपनी सलामती चाहते हो तो दिए गए नंबर पर व्हाट्सएप कॉल कर बात करें, नहीं तो आज एक गोली चली है कल 101 चलेंगी। इसको मजाक ना समझा जाए। कर्मचारियों में दहशत का माहौल इस घटना के बाद कर्मचारियों में दहशत का माहौल है। सारा स्टाफ डरा हुआ है। डायग्नोस्टिक सेंटर की रिसेप्शनिस्ट उषा ने बताया कि एक आरोपी पहले अंदर आता है और वह उसे पर्ची दे देता है। जब वह बाहर निकलता है तो हवा में फायर करता है। इसके बाद वह दोनों मोटरसाइकिल पर सवार होकर मौके से फरार हो जाते हैं। जब गोली चली उस समय पूरा स्टाफ और मरीज डर गए थे। किसी को कुछ भी समझ में नहीं आया कि यह एकदम से क्या हुआ है।