Bharatpur: कोर्ट परिसर में सरकारी वकील को जान से मारने की धमकी, वकीलों ने किया रोड जाम

Bharatpur: कोर्ट परिसर में सरकारी वकील को जान से मारने की धमकी, वकीलों ने किया रोड जाम

<p style=”text-align: justify;”><strong>Bharatpur Crime News:</strong> राजस्थान के भरतपुर जिला न्यायालय के परिसर में डबल मर्डर के एक आरोपी ने अपर लोक अभियोजक को पिस्टल निकालकर केस की पैरवी नहीं करने की धमकी दे दी. आरोपी का कहना था कि अपर लोक अभियोजक उसके केस की पैरवी न करे. &nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>जैसे ही इस घटना की जानकारी अन्य वकीलों को लगी उसके बाद सभी वकीलों ने जिला न्यायालय परिसर के बाहर रोड़ पर जाम लगा दिया. न्यायालय के बाहर जाम की सूचना जैसे ही पुलिस को लगी तुरंत मथुरा गेट थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने वकीलों से समझाइश की और जाम को खुलवाया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>हत्या के आरोपी ने दी धमकी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>अपर लोक अभियोजक भगत सिंह सूरौता ने बताया कि ADJ संख्या-2 में लाखन नाम से एक केस की फ़ाइल चल रही है. उस मामले में दिलावर नाम का व्यक्ति आरोपी है. आरोपी दिलावर पर पिता-पुत्र की हत्या करने का आरोप है. आज आरोपी दिलावर ने मुझे कोर्ट में धमकी देते हुए कहा है कि आप जो, प्रभावी रूप से पैरवी कर रहे हैं. वह पैरवी नहीं करेंगे. तब मैंने उससे कहा मुझे सरकार की तरफ से नियुक्त किया गया है. तब उसने पिस्टल निकालकर मुझे धमकी दी.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>उसके साथ 4 से 5 लोग थे. उसने मुझे धमकी देते हुये कहा है कि अगर आपने पैरवी की तो, आपकी तस्वीर पर माला चढ़वा देंगे. जैसे पहले मैंने दो मर्डर किए वैसे तीसरा मर्डर कर देंगे. उसके बाद वहां आसपास मौजूद वकील आ गए. वकीलों को आता देख आरोपी वहां से भाग गए. आरोपी सुभाष नगर का रहने वाला है. यह घटना आज दोपहर को लगभग 12 बजे की है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/GIk9-vsNKtk?si=ZTP9xAlp1T3idkS0&amp;start=4″ width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>वकीलों ने लगाया रोड पर जाम</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>सरकारी वकील को जान से मारने की धमकी देने की घटना से नाराज वकीलों ने कोर्ट के बाहर रोड़ को जाम कर दिया. घटना की सूचना जैसे ही पुलिस को लगी तो, पुलिस मौके पर पहुंची और,वकीलों से बातचीत कर जाम को हटवाया.&nbsp;फिलहाल सभी वकील आगे की कार्रवाई के रणनीति बना रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>गौरतलब है की 7 नवंबर 2021 को सुभाष नगर में पिता-पुत्र की कुछ लोगों ने हत्या की थी. जिसमें दिलावर भी आरोपी था. दिलावर जमानत पर बाहर था. मर्डर वाले दिन आरोपियों का पिस्टल लहराते हुए का एक वीडियो भी सामने आया था. 6 नवंबर को थप्पड़ मारने को लेकर मृतक सुरेंद्र का पड़ौसी लाखन से विवाद हुआ था. 7 नवंबर को लाखन और सुरेंद्र के बीच राजीनामे की बात चल रही थी. इस दौरान लाखन और दिलावर ने सुरेंद्र और सचिन को गोली मार दी.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढे़ें- <a href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/jodhpur-congress-women-protest-against-gas-cylinder-price-hike-by-50-rupees-ann-2923022″><strong>गैस के दाम बढ़ने पर जोधपुर में अनोखा प्रदर्शन, महिलाओं ने सिलेंडर को पहनाई माला और सड़क किनारे जलाया चूल्हा&nbsp;</strong></a></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Bharatpur Crime News:</strong> राजस्थान के भरतपुर जिला न्यायालय के परिसर में डबल मर्डर के एक आरोपी ने अपर लोक अभियोजक को पिस्टल निकालकर केस की पैरवी नहीं करने की धमकी दे दी. आरोपी का कहना था कि अपर लोक अभियोजक उसके केस की पैरवी न करे. &nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>जैसे ही इस घटना की जानकारी अन्य वकीलों को लगी उसके बाद सभी वकीलों ने जिला न्यायालय परिसर के बाहर रोड़ पर जाम लगा दिया. न्यायालय के बाहर जाम की सूचना जैसे ही पुलिस को लगी तुरंत मथुरा गेट थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने वकीलों से समझाइश की और जाम को खुलवाया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>हत्या के आरोपी ने दी धमकी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>अपर लोक अभियोजक भगत सिंह सूरौता ने बताया कि ADJ संख्या-2 में लाखन नाम से एक केस की फ़ाइल चल रही है. उस मामले में दिलावर नाम का व्यक्ति आरोपी है. आरोपी दिलावर पर पिता-पुत्र की हत्या करने का आरोप है. आज आरोपी दिलावर ने मुझे कोर्ट में धमकी देते हुए कहा है कि आप जो, प्रभावी रूप से पैरवी कर रहे हैं. वह पैरवी नहीं करेंगे. तब मैंने उससे कहा मुझे सरकार की तरफ से नियुक्त किया गया है. तब उसने पिस्टल निकालकर मुझे धमकी दी.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>उसके साथ 4 से 5 लोग थे. उसने मुझे धमकी देते हुये कहा है कि अगर आपने पैरवी की तो, आपकी तस्वीर पर माला चढ़वा देंगे. जैसे पहले मैंने दो मर्डर किए वैसे तीसरा मर्डर कर देंगे. उसके बाद वहां आसपास मौजूद वकील आ गए. वकीलों को आता देख आरोपी वहां से भाग गए. आरोपी सुभाष नगर का रहने वाला है. यह घटना आज दोपहर को लगभग 12 बजे की है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/GIk9-vsNKtk?si=ZTP9xAlp1T3idkS0&amp;start=4″ width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>वकीलों ने लगाया रोड पर जाम</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>सरकारी वकील को जान से मारने की धमकी देने की घटना से नाराज वकीलों ने कोर्ट के बाहर रोड़ को जाम कर दिया. घटना की सूचना जैसे ही पुलिस को लगी तो, पुलिस मौके पर पहुंची और,वकीलों से बातचीत कर जाम को हटवाया.&nbsp;फिलहाल सभी वकील आगे की कार्रवाई के रणनीति बना रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>गौरतलब है की 7 नवंबर 2021 को सुभाष नगर में पिता-पुत्र की कुछ लोगों ने हत्या की थी. जिसमें दिलावर भी आरोपी था. दिलावर जमानत पर बाहर था. मर्डर वाले दिन आरोपियों का पिस्टल लहराते हुए का एक वीडियो भी सामने आया था. 6 नवंबर को थप्पड़ मारने को लेकर मृतक सुरेंद्र का पड़ौसी लाखन से विवाद हुआ था. 7 नवंबर को लाखन और सुरेंद्र के बीच राजीनामे की बात चल रही थी. इस दौरान लाखन और दिलावर ने सुरेंद्र और सचिन को गोली मार दी.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढे़ें- <a href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/jodhpur-congress-women-protest-against-gas-cylinder-price-hike-by-50-rupees-ann-2923022″><strong>गैस के दाम बढ़ने पर जोधपुर में अनोखा प्रदर्शन, महिलाओं ने सिलेंडर को पहनाई माला और सड़क किनारे जलाया चूल्हा&nbsp;</strong></a></p>  राजस्थान वक्फ कानून के खिलाफ SC पहुंचे MP कांग्रेस के विधायक आरिफ मसूद, रद्द करने की मांग