Ayodhya News: ‘…BJP नेता फोटो सेशन करवाते रहे’, पीड़िता को देर से लखनऊ रेफर करने पर सपा ने उठाया सवाल

Ayodhya News: ‘…BJP नेता फोटो सेशन करवाते रहे’, पीड़िता को देर से लखनऊ रेफर करने पर सपा ने उठाया सवाल

<p style=”text-align: justify;”><strong>Ayodhya Gangrape Case News: </strong>अयोध्या गैंगरेप की पीड़िता को देर से लखनऊ हायर सेंटर रेफर किए जाने पर समाजवादी पार्टी की तरफ से सवाल खड़े किए गए हैं. सपा ने कहा कि पार्टी ने पहले ही कहा था कि पीड़िता को लखनऊ में किसी अच्छे अस्पताल में भर्ती कराया जाए. जबकि पीड़िता चार दिन तक अयोध्या के जिला अस्पताल में भर्ती रही और बीजेपी के नेता फोटो सेशन करवाते रहे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सपा ने अयोध्या के चर्चित गैंगरेप केस को लेकर सवाल खड़े किए है. साथ ही सपा की तरफ से बीजेपी पर जोरदार प्रहार किया गया है. सपा की तरफ से आरोप लगाते हुए कहा गया है कि जब पीड़िता अयोध्या के जिला अस्पताल में भर्ती थी तब बीजेपी के नेता उससे मिलने आते थे और फोटो सेशन करवाते थे, जबकि सपा का कहना है कि उसको लखनऊ के किसी अच्छे अस्पताल में भर्ती करवाया जाए.<span class=”Apple-converted-space”>&nbsp;</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सपा</strong> <strong>नेता</strong> <strong>का</strong> <strong>बीजेपी</strong> <strong>पर</strong> <strong>हमला</strong><strong><span class=”Apple-converted-space”>&nbsp;</span></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>सपा के पूर्व राज्य मंत्री पवन पांडे ने कहा कि पीड़िता को विलंब से लखनऊ हायर सेंटर रेफर किया गया. बच्ची को पहले ही किसी हायर सेंटर में भर्ती करना चाहिए था ताकि उसका बेहतर इलाज हो सके. सरकार ने इस काम को देर से किया क्योंकि सरकार और बीजेपी का फोटो सेशन चल रहा था.<span class=”Apple-converted-space”>&nbsp;</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>”</strong><strong>इलाज</strong> <strong>और</strong> <strong>सुरक्षा</strong> <strong>की</strong> <strong>जिम्मेदारी</strong> <strong>सरकार</strong> <strong>की</strong> <strong>है</strong><strong>”</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पवन पांडेय ने कहा कि यहां पर बीजेपी के नेता बच्ची से हमदर्दी और फोटो खींचाने में लगे थे. मीडिया पर सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए लगे हुए थे, जिस दिन घटना संज्ञान में आई थी उसी दिन बच्ची को लखनऊ हायर सेंटर में बेहतर इलाज के लिए भर्ती कराना चाहिए था. उसकी इलाज और सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी है. 31 जुलाई को पीड़िता जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराई गई. 5 अगस्त को लखनऊ के जीएमयू के लिए रेफर की गई थी.<span class=”Apple-converted-space”>&nbsp;</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सीएम</strong> <strong>योगी</strong> <strong>ने</strong> <strong>विधानसभा</strong> <strong>में</strong> <strong>उठाया</strong> <strong>था</strong> <strong>मुद्दा</strong><strong><span class=”Apple-converted-space”>&nbsp;</span></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>अयोध्या गैंगरेप से सपा नेता मोईद खान का नाम जुड़ा है. सीएम <a title=”योगी आदित्यनाथ” href=”https://www.abplive.com/topic/yogi-adityanath” data-type=”interlinkingkeywords”>योगी आदित्यनाथ</a> ने इस मुद्दे को विधानसभा में उठाया था और सपा पर जोरदार हमला बोला था. तो वहीं इस मुद्दे को लेकर कैबिनेट मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि सारे प्रदेश और देश ने देखा है कि इस घटना का मुख्य मुजरिम समाजवादी पार्टी के सांसद का करीबी है. समाजवादी पार्टी का ऑफिस बेयरर है. इसके बाद भी न अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद कुछ बोले न सपा ने कुछ बोला. इसका मतलब है कि समाजवादी पार्टी पीड़िता के साथ न होकर अपराधी के साथ है. मेरे ख्याल से समाजवादियों को शर्म करनी चाहिए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये</strong> <strong>भी</strong> <strong>पढ़ें</strong><strong>: </strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/tajmahal-tourism-now-you-will-not-carry-water-bottle-with-you-2754742″><strong>Tajmahal Tourism: </strong><strong>ताजमहल</strong> <strong>घूमने</strong> <strong>जाने</strong> <strong>वालों</strong> <strong>के</strong> <strong>लिए</strong> <strong>बड़ी</strong> <strong>खबर</strong><strong>, </strong><strong>अब</strong> <strong>साथ</strong> <strong>नहीं</strong> <strong>ले</strong> <strong>जा</strong> <strong>सकेंगे</strong> <strong>ये</strong> <strong>सामान</strong><strong>, </strong><strong>सख्त</strong> <strong>आदेश</strong> <strong>जारी</strong></a></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Ayodhya Gangrape Case News: </strong>अयोध्या गैंगरेप की पीड़िता को देर से लखनऊ हायर सेंटर रेफर किए जाने पर समाजवादी पार्टी की तरफ से सवाल खड़े किए गए हैं. सपा ने कहा कि पार्टी ने पहले ही कहा था कि पीड़िता को लखनऊ में किसी अच्छे अस्पताल में भर्ती कराया जाए. जबकि पीड़िता चार दिन तक अयोध्या के जिला अस्पताल में भर्ती रही और बीजेपी के नेता फोटो सेशन करवाते रहे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सपा ने अयोध्या के चर्चित गैंगरेप केस को लेकर सवाल खड़े किए है. साथ ही सपा की तरफ से बीजेपी पर जोरदार प्रहार किया गया है. सपा की तरफ से आरोप लगाते हुए कहा गया है कि जब पीड़िता अयोध्या के जिला अस्पताल में भर्ती थी तब बीजेपी के नेता उससे मिलने आते थे और फोटो सेशन करवाते थे, जबकि सपा का कहना है कि उसको लखनऊ के किसी अच्छे अस्पताल में भर्ती करवाया जाए.<span class=”Apple-converted-space”>&nbsp;</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सपा</strong> <strong>नेता</strong> <strong>का</strong> <strong>बीजेपी</strong> <strong>पर</strong> <strong>हमला</strong><strong><span class=”Apple-converted-space”>&nbsp;</span></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>सपा के पूर्व राज्य मंत्री पवन पांडे ने कहा कि पीड़िता को विलंब से लखनऊ हायर सेंटर रेफर किया गया. बच्ची को पहले ही किसी हायर सेंटर में भर्ती करना चाहिए था ताकि उसका बेहतर इलाज हो सके. सरकार ने इस काम को देर से किया क्योंकि सरकार और बीजेपी का फोटो सेशन चल रहा था.<span class=”Apple-converted-space”>&nbsp;</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>”</strong><strong>इलाज</strong> <strong>और</strong> <strong>सुरक्षा</strong> <strong>की</strong> <strong>जिम्मेदारी</strong> <strong>सरकार</strong> <strong>की</strong> <strong>है</strong><strong>”</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पवन पांडेय ने कहा कि यहां पर बीजेपी के नेता बच्ची से हमदर्दी और फोटो खींचाने में लगे थे. मीडिया पर सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए लगे हुए थे, जिस दिन घटना संज्ञान में आई थी उसी दिन बच्ची को लखनऊ हायर सेंटर में बेहतर इलाज के लिए भर्ती कराना चाहिए था. उसकी इलाज और सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी है. 31 जुलाई को पीड़िता जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराई गई. 5 अगस्त को लखनऊ के जीएमयू के लिए रेफर की गई थी.<span class=”Apple-converted-space”>&nbsp;</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सीएम</strong> <strong>योगी</strong> <strong>ने</strong> <strong>विधानसभा</strong> <strong>में</strong> <strong>उठाया</strong> <strong>था</strong> <strong>मुद्दा</strong><strong><span class=”Apple-converted-space”>&nbsp;</span></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>अयोध्या गैंगरेप से सपा नेता मोईद खान का नाम जुड़ा है. सीएम <a title=”योगी आदित्यनाथ” href=”https://www.abplive.com/topic/yogi-adityanath” data-type=”interlinkingkeywords”>योगी आदित्यनाथ</a> ने इस मुद्दे को विधानसभा में उठाया था और सपा पर जोरदार हमला बोला था. तो वहीं इस मुद्दे को लेकर कैबिनेट मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि सारे प्रदेश और देश ने देखा है कि इस घटना का मुख्य मुजरिम समाजवादी पार्टी के सांसद का करीबी है. समाजवादी पार्टी का ऑफिस बेयरर है. इसके बाद भी न अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद कुछ बोले न सपा ने कुछ बोला. इसका मतलब है कि समाजवादी पार्टी पीड़िता के साथ न होकर अपराधी के साथ है. मेरे ख्याल से समाजवादियों को शर्म करनी चाहिए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये</strong> <strong>भी</strong> <strong>पढ़ें</strong><strong>: </strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/tajmahal-tourism-now-you-will-not-carry-water-bottle-with-you-2754742″><strong>Tajmahal Tourism: </strong><strong>ताजमहल</strong> <strong>घूमने</strong> <strong>जाने</strong> <strong>वालों</strong> <strong>के</strong> <strong>लिए</strong> <strong>बड़ी</strong> <strong>खबर</strong><strong>, </strong><strong>अब</strong> <strong>साथ</strong> <strong>नहीं</strong> <strong>ले</strong> <strong>जा</strong> <strong>सकेंगे</strong> <strong>ये</strong> <strong>सामान</strong><strong>, </strong><strong>सख्त</strong> <strong>आदेश</strong> <strong>जारी</strong></a></p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड इंदौर को ‘महानगर क्षेत्र’ के रूप में विकसित करने के लिए खाका तैयार, इन जिलों को भी किया गया शामिल