कपूरथला में मिनी बस की टक्कर से 3 की मौत:धुंध के कारण हुआ हादसा, बाइक रेहडे़ में जा रहा था परिवार, मां-बेटी घायल

कपूरथला में मिनी बस की टक्कर से 3 की मौत:धुंध के कारण हुआ हादसा, बाइक रेहडे़ में जा रहा था परिवार, मां-बेटी घायल

कपूरथला में धुंध के चलते फगवाड़ा-होशियापुर रोड पर गांव जगजीतपुर के नजदीक शनिवार की सुबह एक मिनी बस व बाइक रेहड़े में भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में एक ही परिवार के एक बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई] जबकि डेढ़ साल की बच्ची समेत दो जख्मी हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही थाना रावलपिंडी के SHO किरपाल सिंह पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंचे और घायलों को सिविल अस्पताल भर्ती करवाया। जानकारी के अनुसार गांव विर्क निवासी रामपाल ने बताया के बलवीर कालोनी होशियारपुर निवासी उनके रिश्तेदार गरीबदास परिवार के अन्य सदस्यों के साथ उन्हें मिलने के लिए बाइक रेहड़े पर सवार होकर आए थे। उसने बताया कि यह लोग जब वापस होशियारपुर जा रहे थे तो गांव जगजीतपुर के निकट बाइक रेहड़े की एक मिनी बस के साथ टक्कर हो गई। बस चालक को लिया हिरासत में वहीं मौके पर पहुंचे थाना रावलपिंडी के SHO किरपाल सिंह के अनुसार, सुबह करीब 9:30 बजे बलवीर कालोनी होशियारपुर के रहने वाले एक परिवार के 5 लोग बाइक रेहड़े पर सवार होकर जब फगवाड़ा से वापस होशियारपुर जा रहे थे। गांव जगजीतपुर के निकट उनके बाइक रेहड़े की एक निजी मिनी बस के साथ जबरदस्त टक्कर हो गई। SHO ने बताया कि इस दुर्घटना में गरीबदास, उसकी सास फूलवती व उसके तीन साल के बच्चे मनप्रीत की मृत्यु हो गई। घायल मां-बेटी अस्पताल में भर्ती इस हादसे में रजनी पत्नी गरीबदास और उसकी डेढ़ वर्षीय लड़की गुरप्रीत घायल हो गई, जिन्हें इलाज के लिए फगवाड़ा के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उन्होंने ने बताया कि निजी मिनी बस एक मिल की लेबर को ले जाने का काम करती है। बस को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में लिया गया है। एसएचओ किरपाल सिंह ने यह भी बताया कि घायल रजनी के बयान पर मिनी बस ड्राइवर जसविंदर सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और उसको राउंडअप भी कर लिया गया है। कपूरथला में धुंध के चलते फगवाड़ा-होशियापुर रोड पर गांव जगजीतपुर के नजदीक शनिवार की सुबह एक मिनी बस व बाइक रेहड़े में भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में एक ही परिवार के एक बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई] जबकि डेढ़ साल की बच्ची समेत दो जख्मी हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही थाना रावलपिंडी के SHO किरपाल सिंह पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंचे और घायलों को सिविल अस्पताल भर्ती करवाया। जानकारी के अनुसार गांव विर्क निवासी रामपाल ने बताया के बलवीर कालोनी होशियारपुर निवासी उनके रिश्तेदार गरीबदास परिवार के अन्य सदस्यों के साथ उन्हें मिलने के लिए बाइक रेहड़े पर सवार होकर आए थे। उसने बताया कि यह लोग जब वापस होशियारपुर जा रहे थे तो गांव जगजीतपुर के निकट बाइक रेहड़े की एक मिनी बस के साथ टक्कर हो गई। बस चालक को लिया हिरासत में वहीं मौके पर पहुंचे थाना रावलपिंडी के SHO किरपाल सिंह के अनुसार, सुबह करीब 9:30 बजे बलवीर कालोनी होशियारपुर के रहने वाले एक परिवार के 5 लोग बाइक रेहड़े पर सवार होकर जब फगवाड़ा से वापस होशियारपुर जा रहे थे। गांव जगजीतपुर के निकट उनके बाइक रेहड़े की एक निजी मिनी बस के साथ जबरदस्त टक्कर हो गई। SHO ने बताया कि इस दुर्घटना में गरीबदास, उसकी सास फूलवती व उसके तीन साल के बच्चे मनप्रीत की मृत्यु हो गई। घायल मां-बेटी अस्पताल में भर्ती इस हादसे में रजनी पत्नी गरीबदास और उसकी डेढ़ वर्षीय लड़की गुरप्रीत घायल हो गई, जिन्हें इलाज के लिए फगवाड़ा के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उन्होंने ने बताया कि निजी मिनी बस एक मिल की लेबर को ले जाने का काम करती है। बस को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में लिया गया है। एसएचओ किरपाल सिंह ने यह भी बताया कि घायल रजनी के बयान पर मिनी बस ड्राइवर जसविंदर सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और उसको राउंडअप भी कर लिया गया है।   पंजाब | दैनिक भास्कर