अमृतसर में गोल्डन टेंपल के बाहर हेरिटेज स्ट्रीट पर श्रद्धालुओं के साथ मारपीट की गई। श्रद्धालु की ओर से झगड़े को रोकने की कोशिश पर वहां मौजूद युवकों ने हमला कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नवा शहर के गुरिंदर अहाले ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ आज गोल्डन टेंपल में माथा टेकने आया था। उसके परिवार की महिलाएं पीछे रह गईं, तो वो आगे आगे बढ़ते हुए रुक गए। जिसके बाद उसी समय दो लड़के आपस में लड़ते हुए उसके सामने आ गए। झगड़ करने से राकने पर हमला उसने उन लड़कों को समझाने की कोशिश की। जिसके बाद लड़कों ने उस पर ही हमला कर दिया। पहले दोनों लड़ रहे थे। उसके बाद कुछ लड़के और आ गए और तकरीबन सात से आठ लड़कों ने उन पर हमला कर दिया और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। गुरिंदर के मुताबिक लड़कों ने कैमरे लटका रखे थे और शायद वहीं पर फोटोग्राफी करते हैं। पुलिस पर बदसलूकी का आरोप गुरिंदर अहाले ने थाना-सी डिविजन में शिकायत दी गई। शिकायत के दौरान पीड़ित गुरिंदर की बहन नवनीत कौर ने बताया कि उसके भाई के साथ बिना वजह मार पीट की गई। उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद पुलिस की ओर से भी उनके साथ बदसलूकी की गई ओर बेहद बदतमीजी से बात की गई। मामले की जांच कर रही पुलिस थाना-सी डिविजन के पुलिस अधिकारी के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल परिवार को मेडिकल के लिए भेजा गया है। सीसीटीवी फुटेज भी जांच रहे हैं। अमृतसर में गोल्डन टेंपल के बाहर हेरिटेज स्ट्रीट पर श्रद्धालुओं के साथ मारपीट की गई। श्रद्धालु की ओर से झगड़े को रोकने की कोशिश पर वहां मौजूद युवकों ने हमला कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नवा शहर के गुरिंदर अहाले ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ आज गोल्डन टेंपल में माथा टेकने आया था। उसके परिवार की महिलाएं पीछे रह गईं, तो वो आगे आगे बढ़ते हुए रुक गए। जिसके बाद उसी समय दो लड़के आपस में लड़ते हुए उसके सामने आ गए। झगड़ करने से राकने पर हमला उसने उन लड़कों को समझाने की कोशिश की। जिसके बाद लड़कों ने उस पर ही हमला कर दिया। पहले दोनों लड़ रहे थे। उसके बाद कुछ लड़के और आ गए और तकरीबन सात से आठ लड़कों ने उन पर हमला कर दिया और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। गुरिंदर के मुताबिक लड़कों ने कैमरे लटका रखे थे और शायद वहीं पर फोटोग्राफी करते हैं। पुलिस पर बदसलूकी का आरोप गुरिंदर अहाले ने थाना-सी डिविजन में शिकायत दी गई। शिकायत के दौरान पीड़ित गुरिंदर की बहन नवनीत कौर ने बताया कि उसके भाई के साथ बिना वजह मार पीट की गई। उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद पुलिस की ओर से भी उनके साथ बदसलूकी की गई ओर बेहद बदतमीजी से बात की गई। मामले की जांच कर रही पुलिस थाना-सी डिविजन के पुलिस अधिकारी के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल परिवार को मेडिकल के लिए भेजा गया है। सीसीटीवी फुटेज भी जांच रहे हैं। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
5 मार्च से स्कीम जारी, निगम में 43 हजार कनेक्शन हुए रेगुलर
5 मार्च से स्कीम जारी, निगम में 43 हजार कनेक्शन हुए रेगुलर भास्कर न्यूज | बठिंडा पानी सीवरेज के अवैध कनेक्शनों को रेगुलर करवाने के लिए वन टाइम सेटलमेंट स्कीम (ओटीएस) के प्रति इलाका निवासी विशेष उत्साह दिखा रहे हैं। सीवर हो या पानी का कनेक्शन को रेगुलर करवाने में हजारों रुपए का खर्च आने की वजह से ज्यादातर लोग हिम्मत नहीं जुटा पाते जबकि अब स्थानीय निकाय विभाग की ओर से लाई गई ओटीएस स्कूल के तहत महज 400 रुपए में सीवर और पानी दोनों कनेक्शन रेगुलर होने की सुविधा से लोगों को भरपूर फायदा हो रहा है। इस स्कीम के तहत 125 गज से 500 गज से अधिक की यूनिट्स (प्रॉपर्टी) बेहद कम रेट पर अपने कनेक्शन रेगुलर करवा रही हैं। इसके साथ ही लोगों को लंबे समय से बकाया पानी व सीवर के बिल भी बिना ब्याज व पैनल्टी के 5 जून 2024 तक जमा करवाए जा सकेंगे। ये पालिसी डिफाल्टर्स व लंबे समय से पेंडिंग चले आ रहे बिल धारकों को बड़ी राहत साबित हो रही है। स्थानीय निकाय विभाग की ओर से वन टाइम सेटलमेंट स्कीम 5 मार्च को निकाली गई, शुरुआत में भले ही जानकारी के अभाव में लोगों ने ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई जबकि मई महीने में सीवर-पानी कनेक्शन को रेगुलर करवाने के लिए अपने डॉक्यूमेंट मुकम्मल करके लोग पहुंच रहे हैं। निगम के पास अब 43 हजार कनेक्शन हो गए हैं। लोगों में ओटीएस 31 मई तक के भ्रम में इस महीने के आखिरी सप्ताह में नगर निगम की पानी-सीवर ब्रांच में लोगों की भीड़ लगी है हालांकि आखिरी तारीख 5 जून तक कनेक्शन रेगुलर करवाए जा सकते हैं। हालांकि नगर निगम में 29 मई तक लगभग 2 हजार लोगों ने सीवर-पानी को रेगुलर करवाने के लिए फार्म भरे हैं। कनेक्शन रेगुलर करवाने वालों में ज्यादातर लाइनपार इलाके के निवासी हैं, वहीं कुछेक हिस्सा किला मुबारक के बैकसाइड, पूजावाला मोहल्ला और बस स्टैंड के बैकसाइड वाले इलाके से हैं। कनेक्शन रेगुलर करवाने में फायदेमंद है ओटीएस : राहुल शहर के नए बसे इलाकों के अलावा पुराने शहर में भी चल रहे अवैध कनेक्शन को रेगुलर करने के लिए वन टाइम सेटलमेंट पॉलिसी बेहद उपयोगी साबित हो रही है, लोग कनेक्शन रेगुलर करवाने में रुचि दिखा रहे हैं। हरेक इलाका निवासी को इसका फायदा लेना चाहिए। – राहुल, कमिश्नर नगर निगम बठिंडा इस तरह फिक्स किए गए हैं चार्जेस : 125 गज रिहायशी मकान – 400 रुपए , 125 से 250 गज रिहायशी मकान – 1000 रुपए, 250 गज से ऊपर रिहायशी मकान – 2000 रुपए, 250 गज तक के कमर्शियल व इंस्टीट्यूट – 2000 रुपए, 250 गज से ऊपर के कॉमर्शियल व इंस्टीट्यूट – 4000 रुपए
पंजाब के गांव में बीड़ी-सिगरेट और गुटका पर रोक:बिहार-यूपी के लोगों की वेरिफिकेशन जरूरी, रात 9 बजे के बाद घूम नहीं पाएंगे, नौजवान सभा का फैसला
पंजाब के गांव में बीड़ी-सिगरेट और गुटका पर रोक:बिहार-यूपी के लोगों की वेरिफिकेशन जरूरी, रात 9 बजे के बाद घूम नहीं पाएंगे, नौजवान सभा का फैसला पंजाब में मोहाली जिले के मुद्दों संगतियां गांव के बाद अब जंडपुर गांव में गैरपंजाबियों को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। जंडपुर गांव की नौजवान सभा ने गांव में बीड़ी-सिगरेट पीने और गुटका खाने पर रोक लगा दी है। साथ ही बिहार-यूपी और दूसरे राज्यों के जो प्रवासी लोग गांव में रहते हैं, उन्हें अपनी वेरिफिकेशन करवानी होगी। रात 9 बजे के बाद ये लोग गांव में नहीं घूमेंगे। साथ ही एक कमरे में दो से अधिक लोगों के रहने पर भी बैन लगाया गया है। इससे पहले पिछले हफ्ते ही मोहाली के मुद्दों संगतियां गांव की पंचायत में प्रस्ताव पास करके वहां रहने वाले प्रवासी लोगों को गांव छोड़ने का आदेश दे दिया गया था। जंडपुर गांव मोहाली जिले की खरड़ नगर परिषद के तहत आता है। नगर परिषद के वार्ड-4 के पार्षद और जंडपुर गांव की नौजवान सभा के मेंबर गोविंदर सिंह चीमा ने बताया कि बिहार-यूपी और बाकी प्रदेशों के लोगों के लिए कुल 11 नियम बनाए गए हैं। चीमा के मुताबिक, सभा ने सर्वसम्मति से तय किया है कि गांव में रहने वाला कोई प्रवासी शख्स अगर किसी अपराध में शामिल पाया गया तो इसके लिए वह जिस घर में रह रहा होगा, उसका मकान मालिक भी जिम्मेदार समझा जाएगा। चीमा ने बताया कि नौजवान सभा ने अपने नए नियमों से जुड़े बोर्ड गांव में लगा दिए हैं। अगले 15 दिन उसके मेंबर गांव में घर-घर जाकर इसके बारे में जागरूक करेंगे। 15 दिन बाद अगर कहीं किसी ने इनमें से कोई नियम तोड़ा तो उस पर जुर्माना लगाया जाएगा। गांव की बेहतरी के लिए उठाया कदम नौजवान सभा के मेंबर गोविंदर सिंह चीमा के मुताबिक, बाहरी प्रदेशों से आए लोग गांव में जहां दिल करता हैं, गदंगी फेंक देते हैं। सही कपड़े नहीं पहनते। पिछले कुछ समय में क्राइम की घटनाएं भी बढ़ गई हैं। इन्हीं तमाम मुद्दों को देखते हुए नौजवान सभा ने सर्वसम्मति से कुछ नियम-कायदे तय किए हैं। चीमा के मुताबिक, जिस तरह बड़ी-बड़ी रिहायशी सोसायटियां अपने यहां रहने वाले लोगों के लिए नियम बनाती हैं, उसी तरह गांव की नौजवान सभा ने कुछ नियम बनाए हैं। उम्मीद है कि सभी लोग इनका पालन करेंगे। 11 में से 9 नियम प्रवासियों के लिए जब पूछा गया कि ये नियम सिर्फ बाहरी राज्यों के लोगों पर ही लागू होंगे या सब पर? तो चीमा ने दावा किया कि उनके नियम सभी लोगों पर लागू होंगे। हालांकि 11 में से 9 नियमों में सीधे-सीधे लिखा गया है कि वह बाहरी राज्यों के लोगों पर लागू होंगे। चीमा ने कहा कि नौजवान सभा में गांव के हर घर का एक-एक मेंबर शामिल है। सभी चाहते हैं कि गांव का माहौल खराब न हो। इसके लिए पहले चरण में लोगों से अपील की जा रही है। कर रहे हैं। दूसरे चरण में सख्ती की जाएगी। सभा ने यह भी फैसला किया है कि गांव में 18 साल से कम उम्र का कोई युवा बिना कागजात और नंबर प्लेट के वाहन नहीं चला पाएगा। इसके अलावा गांव के किसी घर में शादी हुई या बच्चा पैदा हुआ तो किन्नरों को 2100 रुपए की बधाई ही दी जाएगी। इससे ज्यादा की बधाई नहीं दी जाएगी। मुद्दों संगतियां गांव का मामला पहुंचा हाईकोर्ट कुछ दिन पहले मोहाली के ही मुद्दों संगतियां गांव में भी एक प्रस्ताव पास करके बाहरी राज्यों के लोगों को गांव छोड़ने का आदेश दिया गया था। इससे जुड़ी जानकारी 1 अगस्त को सामने आते ही विवाद खड़ा हो गया। प्रस्ताव में कहा गया कि प्रवासी लोगों की वजह से इलाके में क्राइम और असामाजिक गतिविधियां बढ़ गई हैं। कुछ आपराधिक घटनाओं में प्रवासी लोग शामिल पाए गए। इसकी वजह से आने वाली पीढ़ी पर असर पड़ रहा है। प्रस्ताव पास करते समय दावा किया गया कि गांव में किसे रहना है और किसे नहीं? ये तय करना पंचायत का अधिकार क्षेत्र है। विवाद बढ़ा तो डीएसपी धर्मवीर सिंह की ओर से कहा गया कि गांव के निर्वतमान सरपंच ने ऐसे किसी प्रस्ताव से इनकार किया है। गौरतलब है कि मुद्दों संगतियां समेत पूरे पंजाब में पंचायतें पहले ही भंग हो चुकी हैं। फिलहाल मुद्दों संगतियां का मामला पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में है। कोर्ट ने 22 अगस्त को इस पर पंजाब सरकार से जवाब तलब कर रखा है।
पटियाला में इंस्पेक्टर और उसका साथी रिश्वत लेते पकड़ा गया:ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट पास करवाने की बात कही, रुपए बरामद
पटियाला में इंस्पेक्टर और उसका साथी रिश्वत लेते पकड़ा गया:ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट पास करवाने की बात कही, रुपए बरामद पटियाला में आज मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर (एमवीआई) और उसके साथी को 14,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। ये कार्रवाई पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने की। ब्यूरो ने बताया कि आरोपियों को पटियाला शहर के निवासी दिनेश कुमार, जो जिला प्रशासनिक कॉम्प्लेक्स पटियाला में वसीका नवीस के रूप में कार्यरत हैं, की दर्ज शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। शिकायतकर्ता ने बताया कि मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर अपने निजी एजेंट अनिल के जरिए वाहन की फिटनेस के लिए स्वीकृति प्रमाणपत्र जारी करने और ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट पास करवाने के बदले रिश्वत मांग रहा था। ब्यूरो ने बताया कि शिकायत की जांच के बाद विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया, जिसमें आरोपी गुरमीत सिंह और उसका निजी एजेंट अनिल, दो सरकारी गवाहों की उपस्थिति में शिकायतकर्ता से 14,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़े गए। रिश्वत की रकम भी बरामद कर ली गई। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत विजिलेंस ब्यूरो के थाना पटियाला रेंज में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।