<p style=”text-align: justify;”><strong>Paddy Procurement Slow In Bihar:</strong> बिहार में किसान अभी धान बेचने के लिए क्रय केंद्रों में नहीं पहुंच पा रहे हैं, जिससे धान खरीद (Paddy Procurement) की रफ्तार सुस्त पड़ी है. कहा जा रहा है अभी कई इलाकों में धान की कटाई नहीं हो सकी है तथा प्रदेश में पैक्स (प्राथमिक कृषि साख समितियां) का चुनाव चल रहा है, जिस कारण धान खरीद रफ्तार नहीं पकड़ सकी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>एक नवंबर से शुरू हुई थी धान खरीद</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बिहार में इस साल एक नवंबर से किसानों के धान खरीद का कार्य प्रारंभ हुआ है और यह 15 फरवरी तक चलेगा. इस साल धान खरीद का लक्ष्य 45 लाख मीट्रिक टन रखा गया है। इधर, आँकड़ो पर गौर करें तो धान खरीद का कार्य प्रारंभ हुए एक पखवारा से ज्यादा का समय गुजर गया है, लेकिन अब तक 15 हजार मीट्रिक टन धान की ही खरीद हो पाई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>धान खरीद की रफ्तार तेज नहीं होने का कारण पैक्स का चुनाव और दक्षिण बिहार में धान की कटाई में सुस्ती माना जा रहा है. दरअसल, बिहार में पैक्स का चुनाव चल रहा है, जिसमें अधिकांश अध्यक्षों और किसान का ध्यान चुनाव पर है. तीन दिसंबर को अंतिम चरण का मतदान है। इसके बाद धान की खरीद के रफ्तार पकड़ने की उम्मीद है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>वैसे कहा जा रहा है कि जहां क्रय केंद्र खुले भी हैं, वहां भी किसान नहीं पहुंच रहे हैं। बताया जाता है कि रविवार तक कोसी क्षेत्र के अररिया में 2234 मीट्रिक टन तथा सहरसा में 686 मीट्रिक टन की खरीद अब तक हो चुकी है। सीवान, सीतामढ़ी, पूर्णिया सहित कई जिलों में भी धान की खरीद प्रारंभ हो चुकी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अब तक धान की कटाई पूरी नहीं</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>प्रदेश के दक्षिणी भाग में अभी तक धान की कटाई पूरी नहीं हुई है, जहां हुई है वहां भी अभी धान में नमी है, जिस कारण किसान क्रय केंद्रों में नहीं पहुंच रहे हैं. सरकार के नियमों के मुताबिक धान में अधिक नमी होने पर धान की खरीद नहीं होगी. बताया जा रहा है कि किसान धान को धूप में सूखा रहे हैं, जिससे उसमें नमी कम हो सके. ऐसेा अनुमान लगाया जा रहा है कि पांच दिसंबर के बाद धान खरीद में गति आएगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ेंः <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-rjd-leader-rohini-acharya-attack-on-nitish-government-over-rat-eat-eyes-issue-in-nmch-2825739″>Bihar Politics: ‘अनैतिक गठबंधन वालों की करतूतें…’, बोली रोहिणी आचार्य- बड़बोलों की सरकार के तमाम खोखले दावों को खोल रहे चूहे</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Paddy Procurement Slow In Bihar:</strong> बिहार में किसान अभी धान बेचने के लिए क्रय केंद्रों में नहीं पहुंच पा रहे हैं, जिससे धान खरीद (Paddy Procurement) की रफ्तार सुस्त पड़ी है. कहा जा रहा है अभी कई इलाकों में धान की कटाई नहीं हो सकी है तथा प्रदेश में पैक्स (प्राथमिक कृषि साख समितियां) का चुनाव चल रहा है, जिस कारण धान खरीद रफ्तार नहीं पकड़ सकी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>एक नवंबर से शुरू हुई थी धान खरीद</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बिहार में इस साल एक नवंबर से किसानों के धान खरीद का कार्य प्रारंभ हुआ है और यह 15 फरवरी तक चलेगा. इस साल धान खरीद का लक्ष्य 45 लाख मीट्रिक टन रखा गया है। इधर, आँकड़ो पर गौर करें तो धान खरीद का कार्य प्रारंभ हुए एक पखवारा से ज्यादा का समय गुजर गया है, लेकिन अब तक 15 हजार मीट्रिक टन धान की ही खरीद हो पाई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>धान खरीद की रफ्तार तेज नहीं होने का कारण पैक्स का चुनाव और दक्षिण बिहार में धान की कटाई में सुस्ती माना जा रहा है. दरअसल, बिहार में पैक्स का चुनाव चल रहा है, जिसमें अधिकांश अध्यक्षों और किसान का ध्यान चुनाव पर है. तीन दिसंबर को अंतिम चरण का मतदान है। इसके बाद धान की खरीद के रफ्तार पकड़ने की उम्मीद है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>वैसे कहा जा रहा है कि जहां क्रय केंद्र खुले भी हैं, वहां भी किसान नहीं पहुंच रहे हैं। बताया जाता है कि रविवार तक कोसी क्षेत्र के अररिया में 2234 मीट्रिक टन तथा सहरसा में 686 मीट्रिक टन की खरीद अब तक हो चुकी है। सीवान, सीतामढ़ी, पूर्णिया सहित कई जिलों में भी धान की खरीद प्रारंभ हो चुकी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अब तक धान की कटाई पूरी नहीं</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>प्रदेश के दक्षिणी भाग में अभी तक धान की कटाई पूरी नहीं हुई है, जहां हुई है वहां भी अभी धान में नमी है, जिस कारण किसान क्रय केंद्रों में नहीं पहुंच रहे हैं. सरकार के नियमों के मुताबिक धान में अधिक नमी होने पर धान की खरीद नहीं होगी. बताया जा रहा है कि किसान धान को धूप में सूखा रहे हैं, जिससे उसमें नमी कम हो सके. ऐसेा अनुमान लगाया जा रहा है कि पांच दिसंबर के बाद धान खरीद में गति आएगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ेंः <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-rjd-leader-rohini-acharya-attack-on-nitish-government-over-rat-eat-eyes-issue-in-nmch-2825739″>Bihar Politics: ‘अनैतिक गठबंधन वालों की करतूतें…’, बोली रोहिणी आचार्य- बड़बोलों की सरकार के तमाम खोखले दावों को खोल रहे चूहे</a></strong></p> बिहार चुनाव प्रचार खत्म होने से पहले अखिलेश यादव का अंतिम दांव, तस्वीर शेयर कर बोले- ‘रहें सौ प्रतिशत सावधान’