Anant Singh: मोकामा में गैंगवार के बाद अनंत सिंह का आया पहला रिएक्शन, खुद बताया क्या है पूरी घटना

Anant Singh: मोकामा में गैंगवार के बाद अनंत सिंह का आया पहला रिएक्शन, खुद बताया क्या है पूरी घटना

<p style=”text-align: justify;”><strong>Anant Singh: </strong>मोकामा के नौरंगा जलालपुर गांव में बुधवार (22 जनवरी, 2025) को पूर्व विधायक अनंत सिंह और उनके लोगों पर सोनू-मोनू गैंग ने दनादन कई राउंड फायरिंग की. अनंत सिंह के लोगों की ओर से भी फायरिंग की गई. अब इस गैंगवार के बाद अनंत सिंह की पहली प्रतिक्रया सामने आई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>अनंत सिंह ने कहा कि सुबह छह बजे मेरे घर 10-15 लोग आए. कहा कि मेरे घर में ताला लगा दिया गया है. भगा दिया है. रुपया मांगा जा रहा है. शिकायत सुनने के बाद उन्होंने सभी लोगों को कहा कि आप थाना चले जाइए. डीएसपी से जाकर मिल लीजिए. उन लोगों की मुलाकात थाने में डीएसपी से हुई या नहीं इसकी जानकारी मुझे नहीं है. चार घंटे के बाद मैंने गांव के लोगों को फोन लगाया तो बताया गया कि अभी भी घर में ताला और कुंडी लगा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>एक को कंधे में लगी गोली: अनंत सिंह</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>घटना के बारे में पूर्व विधायक ने आगे कहा कि उन्होंने खुद जाकर ताला खोलने के बारे में सोचा. वहां जाकर ताला खोल भी दिया. ताला खोलने के बाद वे सोनू-मोनू को कहने के लिए उसके घर चले गए कि ऐसा गलती क्यों करता है. सोनू-मोनू के घर जब वे पहुंचे तो उन्होंने अपने दो लोगों से देखने के लिए कहा कि घर में सोनू मोनू हैं या नहीं. इसके बाद उनके दोनों आदमी दौड़ने लगे. एक को कंधे में गोली लगी थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>अनंत सिंह ने कहा कि हम लोगों का जो आदमी था उसको (घायल को) बचाने के लिए दौड़ा. इस दौरान इधर से भी गोली छोड़ दी गई. उधर से भी गोली चलाई गई. उन्होंने कहा कि उनके लोग जब जाकर सोनू-मोनू से यह कहने लगे कि विधायक जी मिलने के लिए आए हैं. आप ऐसा क्यों करते हैं. इतने पर उन लोगों ने गोली चला दी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>आगे अनंत सिंह ने कहा कि जब यह वारदात हो रही थी तो वे रोड पर खड़े थे. वे जब मौके पर पहुंचे तो मामला खत्म हो गया था. वे लौट कर गाड़ी में बैठ गए. अनंत सिंह से जब पूछा गया कि पुलिस से क्या उम्मीद रखते हैं? इस पर उन्होंने कहा कि हम कोई गुहार नहीं करेंगे, लेकिन कहेंगे कि जब ऐसा मामला हुआ तो पुलिस को समय से पहुंचना चाहिए था. यह काम पुलिस का है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें- <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-firing-on-former-mokama-mla-anant-kumar-singh-by-notorious-criminal-sonu-monu-gang-ann-2868392″>मोकामा में गैंगवार, पूर्व विधायक अनंत सिंह पर फायरिंग, इलाके में तनाव</a><br /></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Anant Singh: </strong>मोकामा के नौरंगा जलालपुर गांव में बुधवार (22 जनवरी, 2025) को पूर्व विधायक अनंत सिंह और उनके लोगों पर सोनू-मोनू गैंग ने दनादन कई राउंड फायरिंग की. अनंत सिंह के लोगों की ओर से भी फायरिंग की गई. अब इस गैंगवार के बाद अनंत सिंह की पहली प्रतिक्रया सामने आई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>अनंत सिंह ने कहा कि सुबह छह बजे मेरे घर 10-15 लोग आए. कहा कि मेरे घर में ताला लगा दिया गया है. भगा दिया है. रुपया मांगा जा रहा है. शिकायत सुनने के बाद उन्होंने सभी लोगों को कहा कि आप थाना चले जाइए. डीएसपी से जाकर मिल लीजिए. उन लोगों की मुलाकात थाने में डीएसपी से हुई या नहीं इसकी जानकारी मुझे नहीं है. चार घंटे के बाद मैंने गांव के लोगों को फोन लगाया तो बताया गया कि अभी भी घर में ताला और कुंडी लगा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>एक को कंधे में लगी गोली: अनंत सिंह</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>घटना के बारे में पूर्व विधायक ने आगे कहा कि उन्होंने खुद जाकर ताला खोलने के बारे में सोचा. वहां जाकर ताला खोल भी दिया. ताला खोलने के बाद वे सोनू-मोनू को कहने के लिए उसके घर चले गए कि ऐसा गलती क्यों करता है. सोनू-मोनू के घर जब वे पहुंचे तो उन्होंने अपने दो लोगों से देखने के लिए कहा कि घर में सोनू मोनू हैं या नहीं. इसके बाद उनके दोनों आदमी दौड़ने लगे. एक को कंधे में गोली लगी थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>अनंत सिंह ने कहा कि हम लोगों का जो आदमी था उसको (घायल को) बचाने के लिए दौड़ा. इस दौरान इधर से भी गोली छोड़ दी गई. उधर से भी गोली चलाई गई. उन्होंने कहा कि उनके लोग जब जाकर सोनू-मोनू से यह कहने लगे कि विधायक जी मिलने के लिए आए हैं. आप ऐसा क्यों करते हैं. इतने पर उन लोगों ने गोली चला दी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>आगे अनंत सिंह ने कहा कि जब यह वारदात हो रही थी तो वे रोड पर खड़े थे. वे जब मौके पर पहुंचे तो मामला खत्म हो गया था. वे लौट कर गाड़ी में बैठ गए. अनंत सिंह से जब पूछा गया कि पुलिस से क्या उम्मीद रखते हैं? इस पर उन्होंने कहा कि हम कोई गुहार नहीं करेंगे, लेकिन कहेंगे कि जब ऐसा मामला हुआ तो पुलिस को समय से पहुंचना चाहिए था. यह काम पुलिस का है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें- <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-firing-on-former-mokama-mla-anant-kumar-singh-by-notorious-criminal-sonu-monu-gang-ann-2868392″>मोकामा में गैंगवार, पूर्व विधायक अनंत सिंह पर फायरिंग, इलाके में तनाव</a><br /></strong></p>  बिहार Pragati Yatra: CM नीतीश ने अरिरया में दी 304 करोड़ 66 लाख की सौगात, कई योजनाओं का किया शिलान्यास और उद्घाटन