<p><strong>ABP Shikhar Sammelan 2024 Live:</strong> एबीपी न्यूज के खास कार्यक्रम शिखर सम्मेलन में डिप्टी सीएम और एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने कई बातें खुल कर कहीं. उन्होंने एनसीपी, शरद पवार, सुनेत्रा पवार, सुप्रिया सुले और महाराष्ट्र चुनाव के बारे में अपनी राय रखी</p> <p><strong>ABP Shikhar Sammelan 2024 Live:</strong> एबीपी न्यूज के खास कार्यक्रम शिखर सम्मेलन में डिप्टी सीएम और एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने कई बातें खुल कर कहीं. उन्होंने एनसीपी, शरद पवार, सुनेत्रा पवार, सुप्रिया सुले और महाराष्ट्र चुनाव के बारे में अपनी राय रखी</p> महाराष्ट्र Ayodhya Diwali 2024: अयोध्या में आज से शुरू होगा मेगा शो, रामायण के प्रसंगों पर आधारित झांकियां बढ़ाएंगी शोभा
Related Posts
बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में पकड़े गए पांच और आरोपी, अब तक नौ गिरफ्तार
बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में पकड़े गए पांच और आरोपी, अब तक नौ गिरफ्तार <p style=”text-align: justify;”><strong>Baba Siddique Shot Dead:</strong> बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने पांच और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में अब तक कुल 9 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं. ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि पांच आरोपियों की गिरफ्तारी नवी मुंबई, कर्जत और डोम्बिवली इलाके से की गई है. वहीं, पहले से गिरफ्तार चार आरोपी 21 अक्टूबर तक के लिए पुलिस कस्टडी में हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीमों को देश के अलग-अलग हिस्सों में भेजा गया. ये आरोपियों की तलाश कर रहे हैं. इस बीच उन्हें शुक्रवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet” data-media-max-width=”560″>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>BREAKING | बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में मुंबई क्राइम ब्रांच ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया<a href=”https://twitter.com/surajojhaa?ref_src=twsrc%5Etfw”>@surajojhaa</a> की रिपोर्ट<br /><br />देखिए ‘मातृभूमि’ शीरीन (<a href=”https://twitter.com/Sheerin_sherry?ref_src=twsrc%5Etfw”>@Sheerin_sherry</a>) के साथ<a href=”https://t.co/smwhXURgtc”>https://t.co/smwhXURgtc</a><a href=”https://twitter.com/hashtag/BabaSiddique?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#BabaSiddique</a> <a href=”https://twitter.com/hashtag/Maharashtra?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#Maharashtra</a> <a href=”https://twitter.com/hashtag/BreakingNews?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#BreakingNews</a> <a href=”https://twitter.com/hashtag/ABPNews?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#ABPNews</a> <a href=”https://t.co/9tvhqyb1oU”>pic.twitter.com/9tvhqyb1oU</a></p>
— ABP News (@ABPNews) <a href=”https://twitter.com/ABPNews/status/1847235073533190154?ref_src=twsrc%5Etfw”>October 18, 2024</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>जीशान सिद्दीकी ने फडणवीस से की मुलाकात</strong><br />इस बीच, बाबा सिद्दीकी की बेटे और विधायक जीशान सिद्दीकी ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस से शुक्रवार को मुलाकात की. इस दौरान अजित पवार, प्रफुल्ल पटेल और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद थे. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जीशान के परिवार को अब तक हुई जांच की जानकारी दी गई है. डिप्टी सीएम के ऑफिस की ओर से बताया गया है कि इस मुलाकात का उद्देश्य जीशान के परिवार को जांच की जानकारी देना था. </p>
<p style=”text-align: justify;”>उधर, सलमान खान को मारने की प्लानिंग मामले में गिरफ्तार सुखवीर उर्फ सुक्खा को आज कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने सुक्खा को 4 दिनों की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है. सुक्खा पर आरोप है कि वो पाकिस्तानी में रहने वाले डोगर से संपर्क में था और उससे हाय एन्ड हथियार मंगवाने की डील कर रहा था. सुक्खा ने इस मामले में गिरफ्तार पहले से ही 5 शूटर्स को जिम्मेदारी दी थी जिन्होंने सलमान खान के पनवेल फार्महाउस की रेकी की थी. </p>
<p style=”text-align: justify;”>सुक्खा को पानीपत से गिरफ्तार किया गया था. उसे बुधवार रात पानीपत से मुंबई लाया गया था. वह पानीपत के एक निजी होटल में रुका हुआ था. मुंबई पुलिस छह महीने से सुक्खा की तलाश कर रही थी. सलमान खान के फार्म हाउस की रेकी के मामले में पहले ही पांच लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें- <a title=”‘कोई भला आदमी नहीं था बाबा सिद्दीकी’, बोला लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शार्प शूटर योगेश” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/baba-siddique-murder-case-update-sharp-shooter-yogesh-own-words-in-media-2806028″ target=”_self”>’कोई भला आदमी नहीं था बाबा सिद्दीकी’, बोला लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शार्प शूटर योगेश</a></strong></p>
वाराणसी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स के नाम पर विवाद, सपा-कांग्रेस ने किया विरोध, बताया महापुरुषों का अपमान
वाराणसी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स के नाम पर विवाद, सपा-कांग्रेस ने किया विरोध, बताया महापुरुषों का अपमान <p style=”text-align: justify;”><strong>Varanasi News:</strong> प्रधानमंत्री <a title=”नरेंद्र मोदी” href=”https://www.abplive.com/topic/narendra-modi” data-type=”interlinkingkeywords”>नरेंद्र मोदी</a> ने पूर्वांचल के खिलाड़ियों को वाराणसी में एक नए स्वरूप में तैयार हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम की बड़ी सौगात दी है. अब इस स्टेडियम के नाम लेकर सियासी जंग शुरू हो गई है. जहां एक तरफ कांग्रेस पार्टी और समाजवादी पार्टी ने महापुरुषों के अपमान का आरोप लगाते हुए स्टेडियम से पूर्व मुख्यमंत्री डॉ संपूर्णानंद के नाम को हटाकर वाराणसी स्पोर्ट्स कंपलेक्स रखने की बात कही है. वहीं उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रविंद्र जायसवाल का कहना है कि इस स्टेडियम के नाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>इस मामले को लेकर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी बीजेपी पर पूरी तरह से हमलावर है. समाजवादी पार्टी की तरफ से एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने एबीपी न्यूज से बातचीत के दौरान कहा कि वाराणसी स्थित स्टेडियम का पूर्व में नाम डॉक्टर संपूर्णानंद पर था और इसका नाम बदलकर वाराणसी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स रख दिया गया है जो हमारे महापुरुषों का अपमान है और इसे कभी स्वीकार नहीं किया जाएगा. अगर जल्द ही इसे पुनः वही नाम नहीं दिया जाता है तो समाजवादी पार्टी जन आंदोलन करेगी. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कांग्रेस ने राज्यपाल को दिया ज्ञापन</strong><br />वहीं इस मामले को लेकर कांग्रेस पार्टी का भी एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल को ज्ञापन देने के उद्देश्य से जिला मुख्यालय पहुंचा. कांग्रेस पार्टी के महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने कहा कि वाराणसी के सिगरा स्टेडियम का व्यवसायीकरण किया जा रहा है और इसका नाम बदलना हमारे राजनेता का बड़ा अपमान है. हम स्पष्ट कहना चाहेंगे कि अगर पुनः इस स्टेडियम का नाम डॉक्टर संपूर्णानंद जी के नाम पर नहीं रखा गया तो कांग्रेस कार्यकर्ता खुद बोर्ड लगाने के लिए बाध्य होंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस मामले में वाराणसी उत्तरी के विधायक और प्रदेश सरकार में मंत्री रविंद्र जायसवाल ने भी बयान दिया है. उन्होंने स्टेडियम नाम बदलने वाले मामले पर कहा है कि स्टेडियम परिसर के अंदर बनाए गए परिसर का नाम वाराणसी स्पोर्ट्स कॉपलेक्स रखा गया है. इसका नाम नहीं बदला गया है. किसी भी बड़े संस्थान के नाम बदलने की एक प्रक्रिया निर्धारित होती है. और यहां ऐसा कुछ भी नहीं है. इस स्टेडियम के नाम बदलने के संबंध में ऐसा कोई भी प्रस्ताव न ही भारत सरकार के पास है और न ही खेल मंत्रालय के पास है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/news/india/lawrence-bishnoi-threat-to-kill-rahul-gandhi-aimim-asaduddin-owaisi-facebook-post-nsui-filed-case-in-varanasi-up-ann-2809082″>लॉरेंस की अगली लिस्ट में राहुल गांधी और ओवैसी का नाम! जान से मारने की धमकी, केस दर्ज</a></strong></p>
Bihar Bridge Collapse: सीवान में भारी बारिश के बीच 2 पुलिया ध्वस्त, 10 दिन पहले भी गिरा था एक ब्रिज
Bihar Bridge Collapse: सीवान में भारी बारिश के बीच 2 पुलिया ध्वस्त, 10 दिन पहले भी गिरा था एक ब्रिज <p class=”selectable-text copyable-text x15bjb6t x1n2onr6″ dir=”ltr” style=”text-align: justify;”><strong><strong class=”selectable-text copyable-text x117nqv4″>Siwan Bridge Collapse:</strong></strong><span class=”selectable-text copyable-text”> बिहार के सीवान जिले में भारी बारिश के कारण लगभग 35 साल पुराना दो पुलिया बुधवार (03 जुलाई) तड़के ध्वस्त हो गया. एक पुलिया महराजगंज की देवरिया पंचायत में ध्वस्त हुआ है जो धमही नदी पर बना था. वहीं दूसरा पुलिया महाराजगंज प्रखंड के नौतन सिकंदरपुर गांव के समीप ध्वस्त हुआ है. यह गंडकी नदी पर बना था. </span></p>
<p class=”selectable-text copyable-text x15bjb6t x1n2onr6″ dir=”ltr” style=”text-align: justify;”><span class=”selectable-text copyable-text”>अभी करीब 10 दिन पहले भी एक पुल गिरकर ध्वस्त हो गया था. जो दो पुलिया आज ध्वस्त हुए हैं उसमें एक (गंडकी नदी पर बना पुल) 1998 में तत्कालीन सांसद प्रभुनाथ सिंह की मद से छह लाख की लागत से बना था और दूसरा (धमही नदी पर बना पुल) 2004 में 10 लाख की लागत से उन्हीं की मद से बना था.</span></p>
<p class=”selectable-text copyable-text x15bjb6t x1n2onr6″ dir=”ltr” style=”text-align: justify;”><strong><strong class=”selectable-text copyable-text x117nqv4″>एक बार भी नहीं कराई गई मरम्मत</strong></strong></p>
<p class=”selectable-text copyable-text x15bjb6t x1n2onr6″ dir=”ltr” style=”text-align: justify;”><span class=”selectable-text copyable-text”>वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिया बनने के बाद एक बार भी इसकी मरम्मत नहीं कराई गई जिसके कारण पुल गिर गया. पुलिया गिरने के कारण आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया है. पुलिया के ध्वस्त होने से कई गांवों का संपर्क टूट गया है. </span></p>
<p class=”selectable-text copyable-text x15bjb6t x1n2onr6″ dir=”ltr” style=”text-align: justify;”><strong><strong class=”selectable-text copyable-text x117nqv4″>मौके पर पहुंचे मुखिया और सीओ</strong></strong></p>
<p class=”selectable-text copyable-text x15bjb6t x1n2onr6″ dir=”ltr” style=”text-align: justify;”><span class=”selectable-text copyable-text”>स्थानीय लोगों ने यह भी कहा कि इसके पहले भी जो पुल गिरा था वह भी ज्यादा मिट्टी कटाई के कारण हुआ था. यह भी जो गिरा है मिट्टी कटने की वजह से हुआ है. कुछ लोगों ने इसकी शिकायत स्थानीय पदाधिकारियों से की थी, लेकिन इसे हल्के में लिया गया. मौके पर देवरिया पंचायत के मुखिया और स्थानीय सीओ पहुंचे हैं. </span></p>
<p class=”selectable-text copyable-text x15bjb6t x1n2onr6″ dir=”ltr” style=”text-align: justify;”><strong><strong class=”selectable-text copyable-text x117nqv4″>22 जून को गिरा था गंडक नहर पर बना पुल</strong></strong></p>
<p class=”selectable-text copyable-text x15bjb6t x1n2onr6″ dir=”ltr” style=”text-align: justify;”><span class=”selectable-text copyable-text”>बता दें कि इससे पहले सीवान में गंडक नहर पर बना पुल 22 जून को अचानक ध्वस्त हो गया था. पुल का एक पिलर गिरा और कुछ ही मिनट में धड़ाम से ब्रिज पानी में समा गया. घटना दारौंदा प्रखंड की रामगढ़ा पंचायत में हुई थी. पटेढ़ा और गरौली गांव के बीच गंडक नहर पर बना पुल काफी पुराना था.</span></p>
<p class=”selectable-text copyable-text x15bjb6t x1n2onr6″ dir=”ltr” style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें- <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-weather-today-3-july-wednesday-patna-imd-alerts-for-heavy-rain-in-13-cities-monsoon-update-ann-2728620″>Bihar Weather Today: घर से निकलने से पहले जान लें बिहार का मौसम, पटना IMD का 13 शहरों में भारी वर्षा का अलर्ट</a></strong></p>