<p style=”text-align: justify;”>दिल्ली में प्रदूषण के स्तर को देखते हुए कक्षा 10वीं और 12वीं के फिजिलक क्लास भी बंद रहेंगे. दिल्ली की सीएम <a title=”आतिशी” href=”https://www.abplive.com/topic/atishi” data-type=”interlinkingkeywords”>आतिशी</a> ने इसकी घोषणा की. ये मंगलवार (19 नवंबर) से ही लागू होगा. 10वीं-12वीं के क्लास ऑनलाइन चलेंगे.</p> <p style=”text-align: justify;”>दिल्ली में प्रदूषण के स्तर को देखते हुए कक्षा 10वीं और 12वीं के फिजिलक क्लास भी बंद रहेंगे. दिल्ली की सीएम <a title=”आतिशी” href=”https://www.abplive.com/topic/atishi” data-type=”interlinkingkeywords”>आतिशी</a> ने इसकी घोषणा की. ये मंगलवार (19 नवंबर) से ही लागू होगा. 10वीं-12वीं के क्लास ऑनलाइन चलेंगे.</p> दिल्ली NCR दिल्ली में पहली बार अपराध करने को लेकर 17400 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज, RTI में खुलासा
Related Posts
पटियाला के युवक की छत्तीसगढ़ में हत्या:कंबाइन मशीन पर करता था काम, पीठ पर मारपीट के निशान, FIR करने की मांग
पटियाला के युवक की छत्तीसगढ़ में हत्या:कंबाइन मशीन पर करता था काम, पीठ पर मारपीट के निशान, FIR करने की मांग पटियाला के गांव अदालतीवाला से धान का सीजन लगाने गए 35 साल के युवक का छत्तीसगढ़ में कत्ल होने का आरोप लगाया गया। मृतक जसपाल सिंह को अपने साथ लेकर जाने वालों ने चोट लगने की बात कहते हुए डेड बॉडी को गांव में छोड़ दिया था। जहां परिवार के लोगों ने बॉडी को देखा तो खुलासा हुआ कि जसपाल सिंह के साथ मारपीट कर उसे टॉर्चर किया गया था। जिस वजह से 35 साल के जसपाल सिंह की मौत हो गई। जुल्का पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने घटना छत्तीसगढ़ के जिला बिलासपुर का होने की वजह से जीरो एफआईआर रजिस्टर करते हुए केस छत्तीसगढ़ भेज दिया है। पुलिस ने इस मामले में मृतक जसपाल सिंह के छोटे भाई लखबीर सिंह की स्टेटमेंट के आधार पर नरेंद्र सिंह उसके पिता सोहन सिंह मोहन सिंह के अलावा अंग्रेज सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 1 साल से काम पर जा रहा था जसपाल सिंह लखबीर सिंह ने बताया की उसका छोटा भाई जसपाल सिंह पिछले 1 साल से कंबाइन मशीन पर आरोपियों के साथ काम पर जाता था इस महीने वह धान का सीजन लगाने के लिए आरोपी नरेंद्र सिंह वगैरा की मशीन लेकर छत्तीसगढ़ उनके साथ गया था। 28 मई को नरेंद्र सिंह ने फोन करके बताया कि जसपाल सिंह के चोट लगी है और उसे वापस लेकर आ रहे हैं लेकिन इन लोगों ने मौत होने के बारे में नहीं बताया। जसपाल सिंह को गाड़ी में डालने के बाद यह लोग गांव में पहुंचे और डेड बॉडी को चुपचाप रखकर वापस लौट गए। लखबीर सिंह ने कहा कि जब उन्होंने अपने बड़े भाई की बॉडी देखी तो पीठ पर मारपीट के निशान देखे। शरीर पर कई जगह पर मारपीट के निशान थे, जिसे देखकर साफ तौर पर पता लग रहा था कि उनके भाई जसपाल सिंह के साथ बुरी तरह से मारपीट की गई और उनके गुदा में लाठी या लोहे की रॉड घुसाने कोशिश की गई थी। कत्ल केस दर्ज करें आरोपियों पर
उन्होंने भाई की डेड बॉडी को राजेंद्र अस्पताल में रखा है और उनकी मांग है कि जब तक कत्ल केस दर्ज नहीं होता वह पोस्टमॉर्टम नहीं करवाएंगे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गैर इरादतन कत्ल का मामला दर्ज किया है जबकि उनकी मांग है कत्ल का मामला दर्ज किया जाए।
‘जलन तो आपके कलेजे में…’, CM योगी के कुत्ते की दुम वाले बयान पर भड़के सपा नेता
‘जलन तो आपके कलेजे में…’, CM योगी के कुत्ते की दुम वाले बयान पर भड़के सपा नेता <p style=”text-align: justify;”><strong>UP News:</strong> उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या दौरे पर मिल्कीपुर में 1,000 रुपये करोड़ से अधिक की 83 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया. इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी को लेकर ऐसा बयान दिया कि जिससे यूपी की सियासी हलचल तेज है और अब पर सपा नेता आईपी सिंह की भी प्रतिक्रिया सामने आई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सपा नेता आईपी सिंह ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-“मुख्यमंत्री योगी जी अयोध्या में आज भी जहाँ दीप जलते हैं उसे सपा मुखिया अखिलेश यादव जी ने बनवाया था. जलन तो आपके कलेजे में मोदी और <a title=”अमित शाह” href=”https://www.abplive.com/topic/amit-shah” data-type=”interlinkingkeywords”>अमित शाह</a> की वजह से हो रही है जो आपको कुर्सी से हटाने जा रहे हैं. मुख्यमंत्री की भाषा इतनी ओछी नहीं हो सकती इससे आपके संस्कार और अशिक्षित होने का प्रमाण है.”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>मुख्यमंत्री योगीजी अयोध्या में आज भी जहाँ दीप जलते हैं उसे सपा मुखिया श्री अखिलेश यादव जी ने बनवाया था।<br /><br />जलन तो आपके कलेजे में मोदीजी और अमित शाह की वजह से हो रही है जो आपको कुर्सी से हटाने जा रहे हैं।<br /><br />मुख्यमंत्री की भाषा इतनी ओछी नहीं हो सकती इससे आपके संस्कार और अशिक्षित होने…</p>
— I.P. Singh (@IPSinghSp) <a href=”https://twitter.com/IPSinghSp/status/1836691118303408306?ref_src=twsrc%5Etfw”>September 19, 2024</a></blockquote>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या बोले थे सीएम योगी आदित्यनाथ</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि जैसे कुत्ते की पूंछ सीधी नहीं हो सकती, वैसे ही समाजवादी पार्टी के दरिंदे, जो बेटियों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, वे भी कभी ठीक नहीं हो सकते. इनको कानून के दायरे में लाकर हमारी सरकार वही कार्य कर रही है, जिसके ये पात्र हैं. माफियाओं के सामने नाक रगड़ने वाला, दंगाइयों के सामने घुटने टेकने वाला व्यक्ति, आज भारत की ‘संत परंपरा’ को माफिया कहता है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं मिल्कीपुर पहुंचे सीएम योगी ने कहा- “विकास भी चल रहा है, लोक-कल्याण भी है, सुरक्षा का बेहतर माहौल भी है, तो स्वाभाविक रूप से समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी को परेशानी हो रही है. डबल इंजन की सरकार ने. समाजवादी पार्टी के भू-माफिया और गुंडों के कब्जे से 64 हजार हेक्टेयर लैंड को मुक्त कराया. जब गुर्गों से आप जमीन का कब्जा मुक्त करवाएंगे तो सरगना को परेशानी तो होगी ही.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/cm-yogi-adityanath-says-samajwadi-party-just-like-dog-tail-cannot-remain-straight-watch-video-2786812″>’जैसे कुत्ते की दुम सीधी नहीं हो सकती, वैसे सपा के गुंडे भी, इनको…’- सीएम योगी आदित्यनाथ</a></strong></p>
‘हम किसी के भरोसे नहीं रहेंगे…’, हरियाणा चुनाव से पहले चन्द्रशेखर आज़ाद ने किया बड़ा दावा
‘हम किसी के भरोसे नहीं रहेंगे…’, हरियाणा चुनाव से पहले चन्द्रशेखर आज़ाद ने किया बड़ा दावा <p style=”text-align: justify;”><strong>Haryana Assembly Election 2024:</strong> हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर आज़ाद समाज पार्टी-कांशीराम के अध्यक्ष और सांसद चन्द्रशेखर आज़ाद ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि मैं राजस्थान बड़े करीब से चूक गया था. राजस्थान में हम 12 सीटों पर तीसरे नंबर पर और 3 सीटों पर दूसरे नंबर पर रहे लेकिन हमारा प्रयास है कि हम हरियाणा में नहीं चूकेंगे. </p>
<p style=”text-align: justify;”>सांसद चन्द्रशेखर आज़ाद ने आगे कहा, “यहां किसान-कमेरो का गठजोड़ हुआ है, जिसकी नींव काशीराम और ताऊ देवीलाल ने रखी थी. हम नौजवान लोगों ने बीड़ा उठाया है कि हम किसी के भरोसे नहीं रहेंगे, हम अपनी लड़ाई खुद लड़ेंगे.”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> सिरसा, हरियाणा: आज़ाद समाज पार्टी-कांशीराम के अध्यक्ष और सांसद चन्द्रशेखर आज़ाद ने कहा, “हम राजस्थान में चूक गए थे, राजस्थान में हम 12 सीटों पर तीसरे नंबर पर और 3 सीटों पर दूसरे नंबर पर रहे लेकिन हमारा प्रयास है कि हम हरियाणा में नहीं चूकेंगे… हम नौजवान लोगों ने बीड़ा… <a href=”https://t.co/IcF7fYcGBT”>pic.twitter.com/IcF7fYcGBT</a></p>
— ANI_HindiNews (@AHindinews) <a href=”https://twitter.com/AHindinews/status/1837088645557408078?ref_src=twsrc%5Etfw”>September 20, 2024 </a>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
[/tw]</blockquote>
<p style=”text-align: justify;”><strong>‘राजनीति में जिनकी पास ताकत नहीं होती वो कोई काम नहीं कर पाते’</strong><br />आज़ाद समाज पार्टी कांशीराम के अध्यक्ष आज़ाद ने आगे कहा, “इतिहास गवाह है जब-जब नौजवान खड़ा हुआ है उसने लोगों का भला किया है. भगत सिंह जब खड़े हुए थे तो गोरे भाग गए थे. यहां जो सरकारें हैं, उनको भी सबक सिखाना है और अपने लोगों को मौका देना है. मैं ये मानता हूं कि राजनीति में जिनके पास ताकत नहीं होती वो कोई काम नहीं कर पाते.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने आगे कहा, “हमें राजनीतिक ताकत हासिल करनी, है किसान-कमेरो का भला करना है. बहन-बेटियों के सम्मान की रखवाली करनी है. अपनी फसलों और अपनी नस्लों पर दुश्मन की निगाह नहीं पड़ने देनी इस बात की जिम्मेदारी का हमें अहसास है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>‘हम हरियाणा के क्षेत्रीय दलों को ताकत देंगे’</strong><br />सांसद आजाद ने कहा कि पहले हरियाणा-उत्तरप्रदेश तय करता था कि दिल्ली की कुर्सी पर कौन बैठेगा, अब दिल्ली में लोग बैठे है जो जिसको चाहे बना देते हैं जिसको चाहे हटा देते हैं. इससे हरियाणा की हिम्मत कम हुई है हम हरियाणा की हिम्मत को कम नहीं होने देंगे. हम हरियाणा के क्षेत्रीय दलों को ताकत देंगे. जिससे बुनियादी समस्याओं पर लोगों का ध्यान पड़े. दिल्ली को क्या पता खेत में क्या समस्या है. दिल्ली वालों को तो ये भी नहीं पता की आलू पेड़ के ऊपर उगते हैं या नीचे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उनको चिप्स का पता है कि कंपनी वालों को पैसे सही मिल जाने चाहिए. लेकिन हमें किसानों-कमेरो की परवाह है. न्यूनतम वेतन क्या है उन्हें क्या पता है, घर कैसे चलता है, कौन से पेड़ पर क्या लगता है उन्हें क्या पता. हम किसान लोग है हमें सब पता है इसलिए हमें अपने लोगों की चिंता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें:</strong> ‘<a title=”<strong>कांग्रेस दलितों को दबाने का काम करती है’, कुमारी सैलजा की नाराजगी पर बोले CM नायब सिंह सैनी</strong>” href=”https://www.abplive.com/states/haryana/haryana-assembly-election-2024-cm-nayab-singh-saini-reaction-on-kumari-selja-being-angry-with-congress-2787982″ target=”_blank” rel=”noopener”><strong>कांग्रेस दलितों को दबाने का काम करती है’, कुमारी सैलजा की नाराजगी पर बोले CM नायब सिंह सैनी</strong></a></p>