जुलाना विधायक विनेश फोगाट के गुमशुदगी के पोस्टर वायरल:विधानसभा सत्र से थी गायब, पोस्टर में लिखा- लापता विधायक की तलाश

जुलाना विधायक विनेश फोगाट के गुमशुदगी के पोस्टर वायरल:विधानसभा सत्र से थी गायब, पोस्टर में लिखा- लापता विधायक की तलाश

जुलाना हलके से कांग्रेस की विधायक और ओलंपियन विनेश फोगाट के गुमशुदगी के पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हैं। विपक्ष के लोग पोस्टर पर जमकर चुटकियां ले रहे हैं। पोस्टर में लिखा गया है कि लापता विधायक की तलाश। पूरा विधानसभा सत्र निकल गया लेकिन विधायक मैडम पूरे सत्र से लापता रही। अगर किसी को दिखे तो जुलाना वालों को सूचित करें। यह पोस्टर जमकर वायरल हो रहा है। अगर-अलग सोशल मीडिया पर इसे वायरल किया जा रहा है। विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद अब राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को दांव के जरिए पटकनी देने का काम किया है। विनेश फोगाट ने भाजपा प्रत्याशी कैप्टन योगेश बैरागी को 6015 वोट से हराया। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट को 65080 वोट मिले। कैप्टन योगेश बैरागी को 59065 वोट मिले। इनेलो बसपा के प्रत्याशी डॉ. सुरेंद्र लाठर को 10158 वोट मिले। अमरजीत ढांडा को 2477 वोट मिले। आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी डब्ल्यूडब्ल्यूई रेसलर कविता दलाल को 1280 वोट मिले। निर्दलीय बिजेंद्र कुमार को 164 वोट, निर्दलीय प्रेम को 117 वोट, निर्दलीय जसबीर सिंह अहलावत को 90 वोट, निर्दलीय अमित शर्मा को 76 वोट, निर्दलीय रामरत्न को 69 वोट, राष्ट्रीय गरीब दल के जोगी सुनील को 47 वोट, निर्दलीय इंद्रजीत को 46 वोट मिले। जुलाना हलके से कांग्रेस की विधायक और ओलंपियन विनेश फोगाट के गुमशुदगी के पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हैं। विपक्ष के लोग पोस्टर पर जमकर चुटकियां ले रहे हैं। पोस्टर में लिखा गया है कि लापता विधायक की तलाश। पूरा विधानसभा सत्र निकल गया लेकिन विधायक मैडम पूरे सत्र से लापता रही। अगर किसी को दिखे तो जुलाना वालों को सूचित करें। यह पोस्टर जमकर वायरल हो रहा है। अगर-अलग सोशल मीडिया पर इसे वायरल किया जा रहा है। विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद अब राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को दांव के जरिए पटकनी देने का काम किया है। विनेश फोगाट ने भाजपा प्रत्याशी कैप्टन योगेश बैरागी को 6015 वोट से हराया। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट को 65080 वोट मिले। कैप्टन योगेश बैरागी को 59065 वोट मिले। इनेलो बसपा के प्रत्याशी डॉ. सुरेंद्र लाठर को 10158 वोट मिले। अमरजीत ढांडा को 2477 वोट मिले। आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी डब्ल्यूडब्ल्यूई रेसलर कविता दलाल को 1280 वोट मिले। निर्दलीय बिजेंद्र कुमार को 164 वोट, निर्दलीय प्रेम को 117 वोट, निर्दलीय जसबीर सिंह अहलावत को 90 वोट, निर्दलीय अमित शर्मा को 76 वोट, निर्दलीय रामरत्न को 69 वोट, राष्ट्रीय गरीब दल के जोगी सुनील को 47 वोट, निर्दलीय इंद्रजीत को 46 वोट मिले।   हरियाणा | दैनिक भास्कर