प्रयागराज में 10 हजार छात्रों का प्रदर्शन, पुलिस का लाठीचार्ज:भगदड़ जैसे हालात; दो एग्जाम एक दिन कराने की मांग

प्रयागराज में 10 हजार छात्रों का प्रदर्शन, पुलिस का लाठीचार्ज:भगदड़ जैसे हालात; दो एग्जाम एक दिन कराने की मांग

प्रयागराज में आयोग कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर रहे छात्रों को पुलिस ने लाठीचार्ज कर खदेड़ा। इससे भगदड़ मचने से कई छात्र गिरकर घायल हो गए। हालात बेकाबू हो गए हैं। PCS और RO/ARO के हजारों कैंडिडेट आज प्रयागराज में प्रदर्शन कर रहे हैं। यूपी, MP, बिहार सहित कई राज्यों से करीब 10 हजार कैंडिडेट लोक सेवा आयोग का घेराव करने पहुंचे हैं। आयोग से करीब 500 मीटर पहले ही पुलिस ने बैरिकेडिंग कर दी थी। इसे तोड़ते हुए कैंडिडेट आगे बढ़े हैं। पुलिस और RAF के जवानों ने कैंडिडेट्स को खदेड़ा तो भगदड़ मच गई। लोक सेवा आयोग के गेट नंबर 3 पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। इनकी मांग है कि PCS और RO/ARO परीक्षा एक दिन कराई जाए। नॉर्मलाइजेशन (मानकीकरण) की प्रक्रिया निरस्त की जाए। एक तरफ कैंडिडेट ने चेतावनी दी है कि आयोग जब तक एक दिन परीक्षा कराने और नॉर्मलाइजेशन को निरस्त करने का नोटिस जारी नहीं कर देता, तब तक वे धरने पर रहेंगे। दूसरी तरफ, आयोग के सचिव अशोक कुमार ने परीक्षा की तैयारी के लिए सभी जिलाधिकारियों (नोडल अधिकारियों) की 21 नवंबर को बैठक बुला ली है। आयोग 2 दिन में परीक्षा कराए जाने की डेट भी घोषित कर चुका है। छात्रों के प्रदर्शन के पल-पल अपडेट के लिए लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए… प्रयागराज में आयोग कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर रहे छात्रों को पुलिस ने लाठीचार्ज कर खदेड़ा। इससे भगदड़ मचने से कई छात्र गिरकर घायल हो गए। हालात बेकाबू हो गए हैं। PCS और RO/ARO के हजारों कैंडिडेट आज प्रयागराज में प्रदर्शन कर रहे हैं। यूपी, MP, बिहार सहित कई राज्यों से करीब 10 हजार कैंडिडेट लोक सेवा आयोग का घेराव करने पहुंचे हैं। आयोग से करीब 500 मीटर पहले ही पुलिस ने बैरिकेडिंग कर दी थी। इसे तोड़ते हुए कैंडिडेट आगे बढ़े हैं। पुलिस और RAF के जवानों ने कैंडिडेट्स को खदेड़ा तो भगदड़ मच गई। लोक सेवा आयोग के गेट नंबर 3 पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। इनकी मांग है कि PCS और RO/ARO परीक्षा एक दिन कराई जाए। नॉर्मलाइजेशन (मानकीकरण) की प्रक्रिया निरस्त की जाए। एक तरफ कैंडिडेट ने चेतावनी दी है कि आयोग जब तक एक दिन परीक्षा कराने और नॉर्मलाइजेशन को निरस्त करने का नोटिस जारी नहीं कर देता, तब तक वे धरने पर रहेंगे। दूसरी तरफ, आयोग के सचिव अशोक कुमार ने परीक्षा की तैयारी के लिए सभी जिलाधिकारियों (नोडल अधिकारियों) की 21 नवंबर को बैठक बुला ली है। आयोग 2 दिन में परीक्षा कराए जाने की डेट भी घोषित कर चुका है। छात्रों के प्रदर्शन के पल-पल अपडेट के लिए लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए…   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर