<p style=”text-align: justify;”><span class=”css-1jxf684 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-poiln3″>आम आदमी पार्टी के राज्ससभा सांसद संजय सिंह ने पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट कर लिखा है कि </span><span class=”css-1jxf684 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-poiln3″>ED की निर्दयता देखिये </span>अमानतुल्लाह खान पहले ED की जांच में शामिल हुए उनसे आगे के लिए समय मांगा, उनकी सास को कैंसर है, उनका ऑपरेशन हुआ है घर में सुबह सुबह धावा बोलने पहुंच गए. अमानतुल्लाह खान के खिलाफ कोई सबूत नहीं है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तानाशाही और ईडी की गुंडागर्दी दोनों जारी है.</p> <p style=”text-align: justify;”><span class=”css-1jxf684 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-poiln3″>आम आदमी पार्टी के राज्ससभा सांसद संजय सिंह ने पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट कर लिखा है कि </span><span class=”css-1jxf684 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-poiln3″>ED की निर्दयता देखिये </span>अमानतुल्लाह खान पहले ED की जांच में शामिल हुए उनसे आगे के लिए समय मांगा, उनकी सास को कैंसर है, उनका ऑपरेशन हुआ है घर में सुबह सुबह धावा बोलने पहुंच गए. अमानतुल्लाह खान के खिलाफ कोई सबूत नहीं है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तानाशाही और ईडी की गुंडागर्दी दोनों जारी है.</p> दिल्ली NCR आगरा में महिला की मौत, घर के आंगन में मिला अधजला शव, पुलिस जांच में जुटी
Related Posts
हरियाणा शिक्षा विभाग पर हाईकोर्ट का एक्शन:लगाया 50 हजार का जुर्माना, तबला वादक के पद पर पुरानी तारीख से नियुक्ति देने के आदेश
हरियाणा शिक्षा विभाग पर हाईकोर्ट का एक्शन:लगाया 50 हजार का जुर्माना, तबला वादक के पद पर पुरानी तारीख से नियुक्ति देने के आदेश पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने हरियाणा के शिक्षा विभाग पर 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। हाईकोर्ट ने एक याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि पद की अनुपलब्धता उस आवेदक को नियुक्ति से इनकार करने का आधार नहीं हो सकती है। जिसके साथ राज्य की मनमानी कार्रवाई के कारण अन्याय हुआ है। पंचकूला स्थित हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एच.एस.एस.सी.) की ओर से 2019 में जारी एक विज्ञापन के अनुसार विधिवत चयनित होने के बावजूद याचिकाकर्ता को प्रतीक्षा सूची में रखा गया। शिक्षा विभाग ने बिना किसी औचित्य के प्रक्रिया में देरी की, जिससे प्रतीक्षा सूची की वैधता अवधि समाप्त हो गई। जस्टिस त्रिभुवन दहिया ने प्रदेश सरकार की संस्थाओं के इस रवैये पर नाराजगी जाहिर करते हुए शिक्षा विभाग पर 50 हजार रुपए जुर्माना लगाया। याचिकाकर्ता को इस आधार पर नियुक्ति पत्र जारी नहीं किया गया कि मुख्य चयन सूची के साथ ही प्रतीक्षा सूची की भी वैधता समाप्त हो चुकी थी। नहीं आया कोई जवाब याचिकाकर्ता ने प्रतीक्षा सूची की वैधता बढ़ाने के लिए आवेदन किया था। इस आवेदन के बाद वैधता को 6 माह के लिए बढ़ाया तो गया, लेकिन याचिकाकर्ता को कभी भी बुलाया नहीं गया। इसके अलावा उनके आवेदन का भी कोई जवाब नहीं दिया। दलीलें सुनने के बाद पीठ ने कहा कि यह केवल विभागीय सुस्ती के कारण था कि याचिकाकर्ता को समय पर नियुक्ति की पेशकश नहीं की जा सकी। राज्य सरकार की उस दलील को भी नकार दिया गया, जिसमें पद उपलब्ध नहीं होने के बारे बताया गया था। पीठ ने पूर्व के कुछ मामलों का जिक्र करते हुए आदेश दिया कि पुरानी तिथि से नियुक्ति देने के साथ ही सभी लाभ भी उपलब्ध करवाएं। तबला वादक के पद नियुक्त किया जाए हाईकोर्ट द्वारा आदेश में कहा गया कि याचिकाकर्ता संजीव कुमार को तबला वादक के पद नियुक्त किया जाए। याची ने हरियाणा सरकार और अन्य अधिकारियों को याचिकाकर्ता की सभी लाभ के साथ तबला वादक के पद पर नियुक्ति पत्र -जारी करने का निर्देश देने की मांग की थी। याचिकाकर्ता प्रतीक्षा सूची में पहले नंबर पर था। पीठ को बताया गया कि चुने गए उम्मीदवारों में से 2 ने पद ग्रहण नहीं किया था। इसलिए विभाग को तुरंत बाद उनकी उम्मीदवारी रद्द करनी चाहिए थी, लेकिन यह कार्य 2020 में जारी सार्वजनिक नोटिस के माध्यम से 8 महीने से अधिक की अवधि के बाद किया गया था। बाद में उम्मीदवारों को दस्तावेज के सत्यापन के लिए बुलाया गया था।
हरियाणा में प्रेमी संग मिलकर सास को मारा:परिजनों ने बहू पर लगाए आरोप, बोले- 8 साल पहले देवर को भी इसने मारा
हरियाणा में प्रेमी संग मिलकर सास को मारा:परिजनों ने बहू पर लगाए आरोप, बोले- 8 साल पहले देवर को भी इसने मारा हरियाणा के करनाल में दिवाली के दिन महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। घटना ऊंचा समाना गांव की है। मृतका की पहचान सीनो (50) के रूप में हुई है। महिला के मायके पक्ष का आरोप है कि महिला की बहू ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर गला दबाकर उसकी हत्या की है। इसके बाद बहू प्रेमी संग फरार हो गई। उनका यह भी आरोप है कि महिला के देवर की भी 8 साल पहले मौत हुई थी, उसका शक भी परिजनों ने बहू पर ही जताया है। महिला की मौत की सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव कब्जे में ले लिया। गुरुवार को पोस्टमॉर्टम कराने के बाद पुलिस ने शव परिजनों के हवाले कर दिया। बच्चों के साथ गायब हुई बहू सीनो के भतीजे असमत ने बताया है कि गुरुवार सुबह साढ़े 4 बजे उसकी बुआ नमाज पढ़ रही थी। बुआ की बहू अलीशा ने अपने प्रेमी को घर बुलाकर उसकी हत्या करवा दी। अलीशा का पति प्राइवेट नौकरी करता है और उसकी रात की डयूटी होती है। सुबह जब वह काम खत्म कर घर आया तो उसकी मां घर में मृत पड़ी हुई थी। जबकि अलीशा अपने दोनों बच्चों के साथ घर से गायब थी। तबीयत खराब होने की जानकारी दी असमत ने बताया कि हमें सुबह बताया गया कि बुआ की तबीयत खराब हो गई है। जब हम मौके पर पहुंचे तो मेरी बुआ का शरीर पूरी तरह से नीला पड़ गया। उनके गले पर निशान थे और चेहरे पर मारपीट के निशान थे। हमें पूरा शक है कि उसकी बहू अलीशा ने ही उसके साथ यह किया है। बहू का पड़ोस के किसी युवक के साथ अफेयर है और वह युवक भी घटना के बाद से ही गायब है। पहले भी कई बार कर चुकी मारपीट असमत ने आगे बताया कि अलीशा ने पहले भी सास के साथ मारपीट की थी। एक बार बहू ने अपनी सास के हाथ पर डंडा मारकर उसका हाथ तोड़ दिया था। जिसके बाद पुलिस को शिकायत भी दी गई थी। फिर बहू को बेदखल भी कर दिया गया था, लेकिन उसके बावजूद भी बहू की हरकतें कम नहीं हुई। 8 साल पहले अलीशा के देवर की मौत हो गई थी। तब उसका शरीर भी नीला मिला था। हमें पूरा पूरा शक है कि उसे भी अलीशा ने दूध में जहर दिया था। अब अलीशा ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी सास को मौत के घाट उतार दिया और अपने दोनों बच्चों का लेकर भी फरार हो चुकी है। पुलिस बोली- नमाज पढ़ते हुए गिरी मधुबन थाना प्रभारी गौरव पूनिया ने बताया कि सीनो की मौत की सूचना मिली थी। मृतका के पति ने बताया था कि नमाज पढ़ते पढ़ते ही सीनो बेहोश होकर गिर गई थी। मायका पक्ष ने हत्या का आरोप लगाया है। पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा। शिकायत के अनुरूप ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
हरियाणा BJP के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी:PM मोदी, 5 राज्यों के CM समेत 40 नेता विधानसभा इलेक्शन कैपेंन की बागडोर संभालेंगे
हरियाणा BJP के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी:PM मोदी, 5 राज्यों के CM समेत 40 नेता विधानसभा इलेक्शन कैपेंन की बागडोर संभालेंगे हरियाणा में विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए भाजपा ने अपने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। इसमें सबसे ऊपर नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का है। सूत्रों की मानें तो वह अपनी पहली रैली 14 सितंबर को कुरूक्षेत्र में करेंगे। यहीं से उनके प्रचार की शुरुआत होगी। इसके बाद राज्य में PM मोदी की 5 रैलियां प्रस्तावित हैं। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री प्रदेश की उन सीटों पर रैली करेंगे जहां उनके कैंडिडेट कमजोर हैं, या पार्टी की स्थिति ठीक नहीं। इसके अलावा स्टार प्रचारकों की लिस्ट में 5 राज्यों के CM के नाम हैं। स्टार प्रचारकों की लिस्ट… मुख्यमंत्री और पूर्व CM भी करेंगे प्रचार
स्टार प्रचारकों में जिन राज्यों के मुख्यमंत्रियों को जगह दी गई है, उनमें उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ, असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा, उत्तराखंड के CM पुष्कर धामी, मध्य प्रदेश के CM डॉ. मोहन यादव और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शामिल हैं। लिस्ट में पहलवान बबीता फोगाट, कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुईं और अब राज्यसभा सांसद बनीं किरण चौधरी भी शामिल हैं। इसके अलावा हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, पूर्व CM मनोहर लाल खट्टर, सांसद नवीन जिंदल, अशोक तंवर, धर्मबीर सिंह भी कैंडिडेट्स के लिए प्रचार करेंगे।