Arrah Lok Sabha Election Result 2024: पहले राउंड की गिनती में ही पीछे हो गए थे आरके सिंह, ओवर कॉन्फिडेंस ले डूबा?

Arrah Lok Sabha Election Result 2024: पहले राउंड की गिनती में ही पीछे हो गए थे आरके सिंह, ओवर कॉन्फिडेंस ले डूबा?

<p style=”text-align: justify;”><strong>RK Singh Arrah Lok Sabha Seat: </strong>2024 के <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> में बीजेपी को आरा में बड़ा झटका लगा है. पार्टी के बड़े नेता और केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह (RK Singh) इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) के प्रत्याशी तरारी के विधायक सुदामा प्रसाद (Sudama Prasad) से चुनाव हार गए. मंगलवार (04 जून) को नतीजा सामने आने के बाद यह साफ हो गया कि आरके सिंह को इस बार 59808 वोटों से हार का मुंह देखना पड़ा. आरके सिंह को चार लाख 69 हजार 574 वोट मिले तो वहीं उनके प्रतिद्वंदी सुदामा प्रसाद को 5,29,382 वोट आए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>गिनती शुरू हुई… और पिछड़ते चले गए आरके सिंह</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल, आरके सिंह पिछले दो बार से लगातार इस सीट से सांसद थे. वहीं सुदामा प्रसाद पिछले दो बार से भोजपुर जिले की तरारी विधानसभा सीट से लगातार विधायक हैं. मंगलवार की सुबह&nbsp;आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू हुई. ईवीएम के वोटों की गिनती के पहले राउंड में ही आरके सिंह 10856 वोटों से पीछे हो गए. इसके बाद हर राउंड की गिनती में वह पीछे होते चले गए. अंत में 24 राउंड की गिनती के बाद वह 59808 वोटों से हार गए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>हार की क्या हो सकती है वजह</strong><strong>?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>मोदी कैबिनेट के मंत्री आरके सिंह आरा में हार जाएंगे यह किसी को यकीन नहीं था. उनकी हार की वजह पार्टी भले तलाशे लेकिन ऐसी भी चर्चा है कि आरके सिंह को कहीं ओवर कॉन्फिडेंस तो नहीं ले डूबा? आपको बता दें कि एबीपी न्यूज़ के शो ‘नाश्ते पर नेताजी’ में चुनाव से पहले बातचीत में आरके सिंह ने कहा था कि वह क्षेत्र में नहीं भी जाएंगे तो वह चुनाव जीत जाएंगे. उन्होंने यह दावा अपने किए हुए कामों के आधार पर किया था. हालांकि नतीजा उलट हो गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>'</strong><strong>युवाओं… किसान और मजदूर की जीत</strong><strong>'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>उधर सुदामा प्रसाद की जीत के बाद कार्यकर्ताओं ने खुशी मनाई. जीत के जश्न के बीच सुदामा प्रसाद की पत्नी शोभा देवी काउंटिंग हॉल पहुंचीं. उन्होंने कहा कि यह आरा लोकसभा क्षेत्र के युवाओं, किसानों और मजदूरों की जीत है. जीत का सारा श्रेय आरा लोकसभा क्षेत्र की जनता को देती हूं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>देर रात आरा के बाजार समिति में बने मतगणना हाल में सुदामा प्रसाद को जीत का सर्टिफिकेट भोजपुर के डीएम महेंद्र कुमार ने दिया. सुदामा प्रसाद ने कहा कि यह भोजपुर की जनता का प्यार और स्नेह है कि मुझे इस योग्य समझा. जनता का पावर सबसे बड़ा होता है. कोई मिनिस्टर बड़ा नहीं होता है. इस जीत से हम लोग भी सबक लेते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें- <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/pawan-singh-wife-jyoti-singh-reaction-after-losing-lok-sabha-election-from-karakat-2707732″>Pawan Singh: पवन सिंह के लिए पत्नी ने आंचल फैलाकर मांगा था वोट, अब हारने के बाद कह दी बड़ी बात</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>RK Singh Arrah Lok Sabha Seat: </strong>2024 के <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> में बीजेपी को आरा में बड़ा झटका लगा है. पार्टी के बड़े नेता और केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह (RK Singh) इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) के प्रत्याशी तरारी के विधायक सुदामा प्रसाद (Sudama Prasad) से चुनाव हार गए. मंगलवार (04 जून) को नतीजा सामने आने के बाद यह साफ हो गया कि आरके सिंह को इस बार 59808 वोटों से हार का मुंह देखना पड़ा. आरके सिंह को चार लाख 69 हजार 574 वोट मिले तो वहीं उनके प्रतिद्वंदी सुदामा प्रसाद को 5,29,382 वोट आए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>गिनती शुरू हुई… और पिछड़ते चले गए आरके सिंह</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल, आरके सिंह पिछले दो बार से लगातार इस सीट से सांसद थे. वहीं सुदामा प्रसाद पिछले दो बार से भोजपुर जिले की तरारी विधानसभा सीट से लगातार विधायक हैं. मंगलवार की सुबह&nbsp;आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू हुई. ईवीएम के वोटों की गिनती के पहले राउंड में ही आरके सिंह 10856 वोटों से पीछे हो गए. इसके बाद हर राउंड की गिनती में वह पीछे होते चले गए. अंत में 24 राउंड की गिनती के बाद वह 59808 वोटों से हार गए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>हार की क्या हो सकती है वजह</strong><strong>?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>मोदी कैबिनेट के मंत्री आरके सिंह आरा में हार जाएंगे यह किसी को यकीन नहीं था. उनकी हार की वजह पार्टी भले तलाशे लेकिन ऐसी भी चर्चा है कि आरके सिंह को कहीं ओवर कॉन्फिडेंस तो नहीं ले डूबा? आपको बता दें कि एबीपी न्यूज़ के शो ‘नाश्ते पर नेताजी’ में चुनाव से पहले बातचीत में आरके सिंह ने कहा था कि वह क्षेत्र में नहीं भी जाएंगे तो वह चुनाव जीत जाएंगे. उन्होंने यह दावा अपने किए हुए कामों के आधार पर किया था. हालांकि नतीजा उलट हो गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>'</strong><strong>युवाओं… किसान और मजदूर की जीत</strong><strong>'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>उधर सुदामा प्रसाद की जीत के बाद कार्यकर्ताओं ने खुशी मनाई. जीत के जश्न के बीच सुदामा प्रसाद की पत्नी शोभा देवी काउंटिंग हॉल पहुंचीं. उन्होंने कहा कि यह आरा लोकसभा क्षेत्र के युवाओं, किसानों और मजदूरों की जीत है. जीत का सारा श्रेय आरा लोकसभा क्षेत्र की जनता को देती हूं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>देर रात आरा के बाजार समिति में बने मतगणना हाल में सुदामा प्रसाद को जीत का सर्टिफिकेट भोजपुर के डीएम महेंद्र कुमार ने दिया. सुदामा प्रसाद ने कहा कि यह भोजपुर की जनता का प्यार और स्नेह है कि मुझे इस योग्य समझा. जनता का पावर सबसे बड़ा होता है. कोई मिनिस्टर बड़ा नहीं होता है. इस जीत से हम लोग भी सबक लेते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें- <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/pawan-singh-wife-jyoti-singh-reaction-after-losing-lok-sabha-election-from-karakat-2707732″>Pawan Singh: पवन सिंह के लिए पत्नी ने आंचल फैलाकर मांगा था वोट, अब हारने के बाद कह दी बड़ी बात</a></strong></p>  बिहार UP Politics: यूपी में फिर से तैयार हो गई चुनाव की जमीन, 9 सीटों पर होगा उपचुनाव