<p style=”text-align: justify;”>समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि आज मतदाताओं ने विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी इंडिया गठबंधन के पक्ष में जमकर मतदान किया. मतदान के दिन भाजपा ने जिस तरह से शासन-प्रशासन का दुरुपयोग किया है वह लोकतंत्र का उपहास है. भाजपा ने हर साजिश और षड्यंत्र कर चुनाव को प्रभावित करने का दुष्प्रयास किया तदपि मतदाताओं ने भाजपा को हराने और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को जिताने का मन बना लिया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सपा चीफ ने कहा कि भाजपा सरकार की कुनीतियों से क्षुब्ध मतदाता मतदान करने में उदासीन दिखे जबकि समाजवादी पार्टीं इंडिया गठबंधन के समर्थक मतदाताओं में जोश दिखाई पड़ा. भाजपा सरकार में महंगाई, भ्रष्टाचार, अन्याय चरम पर है. किसान, नौजवान, छात्र, व्यापारी सभी परेशान है. बेतहाशा लूट से समाज का हर वर्ग परेशान और आक्रोशित है. ऐसे में भाजपा की पराजय तय हैं. भाजपा के दमनकारी कार्यों से जनता त्राहि-त्राहि कर रही है. भाजपा की डराने धमकाने, मतदान से वंचित करने की साजिश का जनता मुंहतोड़ जवाब देने के लिए खड़ी हो गयी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पूर्व सीएम ने कहा कि यादव ने कहा कि कई जगह समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं तथा समर्थकों के साथ अभद्रता की गई है. मतदान स्थलों पर भाजपाई उपद्रव करते रहे. कई जगह धीमी गति से मतदान कराया गया. ईवीएम में खराबी की शिकायतें भी रहीं. करहल में कई जगह फर्जी मतदान की खबरें मिली. मुस्लिम मतदाताओं को रोकने की तमाम शिकायतें आई. कई बूथ एजेन्टों को पुलिस उठा ले गई. उनके बस्ते उजाड़ दिए. कई जगह भाजपा के दबंगों ने भय का माहौल पैदा किया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>अखिलेश यादव ने कहा कि कुछ जगहों पर कुछ अधिकारी भी भाजपा के पक्षधर बने नजर आए. मीरापुर के ककरौली थानाध्यक्ष पिस्तौल दिखाकर महिलाओं को वोट न डालने के लिए आतंकित करते नज़र आए. करहल में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी तेज प्रताप यादव ने कई मतदान स्थलों का निरीक्षण किया. समाजवादी पार्टी 9 सीटों पर उपचुनाव में लड़ रही है. समाजवादी पार्टी प्रत्याशी हर जगह बढ़त में हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”>अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा लोकतंत्र और संविधान को कुचल कर सरकार में बना रहना चाहती है जबकि सरकार लोकतंत्र में लोकलाज से चलती है. स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव को तार-तार करने में भाजपा माहिर है. निर्वाचन आयोग भी अपने कर्तव्य निर्वहन में पारदर्शिता नहीं दिखा पा रहा है. जनता जागरूक है और वह स्वयं अपने अधिकार के लिए प्रतिरोध कर रही है. जीत उसकी ही होगी.</p> <p style=”text-align: justify;”>समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि आज मतदाताओं ने विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी इंडिया गठबंधन के पक्ष में जमकर मतदान किया. मतदान के दिन भाजपा ने जिस तरह से शासन-प्रशासन का दुरुपयोग किया है वह लोकतंत्र का उपहास है. भाजपा ने हर साजिश और षड्यंत्र कर चुनाव को प्रभावित करने का दुष्प्रयास किया तदपि मतदाताओं ने भाजपा को हराने और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को जिताने का मन बना लिया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सपा चीफ ने कहा कि भाजपा सरकार की कुनीतियों से क्षुब्ध मतदाता मतदान करने में उदासीन दिखे जबकि समाजवादी पार्टीं इंडिया गठबंधन के समर्थक मतदाताओं में जोश दिखाई पड़ा. भाजपा सरकार में महंगाई, भ्रष्टाचार, अन्याय चरम पर है. किसान, नौजवान, छात्र, व्यापारी सभी परेशान है. बेतहाशा लूट से समाज का हर वर्ग परेशान और आक्रोशित है. ऐसे में भाजपा की पराजय तय हैं. भाजपा के दमनकारी कार्यों से जनता त्राहि-त्राहि कर रही है. भाजपा की डराने धमकाने, मतदान से वंचित करने की साजिश का जनता मुंहतोड़ जवाब देने के लिए खड़ी हो गयी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पूर्व सीएम ने कहा कि यादव ने कहा कि कई जगह समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं तथा समर्थकों के साथ अभद्रता की गई है. मतदान स्थलों पर भाजपाई उपद्रव करते रहे. कई जगह धीमी गति से मतदान कराया गया. ईवीएम में खराबी की शिकायतें भी रहीं. करहल में कई जगह फर्जी मतदान की खबरें मिली. मुस्लिम मतदाताओं को रोकने की तमाम शिकायतें आई. कई बूथ एजेन्टों को पुलिस उठा ले गई. उनके बस्ते उजाड़ दिए. कई जगह भाजपा के दबंगों ने भय का माहौल पैदा किया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>अखिलेश यादव ने कहा कि कुछ जगहों पर कुछ अधिकारी भी भाजपा के पक्षधर बने नजर आए. मीरापुर के ककरौली थानाध्यक्ष पिस्तौल दिखाकर महिलाओं को वोट न डालने के लिए आतंकित करते नज़र आए. करहल में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी तेज प्रताप यादव ने कई मतदान स्थलों का निरीक्षण किया. समाजवादी पार्टी 9 सीटों पर उपचुनाव में लड़ रही है. समाजवादी पार्टी प्रत्याशी हर जगह बढ़त में हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”>अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा लोकतंत्र और संविधान को कुचल कर सरकार में बना रहना चाहती है जबकि सरकार लोकतंत्र में लोकलाज से चलती है. स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव को तार-तार करने में भाजपा माहिर है. निर्वाचन आयोग भी अपने कर्तव्य निर्वहन में पारदर्शिता नहीं दिखा पा रहा है. जनता जागरूक है और वह स्वयं अपने अधिकार के लिए प्रतिरोध कर रही है. जीत उसकी ही होगी.</p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड Bihar News: अब विदेशी फिल्मों की होगी बिहार में शूटिंग! विजय सिन्हा ने कहा- इन देशों ने दिखाई रुचि