Post Content पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
फाजिल्का में करंट लगने से किसान की मौत:खेत में सब्जी की फसल में पानी देने गया, स्विच ऑन करते ही लगा तेज झटका
फाजिल्का में करंट लगने से किसान की मौत:खेत में सब्जी की फसल में पानी देने गया, स्विच ऑन करते ही लगा तेज झटका फाजिल्का के गांव टाहलीवाला में खेत में सब्जी की फसल में पानी देने के लिए गए किसान की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई l पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक अपने पीछे दो बच्चे छोड़ गया है l हालांकि परिवारिक सदस्यों द्वारा सरकार व प्रशासन से मृतक के परिवार के लिए आर्थिक मदद की गुहार लगाई जा रही है l सरकारी अस्पताल में मृतक किसान गुरमुख सिंह का शव लेकर पहुंचे मृतक के ताया महिंदर सिंह ने बताया कि, कल देर शाम 28 वर्षीय गुरमुख सिंह गांव गहले वाला में अपने खेत में सब्जी की फसल को पानी लगाने के लिए गया था। पानी चलाने के लिए ट्यूबवेल का स्विच ऑन करते ही उसमें हाईवोल्टेज करंट दौड़ गया और करंट लगने से गुरमुख की मौत हो गई। आर्थिक मदद की गुहार मृतक विवाहित था और उसके दो बच्चे है l फिलहाल पारिवारिक सदस्यों द्वारा प्रशासन व सरकार से मृतक किसान के परिवार के लिए आर्थिक मदद की गुहार लगाई जा रही है l उधर, ज्ञान सिंह ने बताया कि मृतक किसान गुरमुख सिंह के पास करीब 1.5 एकड़ जमीन है l जहां गुरमुख सिंह खेतीबाड़ी करता था l अचानक हुई इस घटना से उसकी मौत होने के बाद गांव में शोक की लहर है l उधर मामला पुलिस के पास पहुंचा है तो पुलिस द्वारा मामले में जांच की जा रही है l
AAP विधायकों व मंत्रियों की दिल्ली में मीटिंग आज:पार्टी सुप्रीमो केजरीवाल लेंगे फीडबैक, दिल्ली चुनाव को लेकर बनेगी स्ट्रेटजी
AAP विधायकों व मंत्रियों की दिल्ली में मीटिंग आज:पार्टी सुप्रीमो केजरीवाल लेंगे फीडबैक, दिल्ली चुनाव को लेकर बनेगी स्ट्रेटजी दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आज (24 दिसंबर को) आम आदमी पार्टी (AAP) पंजाब के विधायकों और मंत्रियों की दिल्ली में मीटिंग होने जा रही है। मीटिंग की प्रधानगी AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल करेंगे। मीटिंग दोपहर तीन होगी। इसमें पार्टी के संगठन सचिव डॉ. संदीप पाठक भी मौजूद रहेंगे। विधायक मीटिंग में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचना शुरू हो ग्ए हैं। पार्टी के प्रधान अमन अरोड़ा ने मीडिया से बातचीत में बताया कि नगर निगम चुनावों में 55 फीसदी वार्डों में AAP जीती है। अन्य पार्टियां 30 फीसदी वार्डों में सिमट गई हैं। जब उनसे पूछा गया कि मीटिंग का एजेंडा क्या है। इस पर उन्होंने कहा कि जो मशाल दिल्ली से यह पंजाब गई थी। वहां हुए एक के बाद एक चुनाव में पार्टी जीती है। वहीं, अब यह मशाल दोबारा दिल्ली पहुंच गई। जब चुनाव तक चल रहे है, अब सारी टीम दिल्ली में रहेगी। चुनाव के लिए तय होगी डयूटिंयां दिल्ली में अगले साल कभी भी विधानसभा चुनाव हो सकते हैं। ऐसे में सारी पार्टियां पूरी ताकत से चुनाव की तैयारी में जुटी हुई है। वहीं, अब पंजाब में नगर निगम चुनाव संपन्न हो गए हैं। इन चुनावों के बाद अब आम आदमी पार्टी का सारा फोकस दिल्ली विधानसभा चुनाव में रहेगा। इसके लिए सारी रणनीति बना ली गई है। माना जा रहा है कि इस मीटिंग में एक बाद के बाद एक हुए तीन चुनावों का फीडबैक लिया जाएगा। उसके बाद आगे की रणनीति तैयार होगी। सूत्रों की माने तो इस मीटिंग में सारे विधायकों व मंत्रियों की डयूटिंयां आदि तय की जाएगी।
पंजाब में धान लिफ्टिंग मामला पहुंचा हाईकोर्ट:एफसीआई समेत प्रदेश और केंद्र को नोटिस, 29 अक्टूबर को होगी सुनवाई
पंजाब में धान लिफ्टिंग मामला पहुंचा हाईकोर्ट:एफसीआई समेत प्रदेश और केंद्र को नोटिस, 29 अक्टूबर को होगी सुनवाई पंजाब की मंडियों में धान की सही तरीके से लिफ्टिंग न होने का मामला पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट पहुंच गया है। इस मामले में हाईकोर्ट ने केंद्र, पंजाब सरकार और एफसीआई को नोटिस जारी किया है। 29 अक्टूबर को जवाब दाखिल करने के आदेश दिए हैं। वहीं, दूसरी ओर इस मामले ने राजनीतिक रंग भी ले लिया है। पंजाब सरकार इस स्थिति के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहरा रही है। किसान चल रहे हैं संघर्ष पंजाब में धान की लिफ्टिंग का मामला कई दिनों से गर्माया हुआ है। आठ दिन से भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां के बैनर तले 14 जिलों में किसानों ने टोल प्लाजा फ्री किए हुए हैं। वहीं, उन्होंने 25 आम आदमी पार्टी के विधायकों और भाजपा नेताओं के घरों के बाहर मोर्चा लगाया हुआ है। जबकि संयुक्त किसान मोर्चे के बैनर तले किसानों ने सीएम आवास घेरने की कोशिश की थी। लेकिन सीएम ने किसानों से मीटिंग की थी। साथ ही सारे मामले को हल करने का भरोसा दिया था। लेकिन अभी तक स्थिति में सुधार नहीं हुआ है। पंजाब सरकार ने मामले हल करने के लिए यह प्रयास किए केंद्रीय गृहमंत्री के सक्षम उठाया मुद्दा पंजाब में धान खरीद से जुड़ी दिक्कतों को लेकर सीएम भगवंत मान ने 22 अक्टूबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से बातचीत की थी। उन्होंने राइस मिलरों के मामलों को उनके समक्ष उठाया है। इस दौरान मुख्य रूप से ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट में दिक्कत का मामला उठाया था। स्टोरेज स्पेस की कमी है, हाइब्रिड क्वालिटी का मुद्दा और सेलर्स को होने वाले घाटे के बारे में विस्तार से गृह मंत्री को बताया था। शैलर मालिकों के पक्ष में लिए चार फैसले 21 अक्टूबर को पंजाब सीएम ने सारे जिलों के अधिकारियों और विभाग के मंत्री से मीटिंग की थी। इसमें तय हुआ था कि पहले सरप्लस पैडी की आरओ जब दी जाती थी तो 50 रुपए प्रति टन फीस ली जाती थी। उस आरओ फीस को 10 रुपए तय किया गया था।वहीं, कोई आरओ लेता है और अगले दिन फसल उठा ले लेता तो उसे वह फीस भी उसे नहीं देनी होगी। बीआरएल शैलरों पर कई तरह केस लंबित हैं। अब इनके सिस्टर पार्टनर या गारंटर भी काम कर पाएंगे। हालांकि पहले यह नियम नहीं था। 200 शैलरों को इससे फायदा होगा। इसके अलावा मिलर्स जिले की किसी भी जगह से धान उठा सकते हैं। अब जिला स्तर के सर्किल बनाए गए हैं। पहले यह छोटे होते थे। पहले नई मिलों को पुरानी धान दी जाती थी। सीएम ने दिल्ली जाकर केंद्रीय मंत्रियों से मीटिंग की सीएम भगवंत मान और पंजाब के अधिकारियों चावल की लिफ्टिंग के मामले में नौ दिन पहले केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी से मीटिंग की थी। मीटिंग में जोशी ने आश्वासन दिया है कि पंजाब के गोदामों में पड़ा 120 लाख मीट्रिक टन चावल 31 मार्च तक उठा दिया जाएगा।मीटिंग में तय हुआ है कि किसी शेलर को अगर किसी जगह अनाज अलॉट होता है, लेकिन बाद उसे स्टेशन से अनाज उठाने के आदेश होते है, , तो इस दौरान होने वाला सारा खर्च केंद्र सरकार की तरफ से उठाया जाएगा।