यूपी उपचुनाव: ‘दिल्ली और लखनऊ के टकराने से यूपी DGP की नियुक्ति नहीं हो पाई’- अखिलेश यादव

यूपी उपचुनाव: ‘दिल्ली और लखनऊ के टकराने से यूपी DGP की नियुक्ति नहीं हो पाई’- अखिलेश यादव

<p style=”text-align: justify;”><strong>UP ByElection 2024:</strong> उत्तर प्रदेश में 9 सीटों पर हो रहे उपचुनाव के बीच अब नेताओं के बयानबाजी तेज होते जा रही है. चुनाव प्रचार खत्म होने में अब 48 घंटे से भी कम का वक्त बचा हुआ है. इस वजह से हर दल एक-दूसरे के खिलाफ सियासी दांवपेच कर रहा है. इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के चुनाव प्रचार के लिए अखिलेश यादव ने रविवार को अंबेडकर नगर के कटेहरी में एक जनसभा को संबोधित किया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>जनसभा को संबोधित करते हुए सपा के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “दिल्ली (केंद्र सरकार) और लखनऊ (यूपी सरकार) के इंजन आपस में टकरा रहे हैं. इस टकराव के पीछे कई कारण हैं. इसी वजह से (यूपी) डीजीपी की नियुक्ति नहीं हो पाई है. पहले इनके (दिल्ली और यूपी) इंजन टकरा रहे थे, अब इनके नारे भी टकरा रहे हैं. महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों के बाद महाराष्ट्र सरकार सत्ता में नहीं रहेगी. वे (भाजपा) यूपी भी खो देंगे.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>जनता सौहार्द और भाईचारा पसंद करती है- सपा प्रमुख</strong><br />अखिलेश यादव ने कहा, ‘हमारा समाज बंटने वाला नहीं है, उत्तर प्रदेश और कटेहरी की जनता सौहार्द और भाईचारा पसंद करती है. हम आपस में मिलकर रहने का काम करते हैं. सच्चाई ये है कि जब से पीडीए का नारा हमलोगों ने दिया है, सरकार को पीडीए में ही डीएपी दिखाई दे रही है. जिस खुशी के साथ हम लोग त्योहार मनाते हैं, इस महंगाई में उतनी खुशियां से हम लोग नहीं मना पाए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-bypolls-2024-bjp-minority-president-kunwar-basit-ali-attacked-on-samajwadi-party-in-kundarki-ann-2824941″><strong>UP ByPolls 2024: ‘सपा कभी मुसलमानों की हितैषी पार्टी नहीं रही,’ यूपी बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष का बड़ा बयान</strong></a></p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा कि INDIA गठबंधन को आपने ऐतिहासिक परिणाम देकर न केवल जीत दिलवाई है बल्कि भारतीय जनता पार्टी को उत्तर प्रदेश में दो नंबर की पार्टी बनाने के लिए आप सबको धन्यवाद देता हूं. अपने इंटरनल सर्वे में यह लोग हार रहे थे, इस बात की भनक बीजेपी को पहले लग गई थी इसीलिए 13 तारीख से चुनाव इन्होंने 20 तारीख को टाल दिया, जो लोग टालेंगे वह लोग चुनाव हारेंगे.'</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>UP ByElection 2024:</strong> उत्तर प्रदेश में 9 सीटों पर हो रहे उपचुनाव के बीच अब नेताओं के बयानबाजी तेज होते जा रही है. चुनाव प्रचार खत्म होने में अब 48 घंटे से भी कम का वक्त बचा हुआ है. इस वजह से हर दल एक-दूसरे के खिलाफ सियासी दांवपेच कर रहा है. इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के चुनाव प्रचार के लिए अखिलेश यादव ने रविवार को अंबेडकर नगर के कटेहरी में एक जनसभा को संबोधित किया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>जनसभा को संबोधित करते हुए सपा के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “दिल्ली (केंद्र सरकार) और लखनऊ (यूपी सरकार) के इंजन आपस में टकरा रहे हैं. इस टकराव के पीछे कई कारण हैं. इसी वजह से (यूपी) डीजीपी की नियुक्ति नहीं हो पाई है. पहले इनके (दिल्ली और यूपी) इंजन टकरा रहे थे, अब इनके नारे भी टकरा रहे हैं. महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों के बाद महाराष्ट्र सरकार सत्ता में नहीं रहेगी. वे (भाजपा) यूपी भी खो देंगे.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>जनता सौहार्द और भाईचारा पसंद करती है- सपा प्रमुख</strong><br />अखिलेश यादव ने कहा, ‘हमारा समाज बंटने वाला नहीं है, उत्तर प्रदेश और कटेहरी की जनता सौहार्द और भाईचारा पसंद करती है. हम आपस में मिलकर रहने का काम करते हैं. सच्चाई ये है कि जब से पीडीए का नारा हमलोगों ने दिया है, सरकार को पीडीए में ही डीएपी दिखाई दे रही है. जिस खुशी के साथ हम लोग त्योहार मनाते हैं, इस महंगाई में उतनी खुशियां से हम लोग नहीं मना पाए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-bypolls-2024-bjp-minority-president-kunwar-basit-ali-attacked-on-samajwadi-party-in-kundarki-ann-2824941″><strong>UP ByPolls 2024: ‘सपा कभी मुसलमानों की हितैषी पार्टी नहीं रही,’ यूपी बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष का बड़ा बयान</strong></a></p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा कि INDIA गठबंधन को आपने ऐतिहासिक परिणाम देकर न केवल जीत दिलवाई है बल्कि भारतीय जनता पार्टी को उत्तर प्रदेश में दो नंबर की पार्टी बनाने के लिए आप सबको धन्यवाद देता हूं. अपने इंटरनल सर्वे में यह लोग हार रहे थे, इस बात की भनक बीजेपी को पहले लग गई थी इसीलिए 13 तारीख से चुनाव इन्होंने 20 तारीख को टाल दिया, जो लोग टालेंगे वह लोग चुनाव हारेंगे.'</p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड Delhi: अस्पताल से बच्चा चुराकर रेलगाड़ी से हुई रवाना, फिर बदला हुलिया, चलती ट्रेन से ऐसे हुई गिरफ्तार