यूपी पुलिस 7 गोल्ड के साथ बनी चैंपियन, दिल्ली पुलिस को सबसे अनुशासित टीम का खिताब यूपी पुलिस 7 गोल्ड के साथ बनी चैंपियन, दिल्ली पुलिस को सबसे अनुशासित टीम का खिताब दिल्ली NCR Sisamau by Election: सपा के समर्थन में कांग्रेस लड़ रही गोरिल्ला युद्ध, नई रणनीति से उपचुनाव जीतने की तैयारी
Related Posts
पद्म-भूषण गुरमीत बावा के परिवार को अक्षय कुमार की मदद:बेटी गलोरी को ट्रांसफर किए 25 लाख; बोली- बैंक मैनेजर से लगा पता
पद्म-भूषण गुरमीत बावा के परिवार को अक्षय कुमार की मदद:बेटी गलोरी को ट्रांसफर किए 25 लाख; बोली- बैंक मैनेजर से लगा पता पंजाबी लोग गायिका और सर्वाधिक लंबी हेक की मालिक रहीं पद्म-भूषण प्राप्त स्वर्गीय गुरमीत बावा के परिवार की मदद के लिए अक्षय कुमार ने हाथ बढ़ाया है। अक्षय कुमार ने गुपचुप ढंग से गुरमीत बावा की बेटी ग्लोरी के एकाउंट में 25 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए हैं। ग्लोरी बावा के परिवार के हालातों की वीडियो वायरल होने के बाद ये मदद उन तक पहुंची है। स्वर्गीय गुरमीत बावा व लाची बावा का साथ छूट जाने के बाद उनकी बेटी गलोरी को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। गलोरी अपना परिवार संभालने के साथ-साथ अपनी बहन लाची बावा के बच्चों को भी देख रही थी। लेकिन बहन का साथ छूट जाने के बाद से ही उन्हें शो नहीं मिल पा रहे थे और परिवार की आर्थिक हालत बिगड़ गई थी। जिसके बाद गलोरी बावा ने भारत छोड़ विदेश जाने की घोषणा कर दी थी, लेकिन इसी बीच पहले डीसी अमृतसर और मंत्री कुलदीप धालीवाल ने 1-1 लाख रुपए के चेक गलोरी बावा को दिए। इसके बाद अब अक्षय कुमार ने 25 लाख रुपए उन्हें मदद के लिए भेजे हैं। बैंक से फोन आया तो पता चला गलोरी बावा ने बताया कि उन्हें बैंक से मैनेजर का फोन आया, जिसके बाद उन्हें इसकी जानकारी मिली। बैंक मैनेजर ने बताया कि किसी अक्षय कुमार भाटिया ने उनके बैंक एकाउंट में 25 लाख रुपए ट्रांसफर किए हैं। वे भी हैरान हैं कि वे आज तक अक्षय कुमार से नहीं मिली और ना ही कभी उनसे बात की है। जाने कौन लंबी हेक की मालिक स्वर्गीय गुरमीत बावा गुरमीत बावा का जन्म 1944 में गांव कोठे गुरदासपुर में हुआ था। उस समय पंजाब में लड़कियों को पढ़ने नहीं दिया जाता था, लेकिन गुरमीत ने शादी के बाद पढ़ाई पूरी की। गुरमीत की शादी किरपाल बावा के साथ हुई। उन्होंने ही गुरमीत को जेबीटी कराई और उनके एरिया में वह पहली महिला थी, जो टीचर बनीं। गुरमीत बेहद सुरीली आवाज की मल्लिका थीं। उनके पति ने उनका साथ दिया और वह मुंबई तक भी पहुंच गईं। पुराने समय में बॉलीवुड और पंजाबी इंडस्ट्री की फिल्मों व गानों में जितनी भी बोलियां डाली जाती थीं, उनमें अधिकतर गुरमीत की ही आवाज होती थी। गुरमीत बावा को लंबी हेक की मल्लिका कहा जाता था। आज तक उनका रिकॉर्ड कोई तोड़ ही नहीं पाया। वह 45 सेकेंड तक हेक लगा लेती थीं। इतनी देर तक रुक पाना आजकल के युवाओं में किसी के बस की बात नहीं है। लेकिन चार साल पहले उनकी बेटी लाची बावा का देहांत हो गया। जिसके बाद वे बीमार रहने लगी और तीन साल पहले उनका देहांत हो गया।
Bihar Crime: गया के बालू घाट पर बदमाशों ने की फायरिंग, गोली लगने से मुंशी की हुई मौत
Bihar Crime: गया के बालू घाट पर बदमाशों ने की फायरिंग, गोली लगने से मुंशी की हुई मौत <p style=”text-align: justify;”><strong>Bihar Crime:</strong> गया के बुनियादगंज थाना क्षेत्र के शादीपुर में बालू घाट पर बुधवार की शाम में बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की. फायरिंग की घटना में बालू घाट के मुंशी सुजय यादव को गोली लग गई. इलाज के दौरान मुंशी की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. मृतक की पहचान सुजय यादव के रूप में की गई है जो बालू घाट पर मुंशी के रूप में कार्यरत था. वहीं, इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल हो गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>घटना से बालू घाट पर मची अफरातफरी </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बताया जा रहा है कि बालू घाट के कर्मचारी वाहनों के आवागमन के लिए रास्ता बना रहे थे. इस रास्ते को लेकर बालू माफियाओं से विवाद हुआ और उसके बाद बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की घटना को अंजाम दिया. घटना के समय बालू घाट पर अफरातफरी का माहौल हो गया. घटना के बाद घायल अवस्था में मुंशी सुजय यादव को अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मामले में एसएसपी का आया बयान</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>मौत की घटना के बाद अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के बाहर शव को रखकर आक्रोशित लोगों ने प्रदर्शन किया. वहीं समझाने आई पुलिस से लोगों ने कहासुनी की. प्रदर्शन कर रहे 5 लोगों को मगध मेडिकल थाना की पुलिस ने हिरासत में लिया है. एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि गोलीबारी की घटना में इलाज के दौरान मुंशी की मौत हुई है. घटनास्थल पर एफएसएल और टेक्निशल सेल को रवाना किया गया है. घटना में संलिप्त बदमाशों की पहचान कर ली गई. जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा. वहीं, बुनियादगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bhagalpur-person-was-bitten-by-snake-he-was-taken-to-jln-hospital-with-russell-viper-ann-2805035″>Bihar News: भागलपुर में अधेड़ को रसेल वाइपर ने डसा, सांप को पकड़ कर पहुंच गया अस्पताल, मचा हड़कंप</a></strong></p>
नवांशहर में लॉरेंस गैंग 2 सदस्य गिरफ्तार:3 पिस्टल और 15 कारतूस बरामद, 3 पिस्टल और 15 कारतूस बरामद, चेकिंग के दौरान मिली सफलता
नवांशहर में लॉरेंस गैंग 2 सदस्य गिरफ्तार:3 पिस्टल और 15 कारतूस बरामद, 3 पिस्टल और 15 कारतूस बरामद, चेकिंग के दौरान मिली सफलता पंजाब के नवांशहर जिले में पुलिस ने लॉरेंस गैंग के 2 आरोपियों को 3 हथियारों और 15 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा कि सलोह रोड पर गांव सलोह में नाकाबंदी के चलते संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की जांच की जा रही थी। इस चेकिंग के दौरान बाइक पर सवार ओम बहादुर उर्फ साहिल पुत्र होम बहादुर निवासी गांव सलोह नवांशहर और सिमरौन सिंह उर्फ ज्ञानी पुत्र जसविंदर सिंह निवासी डिपो वाली गली, विकास नगर नवांशहर को गिरफ्तार किया गया है। चेकिंग के दौरान किया गिरफ्तार पुलिस के मुताबिक सिटी थाना पुलिस के एएसआई सुरिंदर कुमार टीम के साथ गांव सलोह में नाकाबंदी के चलते संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की जांच कर रहे थे। तभी एक बाइक पर सवार 2 युवकों की तलाशी ली गई। पुलिस ने आरोपी ओम बहादुर उर्फ साहिल के पास से 2 पिस्टल और 11 कारतूस तथा सिमरौन सिंह उर्फ ज्ञानी से एक पिस्टल और 4 कारतूस बरामद हुए है। पुलिस का कहना है कि पकड़े गए दोनों आरोपी लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े हुए है। आरोपियों से पूछताछ करेगी पुलिस आरोपियों की पहचान गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई से है। पुलिस ने उक्त आरोपियों को अदालत में पेश कर 2 दिन का रिमांड हासिल किया है। पुलिस का कहना है कि जांच के दौरान इन आरोपियों ने पूछताछ की जाएगी कि ये हथियार किससे खरीदे, इन आरोपियों ने इन हथियारों से क्या अपराध किया था। इस संबंध में भी जांच की जाएगी और जांच के दौरान और भी खुलासे होने की संभावना है।