पंजाब के जिला मुक्तसर के विधानसभा हलका गिद्दड़बाहा में अपनी मांगों को लेकर रोष मार्च निकाल रहे भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां के सदस्यों को पुलिस ने शहर के अंदर प्रवेश करने से रोक दिया। इस दौरान किसान यूनियन के सदस्य पुलिस द्वारा किए गए बैरिकेडिंग को तोड़ते हुए आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल की रैली वाली जगह की तरफ बढ़ने लगे, जिस पर पुलिस ने किसानों को फिर से रोक लिया। इसके बाद पुलिस के उच्च अधिकारियों ने बातचीत करने के बाद रैली वाली जगह के पीछे जाने वाली गली से किसानों के रोष मार्च को गुजरने की अनुमति दी। उधर, किसानों ने पंजाब सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। पंजाब के जिला मुक्तसर के विधानसभा हलका गिद्दड़बाहा में अपनी मांगों को लेकर रोष मार्च निकाल रहे भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां के सदस्यों को पुलिस ने शहर के अंदर प्रवेश करने से रोक दिया। इस दौरान किसान यूनियन के सदस्य पुलिस द्वारा किए गए बैरिकेडिंग को तोड़ते हुए आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल की रैली वाली जगह की तरफ बढ़ने लगे, जिस पर पुलिस ने किसानों को फिर से रोक लिया। इसके बाद पुलिस के उच्च अधिकारियों ने बातचीत करने के बाद रैली वाली जगह के पीछे जाने वाली गली से किसानों के रोष मार्च को गुजरने की अनुमति दी। उधर, किसानों ने पंजाब सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
जालंधर उपचुनाव के लिए आज थम जाएगा प्रचार:शाम 5 बजे से साइलेंस पीरियड, शराब की दुकानें रहेंगी बंद, सुरक्षा कड़ी
जालंधर उपचुनाव के लिए आज थम जाएगा प्रचार:शाम 5 बजे से साइलेंस पीरियड, शराब की दुकानें रहेंगी बंद, सुरक्षा कड़ी पंजाब के जालंधर में आज यानी सोमवार शाम करीब 5 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा। जालंधर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव के लिए हर पार्टी के वरिष्ठ नेता जालंधर में बैठकर प्रचार कर रहे हैं। ऐसे में आज से सभी पार्टियों का प्रचार बंद हो जाएगा। चुनाव आयोग की ओर से जारी आदेशों के अनुसार यह लागू होगा। शाम 5 बजे से जालंधर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में रोड शो, जनसभा, जुलूस जैसे सभी कार्यक्रमों पर पूरी तरह से रोक लगा दी जाएगी। चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद शहर में शांतिपूर्ण माहौल बनेगा। मतदान से 48 घंटे पहले रैलियां और रोड शो बंद मतदान से 48 घंटे पहले तक का समय मौन अवधि में गिना जाता है। इस दौरान चुनाव आयोग की ओर से राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों को प्रचार करने की अनुमति नहीं होती है। जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 126 के तहत मतदान के बाद यह समय सीमा अपने आप खत्म हो जाती है। शहर में सुरक्षा के इंतजाम पूरे किए जा रहे हैं। जालंधर पश्चिम में आज शाम से मौन अवधि शुरू होने के बाद टेलीविजन या अन्य प्लेटफॉर्म पर चुनाव से संबंधित किसी भी तरह का सर्वे चलाने पर रोक लग सकती है। धारा 126 के तहत ऐसा कोई भी काम नहीं किया जा सकेगा जिससे चुनाव परिणाम प्रभावित हो। इस दौरान इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया के जरिए राजनीतिक विज्ञापन भी नहीं चलाए जा सकेंगे। चुनाव के चलते शराब की दुकानें बंद रहेंगी पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए जालंधर में चुनाव आयोग ने आदेश जारी किए हैं कि 8 जुलाई को शाम 5 बजे के बाद शराब की दुकानें बंद कर दी जाएंगी। जिसके बाद उक्त शराब की दुकानें 10 जुलाई को शाम करीब 7 बजे खुलेंगी। उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पटियाला में 3 हत्यारोपी गिरफ्तार:पिग फार्म मालिक का किया था मर्डर, बीए स्टूडेंट भी शामिल, सुअर की चोरी को लेकर की थी हत्या
पटियाला में 3 हत्यारोपी गिरफ्तार:पिग फार्म मालिक का किया था मर्डर, बीए स्टूडेंट भी शामिल, सुअर की चोरी को लेकर की थी हत्या पटियाला जिले के पसियाना थाना इलाके में पिग फार्म मलिक के मर्डर केस में पटियाला पुलिस ने बीए सेकंड ईयर के स्टूडेंट सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मर्डर करने वाले कोई और नहीं बल्कि पड़ोसी पिग फार्म का मालिक और उसके दो रिश्तेदार निकले। एसएसपी पटियाला डॉक्टर नानक सिंह ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि केसर सिंह पिग फार्म मालिक के मर्डर केस में प्रमोद कुमार उर्फ धीरा उम्र 50 साल, इसके बेटे हीरालाल निवासी धीरू माजरी और राहुल उर्फ गंजा निवासी रणजीत नगर उम्र 24 साल को अरेस्ट किया है। केसर सिंह के फार्म से सूअर चोरी करने के बाद बेचने के लिए उसका कत्ल किया गया था। 24 जून की रात को किया था मर्डर एसएसपी डॉक्टर नानक सिंह ने बताया कि आरोपी राहुल नशे का आदी है। जिसके मामा आरोपी प्रमोद कुमार ने गांव रवास बाहमना में पिग फार्म खोला हुआ था। प्रमोद कुमार के पड़ोस में ही केसर सिंह का पिग फार्म था। जिसे वह अकेला चलाता था। सुअरों के लालच में 24 जून की रात को इन लोगों ने बेसबॉल और लाठी से हमला करते हुए केसर सिंह का सोते समय कत्ल कर दिया। कत्ल करने के बाद लाश को चादर में लपेटकर बाइक से ले जाकर भाखड़ा नहर में फेंक दिया था। फार्म में रखा सामान भी इन लोगों ने नहर में फेंक दिया और फार्म में रखें सभी सूअर चोरी करने के बाद अपने फार्म में रख लिए। भांजे ने पुलिस से की थी शिकायत एसएसपी ने बताया कि 53 साल का केसर सिंह मोहाली के सोहाना थाना इलाके का रहने वाला था, जो पटियाला में 10 साल से पिग फार्मिंग कर रहा था। लंबे समय से मामा से बातचीत न होने पर अवतार सिंह अपनी बहन सुखविंदर कौर के साथ मामा के फार्म पर पहुंचा। लेकिन मामा का कोई सुराग नहीं था। इसके बाद उन्होंने पुलिस को कंप्लेट कर दी। पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही थी कि इस दौरान चोरी के एक मामले में आरोपी राहुल उर्फ गंजा को प्रोडक्शन वारंट पर लाया गया। जिसने खुलासा किया कि इन लोगों में पिग फार्म मालिक केसर सिंह का कत्ल किया है। पुलिस ने मर्डर में शामिल तीनों लोगों को अरेस्ट करने के बाद वारदात में इस्तेमाल बाइक को रिकवर कर लिया है। जबकि डेड बॉडी की तलाश की जा रही है। यह है आरोपियों का रिकॉर्ड आरोपी राहुल के खिलाफ चोरी और नशे के कुल तीन मामले दर्ज है। 24 साल के आरोपी को नशे की लत है। दूसरा आरोपी हीरालाल 22 साल का है, जो मूंढा कॉलेज में बीए सेकंड ईयर का स्टूडेंट था।
फाजिल्का में पाकिस्तान से आया ड्रोन मिला:जांच में बरामद हुई आधा किलो हेरोइन, फायरिंग से पहले ही नीचे गिरा
फाजिल्का में पाकिस्तान से आया ड्रोन मिला:जांच में बरामद हुई आधा किलो हेरोइन, फायरिंग से पहले ही नीचे गिरा फाजिल्का में भारत पाक सरहद पर बीएसएफ ने पाकिस्तान की तरफ से आए ड्रोन को बरामद किया है l जिसके साथ एक पीले रंग का पैकेट भी मिला है l जिसे चेक करने पर आधा किलो हेरोइन बरामद हुई। बाओपी सवारवाली के नजदीक हुई इस बरामदगी के बाद बीएसएफ ने इलाके को सील कर दिया है और सर्च की जा रही है l जानकारी देते हुए बीएसएफ 55 के सीईओ के एन त्रिपाठी ने बताया कि फाजिल्का के भारत पाकिस्तान सरहद की बाओपी सवारवाली के नजदीक पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन भारत में दाखिल हुआ l जिस पर संतरी की नजर पड़ी l जैसे ही उसने ड्रोन पर फायर करने के लिए पोजीशन ली तभी फायर करने से पहले ही ड्रोन अचानक नीचे गिर गया l मौके पर जाकर देखा ड्रोन के साथ पीले रंग के पैकेट में बंद आधा किलो हेरोइन भी बरामद हुई l इसके बाद बीएसएफ जवानों को अलर्ट किया गया है तो इलाके को सील कर सर्च की जा रही है l