<div id=”:yx” class=”Am aiL Al editable LW-avf tS-tW tS-tY” tabindex=”1″ role=”textbox” spellcheck=”false” aria-label=”Message Body” aria-multiline=”true” aria-owns=”:1ci” aria-controls=”:1ci” aria-expanded=”false”>
<p style=”text-align: justify;”><strong>Moradabad News:</strong> उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में मैरिज हाल की लिफ्ट का तार टूटने से लिफ्ट अचानक नीचे गिर गई. इस हादसे में 4 वेटर गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रविवार की रात ये हादसा शहर के कटघर थाना क्षेत्र में लाजपत नगर पुलिस चौकी के ठीक सामने स्थित इब्राहीम मैरिज हाल में हुआ.<br /><br />पूरा मामला कटघर थाना क्षेत्र की लाजपत नगर चौकी के ठीक सामने बने इब्राहिम शादी हाल का है. जहां अचानक लिफ्ट टूटने के चलते लिफ्ट में मौजूद चार वेटर और हलवाई गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को लिफ्ट से बाहर निकालकर इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है .<br /><br /><strong>तार टूटने की वजह से लिफ्ट नीचे जा गिरी</strong><br />ये मैरिज हाल असलम नेपाली नाम के आदमी का है.रविवार को इसमें वलीमे की एक दावत थी. लोगों की भीड़ इस पार्टी में थी. तभी खाने का सामान चार मंजिला मैरिज हॉल की टेरिस पर ले जा रहे 4 वेटर अचानक लिफ्ट नीचे गिरने से जख्मी हो गए. चारों वेटर लिफ्ट में थे. तभी अचानक लिफ्ट का तार टूट गया. तार टूटने की वजह से लिफ्ट सीधे नीचे जा गिरी. इससे मौके पर चीख पुकार मच गई. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल भिजवाया.<br /><br /><strong>हादसे में चार लोग हुए घायल</strong><br /> घायल सुभाष ने बताया कि वह हलवाई का कार्य करता है, रविवार को इब्राहिम शादी हाल में रिसेप्शन का कार्यक्रम था. जहां अपने भाई सुभाष, साथी सबेर और अरशद के साथ काम करने के लिए आए थे. शाम को समान बनाकर चौथी मंजिल से लिफ्ट में सवार होकर हाल में रखने के लिए आ रहे थे, तभी अचानक लिफ्ट टूट के नीचे गिर गई और चारों लोग घायल हो गए. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-ration-news-33-percent-free-ration-did-not-reach-people-in-up-28-percent-rice-also-claim-icrier-report-2825396″>UP में लोगों तक नहीं पहुंचा 33 फीसदी फ्री राशन, 28.42% चावल भी रास्ते से ही गायब! रिपोर्ट में दावा</a></strong></p>
</div> <div id=”:yx” class=”Am aiL Al editable LW-avf tS-tW tS-tY” tabindex=”1″ role=”textbox” spellcheck=”false” aria-label=”Message Body” aria-multiline=”true” aria-owns=”:1ci” aria-controls=”:1ci” aria-expanded=”false”>
<p style=”text-align: justify;”><strong>Moradabad News:</strong> उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में मैरिज हाल की लिफ्ट का तार टूटने से लिफ्ट अचानक नीचे गिर गई. इस हादसे में 4 वेटर गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रविवार की रात ये हादसा शहर के कटघर थाना क्षेत्र में लाजपत नगर पुलिस चौकी के ठीक सामने स्थित इब्राहीम मैरिज हाल में हुआ.<br /><br />पूरा मामला कटघर थाना क्षेत्र की लाजपत नगर चौकी के ठीक सामने बने इब्राहिम शादी हाल का है. जहां अचानक लिफ्ट टूटने के चलते लिफ्ट में मौजूद चार वेटर और हलवाई गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को लिफ्ट से बाहर निकालकर इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है .<br /><br /><strong>तार टूटने की वजह से लिफ्ट नीचे जा गिरी</strong><br />ये मैरिज हाल असलम नेपाली नाम के आदमी का है.रविवार को इसमें वलीमे की एक दावत थी. लोगों की भीड़ इस पार्टी में थी. तभी खाने का सामान चार मंजिला मैरिज हॉल की टेरिस पर ले जा रहे 4 वेटर अचानक लिफ्ट नीचे गिरने से जख्मी हो गए. चारों वेटर लिफ्ट में थे. तभी अचानक लिफ्ट का तार टूट गया. तार टूटने की वजह से लिफ्ट सीधे नीचे जा गिरी. इससे मौके पर चीख पुकार मच गई. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल भिजवाया.<br /><br /><strong>हादसे में चार लोग हुए घायल</strong><br /> घायल सुभाष ने बताया कि वह हलवाई का कार्य करता है, रविवार को इब्राहिम शादी हाल में रिसेप्शन का कार्यक्रम था. जहां अपने भाई सुभाष, साथी सबेर और अरशद के साथ काम करने के लिए आए थे. शाम को समान बनाकर चौथी मंजिल से लिफ्ट में सवार होकर हाल में रखने के लिए आ रहे थे, तभी अचानक लिफ्ट टूट के नीचे गिर गई और चारों लोग घायल हो गए. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-ration-news-33-percent-free-ration-did-not-reach-people-in-up-28-percent-rice-also-claim-icrier-report-2825396″>UP में लोगों तक नहीं पहुंचा 33 फीसदी फ्री राशन, 28.42% चावल भी रास्ते से ही गायब! रिपोर्ट में दावा</a></strong></p>
</div> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड Delhi Air Pollution: दिल्ली में ग्रैप-4 लागू, जानें- क्या-क्या हुआ बैन, किन चीजों की इजाजत?