<p style=”text-align: justify;”>दिल्ली में प्रदूषण के स्तर को देखते हुए कक्षा 10वीं और 12वीं के फिजिलक क्लास भी बंद रहेंगे. दिल्ली की सीएम <a title=”आतिशी” href=”https://www.abplive.com/topic/atishi” data-type=”interlinkingkeywords”>आतिशी</a> ने इसकी घोषणा की. ये मंगलवार (19 नवंबर) से ही लागू होगा. 10वीं-12वीं के क्लास ऑनलाइन चलेंगे.</p> <p style=”text-align: justify;”>दिल्ली में प्रदूषण के स्तर को देखते हुए कक्षा 10वीं और 12वीं के फिजिलक क्लास भी बंद रहेंगे. दिल्ली की सीएम <a title=”आतिशी” href=”https://www.abplive.com/topic/atishi” data-type=”interlinkingkeywords”>आतिशी</a> ने इसकी घोषणा की. ये मंगलवार (19 नवंबर) से ही लागू होगा. 10वीं-12वीं के क्लास ऑनलाइन चलेंगे.</p> दिल्ली NCR दिल्ली में पहली बार अपराध करने को लेकर 17400 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज, RTI में खुलासा
Related Posts
करनाल में मिली युवक की लाश:अर्धनग्न पेड़ से लटकी थी, हाथ पर लिखा ‘रानी देवी’, पेट पर टांके के निशान
करनाल में मिली युवक की लाश:अर्धनग्न पेड़ से लटकी थी, हाथ पर लिखा ‘रानी देवी’, पेट पर टांके के निशान हरियाणा के करनाल के सेक्टर 8 स्थित अटल पार्क में पेड़ से अर्धनग्न युवक का शव लटका मिलने से सनसनी फैल गई। सुबह जब लोग सैर करने के लिए पार्क में आए तो उन्होंने शव देखा और मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज भेज दिया। हालांकि अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है। मामला सेक्टर 32,33 थाना क्षेत्र का है। 30 से 35 साल के बीच उम्र सुबह सैर करने पार्क में आए स्थानीय निवासी राजबीर ने बताया कि सुबह वह अपने दोस्तों के लिए सैर करने के लिए पार्क में आया था। जैसे हम अंदर आए तो अर्धनग्न अवस्था में पेड पर चदर से युवक का शव लटका हुआ था। युवक ने खाली लोअर डाल रखी थी। ऊपर न तो बनियान था और न ही शर्ट। देखने से लगता है कि युवक की उम्र करीब 30 से 35 साल की बीच है। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। हाथ पर गुदा है रानी देवी वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस जांच अधिकारी ऋषिपाल ने बताया कि सूचना के बाद वह मौके पर पहुंचे गए थे। FSL टीम को मौके पर ही बुलाया गया है। जिसके बाद टीम ने साक्ष्य जुटाए। युवक के हाथ पर रानी देवी गुदा है। वहीं पेट पर टांको के निशान मिले है। ऐसा लगता है कि जैसे कुछ दिन पहले ही उसका किसी चीज का ऑपरेशन हुआ हो। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद होगा मौत के कारणों का खुलासा जांच अधिकारी ऋषिपाल ने बताया कि यह हत्या है या आत्महत्या इसका पता तो पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर युवक की शिनाख्त के प्रयास तेज कर दिए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Nawada Crime: नवादा में नालंदा के मुखिया पति का शव मिलने से सनसनी, अपहरण कर हत्या की आशंका
Nawada Crime: नवादा में नालंदा के मुखिया पति का शव मिलने से सनसनी, अपहरण कर हत्या की आशंका <p style=”text-align: justify;”><strong>Mukhiya Husband Dead Body Found:</strong> बिहार के नवादा में गुरुवार (25 जुलाई) को एक मुखिया पति का शव पुलिस ने बरामद किया है, जिसके बाद पूरे इलाका में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान नालंदा के गिरियक प्रखंड की सतौआ पंचायत की मुखिया ललिता देवी के पति बाले यादव उर्फ बाली के रूप में की गई है. पूरा मामला वारसलीगंज प्रखंड के मीर बीघा रोड के पास का है, जहां सूचना के बाद वारसलीगंज पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामला की जांच में जुट गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पीट-पीटकर हत्या करने की आशंका</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस इस मामले की जांच में अभी जुटी है कि आखिर मौत कैसे हुई, इसकी कोई जानकारी पुलिस ने नहीं दी गई है. मृत अवस्था में पुलिस ने शव को बरामद किया है. ऐसा लगता है कि अपराधियों ने पीट-पीटकर हत्या करके नालंदा से नवादा में लाकर शव को फेंक दिया गया है. हालांकि कुछ लोग यह भी बताते हैं कि यह पूरा मामला अपहरण का है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>लोगों का कहना है कि जबरदस्ती अपहरण करके कुछ लोग मुखिया पति को उठाकर ले गए हैं, हालांकि अपहरण की कोई पुष्टि अभी नहीं हुई है. बताया जाता है कि गुरुवार की शाम वे बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे, तभी अचानक नालंदा जिला के गिरियक थाना क्षेत्र के आदमपुर स्कूल के पास से बदमाशों ने मुखिया पति का अपहरण कर लिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पुलिस को दी गई थी अपहरण की सूचना</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>घटनास्थल पर मुखिया पति का मोबाइल और मोटरसाइकिल पड़ा हुआ मिला था. तभी स्थानीय लोगों ने परिजनों को घटना की सूचना दी थी. इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई कि उनकी बाइक और मोबाइल घटनास्थल के पास से ही मिला है. और अब मुखिया का शव नवादा के वारसलीगंज में बरामद किया गया है, जिसके बाद लोगों में काफी दहशत है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ेंः <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-former-union-minister-rcp-singh-praised-to-cm-nitish-kumar-said-women-empowered-under-his-rule-ann-2746045″>Bihar Politics: ‘गार्जियन हैं तो गुस्से में कुछ…’, काफी दिनों बाद नीतीश कुमार पर बोले RCP सिंह</a></strong></p>
हादसा नहीं साजिश! हाथरस भगदड़ पर सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा दावा, इस ओर किया इशारा
हादसा नहीं साजिश! हाथरस भगदड़ पर सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा दावा, इस ओर किया इशारा <p><strong>CM Yogi On Hathras: हाथरस घ</strong>टना पर सीएम योगी ने कहाकि अत्यंत दुखद और हद्यविदारक है….दोपहर 3-3.30 बजे घटना घटित हुई बताया जाता है….स्थानीय आयोजकों ने भोले बाबा के सत्संग के माध्यम से भक्त लोग कार्यक्रम में शामिल हुए थे</p>
<p>–कार्यक्रम के बाद भक्तों द्वारा बाबा को छूने के क्रम में यह हादसा हुआ</p>
<p>–जांच के लिए एक टीम बनाई गई है<br />–प्रदेश के मुख्य सचिव और डीजीपी घटनास्थल पर कैंप कर रहे है<br />–आदरणीय गृहमंत्री और प्रधानमंत्री जी ने भी शोक संतप्त परिजनों के प्रति सांत्वना प्रकट की है…<br />–घटना की तह तक हम जाएंगे —समय घाव पर मलहम लगाने का है…साजिशकर्ताओं को और जिम्मेदार लोगों को उचित सजा दी जाएगी</p>
<p><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/cm-yogi-adityanath-tells-details-how-hathras-stampede-happened-2729063″><strong>Hathras Stampede: सीएम योगी ने दी हाथरस भगदड़ की ग्राउंड रिपोर्ट, बताया कैसे हुआ हादसा</strong></a></p>