<p style=”text-align: justify;”><strong>Basti Today News:</strong> बस्ती जनपद में दबंगों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे खुलेआम बेखौफ होकर सरेआम गुंडागर्दी पर उतारू हैं. उनको कानून का कोई भय नहीं है. ऐसे में पुलिस की निष्क्रियता उनके हौसले और बढ़ा रही है. बस्ती में हाल ही में ऐसे दो मामले सामने आए हैं, जहां दबंगों ने लाठी-डंडों लोगों पर हमला कर दिया, लेकिन पुलिस की तरफ से कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की गई.<span class=”Apple-converted-space”> </span></p>
<p style=”text-align: justify;”>पहला मामला छावनी थाना क्षेत्र के सिरौली बाबू गांव का है, जहां की रहने वाली अंजली यादव और उसकी बहन पर दबंगों ने जमीन विवाद को लेकर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. आरोप है कि अमित, कामराज, कांति और सीमा नामक व्यक्तियों ने अंजली और उसकी बहन को बुरी तरह मारा-पीटा और अंजली की सोने की चेन भी छीन ली. घटना का पूरा वीडियो सीसीटीवी में रिकॉर्ड है, पीड़िता के आरोप पर पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद गंभीर धाराओं को हटा दिया और इसे साधारण मारपीट का केस बना दिया.<span class=”Apple-converted-space”> </span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यूपीएससी</strong> <strong>की</strong> <strong>तैयारी</strong> <strong>करती</strong> <strong>है</strong> <strong>पीड़िता</strong><strong><span class=”Apple-converted-space”> </span></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पीड़िता अंजली यादव प्रयागराज में यूपीएससी की तैयारी करती है और एक बार यूपीएससी का परीक्षा भी दे चुकी है. छुट्टियों में घर आने के दौरान दबंगों ने मामूली विवाद को लेकर उस पर हमला कर दिया, जिसमें वह और उसकी बहन गंभीर रूप से घायल हो गईं हैं. <span class=”Apple-converted-space”> </span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पत्रकार</strong> <strong>को</strong> <strong>विरोध</strong> <strong>जताना</strong> <strong>पड़ा</strong> <strong>भारी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>दूसरा मामला हरैया थाना क्षेत्र के महादेवरी गांव का है, जहां एक पत्रकार को विरोध जताना भारी पड़ गया. पत्रकार अनिल शुक्ला के घर देर रात चोरी हुई, जिसमें पत्रकार के बेटे ने एक चोर को रंगे हाथ पकड़ लिया और डंडे से हमला कर दिया. सुबह जब शक के आधार पर उन्होंने पड़ोस में रहने वाले गौतम, प्रमोद और तारक से शिकायत की, तो वे आग बबूला हो गए और कुछ देर बाद लाठी-डंडों से लैस होकर पत्रकार के घर पर हमला बोल दिया और उनको जमकर पीटा. </p>
<p style=”text-align: justify;”>दबंगों के इस हमले में पत्रकार अनिल शुक्ला की आंख फूट गई, सिर और हाथ में गंभीर चोटें आईं हैं, जबकि उनकी पत्नी और बेटी को भी गंभीर चोटें लगीं हैं. पीड़ित की बेटी ने इस घटना का वीडियो बना लिया, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे दबंग पत्रकार के परिवार पर हमला कर रहे हैं. इस घटना के बाद पीड़ित परिवार का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.<span class=”Apple-converted-space”> </span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या</strong> <strong>बेले</strong> <strong>डीएसपी</strong> <strong>संजय</strong> <strong>सिंह</strong><strong>?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इन दोनों मामलों को लेकर हरैया सर्कल के डीएसपी संजय सिंह ने बताया कि दोनों मामलों में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है और सत्य सामने आने पर आगे की विधि कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि छावनी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की तरफ से मारपीट का आरोप लगाया गया, जिसका सीसीटीवी भी मौजूद है. इस आधार पर पुलिस विवेचना कर रही है, जबकि पत्रकार के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है.<span class=”Apple-converted-space”> </span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये</strong> <strong>भी</strong> <strong>पढ़ें</strong><strong>: <a title=”मुरादाबाद की प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग, चारों तरफ छाया धुएं का गुबार, सांस लेना भी मुश्किल” href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/moradabad-plastic-factory-fire-smoke-spread-all-around-fire-brigade-and-police-teams-reached-the-spot-2883754″ target=”_self”>मुरादाबाद की प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग, चारों तरफ छाया धुएं का गुबार, सांस लेना भी मुश्किल</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Basti Today News:</strong> बस्ती जनपद में दबंगों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे खुलेआम बेखौफ होकर सरेआम गुंडागर्दी पर उतारू हैं. उनको कानून का कोई भय नहीं है. ऐसे में पुलिस की निष्क्रियता उनके हौसले और बढ़ा रही है. बस्ती में हाल ही में ऐसे दो मामले सामने आए हैं, जहां दबंगों ने लाठी-डंडों लोगों पर हमला कर दिया, लेकिन पुलिस की तरफ से कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की गई.<span class=”Apple-converted-space”> </span></p>
<p style=”text-align: justify;”>पहला मामला छावनी थाना क्षेत्र के सिरौली बाबू गांव का है, जहां की रहने वाली अंजली यादव और उसकी बहन पर दबंगों ने जमीन विवाद को लेकर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. आरोप है कि अमित, कामराज, कांति और सीमा नामक व्यक्तियों ने अंजली और उसकी बहन को बुरी तरह मारा-पीटा और अंजली की सोने की चेन भी छीन ली. घटना का पूरा वीडियो सीसीटीवी में रिकॉर्ड है, पीड़िता के आरोप पर पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद गंभीर धाराओं को हटा दिया और इसे साधारण मारपीट का केस बना दिया.<span class=”Apple-converted-space”> </span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यूपीएससी</strong> <strong>की</strong> <strong>तैयारी</strong> <strong>करती</strong> <strong>है</strong> <strong>पीड़िता</strong><strong><span class=”Apple-converted-space”> </span></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पीड़िता अंजली यादव प्रयागराज में यूपीएससी की तैयारी करती है और एक बार यूपीएससी का परीक्षा भी दे चुकी है. छुट्टियों में घर आने के दौरान दबंगों ने मामूली विवाद को लेकर उस पर हमला कर दिया, जिसमें वह और उसकी बहन गंभीर रूप से घायल हो गईं हैं. <span class=”Apple-converted-space”> </span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पत्रकार</strong> <strong>को</strong> <strong>विरोध</strong> <strong>जताना</strong> <strong>पड़ा</strong> <strong>भारी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>दूसरा मामला हरैया थाना क्षेत्र के महादेवरी गांव का है, जहां एक पत्रकार को विरोध जताना भारी पड़ गया. पत्रकार अनिल शुक्ला के घर देर रात चोरी हुई, जिसमें पत्रकार के बेटे ने एक चोर को रंगे हाथ पकड़ लिया और डंडे से हमला कर दिया. सुबह जब शक के आधार पर उन्होंने पड़ोस में रहने वाले गौतम, प्रमोद और तारक से शिकायत की, तो वे आग बबूला हो गए और कुछ देर बाद लाठी-डंडों से लैस होकर पत्रकार के घर पर हमला बोल दिया और उनको जमकर पीटा. </p>
<p style=”text-align: justify;”>दबंगों के इस हमले में पत्रकार अनिल शुक्ला की आंख फूट गई, सिर और हाथ में गंभीर चोटें आईं हैं, जबकि उनकी पत्नी और बेटी को भी गंभीर चोटें लगीं हैं. पीड़ित की बेटी ने इस घटना का वीडियो बना लिया, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे दबंग पत्रकार के परिवार पर हमला कर रहे हैं. इस घटना के बाद पीड़ित परिवार का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.<span class=”Apple-converted-space”> </span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या</strong> <strong>बेले</strong> <strong>डीएसपी</strong> <strong>संजय</strong> <strong>सिंह</strong><strong>?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इन दोनों मामलों को लेकर हरैया सर्कल के डीएसपी संजय सिंह ने बताया कि दोनों मामलों में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है और सत्य सामने आने पर आगे की विधि कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि छावनी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की तरफ से मारपीट का आरोप लगाया गया, जिसका सीसीटीवी भी मौजूद है. इस आधार पर पुलिस विवेचना कर रही है, जबकि पत्रकार के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है.<span class=”Apple-converted-space”> </span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये</strong> <strong>भी</strong> <strong>पढ़ें</strong><strong>: <a title=”मुरादाबाद की प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग, चारों तरफ छाया धुएं का गुबार, सांस लेना भी मुश्किल” href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/moradabad-plastic-factory-fire-smoke-spread-all-around-fire-brigade-and-police-teams-reached-the-spot-2883754″ target=”_self”>मुरादाबाद की प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग, चारों तरफ छाया धुएं का गुबार, सांस लेना भी मुश्किल</a></strong></p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड मुरादाबाद की प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग, चारों तरफ छाया धुएं का गुबार, सांस लेना भी मुश्किल
Basti News: बस्ती में दबंगों का आतंक, UPSC अभ्यर्थी और पत्रकार परिवार पर जानलेवा हमला
![Basti News: बस्ती में दबंगों का आतंक, UPSC अभ्यर्थी और पत्रकार परिवार पर जानलेवा हमला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/02/13/9fdb1b91bca5bb912a745dc710d15a191739451467289651_original.jpg)