10 दिव्यांगों को कृत्रिम अंग प्रदान किए गए

10 दिव्यांगों को कृत्रिम अंग प्रदान किए गए

लुधियाना| एसएस जैन सभा सिविल लाइन के तत्वाधान में तथा युगपुरुष उप प्रवर्तक सुभाष मुनि के मंगल सानिध्य में आचार्य हेम चंद्र सूरीश्वर महाराज, वीर क्रांतिकारी लोकाशाह जी व गुरु नानक देव जी का पावन अवतरण दिवस श्रद्धा भक्ति व उत्साह के साथ मनाया। इस अवसर पर साध्वी डॉ. अर्चना महाराज ने कहा कि आचार्य हेमचंद सूरि महाराज जैन धर्म के महान प्रभावक आचार्य थे। इस दौरान महावीर इंटर नेशनल सोसायटी की ओर से 10 दिव्यांगों को कृत्रिम अंग और कुछ लोगों को कानों की मशीनें प्रदान की । प्रधान अरिदमन जैन ने बताया कि आज का चातुर्मासिक चौमुखी जाप महावीर जैन युवक संघ के भूतपूर्व प्रधान व संरक्षक संजय जैन, नीतू जैन (खैराती राम यशपाल जैन परिवार) के सौजन्य से संपन्न हुआ। लुधियाना| एसएस जैन सभा सिविल लाइन के तत्वाधान में तथा युगपुरुष उप प्रवर्तक सुभाष मुनि के मंगल सानिध्य में आचार्य हेम चंद्र सूरीश्वर महाराज, वीर क्रांतिकारी लोकाशाह जी व गुरु नानक देव जी का पावन अवतरण दिवस श्रद्धा भक्ति व उत्साह के साथ मनाया। इस अवसर पर साध्वी डॉ. अर्चना महाराज ने कहा कि आचार्य हेमचंद सूरि महाराज जैन धर्म के महान प्रभावक आचार्य थे। इस दौरान महावीर इंटर नेशनल सोसायटी की ओर से 10 दिव्यांगों को कृत्रिम अंग और कुछ लोगों को कानों की मशीनें प्रदान की । प्रधान अरिदमन जैन ने बताया कि आज का चातुर्मासिक चौमुखी जाप महावीर जैन युवक संघ के भूतपूर्व प्रधान व संरक्षक संजय जैन, नीतू जैन (खैराती राम यशपाल जैन परिवार) के सौजन्य से संपन्न हुआ।   पंजाब | दैनिक भास्कर