<p>उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ABP न्यूज़ के शिखर सम्मलेन में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने उपचुनाव के संदर्भ में कहा है कि हमने कांग्रेस को झटका नहीं दिया है. उपचुनाव में सीट बटवारों के सवाल पर कन्नौज सांसद ने कहा कि हमने कांग्रेस को झटका नहीं दिया है, हमने अपनी रणनीति पर निर्णय लिया है. सवाल सीट का नहीं सवाल जीत का है. 9 सीट पर कांग्रेस के समर्थन के साथ हमने उम्मीदवार उतारा. कांग्रेस के बड़े नेता से मेरी बात हुई है. </p>
<p>बीजेपी के बटेंगे तो कटेंगे नारा पर कहा अखिलेश ने कहा कि देश के इतिहास में इससे खराब नारा राजनीती के इतिहास में किसी ने नहीं दिया होगा. इनका नारा ये दिखाता है की नीचे की तरफ बढ़ रहें हैं. और PDA ऊपर की तरफ बढ़ रहा है. नारा लैब में तैयार हुआ, और इस नारे के लिए जो सबसे सूटेबल नेता है उससे ये नारा बुलवाया गया. </p>
<p>इसके अलावा अखिलेश यादव ने कहा ईवीएम और बैलेट पेपर को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा कि बैलेट पेपर से चुनाव क्यों न हो. महीने भर का चुनाव क्यों नहीं होता. अखिलेश यादव ने कास्ट सेंसस पर भी बात की. उन्होंने कहा कि यह कोई नई चीज नहीं है. हमें आरक्षण जाति के आधार पर मिला है. बिना सामाजिक न्याय के संविधान, न्याय, भाईचारा और आरक्षण नहीं बचा सकते. यह कास्ट सेंसस से ही हो सकता है. </p>
<p><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-by-election-2024-politics-heated-up-due-move-of-samajwadi-party-and-nishad-party-bjp-on-target-2812750″><strong>सपा नहीं बीजेपी के लिए भी जरूरी है संजय निषाद का ये सियासी संदेश! उपचुनाव के बीच बढ़ा सियासी पारा</strong></a></p> <p>उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ABP न्यूज़ के शिखर सम्मलेन में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने उपचुनाव के संदर्भ में कहा है कि हमने कांग्रेस को झटका नहीं दिया है. उपचुनाव में सीट बटवारों के सवाल पर कन्नौज सांसद ने कहा कि हमने कांग्रेस को झटका नहीं दिया है, हमने अपनी रणनीति पर निर्णय लिया है. सवाल सीट का नहीं सवाल जीत का है. 9 सीट पर कांग्रेस के समर्थन के साथ हमने उम्मीदवार उतारा. कांग्रेस के बड़े नेता से मेरी बात हुई है. </p>
<p>बीजेपी के बटेंगे तो कटेंगे नारा पर कहा अखिलेश ने कहा कि देश के इतिहास में इससे खराब नारा राजनीती के इतिहास में किसी ने नहीं दिया होगा. इनका नारा ये दिखाता है की नीचे की तरफ बढ़ रहें हैं. और PDA ऊपर की तरफ बढ़ रहा है. नारा लैब में तैयार हुआ, और इस नारे के लिए जो सबसे सूटेबल नेता है उससे ये नारा बुलवाया गया. </p>
<p>इसके अलावा अखिलेश यादव ने कहा ईवीएम और बैलेट पेपर को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा कि बैलेट पेपर से चुनाव क्यों न हो. महीने भर का चुनाव क्यों नहीं होता. अखिलेश यादव ने कास्ट सेंसस पर भी बात की. उन्होंने कहा कि यह कोई नई चीज नहीं है. हमें आरक्षण जाति के आधार पर मिला है. बिना सामाजिक न्याय के संविधान, न्याय, भाईचारा और आरक्षण नहीं बचा सकते. यह कास्ट सेंसस से ही हो सकता है. </p>
<p><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-by-election-2024-politics-heated-up-due-move-of-samajwadi-party-and-nishad-party-bjp-on-target-2812750″><strong>सपा नहीं बीजेपी के लिए भी जरूरी है संजय निषाद का ये सियासी संदेश! उपचुनाव के बीच बढ़ा सियासी पारा</strong></a></p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड कानपुर कारोबारी की पत्नी की हत्या मामले में सियासत, अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर बोला हमला