<p style=”text-align: justify;”><strong>Bihar BPSC Protest: </strong><span style=”font-weight: 400;”>बिहार में 70वीं बीपीएससी के लिए हुई प्रारंभिक परीक्षा में अनियमितता और गड़बड़ी का अभ्यर्थी आरोप लगा रहे हैं. अभ्यर्थियों की मांग है कि री-एग्जाम हो. हालांकि आयोग (बीपीएससी) की ओर से सिर्फ पटना के ‘बापू परीक्षा सेंटर’ के एग्जाम को रद्द किया गया है, लेकिन अभ्यर्थियों की मांग है पूरी परीक्षा रद्द हो. इसको लेकर कई दिनों से पटना के गर्दनीबाग में वे लोग धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं.</span></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Bihar BPSC Protest: </strong><span style=”font-weight: 400;”>बिहार में 70वीं बीपीएससी के लिए हुई प्रारंभिक परीक्षा में अनियमितता और गड़बड़ी का अभ्यर्थी आरोप लगा रहे हैं. अभ्यर्थियों की मांग है कि री-एग्जाम हो. हालांकि आयोग (बीपीएससी) की ओर से सिर्फ पटना के ‘बापू परीक्षा सेंटर’ के एग्जाम को रद्द किया गया है, लेकिन अभ्यर्थियों की मांग है पूरी परीक्षा रद्द हो. इसको लेकर कई दिनों से पटना के गर्दनीबाग में वे लोग धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं.</span></p> बिहार BPSC Protest: बीपीएससी अभ्यर्थियों पर चली लाठी तो बोले संजय सिंह, ‘बिहार वीरों की धरती वहां…’
Related Posts
MP में कहां सबसे ज्यादा वोटिंग? नकुलनाथ की सीट ने चौंकाया, जानें शिवराज-दिग्विजय-सिंधिया की सीट का हाल
MP में कहां सबसे ज्यादा वोटिंग? नकुलनाथ की सीट ने चौंकाया, जानें शिवराज-दिग्विजय-सिंधिया की सीट का हाल <p style=”text-align: justify;”><strong>Madhya Pradesh Lok Sabha Elections 2024:</strong> मध्य प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर चार चरण में चुनाव संपन्न कराए गए. चुनाव आयोग ने 19 अप्रैल से लेकर 13 मई तक चार चरणों में एमपी की सभी सीटों पर शांतिपूर्ण तरीके से वोटिंग पूरी करवाई. अब इंतजार है लोकसभा चुनाव के नतीजों का, जो कि 4 जून 2024 को जारी होने वाले हैं. बीजेपी-कांग्रेस समेत सभी दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों की आंखें अब जून के चौथे दिन पर टिकी हैं. इसी के साथ जनता भी यह जानने के लिए उत्सुक है कि उनके संसदीय क्षेत्र में सांसद की सीट किसको मिलने वाली है और केंद्र में किसकी सरकार बनेगी. </p>
<p style=”text-align: justify;”>इससे पहले यह जान लेते हैं कि मध्य प्रदेश में किस सीट पर कितनी वोटिंग हुई है. दरअसल, 25 मई को चुनाव आयोग ने सभी 6 चरणों की सीटों पर ओवरऑल मतदान प्रतिशत की जानकारी साझा की थी. चुनाव आयोग द्वारा जारी की गई लिस्ट के अनुसार, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ और उनके सांसद बेटे नकुलनाथ का गढ़ कहे जाने वाले छिंदवाड़ा में वोटर टर्नआउट सबसे ज्यादा रहा. छिंदवाड़ा में पहले चरण यानी 19 अप्रैल को ही वोटिंग पूरी हो गई थी और यहां वोटर टर्नआउट 79.83 फीसदी रहा. </p>
<p style=”text-align: justify;”>कांग्रेस सांसद नकुलनाथ ने इसको लेकर खुशी भी जाहिर की थी. उन्होंने कहा था कि मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा मतदान छिंदवाड़ा में हुआ है. साथ ही उन्होंने कहा था कि देश भर की निगाहें छिंदवाड़ा पर टिकी हैं. जानकारी के लिए बता दें यहां पर कांग्रेस ने नकुलनाथ पर दोबारा भरोसा जताया है. वहीं, बीजेपी ने उनके सामने विवेक बंटी साहू को उम्मीदवार बनाया. दोनों के बीच में कड़ा मुकाबला होने की बात कही जा रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके अलावा, मध्य प्रदेश की रीवा लोकसभा सीट सबसे कम मतदान फीसदी वाली सीट रही. यहां केवल 49. 43 प्रतिशत ही वोट डाले गए. यहां बीजेपी के जनार्दन मिश्रा और कांग्रेस की नीलम मिश्रा आमने-सामने खड़े हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सीटवार मतदान फीसदी की बात करें तो मध्य प्रदेश का आंकड़ा कुछ इस प्रकार रहा-</strong><br />पहले चरण में मध्य प्रदेश की 6 सीटों पर लोकसभा चुनाव के मतदान हुए.<br /><strong>पहला चरण- 19 अप्रैल</strong><br />बालाघाट- 73.45<br />छिंदवाड़ा- 79.83<br />जबलपुर- 61.00<br />मंडला- 72.84<br />शहडोल- 64.68<br />सीधी- 56.50</p>
<p style=”text-align: justify;”>दूसरे चरण में मध्य प्रदेश की 6 सीटों पर मतदान पूरे हुए<br /><strong>दूसरा चरण- 26 अप्रैल</strong><br />दमोह- 56.48<br />होशंगाबाद- 67.21<br />खजुराहो- 56.97<br />रीवा- 49.43<br />सतना- 61.94<br />टीकमगढ़- 60.00</p>
<p style=”text-align: justify;”>तीसरे चरण में मध्य प्रदेश की 9 सीटों पर <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> के मतदान संपन्न कराए गए<br /><strong>तीसरा चरण- 7 मई</strong><br />बैतूल- 73.53<br />भिंड- 54.93<br />भोपाल- 64.06<br />गुना- 72.43<br />ग्वालियर- 62.13<br />मुरैना- 58.97<br />राजगढ़- 76.04<br />सागर- 65.75<br />विदिशा- 74.48</p>
<p style=”text-align: justify;”>चौथे चरण में मध्य प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों पर मतदान हुए<br /><strong>चौथा चरण- 13 मई</strong><br />देवास- 75.48<br />धार- 72.76<br />इंदौर- 61.67<br />खंडवा- 71.52<br />खरगोन- 76.03<br />मंदसौर- 75.27<br />रतलाम- 72.94<br />उज्जैन- 73.82</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”जबलपुर में पिता-भाई की हत्या की नाबालिग आरोपी पकड़ी गई, 75 दिन बाद हरिद्वार से मिली, आरोपी प्रेमी फरार” href=”https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/jabalpur-double-murder-case-update-accused-minor-girl-arrested-from-haridwar-lover-mukul-ran-away-ann-2701307″ target=”_blank” rel=”noopener”>जबलपुर में पिता-भाई की हत्या की नाबालिग आरोपी पकड़ी गई, 75 दिन बाद हरिद्वार से मिली, आरोपी प्रेमी फरार</a></strong></p>
यूपी उपचुनाव में BJP की टेंशन बढ़ाएंगी अनुप्रिया पटेल? इस सीट पर पेश की दावेदारी
यूपी उपचुनाव में BJP की टेंशन बढ़ाएंगी अनुप्रिया पटेल? इस सीट पर पेश की दावेदारी <p style=”text-align: justify;”><strong>UP By Bolls 2024:</strong> उत्तर प्रदेश में विधानसभा की दस सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर एनडीए के सहयोगी दल ही बीजेपी पर दबाव बना रहे हैं. कैबिनेट मंत्री संजय निषाद की निषाद पार्टी के बाद अब केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की पार्टी अपना दल एस ने आज प्रयागराज में राष्ट्रीय व प्रदेश पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक और जिला स्तरीय सम्मेलन आयोजित कर फूलपुर सीट पर अपनी दावेदारी पेश की. इन कार्यक्रमों में खुद पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल और योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल भी शामिल हुए. </p>
<p style=”text-align: justify;”>पार्टी के इन दोनों बड़े नेताओं ने फूलपुर सीट को लेकर सीधे तौर पर भले ही दावा नहीं ठोंका हो, लेकिन इन कार्यक्रमों के शक्ति प्रदर्शन के जरिए अघोषित तौर पर दावेदारी जरूर की. कार्यक्रमों में पार्टी के कुछ दूसरे नेताओं ने तो साफ तौर पर कहा कि फूलपुर पार्टी के संस्थापक डॉ० सोनेलाल पटेल की कर्मभूमि रही है, इसलिए अपना दल एस को यहां से जरूर लड़ना चाहिए. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>हर सीट पर एनडीए का ही उम्मीदवार चुनाव लड़ेगा- अनुप्रिया पटेल</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>उपचुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा है कि सभी दस विधानसभा सीटों पर एनडीए का उम्मीदवार मजबूती से चुनाव लड़ेगा. उन्होंने कहा कि एनडीए के उम्मीदवार को जिताने के लिए अपना दल एस के सभी पदाधिकारी पूरी ताकत से लगेंगे. उपचुनाव में अपना दल एस कितने सीटों पर चुनाव लड़ेगा के सवाल पर कहा है कि सिंबल चाहे जो भी हो, लेकिन हर सीट पर एनडीए का ही उम्मीदवार चुनाव लड़ेगा. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बैठक में नए पदाधिकारियों के नाम की हुई घोषणा</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>राष्ट्रीय और प्रदेश पदाधिकारियों के साथ मासिक समीक्षा बैठक के बाद अनुप्रिया पटेल ने कहा कि चुनाव के बाद पार्टी की इकाइयां भंग कर दी गई थी. इसके बाद नये पदाधिकारियों की नियुक्ति की जा रही है. बैठक में कई नए पदाधिकारियों के नाम की घोषणा भी की गई. इसके साथ ही बैठक में संगठन के आगामी कार्यक्रम और जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन की रूपरेखा भी तय की गई. उन्होंने पार्टी पदाधिकारियो और कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया पर पार्टी की नीति और कार्यक्रमों का प्रचार प्रसार करने की नसीहत दी. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आशीष पटेल ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इन कार्यक्रमों में पार्टी नेताऔर यूपी की योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने भी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं में जोश भरा. उपचुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि सभी दस सीटों पर एनडीए के उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरेंगे. किस सीट पर किस पार्टी का सिंबल होगा, इसे लेकर घटक दल के नेता आपस में बैठकर तय करेंगे. अपना दल एस के कार्यकर्ता सभी सीटों सीटों पर एनडीए उम्मीदवारों को जिताने का काम करेंगे. हमारा लक्ष्य सभी दस सीटों पर एनडीए उम्मीदवारों को जीत दिलाना है. उन्होंने भी पार्टी कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने की सीख दी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/bank-pressure-to-repay-loan-father-mother-and-daughter-committed-suicide-in-hapur-ann-2774646″>लोन का पैसा न चुकाने पर बैंक कर्मचारी करते थे बेइज्जत, आर्थिक तंगी से परेशान परिवार ने दी जान</a></strong></p>
कांग्रेस की तीसरी-चौथी लिस्ट के 45 प्रत्याशियों की डिटेल प्रोफाइल:70 साल के शाह सबसे उम्रदराज, आदित्य सबसे यंग; 7 प्लस-टू पास भी नहीं
कांग्रेस की तीसरी-चौथी लिस्ट के 45 प्रत्याशियों की डिटेल प्रोफाइल:70 साल के शाह सबसे उम्रदराज, आदित्य सबसे यंग; 7 प्लस-टू पास भी नहीं हरियाणा में कांग्रेस ने जो तीसरी और चौथी लिस्ट जारी की है, उसमें 34 सीटों पर चेहरे बदले गए हैं। इस लिस्ट में 12 टिकट उन नेताओं को मिले हैं, जो पिछली बार चुनाव हारे थे। 45 सीटों में 14 टिकटें जाट उम्मीदवारों को मिले हैं। तीसरी लिस्ट में 6 महिलाएं हैं। हिसार से उम्मीदवार रामनिवास राड़ा सबसे कम पढ़े लिखे हैं। वह 5वीं पास हैं। राड़ा समेत 7 उम्मीदवार 12वीं पास नहीं हैं। सबसे उम्रदराज वरिंदर कुमार शाह (70) हैं, जिन्हें पानीपत सिटी से मैदान में उतारा है। वहीं, सबसे युवा आदित्य सुरजेवाला (30) को कैथल सीट से टिकट मिला है। उम्मीदवारों की डिटेल प्रोफाइल…. कांग्रेस कैंडिडेट्स से जुड़ीं ये खबरें भीं पढ़ें… हरियाणा में ढाई घंटे में कांग्रेस की 2 लिस्ट जारी:45 उम्मीदवार, 2 सांसदों के बेटों को टिकट; 4 सीट होल्ड रखीं हरियाणा में कांग्रेस की 2 लिस्ट जारी, 32 नाम:विनेश फोगाट जुलाना से लड़ेंगी; हुड्डा समेत सभी 28 विधायकों को दोबारा टिकट कांग्रेस के 32 उम्मीदवारों का एनालिसिस:हरियाणा में BJP जैसी बगावत-भगदड़ से बचने की कोशिश; सांसदों को दोटूक मैसेज- हाईकमान सबसे ऊपर कांग्रेस की पहली लिस्ट के 32 उम्मीदवारों की डिटेल प्रोफाइल:1 हारे-1 दलबदलू को टिकट, 80 साल के कादियान सबसे बुजुर्ग, विनेश सबसे यंग हरियाणा चुनाव, कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में 9 उम्मीदवार घोषित:पार्टी ने अब तक 28 विधायकों समेत 41 कैंडिडेट्स के नामों का ऐलान किया कांग्रेस की दूसरी लिस्ट के 9 प्रत्याशियों की डिटेल प्रोफाइल:तोशाम में भाई-बहन का मुकाबला; 3 हारे चेहरों पर दांव, परमवीर सबसे उम्रदराज हरियाणा में कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट का एनालिसिस:युवा-अनुभवी चेहरों का गुडमिक्स; हाईकमान ने सर छोटूराम और बंसीलाल की विरासत नहीं छोड़ी