Delhi Weather: दिल्ली में गहरे धुंध के साथ ठंड ने दी दस्तक, जानिए अगले 3 दिन कैसा रहेगा मौसम Delhi Weather: दिल्ली में गहरे धुंध के साथ ठंड ने दी दस्तक, जानिए अगले 3 दिन कैसा रहेगा मौसम दिल्ली NCR ‘लोगों को डराकर वोट लेना कांग्रेस की नीति, सोरेन सरकार में जमकर भ्रष्टाचार’, चिराग पासवान का निशाना
Related Posts
खराब मौसम के कारण चंबा नहीं पहुंचे सीएम:अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला में पहली बार विधायक बने मुख्यातिथि; शिमला में रुके रहे सुक्खू
खराब मौसम के कारण चंबा नहीं पहुंचे सीएम:अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला में पहली बार विधायक बने मुख्यातिथि; शिमला में रुके रहे सुक्खू मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू शिमला चंबा में आयोजित अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला में नहीं पहुंचे। यह पहला मौका रहा जब अंतरराष्ट्रीय का दर्जा मिलने के बाद किसी विधायक के हाथ मेला संपन्न हुआ। मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में मुख्यमंत्री को बतौर मुख्यातिथि शामिल होना था। लेकिन खराब मौसम के कारण मुख्यमंत्री के हेलिकॉप्टर ने उड़ना नहीं भरपाई।दोपहर तक मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया शिमला के पहाड़ों में छाई धुंध के छंटने का इंतजार इस उम्मीद में करते रहे कि मौसम अपने मिजाज में कुछ तो नरमी दिखाएगा। विधायक नीरज नायर बने मुख्य अतिथि सीएम का दौरा रद्द होने के बाद समारोह की शोभायात्रा की अगुवाई बतौर मुख्य अतिथि चंबा विधायक नीरज नायर ने की। अखंड चंडी पैलेस से मिंजर मेला समापन शोभा यात्रा रवि नदी के लिए धूमधाम के साथ निकाली गई। जिसमें पारंपरिक वाद्य यंत्रों पर लोक नृत्य करते हुए लोक कलाकारों के समूह शामिल हुए। बारगाह में मंजरी गार्डन पहुंचकर मुख्य अतिथि ने पूजा अर्चना के बाद मिंजर को रावी नदी में प्रवाहित किया, इसके साथ ही यह आठ दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला धूमधाम से संपन्न हो गया। बारिश के बीच फंसे रहे सीएम चंबा सदर विधायक नीरज नैयर और मिंजर मेला आयोजन समिति शिमला में बार-बार संपर्क बना कर यह जानकारी लेते रहें कि मुख्यमंत्री कब चंबा को उड़ान भरेंगे। हर बार यही जानकारी मिली की मुख्यमंत्री व विधानसभा अध्यक्ष आगमन के लिए तैयार हैं। जैसे ही धुंध छटती है, तो मुख्यमंत्री का हेलिकॉप्टर उड़न भरेगा। शिमला के पहाडों से धुंध नहीं छटी और धर्मशाला में जमकर बारिश होती रही। दोपहर करीब दो बजे तक उम्मीदें बनी रहीं। हर कोई चाह रहा था कि सीएम चंबा जरूर आएं। क्योंकि जब भी कोई मुख्यमंत्री मिंजर मेला का मुख्यातिथि बनकर चंबा आता है, तो चंबा को विकास के नये तोहफे मिलते है। लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। लिहाजा अब की बार मिंजर के नाम दो रिकार्ड दर्ज हुए हैं। पहला की इस ऐतिहासिक अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला के अंतिम दिन ऑनलाइन शिलान्यास व लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसे मुख्यमंत्री ने शिमला से शामिल हुए। दूसरा यह कि पहली बार स्थानीय चंबा विधायक अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला समाचार कार्यक्रम के मुख्यातिथि बने।
Bihar Politics: RJD ने निकाला ‘राजभवन मार्च’, भाई वीरेंद्र बोले- सीएम नीतीश से नहीं संभल रहा गृह विभाग
Bihar Politics: RJD ने निकाला ‘राजभवन मार्च’, भाई वीरेंद्र बोले- सीएम नीतीश से नहीं संभल रहा गृह विभाग <p style=”text-align: justify;”><strong>Bihar Politics:</strong> अपराध और कानून व्यवस्था को लेकर आरजेडी लगातार नीतीश सरकार को घेर रही है. वहीं, इसको लेकर आरजेडी का पटना में राजभवन मार्च शुरू हो गया है. पार्टी दफ्तर से मार्च शुरू हुआ है. भारी संख्या में कार्यकर्ता, प्रमुख नेता मौजूद हैं. इनकम टैक्स गोलंबर पर बैरिकेडिंग कर रोक गया है. इस मार्च में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव नहीं हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”>इस मार्च को लेकर आरजेडी के विधायक भाई विरेंद्र ने कहा कि नीतीश कुमार से गृह विभाग नहीं संभल रहा, कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है. एक के बाद एक बड़ी अपराधिक घटनाएं हो रही हैं. बदमाश खुलेआम घुम रहे हैं, उनको पुलिस का डर नहीं है. आम लोगों को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है. लोग दहशत में हैं. हम लोग राज्यपाल से मिल कर अपनी बात रखना चाहते हैं, लेकिन रोका जा रहा है. विपक्ष की आवाज को दबाई जा रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढे़ं: <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/giriraj-singh-attacks-congress-over-ayodhya-ram-mandir-waqf-board-stone-pelting-during-ganesh-visarjan-2783822″>Giriraj Singh: ‘देश के हिंदुओं को इसका जवाब देना चाहिए’, कांग्रेस पर क्यों भड़के गिरिराज सिंह?</a></strong></p>
पंजाब में अरविंद केजरीवाल बोले, ‘…तो मैं भी पीएम मोदी को वोट दे देता’
पंजाब में अरविंद केजरीवाल बोले, ‘…तो मैं भी पीएम मोदी को वोट दे देता’ <p><strong>Arvind Kejriwal Amritsar Speech:</strong> <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> के तहत अब तक संपन्न छह चरणों के दौरान दिल्ली सहित देशभर में पार्टी और इंडिया गठबंधन के लिए चुनाव प्रचार कर चुके सीएम अरविंद केजरीवाल अब पंजाब पहुंच गए हैं. वह पंजाब में लोकसभा की सभी 13 सीटों पर आम आदमी पार्टी की जीत को अंतिम चरण में सुनिश्चित करना चाहते हैं. इसके लिए वह पंजाब में धुआंधार प्रचार कर रहे हैं. </p>
<p>इसी क्रम में उन्होंने सोमवार को अमृतसर के टाउन हॉल में व्यापारियों और उद्योगपतियों को संबोधित किया. उन्होंने कारोबारियों से एक जून को आम आदमी के पक्ष में वोट देने और दिलाने की अपील की.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए अमृतसर में आयोजित टाउन हॉल में सभी व्यापारी भाइयों के साथ AAP नेशनल Convenor एवं दिल्ली के माननीय मुख्यमंत्री <a href=”https://twitter.com/ArvindKejriwal?ref_src=twsrc%5Etfw”>@ArvindKejriwal</a> जी का संवाद | LIVE <a href=”https://t.co/UrwmdluBOS”>https://t.co/UrwmdluBOS</a></p>
— AAP (@AamAadmiParty) <a href=”https://twitter.com/AamAadmiParty/status/1794987818718052475?ref_src=twsrc%5Etfw”>May 27, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p> </p>
<p><strong>’इन मसलों पर बात नहीं करते प्रधानमंत्री जी'</strong></p>
<p>अमृतसर के टाउन हाल में उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि पंजाब के युवा जब टीवी देखते हैं और उसमें पीएम नरेंद्र मोदी को बात करते हुए सुनते हैं, तो प्रधानमंत्री <a title=”नरेंद्र मोदी” href=”https://www.abplive.com/topic/narendra-modi” data-type=”interlinkingkeywords”>नरेंद्र मोदी</a> महंगाई की बात नहीं करते हैं. वह युवाओं में बेरोजगारी के मसले पर एक भी बात नहीं करते हैं. पीएम क्या कहते हैं? </p>
<p>वह कहते हैं, “इंडिया गठबंधन को वोट दे दिया तो वे चुनाव के बाद भैंस छीनकर ले जाएंगे. अगर तुम्हारे पास दो भैंस हैं, तो उनमें से एक भैंस लेकर चले जाएंगे. वह मंगलसूत्र छीन लेंगे. पीएम कहतेह है कि इंडिया गठबंधन वाले आपकी बिजली काट देंगे. मुझे, समझ नहीं आता कि वो ये क्या कह रहे हैं?”</p>
<p>अरविंद केजरीवाल ने कहा,”प्रधानमंत्री जी तो हमारी कोई चिंता ही नहीं करते हैं. वह हमारी समस्याओं पर बात नहीं करते. अगर प्रधानमंत्री जी मुझे कहते आप मुझे वोट दो, मैं तुम्हारे पेट्रोल के दमा कम कर दूंगा. डीजल के दाम कर दूंगा. बच्चों के लिए दूध के दाम कम कर दूंगा. खाने पीने की चीजें सस्ती कर दूंगा. तुम्हारे बच्चे को रोजगार दे दूंगा. तो, प्रधानमंत्री जी को मैं भी वोट दे देता.”</p>
<p><strong>’मोदी के पास समस्याओं का समाधन नहीं'</strong></p>
<p>सच ये है कि पीएम मोदी के पास हमारी समस्याओं का समाधान नही है. ऐसे लगता है जैसे कि वे किसी और दुनिया में जी रहे हैं. अब तो वो भगवान बन गए हैं. अजीब अजीब बातें करने लग गए हैं. मैंने, उनका तीन दिन पहले एक भाषण सुना. उसमें वो कह रहे थे अगर इंडिया गठबंधन वालों को वोट दिया तो तुम्हारे टोटी छीनकर भाग जाएंगे. अरे भाई, वो, क्यूं टोटी छीनकर भाग जाएंगे. इंडिया वाले मंगलसूत्र क्यों छीन लेंगे? </p>
<p><strong>’देश बचाने का चुनाव'</strong></p>
<p>दोस्तों, ये देश बचाने का चुनाव है. यहां जितने लोग बैठे हैं, सबके पास 10-10 हजार वोट हैं. आप समाज के नेता हैं. आप इनफ्लूएंसर हैं. आप सभी को आम आदमी पार्टी को वोट दिलाने के लिए मतदाताओं को तैयार करना है. किसी भी दूसरी पार्टी को वोट दोगे तो नुकसान उठाओगे. पिछले 15 साल में लोकसभा में किसी ने पंजाब की बातें नहीं उठाई. अगर, 13 का 13 एमपी हमारा लोकसभा में होगातो हम मिलकर काम करेंगे. हमारी सरकार के केंद्र सारे प्रोजेक्ट यहां लेकर आएगी. यह तभी होगा जब आप 13 की 13 सीटें आम आमदी पार्टी को देंगे. </p>
<p>दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि एक साल पहले जब मैं यहां आया था तो आप लोगों से कहा था कि आप से कुछ मांगने नहीं आया.आपको देने आया हूं. आज मैं, आप लोगों से झोली फैलाकर मांगने आया हूं. इस बार पंजाब की 13 सीटों पर पार्टी के प्रत्याशी को जिता दो. फिर आप देखना, आज जो काम पंजाब में चल रहे हैं, वो आने वाले दिनों में डबल या ट्रिपल स्पीड से काम चलेंगे. </p>
<p><strong><a title=”Punjab Lok Sabha Election 2024: ‘मैं जब तक जिंदा हूं किसी में हिम्मत…, पंजाब में ऐसा क्यों बोले अरविंद केजरीवाल?” href=”https://www.abplive.com/states/punjab/punjab-lok-sabha-election-2024-aap-delhi-cm-arvind-kejriwal-said-as-long-as-i-am-alive-no-one-courage-to-end-reservation-2699700″ target=”_blank” rel=”noopener”>Punjab Lok Sabha Election 2024: ‘मैं जब तक जिंदा हूं किसी में हिम्मत…, पंजाब में ऐसा क्यों बोले अरविंद केजरीवाल?</a></strong></p>