अमृतसर के रामतीर्थ के कलेर गांव में पुलिस और गैंगस्टरों के बीच हुई मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। इस एनकाउंटर के बाद पुलिस ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। जानकारी के मुताबिक, अमृतसर के रामतीर्थ के नजदीक गांव कलेर में पुलिस को जानकारी मिली थी कि बार्डर एरिया में गैंगस्टरों की मूवमेंट हो रहा है। जिसके बाद स्पेशल और रेगुलर नाकाबंदी की गई। इस दौरान पता चला कि घनश्ययामपुर, डोनी बल प्रभ दासूवाल गैंग के गैंगस्टर वहां आने वाले हैं। जिन्हें पुलिस नाके पर रोका गया, लेकिन वे पुलिस को चकमा देकर वहां से भागने की कोशिश कर रहे थे। जब पुलिस ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की तो उनमें से खुशप्रीत सिंह नाम के एक शख्स ने पुलिस पर गोली चला दी। बदमाशों ने पुलिस पर चलाई गोलियां इसके बाद पुलिस ने चेतावनी देकर उन्हें पकड़ने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने बेखौफ होकर पुलिस पर तीन और गोलियां चला दीं। इस बीच जब पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो खुशप्रीत सिंह के पैर में गोली लग गई। मौके पर मौजूद पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने उसके पास से एक 32 बोर की पिस्टल, एक वरेना कार और पांच मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए ये पांचों गैंगस्टर तरनतारन पट्टी के रहने वाले हैं, जिनके नाम हरप्रीत सिंह, चन्नन सिंह, जश्नप्रीत सिंह, गुरमनप्रीत सिंह और खुश प्रीत सिंह हैं। देहाती पुलिस एसएसपी चरणजीत सिंह सोहल के मुताबिक खुशप्रीत सिंह घड़ियाल गांव में भी फायरिंग का आरोपी था। वहीं सारे आरोपी खुद को घनशामपुरिया गैंग से रिलेटेड बता रहे हैं। घायल आरोपी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस इन गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ कर रही है, जिससे पुलिस को बड़े खुलासे होने की संभावना है। अमृतसर के रामतीर्थ के कलेर गांव में पुलिस और गैंगस्टरों के बीच हुई मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। इस एनकाउंटर के बाद पुलिस ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। जानकारी के मुताबिक, अमृतसर के रामतीर्थ के नजदीक गांव कलेर में पुलिस को जानकारी मिली थी कि बार्डर एरिया में गैंगस्टरों की मूवमेंट हो रहा है। जिसके बाद स्पेशल और रेगुलर नाकाबंदी की गई। इस दौरान पता चला कि घनश्ययामपुर, डोनी बल प्रभ दासूवाल गैंग के गैंगस्टर वहां आने वाले हैं। जिन्हें पुलिस नाके पर रोका गया, लेकिन वे पुलिस को चकमा देकर वहां से भागने की कोशिश कर रहे थे। जब पुलिस ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की तो उनमें से खुशप्रीत सिंह नाम के एक शख्स ने पुलिस पर गोली चला दी। बदमाशों ने पुलिस पर चलाई गोलियां इसके बाद पुलिस ने चेतावनी देकर उन्हें पकड़ने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने बेखौफ होकर पुलिस पर तीन और गोलियां चला दीं। इस बीच जब पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो खुशप्रीत सिंह के पैर में गोली लग गई। मौके पर मौजूद पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने उसके पास से एक 32 बोर की पिस्टल, एक वरेना कार और पांच मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए ये पांचों गैंगस्टर तरनतारन पट्टी के रहने वाले हैं, जिनके नाम हरप्रीत सिंह, चन्नन सिंह, जश्नप्रीत सिंह, गुरमनप्रीत सिंह और खुश प्रीत सिंह हैं। देहाती पुलिस एसएसपी चरणजीत सिंह सोहल के मुताबिक खुशप्रीत सिंह घड़ियाल गांव में भी फायरिंग का आरोपी था। वहीं सारे आरोपी खुद को घनशामपुरिया गैंग से रिलेटेड बता रहे हैं। घायल आरोपी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस इन गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ कर रही है, जिससे पुलिस को बड़े खुलासे होने की संभावना है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
लुधियाना में शादी वाले दिन युवती से रेप:घर में साफ-सफाई का करती थी काम, मालिक ने अकेला देखकर की जबरदस्ती
लुधियाना में शादी वाले दिन युवती से रेप:घर में साफ-सफाई का करती थी काम, मालिक ने अकेला देखकर की जबरदस्ती पंजाब के लुधियाना में एक युवती के साथ उसकी शादी के दिन ही रेप किया गया। युवती एक घर में सफाई का काम करती थी। घर में उसे अकेला देखकर उसकी मालिक ने उसके साथ बलात्कार किया। उसे बहला-फुसलाकर एक होटल में ले जाया गया, जहां उसने फिर वारदात को अंजाम दिय़ा। युवती मालिक के घर रहकर ही काम करती थी। युवती के मुताबिक उसे एक युवक के साथ जम्मू भेज दिया गया, जहां उससे करीब सवा साल तक गंदा काम कराया गया। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। अभी तक आरोपी की गिरफ्तार नहीं हुई है। मालकिन ने करवाई थी शादी थाना जमालपुर की पुलिस को पीड़ित युवती ने बताया कि वह नवदीप कौर नाम की महिला के घर साफ-सफाई के काम करती थी। उस महिला ने उसकी चांद नाम के युवक के साथ शादी करवा दी। शादी वाले दिन नवदीप कौर के पति चिंटू ने उसके साथ रेप किया। होटल में ले जाकर करता रहा गलत काम वह उसे चंडीगढ़ रोड होटल क्रूज में ले गया। उसने वहां उससे बार-बार गलत काम करवाया। पीड़िता ने कहा कि चिंटू होटल की रिसेप्शन पर काम करता था। वह उससे गलत काम करता रहा। बाद में उसने राहुल नाम के युवक के साथ जम्मू के सांई पैलेस में भेज दिया। करीब सवाल साल तक वहां उससे गलत काम वह करवाता रहा। मालकिन नवदीप ने उठाई 11 लाख की कमेटी पीड़िता मुताबिक नवदीप कौर ने उसकी 11 लाख रुपए की कमेटी उठाकर उसे सिर्फ 1 लाख रुपए ही दिए। फिलहाल थाना जमालपुर की पुलिस ने आरोपी नवदीप कौर, पति चिंटू, पीड़िता के पति चांद, राहुल सहित अज्ञात लोगों के खिलाफ IPC की धारा 376,420,120-B के तहत मामला दर्ज किया है।
दिल्ली से पहले पंजाब में दम दिखाएंगे केजरीवाल:2 सीटों पर रैलियां, लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन, उपचुनाव में छवि सुधारने का मौका
दिल्ली से पहले पंजाब में दम दिखाएंगे केजरीवाल:2 सीटों पर रैलियां, लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन, उपचुनाव में छवि सुधारने का मौका पंजाब की 4 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल आज (9 नवंबर) से प्रचार शुरू करेंगे। अरविंद केजरीवाल होशियारपुर की चब्बेवाल सीट और गुरदासपुर की डेरा बाबा नानक सीट पर रैलियां करेंगे। पंजाब उपचुनाव के जरिए AAP के पास दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में खुद को साबित करने का बड़ा मौका है। चुनाव आयोग इन उपचुनावों के बाद दिल्ली चुनावों की घोषणा अगले साल की शुरुआत में कर सकता है। साल 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में AAP ने पंजाब में 92 सीट जीतकर सरकार बनाई थी। साल 2024 में हुए लोकसभा चुनाव में पार्टी राज्य की 13 में से सिर्फ 3 ही सीट जीतने में कामयाब रही। इतना ही नहीं, जालंधर में उपचुनाव में खुद को साबित करने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान को एक घर तक जालंधर में लेना पड़ा। हरियाणा विधानसभा चुनाव में भी पार्टी एक सीट नहीं जीत पाई। लगातार खराब प्रदर्शन के बाद विपक्षी दल दिल्ली चुनाव से पहले AAP की घेराबंदी की कोशिश कर रहे हैं। चार सीटों पर अच्छा प्रदर्शन जरूरी 20 नवंबर को राज्य की बरनाला, गिद्दड़बाहा, चब्बेवाल और डेरा बाबा नानक सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग होगी। 23 नवंबर को रिजल्ट आएगा। AAP के लिए चारों सीटों पर अच्छा प्रदर्शन एक बड़ी चुनौती है। 2022 के चुनावों में इन चार सीटों में से मात्र बरनाला ही एक सीट AAP के पास थी। बरनाला से विधायक गुरमीत मीत हेयर संगरूर से सांसद बन गए। वहीं AAP ने चब्बेवाल सीट से कांग्रेस विधायक राजकुमार चब्बेवाल को पार्टी में शामिल कर लिया और वह होशियारपुर से सांसद बन गए। इन 2 सीटों पर जीत के साथ-साथ डेरा बाबा नानक और गिद्दड़बाहा में प्रदर्शन बहुत आवश्यक हो चुका है, ताकि दिल्ली में घेरने को तैयार बैठे विपक्षीय दलों को जवाब दिया जा सके। पार्टी की छवि को मजबूत करने की कोशिश केजरीवाल का पंजाब दौरा एक तरह से AAP की राष्ट्रव्यापी उपस्थिति को भी मजबूत करने का संकेत है। AAP अब सिर्फ दिल्ली की पार्टी नहीं रही, बल्कि पंजाब में भी इसका शासन है। इसके अलावा संसद में भी 3 सीटें हासिल करने के बाद AAP अब राष्ट्रीय पार्टी बन चुकी है। इस दौरे के माध्यम से AAP अपनी राष्ट्रीय पहचान को और मजबूत करने का प्रयास कर रही है। किस सीट पर कौन AAP उम्मीदवार… कांग्रेस-भाजपा पर दबाव बनाने की कोशिश दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले केजरीवाल का यह दौरा कांग्रेस और भाजपा पर दबाव बनाने का एक रणनीतिक कदम भी है। AAP, कांग्रेस और बीजेपी से परे एक वैकल्पिक पार्टी के रूप में उभरने की कोशिश कर रही है। इससे दिल्ली में कांग्रेस और भाजपा के समर्थकों में AAP को लेकर एक नई उम्मीद जगाई जा सकती है। पंजाब के उपचुनाव में AAP का प्रदर्शन सीधे तौर पर दिल्ली चुनाव में पार्टी की मजबूती और साख को प्रभावित कर सकता है। अगर पंजाब में AAP को अच्छा समर्थन मिलता है और उपचुनाव में कामयाबी मिलती है, तो यह दिल्ली के मतदाताओं के सामने एक सकारात्मक संदेश भेजेगा। ________________________________________________________________________ पंजाब में 10 हजार सरपंचों को शपथ दिलाई, केजरीवाल बोले- सरकार ग्रांट देगी, धोखाधड़ी मत करना पंजाब के लुधियाना में शुक्रवार (8 नवंबर) को 19 जिलों के 10,031 सरपंचों को शपथ दिलाई गई। आम आदमी पार्टी (AAP) के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने कई चुनाव लड़े। एक MLA बनना आसान है, जबकि सरपंच बनना मुश्किल। पंजाब सरकार आपको ग्रांट भेजेगी। इस पैसे को जनता के लिए प्रयोग करना। इसमें धोखाधड़ी नहीं करनी। पूरी खबर पढ़ें…
पटियाला में 3 हत्यारोपी गिरफ्तार:पिग फार्म मालिक का किया था मर्डर, बीए स्टूडेंट भी शामिल, सुअर की चोरी को लेकर की थी हत्या
पटियाला में 3 हत्यारोपी गिरफ्तार:पिग फार्म मालिक का किया था मर्डर, बीए स्टूडेंट भी शामिल, सुअर की चोरी को लेकर की थी हत्या पटियाला जिले के पसियाना थाना इलाके में पिग फार्म मलिक के मर्डर केस में पटियाला पुलिस ने बीए सेकंड ईयर के स्टूडेंट सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मर्डर करने वाले कोई और नहीं बल्कि पड़ोसी पिग फार्म का मालिक और उसके दो रिश्तेदार निकले। एसएसपी पटियाला डॉक्टर नानक सिंह ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि केसर सिंह पिग फार्म मालिक के मर्डर केस में प्रमोद कुमार उर्फ धीरा उम्र 50 साल, इसके बेटे हीरालाल निवासी धीरू माजरी और राहुल उर्फ गंजा निवासी रणजीत नगर उम्र 24 साल को अरेस्ट किया है। केसर सिंह के फार्म से सूअर चोरी करने के बाद बेचने के लिए उसका कत्ल किया गया था। 24 जून की रात को किया था मर्डर एसएसपी डॉक्टर नानक सिंह ने बताया कि आरोपी राहुल नशे का आदी है। जिसके मामा आरोपी प्रमोद कुमार ने गांव रवास बाहमना में पिग फार्म खोला हुआ था। प्रमोद कुमार के पड़ोस में ही केसर सिंह का पिग फार्म था। जिसे वह अकेला चलाता था। सुअरों के लालच में 24 जून की रात को इन लोगों ने बेसबॉल और लाठी से हमला करते हुए केसर सिंह का सोते समय कत्ल कर दिया। कत्ल करने के बाद लाश को चादर में लपेटकर बाइक से ले जाकर भाखड़ा नहर में फेंक दिया था। फार्म में रखा सामान भी इन लोगों ने नहर में फेंक दिया और फार्म में रखें सभी सूअर चोरी करने के बाद अपने फार्म में रख लिए। भांजे ने पुलिस से की थी शिकायत एसएसपी ने बताया कि 53 साल का केसर सिंह मोहाली के सोहाना थाना इलाके का रहने वाला था, जो पटियाला में 10 साल से पिग फार्मिंग कर रहा था। लंबे समय से मामा से बातचीत न होने पर अवतार सिंह अपनी बहन सुखविंदर कौर के साथ मामा के फार्म पर पहुंचा। लेकिन मामा का कोई सुराग नहीं था। इसके बाद उन्होंने पुलिस को कंप्लेट कर दी। पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही थी कि इस दौरान चोरी के एक मामले में आरोपी राहुल उर्फ गंजा को प्रोडक्शन वारंट पर लाया गया। जिसने खुलासा किया कि इन लोगों में पिग फार्म मालिक केसर सिंह का कत्ल किया है। पुलिस ने मर्डर में शामिल तीनों लोगों को अरेस्ट करने के बाद वारदात में इस्तेमाल बाइक को रिकवर कर लिया है। जबकि डेड बॉडी की तलाश की जा रही है। यह है आरोपियों का रिकॉर्ड आरोपी राहुल के खिलाफ चोरी और नशे के कुल तीन मामले दर्ज है। 24 साल के आरोपी को नशे की लत है। दूसरा आरोपी हीरालाल 22 साल का है, जो मूंढा कॉलेज में बीए सेकंड ईयर का स्टूडेंट था।