<p><strong>ABP Shikhar Sammelan 2024 Live:</strong> एबीपी न्यूज के खास कार्यक्रम शिखर सम्मेलन में डिप्टी सीएम और एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने कई बातें खुल कर कहीं. उन्होंने एनसीपी, शरद पवार, सुनेत्रा पवार, सुप्रिया सुले और महाराष्ट्र चुनाव के बारे में अपनी राय रखी</p> <p><strong>ABP Shikhar Sammelan 2024 Live:</strong> एबीपी न्यूज के खास कार्यक्रम शिखर सम्मेलन में डिप्टी सीएम और एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने कई बातें खुल कर कहीं. उन्होंने एनसीपी, शरद पवार, सुनेत्रा पवार, सुप्रिया सुले और महाराष्ट्र चुनाव के बारे में अपनी राय रखी</p> महाराष्ट्र Ayodhya Diwali 2024: अयोध्या में आज से शुरू होगा मेगा शो, रामायण के प्रसंगों पर आधारित झांकियां बढ़ाएंगी शोभा
Related Posts
लुधियाना मेयर को लेकर केंद्रीय मंत्री बिट्टू बोले:भाजपा और कांग्रेस के बीच गठबंधन का सवाल ही नहीं; कांग्रेस-भाजपा के विधायक हमारे संपर्क में
लुधियाना मेयर को लेकर केंद्रीय मंत्री बिट्टू बोले:भाजपा और कांग्रेस के बीच गठबंधन का सवाल ही नहीं; कांग्रेस-भाजपा के विधायक हमारे संपर्क में लुधियाना नगर निगम के मेयर को लेकर चर्चाएं चल रही थी कि बीजेपी व कांग्रेस मिलकर मेयर बना सकती है। लेकिन इस बात पर अब पंजाब भाजपा प्रभारी विजय रूपानी और केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू का बयान आया है। दोनों नेताओं का कहना है कि भाजपा सशक्त विपक्ष की भूमिका निभाएगी। कांग्रेस के साथ समझौता करना हमारे सिद्वातों के खिलाफ है। दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी विधायक पप्पी पराशर ने दावा किया है कि लुधियाना में आम आदमी पार्टी मेयर बनाएगी। कांग्रेस के 10 और भाजपा के 8 पार्षद हमारे संपर्क में हैं। जिससे एक बार राजनीति गर्मा गई है। वहीं, लुधियाना नगर निगम चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी द्वारा नियुक्त किए गए इंचार्ज मंत्री लाल जीत सिंह भुल्लर ने दावा किया हमारी पार्टी का मेयर बन चुका है। बस अब ऐलान बाकी है। ऐसे विवादों पर तुरंत विराम लगना चाहिए केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा है कि लुधियाना निगम में भाजपा और कांग्रेस के बीच गठबंधन का कोई सवाल ही नहीं है। हमारा लक्ष्य कांग्रेस मुक्त भारत है और कांग्रेस का समर्थन करना हमारे सिद्धांतों के खिलाफ है। चल रहे विवादों और मीडिया अटकलों पर तुरंत विराम लगना चाहिए। किसी के साथ मिलकर भाजपा मेयर नहीं बनाएगी भाजपा प्रभारी वियज रूपानी ने अपने बयान में कहा है कि कुछ दिन पहले संपन्न हुए म्युनिसिपल चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को पंजाब की जनता ने विपक्ष की भूमिका दी है | बीजेपी पंजाब मिले हुए जनादेश के अनुरूप म्युनिसिपल कॉरपोरेशन में व म्यूनिसिपल कमेटियों में विपक्ष की भूमिका निभाएगी। भाजपा किसी भी कॉरपोरेशन या म्यूनिसिपल कमेटी में किसी भी अन्य दल के साथ मिलकर, कॉरपोरेशन में मेयर या म्युनिसिपालिटी में अध्यक्ष नहीं बनाएगी आप नेताओं ने पार्षदों से मीटिंग की आम आदमी पार्टी नगर निगम लुधियाना के इंचार्ज एवं कैबिनेट मंत्री लालजीत भुल्लर मेयर पद को लेकर लुधियाना पहुचे। उनके साथ मंत्री हरदीप सिह मुंडिया और तरूनपरीत सिंह सोंध के अलावा विधायक मदन लाल बग्गा, विधायक अशोक पराशर पप्पी, विधायक दलजीत भोला, विधायक कुलवत सिद्धू और विधायक रजिंदरपाल कौर छीना भी साथ थे। इसके अलावा के सभी 41 विजयी पार्षद भी पहुंचे। इस दौरान मंत्री लालजीत भुल्लर ने जहां सभी विजयी पार्षदों को बधाई देते उन्हें सम्मानित किया तो उपरांत उन्होंने मेयर पद को लेकर सभी से विचार कर उनकी राय भी जानी। लुधियाना में कुल 95 सीटें है। इसमें 41 सीटें आम आदमी पार्टी ने जीती, 19 बीजेपी, कांग्रेस तीस, दो अकाली दल और तीन आजाद जीत है। वहीं, अब एक आजाद और एक अकाली पार्षद आम आदमी पार्टी में आ गए हैं। एक हफ्ते में होगा मेयर का ऐलान-
कैबिनेट मंत्री हरदीप मुडिंया ने बताया कि मेयर का ऐलान एक हफ्ते के अंदर हो जाएगा। AAP के 42 पार्षद हो चुके हैं जबकि सात विधायक भी हैं, अन्य पार्टियों के पार्षद भी हमारे संपर्क मे है। वही शहर में अाप का मेयर पद के नाम की चर्चा भी शुरू हो गयी है। पहली कतार में विधायक पप्पी के भाई राकेश पराशर, वर्षा रामपाल और निधि गुप्ता का नाम आ रहा है। वहीं विधायक मदन लाल बग्गा और विधायक कुलवत सिद्धू अपने बेटों को सीनियर डिप्टी मेयर बनाने के चक्कर मे हैं। कांग्रेस-भाजपा गठबंधन से हाईकमान खफा- मेयर पद को लेकर लुधियाना में कांग्रेस-भाजपा गठबंधन की बात चल रही थी। क्योंकि भाजपा को चुनाव में 19 जबकि कांगरेस को 30 सीटें मिली और मेयर पद के लिए 48 सीटें चाहिए। जिसके बाद भाजपा और कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा दोनों पार्टियों के बीच समझौता कर मेयर व सीनियर डिप्टी मेयर पद बनाने को लेकर जो बातें चल रही थी इससे पार्टी हाईकमान भी खफा हो गया है।
Mumbai Hit and Run: विपक्ष के हमलों पर सीएम शिंदे का जवाब, ‘सरकार नहीं कर रही किसी को सपोर्ट, अवैध काम…’
Mumbai Hit and Run: विपक्ष के हमलों पर सीएम शिंदे का जवाब, ‘सरकार नहीं कर रही किसी को सपोर्ट, अवैध काम…’ <p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra News:</strong> वर्ली हिंट एंड रन केस (Worli Hit and Run Case) में मुख्य आरोपी मिहिर शाह को गिरफ्तार कर लिया गया है. मिहिर, सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) की पार्टी शिवसेना के एक नेता का बेटा है. घटना के बाद विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है. सीएम शिंदे ने इस मुद्दे पर कहा, “ओपजिशन हमेशा आरोप लगाता है. उनका काम है आरोप लगाना.” सीएम शिंदे ने साथ ही कहा कि घटना के आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा. </p>
<p style=”text-align: justify;”>सीएम शिंदे ने कहा, ”हिट एंड रन में जो दोषी है उसको बख्या नहीं जाएगा. बार और पब देर रात तक चलते हैं. बार और पब में देर रात तक ड्रग्स का काम होता है उनके ऊपर कारवाई के लिए हमने कहा है. जो इस केस में विक्टिम है उनकी सहायता करनी है. सरकार इस केस में किसी को सपोर्ट नहीं कर रही है. कोई भी अवैध काम करेगा उसको कानून नहीं छोड़ेगा. जो पीड़ित है हम उनकी फैमिली के साथ हैं.”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> | Worli (Mumbai) hit-and-run case | Maharashtra Congress president Nana Patole says, “His (accused Mihir Shah) blood would have drugs, but how will we get, he has surrendered before the police after having the blood test, the police haven’t arrested him… By the time this… <a href=”https://t.co/jVuFk2dgCd”>pic.twitter.com/jVuFk2dgCd</a></p>
— ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1810951652578677203?ref_src=twsrc%5Etfw”>July 10, 2024</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>नाना पटोले ने ब्लड टेस्ट का उठाया मुद्दा</strong><br />उधर, मिहिर की गिरफ्तारी में देरी होने पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने सवाल उठाया था. नाना पटेल ने कहा कि उसके ब्लड में ड्रग्स हो सकता था, लेकिन अब हमें कैसे पता चलेगा. उसने ब्लड टेस्ट के बाद पुलिस के सामने सरेंडर किया. पुलिस ने उसे अरेस्ट नहीं किया. जब तक यह सरकार ड्रग्स माफिया को सपोर्ट करेगी, यह होता रहेगा. यह स्थिति महाराष्ट्र सरकार की वजह से है. यह अमीर लोगों की सरकार है, अगर किसी गरीब के साथ कुछ होता है तो यह सरकार उन्हें देखने नहीं जाती.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>राजेश शाह पर शिवसेना ने की कार्रवाई</strong><br />पुलिस ने इस घटना में मिहिर की गर्लफ्रेंड और पिता राजेश शाह को भी हिरासत में लिया था. इस बीच <a title=”एकनाथ शिंदे” href=”https://www.abplive.com/topic/eknath-shinde” data-type=”interlinkingkeywords”>एकनाथ शिंदे</a> ने राजेश शाह को पार्टी के उपनेता पद से हटा दिया है. बता दें कि कुछ दिन पहले मुंबई के वर्ली में बीएमडब्ल्यू कार ने दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी थी जिस घटना में एक महिला की मौत हो गई थी. यह कार मिहिर चला रहा था. घटना के बाद से मिहिर फरार हो गया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें- <a title=”महाराष्ट्र में किस दिन खाते में आएंगे लाडली बहन योजना के पैसे? शिंदे सरकार ने बता दी तारीख” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/maharashtra-ladli-behna-yojana-first-installment-date-will-be-released-on-15th-august-by-government-2734200″ target=”_self”>महाराष्ट्र में किस दिन खाते में आएंगे लाडली बहन योजना के पैसे? शिंदे सरकार ने बता दी तारीख</a></strong></p>
‘पंजाब के किसान BJP से नाराज हैं, ऐसा माहौल…’ मोदी सरकार में मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू का बड़ा बयान
‘पंजाब के किसान BJP से नाराज हैं, ऐसा माहौल…’ मोदी सरकार में मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू का बड़ा बयान <p style=”text-align: justify;”><strong>Ravneet Singh Bittu News:</strong> लुधियाना से पूर्व सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्‌टू को बीजेपी ने अब राजस्थान से राज्यसभा उम्मीदवार बनाया है. इस दौरान उनकी पंजाब के किसानों को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है. बिट्‌टू ने कहा कि देश में ऐसा माहौल बनाया जा रहा है कि पंजाब के किसान बीजेपी से नाराज हैं. जबकि पंजाब के किसान बीजेपी से खुश हैं, लेकिन चंद किसान नेता अपना पेट भरने और किसानों को गुमराह करने के लिए यह दुष्प्रचार कर रहे हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”>केंद्रीय राज्यमंत्री बिट्‌टू ने आगे कहा कि उन्होंने कहा कि बीजेपी पहले हरियाणा और फिर 2027 में पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत हासिल कर अपनी सरकार बनाएगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>‘झूठा भ्रम फैलाया जा रहा है’</strong><br />राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद रवनीत सिंह बिट्‌टू ने बुधवार को जयपुर में मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि पहले किसान नेता कहते थे कि उन्हें दिल्ली नहीं आने दिया जा रहा, लेकिन वे संसद में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से आकर मिले. यह झूठा भ्रम फैलाया जा रहा है कि किसान नेताओं को दिल्ली नहीं आने दिया जा रहा. उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति बम, पत्थर, खंजर और हथियार लेकर आएगा तो उसे रोक दिया जाएगा. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>‘पंजाब में हर तरह का कारोबार ठप’</strong><br />पंजाब के मौजूदा हालात पर बात करते हुए बिट्टू ने कहा कि राज्य में कोई भी राष्ट्रीय परियोजना नहीं चल रही है. किसान राजमार्ग, हवाई अड्डों और रेलवे ट्रैक के लिए जमीन देना चाहते हैं, लेकिन किसान नेता उन्हें ऐसा नहीं करने दे रहे हैं. आज पंजाब में लगभग सभी राष्ट्रीय परियोजनाएं ठप पड़ी हैं. उन्होंने कहा कि पंजाब में हर तरह का कारोबार ठप पड़ा है और उद्यमी अपनी फैक्ट्रियां बंद करके जा रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि रवनीत सिंह बिट्‌टू पंजाब की लुधियाना सीट से दो बार लोकसभा का चुनाव जीत चुके है. 2024 के <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> से पहले वे बीजेपी में शामिल हो गए थे. लेकिन इस चुनाव में पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग के सामने उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. बिट्‌टू पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत बेअंत सिंह के पोते और पूर्व मंत्री तेज प्रकाश सिंह के बेटे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”विनेश फोगाट को विधानसभा में टिकट देगी कांग्रेस? भूपेंद्र हुड्डा बोले, ‘मैं चाहता हूं कि…’ ” href=”https://www.abplive.com/states/punjab/vinesh-phogat-should-be-nominated-rajya-sabha-says-bhupinder-singh-hooda-2766095″ target=”_blank” rel=”noopener”>विनेश फोगाट को विधानसभा में टिकट देगी कांग्रेस? भूपेंद्र हुड्डा बोले, ‘मैं चाहता हूं कि…’ </a></strong></p>