करनाल में नैपकिन फैक्ट्री में अचानक लगी आग:फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने पाया काबू, पहले भी दो बार लग चुकी

करनाल में नैपकिन फैक्ट्री में अचानक लगी आग:फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने पाया काबू, पहले भी दो बार लग चुकी

हरियाणा में करनाल जिले के नमस्ते चौक से ब्रह्मानंद चौक की तरफ जाने वाली सड़क पर नैपकिन बनाने वाली फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। आग लगने से आसपास के एरिया में अफरा तफरी मच गई। आग की लपटों ने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। आगजनी की सूचना के बाद पुलिस व फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के सायरन बज उठे और गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड की गाडियों ने आग बुझाने की प्रोसेस शुरू की। आग इतनी भयंकर थी कि आग बुझाने में फायर कर्मचारियों के भी पसीने छूट गए। पहले भी घटित हो चुकी घटना नैपकिन की फैक्ट्री में आगजनी की यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी दो बार आग लग चुकी है। जिसमें पहले भी काफी नुकसान हुआ था। बताया जा रहा है कि जिस वक्त आग लगी उस टाइम कोई भी व्यक्ति या कर्मचारी फैक्ट्री में मौजूद नहीं था। राहगीर प्रवीन कुमार, राममेहर, कृष्ण लाल व अन्य ने बताया कि हमने फैक्ट्री में आग लगी हुई देखी। आग बहुत ही ज्यादा भयानक लगी हुई थी। गनीमत रही कि फैक्ट्री में कोई कर्मचारी नहीं था। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर आई और चार से पांच गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए पहुंची है। फायर ब्रिगेड टीम ने पाया काबू ईआरवी इंचार्ज बलविंद्र ने बताया कि नैपकिन फैक्ट्री में आग लगने की जानकारी मिली थी। बताया जा रहा है कि पहले भी इस फैक्ट्री में आग लग चुकी है। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर बुला ली और कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है। संबंधित थाने को जानकारी दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच की जा रही है। हरियाणा में करनाल जिले के नमस्ते चौक से ब्रह्मानंद चौक की तरफ जाने वाली सड़क पर नैपकिन बनाने वाली फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। आग लगने से आसपास के एरिया में अफरा तफरी मच गई। आग की लपटों ने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। आगजनी की सूचना के बाद पुलिस व फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के सायरन बज उठे और गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड की गाडियों ने आग बुझाने की प्रोसेस शुरू की। आग इतनी भयंकर थी कि आग बुझाने में फायर कर्मचारियों के भी पसीने छूट गए। पहले भी घटित हो चुकी घटना नैपकिन की फैक्ट्री में आगजनी की यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी दो बार आग लग चुकी है। जिसमें पहले भी काफी नुकसान हुआ था। बताया जा रहा है कि जिस वक्त आग लगी उस टाइम कोई भी व्यक्ति या कर्मचारी फैक्ट्री में मौजूद नहीं था। राहगीर प्रवीन कुमार, राममेहर, कृष्ण लाल व अन्य ने बताया कि हमने फैक्ट्री में आग लगी हुई देखी। आग बहुत ही ज्यादा भयानक लगी हुई थी। गनीमत रही कि फैक्ट्री में कोई कर्मचारी नहीं था। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर आई और चार से पांच गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए पहुंची है। फायर ब्रिगेड टीम ने पाया काबू ईआरवी इंचार्ज बलविंद्र ने बताया कि नैपकिन फैक्ट्री में आग लगने की जानकारी मिली थी। बताया जा रहा है कि पहले भी इस फैक्ट्री में आग लग चुकी है। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर बुला ली और कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है। संबंधित थाने को जानकारी दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच की जा रही है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर