गांधी ग्राउंड की हालत सुधारने के लिए मुख्यमंत्री से मिलेंगे : नवजोत

गांधी ग्राउंड की हालत सुधारने के लिए मुख्यमंत्री से मिलेंगे : नवजोत

अमृतसर| आप पार्टी के सूबा यूथ ज्वाइंट सेक्रेटरी नवजोत ग्रोवर ने कहा कि अमृतसर गेम्स एसोसिएशन में चल रही गड़बड़ियों को खत्म करने व गांधी ग्राउंड की दुर्दशा सुधारने के लिए सीएम भगवंत सिंह मान से मुलाकात कर मुद्दा उठाएंगे। आज गुरुनगरी के युवा ओलंपिक हॉकी में ब्रांज मैडल लाकर देश का नाम रोशन कर रहे हैं। पंजाब सरकार खेल के प्रति युवाओं को आगे बढ़ाने को लेकर गंभीर है। सवाल यह है कि एजीए व गांधी ग्राउंड क्यों दिनों दिन पीछे होता जा रहा। इसकी मेंटिनेंस क्यों नहीं कराई जा रही। किसी का क्रिमिनल रिकॉर्ड हो तो क्या वह एजीए में रह सकता है। प्राइवेट अकेडमी को लाभ पहुंचाने के लिए सरकार के फंड का दुरुपयोग किया जा रहा है। क्रिकेट से युवाओं का लगाव होने के साथ ही करियर भी है, लेकिन वह क्यों सेलेक्ट नहीं हो पाते हैं। दिसंबर में बॉडी पास हो चुकी तो बनाई क्यों नहीं गई। डीसी से अनुरोध करेंगे कि समय निकालकर गांधी ग्राउंड में विजिट करें। जो भी समस्या बनी हुई इसे दूर कराया जाए। अमृतसर| आप पार्टी के सूबा यूथ ज्वाइंट सेक्रेटरी नवजोत ग्रोवर ने कहा कि अमृतसर गेम्स एसोसिएशन में चल रही गड़बड़ियों को खत्म करने व गांधी ग्राउंड की दुर्दशा सुधारने के लिए सीएम भगवंत सिंह मान से मुलाकात कर मुद्दा उठाएंगे। आज गुरुनगरी के युवा ओलंपिक हॉकी में ब्रांज मैडल लाकर देश का नाम रोशन कर रहे हैं। पंजाब सरकार खेल के प्रति युवाओं को आगे बढ़ाने को लेकर गंभीर है। सवाल यह है कि एजीए व गांधी ग्राउंड क्यों दिनों दिन पीछे होता जा रहा। इसकी मेंटिनेंस क्यों नहीं कराई जा रही। किसी का क्रिमिनल रिकॉर्ड हो तो क्या वह एजीए में रह सकता है। प्राइवेट अकेडमी को लाभ पहुंचाने के लिए सरकार के फंड का दुरुपयोग किया जा रहा है। क्रिकेट से युवाओं का लगाव होने के साथ ही करियर भी है, लेकिन वह क्यों सेलेक्ट नहीं हो पाते हैं। दिसंबर में बॉडी पास हो चुकी तो बनाई क्यों नहीं गई। डीसी से अनुरोध करेंगे कि समय निकालकर गांधी ग्राउंड में विजिट करें। जो भी समस्या बनी हुई इसे दूर कराया जाए।   पंजाब | दैनिक भास्कर