<p>CM Arvind Kejriwal News LIVE: CM पद से इस्तीफा देने वाले हैं अरविंद केजरीवाल! क्या है AAP की रणनीति</p> <p>CM Arvind Kejriwal News LIVE: CM पद से इस्तीफा देने वाले हैं अरविंद केजरीवाल! क्या है AAP की रणनीति</p> दिल्ली NCR Rampur News: रामपुर में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान हादसा, कोसी नदी में डूब चार लोग, तीन लापता
Related Posts
कैथल में युवक की गोली मारकर की हत्या:पटाखे बजाने को लेकर हुआ विवाद, दो भाईयों को भी लगे छर्रे
कैथल में युवक की गोली मारकर की हत्या:पटाखे बजाने को लेकर हुआ विवाद, दो भाईयों को भी लगे छर्रे हरियाणा के कैथल जिले के मुंदडी गांव में दिवाली की रात पटाखे बजाने को लेकर दो पक्षों के बीच में हुए विवाद में एक युवक की गोली लगे से मौत हो गई। इसके अलावा मृतक के दो अन्य भाई भी छर्रे लगने से घायल हुए है। जिनका इलाज कैथल के सरकारी अस्पताल में चल रहा है। युवक गली में फोड़ रहे थे पटाखे पुलिस के मुताबिक घटना शुक्रवार देर रात 11 बजे की है, मृतक साहिल दुकान पर घर का सामान लेने गया था, जब वह वापस आया, तो रास्ते में उनके गांव के कुछ युवक गली में पटाखे फोड़ रहे थे, तभी मृतक साहिल ने उन्हें ऐसा करने से रोकना चाहा तो वह उसके साथ झगड़ा करने लगे जिस बीच पटाखे फोड़ रहे हो कौन है साहिल की पिटाई कर दी। इलाज के दौरान तोड़ा दम घटना की सूचना जब साहिल के परिजनों को लगी, तो वह भी वहां पहुंच गए, तभी उनमें से संजू नामक युवक ने उसको गोली मार दी, जो साहिल के माथे में लगी। जिसको इलाज के लिए कैथल अस्पताल लाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
बरेली में दहेज नहीं मिलने पर सिपाही ने शादी तोड़ी:गोद भराई के बाद बरात लाने से मुकरा; बंट चुके हैं शादी के कार्ड
बरेली में दहेज नहीं मिलने पर सिपाही ने शादी तोड़ी:गोद भराई के बाद बरात लाने से मुकरा; बंट चुके हैं शादी के कार्ड दहेज के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला बरेली से सामने आया है। जहां एक सिपाही ने गोद भराई की रस्म के बाद शादी से इनकार कर दिया। उसकी मांग थी कि लड़की वाले पहले बोलेरो कार का इंतजाम करें, तभी वह बारात लेकर आएगा। वरना शादी नहीं करेगा। इस घटना से लड़की पक्ष परेशान है, क्योंकि शादी की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है और कार्ड भी बंट चुके है। 16 जनवरी को आनी थी बारात
बरेली के तहसील आंवला स्थित गांव सोना निवासी मिश्री लाल ने अपनी बेटी की शादी रामपुर जिले के थाना शाहाबाद के गांव धुरियाई निवासी विजेंद्र सिंह के बेटे प्रदीप कुमार से तय की थी। प्रदीप यूपी पुलिस में सिपाही है और शाहजहांपुर जिले में तैनात है। गोद भराई की रस्म भी हो चुकी थी और 16 जनवरी को बारात आनी थी। हालांकि, शादी से कुछ दिन पहले लड़के वालों ने बोलेरो कार की मांग रख दी। जब लड़की पक्ष ने कार देने में असमर्थता जताई, तो लड़के वालों ने शादी से इनकार कर दिया। शादी की तैयारियां हो चुकी थीं पूरी
लड़की के भाई कुनाल ने बताया, “हमने अपनी हैसियत के अनुसार दान-दहेज का वादा किया था। हमने कहा था कि शादी में किसी चीज की कमी नहीं रहने देंगे। लड़के पक्ष ने भी इसे सहमति दी थी और हमारी बहन उन्हें पसंद थी। 15 जनवरी को शादी की तारीख तय की गई थी। हमने कार्ड छपवाकर रिश्तेदारों में बांट दिए थे और होटल भी बुक कर लिया था। लेकिन अचानक उन्होंने बोलेरो की मांग कर दी। हमारे पिता ने समझाने की कोशिश की और कहा कि अभी यह संभव नहीं है, लेकिन शादी के बाद इंतजाम करेंगे। इसके बावजूद लड़के वालों ने शादी से इनकार कर दिया।” लड़की के भाई कुनाल ने बताया कि लड़के पक्ष के लोगों से जब हमने बात की तो उनका कहना है कि मेरा बेटा कोई चपरासी नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही है। जब तक हमारी मांग पूरी नहीं करोगे हम शादी नहीं करेंगे। सिरौली थाने में दर्ज हुआ मामला
लड़की पक्ष का कहना है कि शादी रद्द होने से उनकी समाज में बदनामी हो रही है। परेशान परिवार ने सिरौली थाने में शिकायत दर्ज कराई है। लड़की के भाई ने बताया कि आरोपी प्रदीप कुमार यूपी पुलिस में सिपाही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
होशियारपुर में ट्रेन से टकराई ट्रॉली:जालंधर जा रही थी रेल गाड़ी, एक डिब्बा हुआ क्षतिग्रस्त, आरपीएफ को सौंपा मामला
होशियारपुर में ट्रेन से टकराई ट्रॉली:जालंधर जा रही थी रेल गाड़ी, एक डिब्बा हुआ क्षतिग्रस्त, आरपीएफ को सौंपा मामला पंजाब के होशियारपुर से जालंधर जा रही एक ट्रेन से ट्रैक्टर-ट्राली टकरा गई। ट्रेन की टक्कर से ट्रैक्टर ट्राली के परखच्चे उड़ गए। इस वजह से ट्रेन काफी देर तक मौके पर ही खड़ी रही। जानकारी के अनुसार, ट्रेन होशियारपुर से जालंधर जा रही थी, रास्ते में कठार-आदमपुर में ट्रेन हादसा हो गया। इस घटना मे कोई जानी नुकसान तो नहीं हुआ, लेकिन ट्रैक्टर- ट्रॉली के परखच्चे उड़ गए। हादसे की सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस घटना स्थल के लिए रवाना हो गई है। रेल में सफर कर रहे यात्रियों और राहगीरों की मदद से ट्रॉली को रेलवे ट्रैक से दूर किया गया। ट्रैक्टर-ट्रॉली ट्रेन की चपेट में कैसे आई, इसकी जांच की जा रही है। फिलहाल ट्रेन घटना स्थल पर रुकी हुई है। ट्राली के ट्रेन से टकराने से जहां इंजन से लगे डिब्बा क्षतिग्रस्त हुआ है, वहीं दूसरी और ट्राली भी क्षतिग्रस्त हो गई। अभी तक इस हादसे में जानी नुकसान की कोई सूचना नहीं है। थाना जीआरपी के एसएचओ पलविंदर सिंह ने बताया कि मामले में कोई भी संदिग्ध बात सामने नहीं आई है। सारे मामले की जांच को रेलवे पुलिस फोर्स (आरपीएफ) को हैंडओवर कर दिया गया है। उनकी जांच के बाद अगली कार्रवाई रेलवे द्वारा की जाएगी।