अमित शाह समेत कई नेताओं की हत्या की साजिश:चैट हुई लीक, पंजाब पुलिस ने FIR दर्ज कर 2 पकड़े, कई की तलाश में छापेमारी पंजाब में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू और अकाली नेता व पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया की हत्या की साजिश रच रही थी। पुलिस का दावा है कि खडूर साहिब के सांसद व खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह पर लगाए गए NSA की अवधि बढ़ाने के बाद उनके समर्थकों ने इसकी तैयारी कर ली थी। ये वारदात को अंजाम दे पाते कि इससे पहले “वारिस पंजाब दे” और “अकाली दल मोगा जत्थेबंदी” के नाम से बने व्हाट्सएप ग्रुप की चैट लीक हो गई। इसके बाद पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और 4 नामजद सहित 25-30 अज्ञात के खिलाफ FIR की। साथ ही दो लोगों को अरेस्ट कर लिया, जिनकी पहचान बलकार सिंह निवासी न्यू मॉडल टाउन, खन्ना और मोगा के एक नाबालिग के रूप में हुई है। यह सभी ग्रुप से जुड़े हुए थे। डीआईजी मोगा रेंज के DIG अश्वनी कपूर ने कहा कि हम पंजाब की अमन-शांति को भंग नहीं होने देंगे। जल्दी ही सारे आरोपी काबू कर लिए जाएंगे। व्हाट्सएप ग्रुप में वायरल हुई चैट के 2 PHOTOS… अब जानिए व्हाट्सएप चैट कब हुई लीक और उसमें क्या कहा गया… एनएसए की अवधि बढ़ाने के बाद लीक हुई चैट
पंजाब पुलिस के मुताबिक 22 अप्रैल को अमृतपाल की एनएसए की अवधि पूरी हो रही थी। अमृतपाल को छोड़ कर उसके नौ अन्य साथियों से एनएसए हटा दिया गया। इसके बाद उन्हें पंजाब की जेलों में शिफ्ट कर दिया गया है। उसके समर्थकों को भी उम्मीद थी कि अमृतपाल भी जल्दी पंजाब आएगा। लेकिन इसी बीच, 19 अप्रैल को साफ हो गया कि अमृतपाल सिंह की एनएसए की अवधि एक साल बढ़ा दी गई। इसी बीच, रविवार शाम “वारिस पंजाब दे” और “अकाली दल मोगा जत्थेबंदी” के नाम से बने व्हाट्सएप ग्रुप की चैट लीक हुई। इसके बाद केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू का बयान आया। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों पर एक्शन होना चाहिए। वहीं, 21 अप्रैल मजीठिया ने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अमृतपाल सिंह को शैतान कहा था। उन्होंने वह चैट भी मीडिया में रिलीज की थी। चैट में बताया गया, पहले किसका नंबर
पंजाब पुलिस के मुताबिक जो चैट लीक हुई, उसमें मुख्य रूप से तीन बातों का जिक्र किया गया है। ग्रुप में खन्ना के बलकार ने लिखा है – पहला नंबर बिट्टू लुधियाना वाले का है, जिसकी वजह से अमृतपाल सिंह खालसा जेल में है। दूसरा नंबर मजीठिया का है, जिसने अमृतपाल सिंह खालसा को गिरफ्तार करने के लिए दस करोड़ दिया है। तीसरे नंबर पर अमित शाह है, जिसने तीसरी बार भाई अमृतपाल पर एनएसए लगाई है। पूछा गया सवाल- कौन लेगा जिम्मेदारी
फिर ग्रुप में पूछा गया गया कौन जाने के लिए तैयार है। संधू पवन लिखा है- खालसा जी, मैं कील ही शहीदी प्राप्त करने के लिए तैयार हूं। कोई जत्थेबंदी है, जिन्होंने शहीदों के परिवार को संभाला है। इस ग्रुप में 644 लोगों होने के शामिल होने के बात सामने आई है। इस ग्रुप में अधिकतर लोग तरनतारन, अमृतसर, बाबा बकाला के है। जालंधर, होशियारपुर सहित अन्य इलाकों के लोग भी इस ग्रुप में जुड़े है। पुलिस ने लिया एक्शन, दो पकड़े, छापेमारी जारी
चैट लीक होते ही पंजाब पुलिस हरकत में आ गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पंजाब पुलिस ने चार नामजद सहित 25 से 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 61(2)(ए),113 (3), 152, 353 बीएनएस, 13, 18 यूएपीए एक्ट, 66 एफ, 67 आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि पकड़े गए आरोपियों में मोगा का पवनदीप सिंह व खन्ना का नाबालिग शामिल है। इसके अलावा बठिंडा के लखदीप सिंह की भी तलाश शुरू कर दी गई है। एसएसपी मोगा अजय गांधी ने बताया 20 अप्रैल से सोशल मीडिया पर केंद्रीय नेताओं को मोगा से धमकियां दी जा रही हैं। इस पर कार्रवाई की गई है। आरोपियों की आईटी सेल के जरिए पहचान की जा रही है। पंजाब का माहौल बिगाड़ने वालों पर होगा एक्शन
पंजाब सरकार के मंत्री लाल चंद कटारूचक का बयान आया है कि किसी को भी पंजाब का माहौल खराब करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। पंजाब की सोशल बाउंडिंग बहुत मजबूत है। जो भी आरोपी इस मामले में सामने आएंगे, उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। माहौल खराब करने वालों पर पंजाब पुलिस तगड़ा एक्शन लेगी।