Delhi Pollution: दिल्ली में खतरनाक लेवल तक पहुंचा वायु प्रदूषण, मुंडका इलाके में AQI 1200 के पास 

Delhi Pollution: दिल्ली में खतरनाक लेवल तक पहुंचा वायु प्रदूषण, मुंडका इलाके में AQI 1200 के पास 

<p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi AQI Today:</strong> दिल्ली में वायु प्रदूषण ने खतरनाक रूप अख्तियार ​कर लिया है. दो दिनों से तेज हवा चलने के बावजूद वायु गुणवत्ता सूचकांक 1200 के करीब पहुंच गया है. सबसे ज्यादा एक्यूआई मुंडका इलाके में दर्ज किया गया. सोमवार सुबह के समय दिल्ली का औसत एक्यूआई 746 दर्ज किया गया. मौसम वैज्ञानिकों ने लोगों को जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दिल्ली में वायु प्रदूषण को देखते हुए सीएक्यूएम के आदेश पर GRAP-4 के प्रतिबंधों को लागू कर दिया गया है. कुल मिलाकर दिल्ली में एक्यूआई का स्तर जानलेवा हो गया है. तमाम कोशिशों के बावजूद इसमें कोई सुधार नहीं है.<img src=”https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/18/64cca2d75709759ba5e729b70dbe80df1731893962277645_original.jpg” /></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आंकड़ों से जानिए दिल्ली का कितना है बुरा हाल?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>सोमवार सुबह के समय दिल्ली के मुंडका में सबसे ज्यादा 1185, जहांगीरपुरी में 1040, एलआईसी कॉलोनी में 890, न्यू सरुप नगर में 861, डीआईटी में 854, सत्यवती कॉलेज में 829, पंजाबी बाग और आरके पुरम 811, भलस्वा डेयरी 798, उत्तर नगर में 793, हरि नगर में 783, जनकपुरी में 774, हस्तसाल में 771, अशोक विहार 770, आनंद विहार 763, द्वारका में 761, मॉडल टाउन 749, वजीरपुर 746, अरविंदों मार्ग 739, मदर डेयरी 736, बाली नगर 731, पश्चिम विहार 731, दीपली में 729, जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम 725, नारायणा इंडस्ट्रियल एरिया में 721 और आनंद पर्वत में 703 एक्यूआई दर्ज किया गया.&nbsp;<br />&nbsp;&nbsp;<br />भारत मौसम विभाग ने बताया, &ldquo;सोमवार को सुबह के समय दिल्ली-एनसीआर में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. विभाग के मुताबिक अधिकतम और न्यूनतम तापमान 27 और 14 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>तापमान सामान्य से ज्यादा&nbsp;</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>दिल्ली में रविवार को अपेक्षाकृत अधिक ठंड का अहसास हुआ और पारा गिरकर 27.2 डिग्री सेल्सियस पर आ गया, जो इस मौसम का सबसे कम तापमान है। न्यूनतम तापमान 15.9 डिग्री दर्ज किया गया जो मौसम से हिसाब से 3 डिग्री ज्यादा है.&nbsp;मौसम विभाग ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे कोहरे के कारण सफदरजंग में दृश्यता घटकर 300 मीटर रह गई.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>(मेघा कुमारी की रिपोर्ट)</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”रेलवे स्टेशन से जुड़ेगा ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो, 28.8 km लंबे रूट पर बनेंगे स्टॉपेज, जानें सबकुछ” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/gurugram-old-city-metro-to-connect-station-under-project-route-ann-2825287″ target=”_blank” rel=”noopener”>रेलवे स्टेशन से जुड़ेगा ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो, 28.8 km लंबे रूट पर बनेंगे स्टॉपेज, जानें सबकुछ</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi AQI Today:</strong> दिल्ली में वायु प्रदूषण ने खतरनाक रूप अख्तियार ​कर लिया है. दो दिनों से तेज हवा चलने के बावजूद वायु गुणवत्ता सूचकांक 1200 के करीब पहुंच गया है. सबसे ज्यादा एक्यूआई मुंडका इलाके में दर्ज किया गया. सोमवार सुबह के समय दिल्ली का औसत एक्यूआई 746 दर्ज किया गया. मौसम वैज्ञानिकों ने लोगों को जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दिल्ली में वायु प्रदूषण को देखते हुए सीएक्यूएम के आदेश पर GRAP-4 के प्रतिबंधों को लागू कर दिया गया है. कुल मिलाकर दिल्ली में एक्यूआई का स्तर जानलेवा हो गया है. तमाम कोशिशों के बावजूद इसमें कोई सुधार नहीं है.<img src=”https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/18/64cca2d75709759ba5e729b70dbe80df1731893962277645_original.jpg” /></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आंकड़ों से जानिए दिल्ली का कितना है बुरा हाल?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>सोमवार सुबह के समय दिल्ली के मुंडका में सबसे ज्यादा 1185, जहांगीरपुरी में 1040, एलआईसी कॉलोनी में 890, न्यू सरुप नगर में 861, डीआईटी में 854, सत्यवती कॉलेज में 829, पंजाबी बाग और आरके पुरम 811, भलस्वा डेयरी 798, उत्तर नगर में 793, हरि नगर में 783, जनकपुरी में 774, हस्तसाल में 771, अशोक विहार 770, आनंद विहार 763, द्वारका में 761, मॉडल टाउन 749, वजीरपुर 746, अरविंदों मार्ग 739, मदर डेयरी 736, बाली नगर 731, पश्चिम विहार 731, दीपली में 729, जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम 725, नारायणा इंडस्ट्रियल एरिया में 721 और आनंद पर्वत में 703 एक्यूआई दर्ज किया गया.&nbsp;<br />&nbsp;&nbsp;<br />भारत मौसम विभाग ने बताया, &ldquo;सोमवार को सुबह के समय दिल्ली-एनसीआर में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. विभाग के मुताबिक अधिकतम और न्यूनतम तापमान 27 और 14 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>तापमान सामान्य से ज्यादा&nbsp;</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>दिल्ली में रविवार को अपेक्षाकृत अधिक ठंड का अहसास हुआ और पारा गिरकर 27.2 डिग्री सेल्सियस पर आ गया, जो इस मौसम का सबसे कम तापमान है। न्यूनतम तापमान 15.9 डिग्री दर्ज किया गया जो मौसम से हिसाब से 3 डिग्री ज्यादा है.&nbsp;मौसम विभाग ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे कोहरे के कारण सफदरजंग में दृश्यता घटकर 300 मीटर रह गई.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>(मेघा कुमारी की रिपोर्ट)</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”रेलवे स्टेशन से जुड़ेगा ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो, 28.8 km लंबे रूट पर बनेंगे स्टॉपेज, जानें सबकुछ” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/gurugram-old-city-metro-to-connect-station-under-project-route-ann-2825287″ target=”_blank” rel=”noopener”>रेलवे स्टेशन से जुड़ेगा ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो, 28.8 km लंबे रूट पर बनेंगे स्टॉपेज, जानें सबकुछ</a></strong></p>  दिल्ली NCR Pushpa 2 Trailer: पुष्पा 2 ट्रेलर कार्यक्रम में भोजपुरी में हाल पूछ रश्मिका ने पटना का जीता दिल, कहा- ‘आई लव यू’