करनाल में PNB बैंक के कैशियर ने किया गबन:कैश गिनती में 59.67 लाख रुपए मिले कम, पुलिस जुटी जांच में

करनाल में PNB बैंक के कैशियर ने किया गबन:कैश गिनती में 59.67 लाख रुपए मिले कम, पुलिस जुटी जांच में

हरियाणा में करनाल के सेक्टर-13 में पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधन ने कैशियर पर करीब 59.67 लाख रुपए के गबन का आरोप लगाया है। मामले का खुलासा कैश की गिनती के दौरान हुआ। कैशियर द्वारा घोटाले से बैंक में हड़कंप मच गया। ब्रांच मैनेजर ने मामले की शिकायत सिविल लाइन थाना पुलिस को की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस मामले में हर पहलू पर गहनता से जांच कर रही है। कैशियर की संदिग्ध हरकतों ने बढ़ाया शक पुलिस शिकायत के मुताबिक, घटना के दौरान डिप्टी मैनेजर दीपा और अन्य कर्मचारियों ने देखा कि कैशियर फिजिकल चेकिंग करवाने में आनाकानी कर रहा था।जब स्टोर रूम में संदूक खोला गया, तो उसमें मात्र 2 लाख 23 हजार 159 रुपये मिले। इसके बाद बैंक प्रबंधन ने कैश बुक और रजिस्टर के मिलान के बाद पाया कि 59 लाख 67 हजार 664 रुपए गायब हैं। ATM और अन्य खातों की भी जांच जारी शाखा प्रमुख प्रमोद गर्ग ने पुलिस का दी शिकायत बताया कि कैश की गिनती अभी जारी है और संभावना है कि गबन की राशि बढ़ सकती है। इसके अलावा, शाखा के साथ स्थित एटीएम और बीएनए (बैंक नोट एकसेप्टर) की जांच भी की जा रही है। माना जा रहा है कि कैशियर ने इनसे भी धनराशि निकालने की कोशिश की होगी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया बैंक प्रबंधन की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी कैशियर गितेश बरेजा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस जांच अधिकारी बंशीलाल ने बताया कि शाखा प्रमुख द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत और अन्य दस्तावेजों के आधार पर 59 लाख से अधिक की गबन का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। शुरुआती जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि गितेश बरेजा ने बैंक की प्रक्रिया का दुरुपयोग करते हुए बड़ी राशि की हेराफेरी की है। पुलिस अब मामले से जुड़े सभी सबूतों को जुटाकर आरोपी को पकड़ने के प्रयास में है। बैंक ने भी मामले में पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया है। हरियाणा में करनाल के सेक्टर-13 में पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधन ने कैशियर पर करीब 59.67 लाख रुपए के गबन का आरोप लगाया है। मामले का खुलासा कैश की गिनती के दौरान हुआ। कैशियर द्वारा घोटाले से बैंक में हड़कंप मच गया। ब्रांच मैनेजर ने मामले की शिकायत सिविल लाइन थाना पुलिस को की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस मामले में हर पहलू पर गहनता से जांच कर रही है। कैशियर की संदिग्ध हरकतों ने बढ़ाया शक पुलिस शिकायत के मुताबिक, घटना के दौरान डिप्टी मैनेजर दीपा और अन्य कर्मचारियों ने देखा कि कैशियर फिजिकल चेकिंग करवाने में आनाकानी कर रहा था।जब स्टोर रूम में संदूक खोला गया, तो उसमें मात्र 2 लाख 23 हजार 159 रुपये मिले। इसके बाद बैंक प्रबंधन ने कैश बुक और रजिस्टर के मिलान के बाद पाया कि 59 लाख 67 हजार 664 रुपए गायब हैं। ATM और अन्य खातों की भी जांच जारी शाखा प्रमुख प्रमोद गर्ग ने पुलिस का दी शिकायत बताया कि कैश की गिनती अभी जारी है और संभावना है कि गबन की राशि बढ़ सकती है। इसके अलावा, शाखा के साथ स्थित एटीएम और बीएनए (बैंक नोट एकसेप्टर) की जांच भी की जा रही है। माना जा रहा है कि कैशियर ने इनसे भी धनराशि निकालने की कोशिश की होगी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया बैंक प्रबंधन की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी कैशियर गितेश बरेजा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस जांच अधिकारी बंशीलाल ने बताया कि शाखा प्रमुख द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत और अन्य दस्तावेजों के आधार पर 59 लाख से अधिक की गबन का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। शुरुआती जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि गितेश बरेजा ने बैंक की प्रक्रिया का दुरुपयोग करते हुए बड़ी राशि की हेराफेरी की है। पुलिस अब मामले से जुड़े सभी सबूतों को जुटाकर आरोपी को पकड़ने के प्रयास में है। बैंक ने भी मामले में पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर