<p style=”text-align: justify;”><strong>Agra News:</strong> आगरा के एक ड्राई क्लीनर ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है. ड्राई क्लीनर को कपड़ों में गहनों का बॉक्स मिला पर उसकी नीयत खराब नहीं बल्कि जिनके कपड़ों में गहनों का बॉक्स मिला उन्हें वापस कर दिया है. आज के दौर में जहां छोटी छोटी चीजों को लेकर नीयत पर सवाल उठ जाते है ऐसे में आगरा के ड्राई क्लीनर एक मिसाल बनकर सामने आए है. ड्राई क्लीनर ने बिना लालच ईमानदारी की मिसाल पेश की है. अब पूरे शहर में इसकी चर्चा हो रही है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल आगरा के थाना सदर क्षेत्र के नौलखा स्थित मधु ड्राई क्लीन की दुकान पर रचना वर्मा पत्नी रत्नेश वर्मा 6 नवंबर को लहंगा और पति का सूट सहित कई कपड़ों की ड्राइक्लीन कराने के लिए मधु ड्राई क्लीन के पंकज कनौजिया को दे गई थी. ड्राई क्लीन के लिए दिए गए कपड़ों के अंदर ज्वेलरी की बॉक्स था जिसमें सोने की चूड़ियां एक मंगलसूत्र टीका और अन्य ज्वैलरी का सामान रखा था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ड्राइ क्लीनर ने सौंपा ज्वैलरी का बॉक्स</strong><br />रचना वर्मा द्वारा दिए गए कपड़ों को ड्राई क्लीनर पंकज कनौजिया ने अलमारी में रख दिया था. घर में ज्वैलरी का बॉक्स मिस होने पर रचना वर्मा परेशान हो गई. 8 नवंबर को सुबह फोन किया तब ड्राई क्लीनर पंकज कनौजिया ने आलमारी से निकाल कर कपड़ों को देखा तो लहंगे में सोने की ज्वेलरी से भरा हुआ बॉक्स मौजूद था. इसकी जानकारी तत्काल ही रचना वर्मा को दी. रचना वर्मा परेशान थी लेकिन जब ड्राई क्लीनर ने बताया की ज्वेलरी का बॉक्स उनके पास है आप आकर ले जाएं. रचना वर्मा मिठाई का डिब्बा और लेकर सीधे ड्राई क्लीनर की दुकान पर पहुंच गई. ड्राई क्लीनर ने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर ज्वैलरी का बॉक्स रचना वर्मा को सौंप दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ड्राई क्लीनर की ईमानदारी की चर्चा क्षेत्र में बनी हुई है. ड्राई क्लीनर की ईमानदारी से रचना वर्मा खुश हो गई और कहा कि आज भी ईमानदारी जिंदा है. ड्राई क्लीनर पंकज कनौजिया का कहना है कि ईश्वर ने जितना दिया है उससे ही संतोष करना चाहिए. ज्वेलरी रखने की बात किसी को नहीं मालूम पड़ती लेकिन मेरी आत्मा हमेशा बेईमानी की बात कहती रहती. पूर्व में भी पिता ने सोने की हसली वापस की थी. रचना वर्मा की सोने की ज्वेलरी कीमत 8 से 9 लाख रुपए बताई जा रही है. बॉक्स में 100 ग्राम से अधिक ज्वेलरी बताई गई है, खुशी-खुशी दुआएं देती हुई रचना वर्मा अपने घर चली गईं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढे़ं: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-politics-samajwadi-party-mla-amitabh-bajpai-protest-on-kanpur-police-station-ann-2819466″><strong>UP Politics: यूपी उपचुनाव के बीच इस सीट पर बढ़ा सियासी पारा, सपा विधायक पहुंचे थाने, जमकर हुआ हंगामा</strong></a></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Agra News:</strong> आगरा के एक ड्राई क्लीनर ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है. ड्राई क्लीनर को कपड़ों में गहनों का बॉक्स मिला पर उसकी नीयत खराब नहीं बल्कि जिनके कपड़ों में गहनों का बॉक्स मिला उन्हें वापस कर दिया है. आज के दौर में जहां छोटी छोटी चीजों को लेकर नीयत पर सवाल उठ जाते है ऐसे में आगरा के ड्राई क्लीनर एक मिसाल बनकर सामने आए है. ड्राई क्लीनर ने बिना लालच ईमानदारी की मिसाल पेश की है. अब पूरे शहर में इसकी चर्चा हो रही है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल आगरा के थाना सदर क्षेत्र के नौलखा स्थित मधु ड्राई क्लीन की दुकान पर रचना वर्मा पत्नी रत्नेश वर्मा 6 नवंबर को लहंगा और पति का सूट सहित कई कपड़ों की ड्राइक्लीन कराने के लिए मधु ड्राई क्लीन के पंकज कनौजिया को दे गई थी. ड्राई क्लीन के लिए दिए गए कपड़ों के अंदर ज्वेलरी की बॉक्स था जिसमें सोने की चूड़ियां एक मंगलसूत्र टीका और अन्य ज्वैलरी का सामान रखा था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ड्राइ क्लीनर ने सौंपा ज्वैलरी का बॉक्स</strong><br />रचना वर्मा द्वारा दिए गए कपड़ों को ड्राई क्लीनर पंकज कनौजिया ने अलमारी में रख दिया था. घर में ज्वैलरी का बॉक्स मिस होने पर रचना वर्मा परेशान हो गई. 8 नवंबर को सुबह फोन किया तब ड्राई क्लीनर पंकज कनौजिया ने आलमारी से निकाल कर कपड़ों को देखा तो लहंगे में सोने की ज्वेलरी से भरा हुआ बॉक्स मौजूद था. इसकी जानकारी तत्काल ही रचना वर्मा को दी. रचना वर्मा परेशान थी लेकिन जब ड्राई क्लीनर ने बताया की ज्वेलरी का बॉक्स उनके पास है आप आकर ले जाएं. रचना वर्मा मिठाई का डिब्बा और लेकर सीधे ड्राई क्लीनर की दुकान पर पहुंच गई. ड्राई क्लीनर ने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर ज्वैलरी का बॉक्स रचना वर्मा को सौंप दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ड्राई क्लीनर की ईमानदारी की चर्चा क्षेत्र में बनी हुई है. ड्राई क्लीनर की ईमानदारी से रचना वर्मा खुश हो गई और कहा कि आज भी ईमानदारी जिंदा है. ड्राई क्लीनर पंकज कनौजिया का कहना है कि ईश्वर ने जितना दिया है उससे ही संतोष करना चाहिए. ज्वेलरी रखने की बात किसी को नहीं मालूम पड़ती लेकिन मेरी आत्मा हमेशा बेईमानी की बात कहती रहती. पूर्व में भी पिता ने सोने की हसली वापस की थी. रचना वर्मा की सोने की ज्वेलरी कीमत 8 से 9 लाख रुपए बताई जा रही है. बॉक्स में 100 ग्राम से अधिक ज्वेलरी बताई गई है, खुशी-खुशी दुआएं देती हुई रचना वर्मा अपने घर चली गईं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढे़ं: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-politics-samajwadi-party-mla-amitabh-bajpai-protest-on-kanpur-police-station-ann-2819466″><strong>UP Politics: यूपी उपचुनाव के बीच इस सीट पर बढ़ा सियासी पारा, सपा विधायक पहुंचे थाने, जमकर हुआ हंगामा</strong></a></p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड UP ByPolls 2024: ‘जो अपराधी भू माफिया होगा वो सपा से जुड़ा होगा’, सीएम योगी ने गाजियाबाद में साधा निशाना