भास्कर न्यूज | लुधियाना चन्योट रजोया सभा की तरफ से पाकिस्तान की तर्ज पर महानगर में टुबड़ी मेले का आयोजन किया गया। मेला प्राचीन गऊशाला में करवाया गया। इससे पहले शोभायात्रा का आयोजन किया जो प्राचीन गऊशाला पहुंची। इस समारोह की अगवाई संस्था के प्रधान सुरिंदर कपूर और अशोक मल्होत्रा की तरफ से की गई। इस दौरान सभा के सभी सदस्या मौजूद थे। मेले के दौरान ठाकुर जी का गुणगान किया और परंपारागत तरीके से तुलसी विवाह करवाया गया। इस दौरान भामिया रोड स्थित गऊशाला के अंदर बने संस्कृत स्कूल में सामान भी दिया। संस्था के प्रधान सुरिंदर कपूर और अशोक मल्होत्रा ने बताया कि उनके पूर्वज पहले पाकिस्तान में चन्योट और रजोआ इलाके में करते थे। यह समारोह हर साल कार्तिक पूर्णिमा के दिन करवाया जाता है। इस दौरान परंपारागत तरीके से ठाकुर जी का गुणगान किया जाता है साथ ही साथ तुलसी विवाह का आयोजन भी किया जाता है। इस दौरान एकादशी सेवा परिवार, अतुल कुमार गोस्वामी जी महाराज और आकाशदीप परिवार की तरफ से गुणगान किया। वहां परंपरागत तरीके से तुलसी विवाह किया और उसके बाद भजन संकीर्तन का आयोजन हुआ। इस मौके पर सुरिंदर कक्कड़, सुरिंदर डावबर, अमित अरोड़ा, श्याम सुंदर मल्होत्रा, विक्रम कपूर, अशोक कपूर, पवन मल्होत्रा, राजेश कपूर, सीता राम मल्होत्रा, विशंबर कक्कड़, डिंपल टंडन, पवन धवन, अजय कपूर और श्याम लाल सपरा मौजूद थे। भास्कर न्यूज | लुधियाना चन्योट रजोया सभा की तरफ से पाकिस्तान की तर्ज पर महानगर में टुबड़ी मेले का आयोजन किया गया। मेला प्राचीन गऊशाला में करवाया गया। इससे पहले शोभायात्रा का आयोजन किया जो प्राचीन गऊशाला पहुंची। इस समारोह की अगवाई संस्था के प्रधान सुरिंदर कपूर और अशोक मल्होत्रा की तरफ से की गई। इस दौरान सभा के सभी सदस्या मौजूद थे। मेले के दौरान ठाकुर जी का गुणगान किया और परंपारागत तरीके से तुलसी विवाह करवाया गया। इस दौरान भामिया रोड स्थित गऊशाला के अंदर बने संस्कृत स्कूल में सामान भी दिया। संस्था के प्रधान सुरिंदर कपूर और अशोक मल्होत्रा ने बताया कि उनके पूर्वज पहले पाकिस्तान में चन्योट और रजोआ इलाके में करते थे। यह समारोह हर साल कार्तिक पूर्णिमा के दिन करवाया जाता है। इस दौरान परंपारागत तरीके से ठाकुर जी का गुणगान किया जाता है साथ ही साथ तुलसी विवाह का आयोजन भी किया जाता है। इस दौरान एकादशी सेवा परिवार, अतुल कुमार गोस्वामी जी महाराज और आकाशदीप परिवार की तरफ से गुणगान किया। वहां परंपरागत तरीके से तुलसी विवाह किया और उसके बाद भजन संकीर्तन का आयोजन हुआ। इस मौके पर सुरिंदर कक्कड़, सुरिंदर डावबर, अमित अरोड़ा, श्याम सुंदर मल्होत्रा, विक्रम कपूर, अशोक कपूर, पवन मल्होत्रा, राजेश कपूर, सीता राम मल्होत्रा, विशंबर कक्कड़, डिंपल टंडन, पवन धवन, अजय कपूर और श्याम लाल सपरा मौजूद थे। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
बठिंडा में हादसे में दिव्यांग समेत 2 की मौत:तेज रफ्तार थार ने मारी एक्टिवा को टक्कर, दो युवक गंभीर घायल
बठिंडा में हादसे में दिव्यांग समेत 2 की मौत:तेज रफ्तार थार ने मारी एक्टिवा को टक्कर, दो युवक गंभीर घायल पंजाब के बठिंडा में मुक्तसर रोड पर गांव दियोंन के समीप तेज रफ्तार एक थार गाड़ी ने एक एक्टिवा को टक्कर मार दी, जिससे एक्टिवा सवार दो लोगों की मौत हो गई। जबकि थार सवार दो युवक गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक एक्टिवा चालक दिव्यांग था। बताया जाता है कि थार गाड़ी बठिंडा की ओर से आ रही थी, जबकि एक्टिवा खेतों की तरफ से सड़क पर आई थी। इसी दौरान दोनों में टक्कर हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि थार की टक्कर से एक्टिवा के परखच्चे उड़ गए। वहीं थार गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हुई है। हादसा देर रात करीब 10 बजे हुआ। थार चालकों को कराया अस्पताल में भर्ती घटना की सूचना मिलते ही समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसाइटी के वालंटियर हर्षित चावला, यादविंदर कंग एंबुलेंस सहित मौके पर पहुंचे। थार चालक तथा दूसरे युवक को मौके पर जमा हुए लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। मृतक एक्टिवा चालक का शव बुरी तरह से कुचला जा चुका था तथा एक टांग शरीर से अलग हो चुकी थी। संस्था सदस्यों ने शव को पुलिस कार्रवाई के बाद सिविल अस्पताल पहुंचाया। मृतकों की पहचान गोरखा सिंह (55 वर्ष) पुत्र गुरा सिंह, मनिंदर सिंह (50 वर्ष) पुत्र मिडा सिंह निवासी गांव दियोंन तथा घायलों की पहचान आर्यन बांसल (21 वर्ष) पुत्र सुशील बांसल तथा यशु (22 वर्ष) पुत्र संदीप कुमार निवासी संगत मंडी के तौर पर हुई है।
पटियाला में मार्केट में बुलाकर छात्र पर हमला:मामूली तकरार को लेकर हुआ विवाद, नाम काटकर स्कूल से बाहर निकाला
पटियाला में मार्केट में बुलाकर छात्र पर हमला:मामूली तकरार को लेकर हुआ विवाद, नाम काटकर स्कूल से बाहर निकाला पटियाला शहर के नामी स्कूल में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के बीच तकरारबाजी हुई तो एक ग्रुप ने दूसरे को बहाने से बुलाकर हमला कर दिया। हाकी लेकर मार्केट के पिछले हिस्से में इस स्टूडेंट की जमकर धुनाई कर दी। यही नहीं सबक सिखाने के लिए इस युवक को पीटने की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया। वायरल वीडियो व जख्मी बेटे की जानकारी मिलते ही स्टूडेंट के पिता गुरिंदरपाल सिंह गुरबख्श कालोनी ने पुलिस को शिकायत कर दी। पुलिस ने तुरंत एफआईआर रजिस्टर करते हुए इन नाबालिग स्कूली स्टूडेंट्स को अरेस्ट कर बाल सुधार गृह छोड़ दिया है। स्कूल मैनेजमेंट ने भी इन स्टूडेंट्स का नाम काटते हुए स्कूल से निकाल दिया है। बहाने से मार्केट में बुलाया पिटाई के शिकार स्टूडेंट के पिता के अनुसार स्कूल में पढ़ते समय अक्सर सटूडेंट्स के बीच तकरार हो जाती है। उनके बेटे के साथ तकरारबाजी करने वालों ने उसे बहाने से मार्केट में बुलाया, जहां पर प्लानिंग कर पहले से तैयार युवकों ने उनके बेटे पर हाकी से हमला कर जख्मी कर दिया। हमले से पहले यह युवक लगातार धमकियां दे रहे थे। इसके बाद बहाने से बुलाकर अटैक किया गया और तीनों युवकों की पहचान कर पुलिस को कंप्लेंट की गई। बाल सुधार गृह भेजा है हमलवार स्टूडेंट्स को – चौकी इंचार्ज न्यू अफसर पुलिस चौकी के इंचार्ज इंदरजीत सिंह ने कहा कि सभी नाबालिग हैं, ऐसे में पकड़े गए नाबालिग स्टूडेंट्स बाल सुधार गृह भेजे गए हैं।
चंडीगढ़ में आज छाए रहेंगे बादल:बारिश होने से गर्मी व उमस से मिली राहत, 10 तक कोई अलर्ट नहीं
चंडीगढ़ में आज छाए रहेंगे बादल:बारिश होने से गर्मी व उमस से मिली राहत, 10 तक कोई अलर्ट नहीं सिटी ब्यूटीफुल में मानसून पहुंच चुका है। कई एरिया में बारिश हो रही है। इस वजह से मौसम ठंडा हो गया है। लोगों को गर्मी व उमस से राहत मिली है। हालांकि तेज बारिश होने की वजह से कई एरिया में जलभराव की दिक्कत का सामना भी लोगों को करना पड़ रहा है। वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक आज यानी रविवार को बादल छाए रहेंगे। साथ ही बारिश होने होने का अनुमान है। वहीं, शनिवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से एक डिग्री कम दर्ज किया गया । 7 दिनों में 127.5 एमएम बारिश दर्ज चंडीगढ़ में जुलाई माह में 283.5 एमएम को सामान्य बारिश माना जाता है। लेकिन जुलाई माह के पहले सात दिनों में 45 फीसदी बारिश हो गई। इस महीने अब तक 127.5 एमएम बारिश हुई है। शनिवार को कुल 16. 2 डिग्री बारिश दर्ज की गई। उम्मीद है कि इस बार अच्छी बारिश होगी। हालांकि इस बार शहर में लगातार बारिश नहीं हो रही है। बल्की रुक रुक कर कुछ घंटों के लिए बारिश हो रही है। जो लोगों के लिए काफी राहत वाली रही है। बारिश में इन चीजों का भी रखना होगा ध्यान मानसून के मौसम में लोगों को दिक्कत न आए, इसके लिए प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। ऐसे में लोगों की सुविधा के लिए जहां नगर निगम ने एडवाइजरी जारी की है। वहीं, लोगों को सलाह दी है कि किसी भी आपात स्थिति में 112 टोल फ्री नंबर पर काल करे। बारिश के मौसम में जलभराव वाले इलाके और अंडरपास से दूर रहे। फिसलन भरी सड़कों गिरते पेड़ व अन्य खतरों के कारण होने वाले हादसों से बचने के लिए बारिश के दौरान घर के अंदर ही रहे। बारिश के समय अपने वाहन को बड़ी सावधानी से चलाएं। बिजली के खंभों, तारों और दूसरे उपकरणों से दूर रहे। रास्ते में गिरे हुए किसी भी बिजली के खंबे या खुले तार की सूचना तुरंत अधिकारियों को दें।