फतेहाबाद में कांग्रेस समर्थित चेयरमैन की कुर्सी पर खतरा:ब्लॉक समिति के 16 सदस्यों ने दिया अविश्वास प्रस्ताव; प्रशासन बुलाएगा मीटिंग

फतेहाबाद में कांग्रेस समर्थित चेयरमैन की कुर्सी पर खतरा:ब्लॉक समिति के 16 सदस्यों ने दिया अविश्वास प्रस्ताव; प्रशासन बुलाएगा मीटिंग

फतेहाबाद में विधानसभा चुनावों के बाद अब चेयरमैन व चेयरपर्सनों की कुर्सियों पर खतरे मंडरा रहे हैं। भट्टू ब्लाक समिति चेयरपर्सन ज्योति लूणा बीते दिवस अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब रही तो अब रतिया चेयरमैन की कुर्सी दांव पर है। कांग्रेस समर्थित चेयरमैन केवल मेहता के खिलाफ मंगलवार को 16 सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव को लेकर अपने एफिडेविट दिए हैं। इनमें से 16 सदस्य आज डीसी से मिलने फतेहाबाद लघु सचिवालय पहुंचे और ज्ञापन सौंपा। जानकारी के अनुसार रतिया ब्लाक समिति चेयरमैन केवल कृष्ण मेहता पूर्व विधायक लक्ष्मण नापा समर्थित हैं। नापा ने जब भाजपा छोड़ कांग्रेस जॉइन की तो वे भी उनके पीछे कांग्रेस के खेमे में चले गए थे। ब्लाक समिति के कुल 22 में से आज 16 सदस्य डीसी से मिलने आए। डीसी से मिलने आए सदस्यों ने कहा कि रतिया चेयरमैन अपना विश्वास खो चुके हैं। ऐसे में उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के लिए मीटिंग बुलाने की आज मांग की गई है। उन्होंने बताया कि कुल 16 मेंबर ने एफिडेविट दिया है, इनमें से एक मेंबर कारणवश यहां नहीं पहुंचा, लेकिन उसका एफिडेविट भी है। आज ज्ञापन पर हस्ताक्षर देने वालों में बग्गा सिंह, पालो कौर, सुखदीप कौर, विकास कुमार, जसबीर कौर, सिमरनजीत कौर, आशा रानी, लखा राम, ऊषा रानी, अवतार सिंह, मनजीत सिंह, सुमनप्रीत कौर, सुनील कुमार, जयवीर सिंह, राजविंद्र कौर व नवीन शामिल हैं। बता दें कि 8 नवंबर को भट्टू के 15 से ज्यादा ब्लाक समिति सदस्य भी डीसी से मिले थे और अविश्वास प्रस्ताव की मीटिंग की मांग की थी। जिसके बाद 18 तारीख तय की गई थी, लेकिन एडीसी के छुट्टी पर जाने के चलते मीटिंग नहीं हो पाई। उधर सदस्यों की संख्या में कमी होने की बात भी सामने आई थी। फतेहाबाद में विधानसभा चुनावों के बाद अब चेयरमैन व चेयरपर्सनों की कुर्सियों पर खतरे मंडरा रहे हैं। भट्टू ब्लाक समिति चेयरपर्सन ज्योति लूणा बीते दिवस अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब रही तो अब रतिया चेयरमैन की कुर्सी दांव पर है। कांग्रेस समर्थित चेयरमैन केवल मेहता के खिलाफ मंगलवार को 16 सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव को लेकर अपने एफिडेविट दिए हैं। इनमें से 16 सदस्य आज डीसी से मिलने फतेहाबाद लघु सचिवालय पहुंचे और ज्ञापन सौंपा। जानकारी के अनुसार रतिया ब्लाक समिति चेयरमैन केवल कृष्ण मेहता पूर्व विधायक लक्ष्मण नापा समर्थित हैं। नापा ने जब भाजपा छोड़ कांग्रेस जॉइन की तो वे भी उनके पीछे कांग्रेस के खेमे में चले गए थे। ब्लाक समिति के कुल 22 में से आज 16 सदस्य डीसी से मिलने आए। डीसी से मिलने आए सदस्यों ने कहा कि रतिया चेयरमैन अपना विश्वास खो चुके हैं। ऐसे में उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के लिए मीटिंग बुलाने की आज मांग की गई है। उन्होंने बताया कि कुल 16 मेंबर ने एफिडेविट दिया है, इनमें से एक मेंबर कारणवश यहां नहीं पहुंचा, लेकिन उसका एफिडेविट भी है। आज ज्ञापन पर हस्ताक्षर देने वालों में बग्गा सिंह, पालो कौर, सुखदीप कौर, विकास कुमार, जसबीर कौर, सिमरनजीत कौर, आशा रानी, लखा राम, ऊषा रानी, अवतार सिंह, मनजीत सिंह, सुमनप्रीत कौर, सुनील कुमार, जयवीर सिंह, राजविंद्र कौर व नवीन शामिल हैं। बता दें कि 8 नवंबर को भट्टू के 15 से ज्यादा ब्लाक समिति सदस्य भी डीसी से मिले थे और अविश्वास प्रस्ताव की मीटिंग की मांग की थी। जिसके बाद 18 तारीख तय की गई थी, लेकिन एडीसी के छुट्टी पर जाने के चलते मीटिंग नहीं हो पाई। उधर सदस्यों की संख्या में कमी होने की बात भी सामने आई थी।   हरियाणा | दैनिक भास्कर