हरियाणा और पंजाब के कई हिस्सों में AQI अब भी बेहद खराब, जानें किस जिले में क्या है हाल

हरियाणा और पंजाब के कई हिस्सों में AQI अब भी बेहद खराब, जानें किस जिले में क्या है हाल

<p style=”text-align: justify;”><strong>Punjab Weather Forecast</strong>: हरियाणा और पंजाब के कई स्थानों पर शनिवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक &lsquo;खराब&rsquo; श्रेणी में दर्ज किया गया. राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) का प्रति घंटा अपडेट देने वाले &lsquo;समीर&rsquo; ऐप के अनुसार, दोनों राज्यों की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में भी एक्यूआई &lsquo;खराब&rsquo; श्रेणी में रहा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>हरियाणा के गुरुग्राम, जींद, अंबाला और कुरुक्षेत्र समेत कुछ जगहों पर वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार तो हुआ, लेकिन तब भी यह &lsquo;खराब&rsquo; श्रेणी में ही दर्ज किया गया. दिवाली के अगले दिन यानी शुक्रवार (1 नवंबर) को इन जगहों पर एक्यूआई &lsquo;बहुत खराब&rsquo; श्रेणी में था.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कहां किनता था एक्यूआई</strong><br />शनिवार (2 नवंबर) सुबह नौ बजे गुरुग्राम में एक्यूआई 212, जींद में 285, अंबाला में 224 और कुरुक्षेत्र में 262 दर्ज किया गया, जबकि 24 घंटे पहले यह क्रमश: 344, 340, 308 और 304 था. हरियाणा के अन्य स्थानों जैसे बहादुरगढ़ में वायु गुणवत्ता सूचकांक 218, भिवानी में 224, चरखी दादरी में 229, फतेहाबाद में 224, हिसार में 204, करनाल में 277, सिरसा में 251 और यमुनानगर में 243 दर्ज किया गया. हरियाणा के सोनीपत में एक्यूआई 324 रहा, जो &lsquo;बहुत खराब&rsquo; श्रेणी में आता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को &lsquo;अच्छा&rsquo;, 51 से 100 के बीच को &lsquo;संतोषजनक&rsquo;, 101 से 200 के बीच को &lsquo;मध्यम&rsquo;, 201 से 300 के बीच &lsquo;खराब&rsquo;, 301 से 400 के बीच &lsquo;बहुत खराब&rsquo;, 401 से 450 के बीच &lsquo;गंभीर&rsquo; और 450 से ऊपर एक्यूआई को &lsquo;बेहद गंभीर&rsquo; माना जाता है. चंडीगढ़ में शनिवार को एक्यूआई 289 रहा जबकि शुक्रवार को यह 303 था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मंडी गोबिंदगढ़ में एक्यूआई 24 घंटे में सुधार</strong><br />पंजाब के अमृतसर में वायु गुणवत्ता सूचकांक &lsquo;बहुत खराब&rsquo; श्रेणी में बना हुआ है. यह शुक्रवार सुबह नौ बजे 314 से बिगड़कर शनिवार को 346 पर पहुंच गया है. हालांकि, मंडी गोबिंदगढ़ में एक्यूआई 24 घंटे में सुधरकर 206 रहा जबकि शुक्रवार को यह 331 था. जालंधर में एक्यूआई 239, खन्ना में 206, लुधियाना में 291 और पटियाला में 231 दर्ज किया गया. पंजाब में शुक्रवार (1 नवंबर) को पराली जलाने के कुल 587 मामले दर्ज किए गए, जो इस मौसम में सबसे अधिक है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”हरियाणा के 10 शहरों में AQI 500 के पार, पंजाब में भी जहरीली हुई हवा, बीमारियों का बढ़ा खतरा” href=”https://www.abplive.com/states/punjab/haryana-punjab-air-pollution-increased-aqi-air-quality-index-crosses-500-2814456″ target=”_self”>हरियाणा के 10 शहरों में AQI 500 के पार, पंजाब में भी जहरीली हुई हवा, बीमारियों का बढ़ा खतरा</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Punjab Weather Forecast</strong>: हरियाणा और पंजाब के कई स्थानों पर शनिवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक &lsquo;खराब&rsquo; श्रेणी में दर्ज किया गया. राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) का प्रति घंटा अपडेट देने वाले &lsquo;समीर&rsquo; ऐप के अनुसार, दोनों राज्यों की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में भी एक्यूआई &lsquo;खराब&rsquo; श्रेणी में रहा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>हरियाणा के गुरुग्राम, जींद, अंबाला और कुरुक्षेत्र समेत कुछ जगहों पर वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार तो हुआ, लेकिन तब भी यह &lsquo;खराब&rsquo; श्रेणी में ही दर्ज किया गया. दिवाली के अगले दिन यानी शुक्रवार (1 नवंबर) को इन जगहों पर एक्यूआई &lsquo;बहुत खराब&rsquo; श्रेणी में था.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कहां किनता था एक्यूआई</strong><br />शनिवार (2 नवंबर) सुबह नौ बजे गुरुग्राम में एक्यूआई 212, जींद में 285, अंबाला में 224 और कुरुक्षेत्र में 262 दर्ज किया गया, जबकि 24 घंटे पहले यह क्रमश: 344, 340, 308 और 304 था. हरियाणा के अन्य स्थानों जैसे बहादुरगढ़ में वायु गुणवत्ता सूचकांक 218, भिवानी में 224, चरखी दादरी में 229, फतेहाबाद में 224, हिसार में 204, करनाल में 277, सिरसा में 251 और यमुनानगर में 243 दर्ज किया गया. हरियाणा के सोनीपत में एक्यूआई 324 रहा, जो &lsquo;बहुत खराब&rsquo; श्रेणी में आता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को &lsquo;अच्छा&rsquo;, 51 से 100 के बीच को &lsquo;संतोषजनक&rsquo;, 101 से 200 के बीच को &lsquo;मध्यम&rsquo;, 201 से 300 के बीच &lsquo;खराब&rsquo;, 301 से 400 के बीच &lsquo;बहुत खराब&rsquo;, 401 से 450 के बीच &lsquo;गंभीर&rsquo; और 450 से ऊपर एक्यूआई को &lsquo;बेहद गंभीर&rsquo; माना जाता है. चंडीगढ़ में शनिवार को एक्यूआई 289 रहा जबकि शुक्रवार को यह 303 था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मंडी गोबिंदगढ़ में एक्यूआई 24 घंटे में सुधार</strong><br />पंजाब के अमृतसर में वायु गुणवत्ता सूचकांक &lsquo;बहुत खराब&rsquo; श्रेणी में बना हुआ है. यह शुक्रवार सुबह नौ बजे 314 से बिगड़कर शनिवार को 346 पर पहुंच गया है. हालांकि, मंडी गोबिंदगढ़ में एक्यूआई 24 घंटे में सुधरकर 206 रहा जबकि शुक्रवार को यह 331 था. जालंधर में एक्यूआई 239, खन्ना में 206, लुधियाना में 291 और पटियाला में 231 दर्ज किया गया. पंजाब में शुक्रवार (1 नवंबर) को पराली जलाने के कुल 587 मामले दर्ज किए गए, जो इस मौसम में सबसे अधिक है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”हरियाणा के 10 शहरों में AQI 500 के पार, पंजाब में भी जहरीली हुई हवा, बीमारियों का बढ़ा खतरा” href=”https://www.abplive.com/states/punjab/haryana-punjab-air-pollution-increased-aqi-air-quality-index-crosses-500-2814456″ target=”_self”>हरियाणा के 10 शहरों में AQI 500 के पार, पंजाब में भी जहरीली हुई हवा, बीमारियों का बढ़ा खतरा</a></strong></p>  पंजाब शिमला की आबोहवा को ‘ग्रीन दिवाली’ का फायदा! बीते साल के मुकाबले 40 फीसदी तक कम प्रदूषण