RJD Reaction: ‘बिहार वासियों को दुख हुआ’, नरेंद्र मोदी के पैर छूने पर सीएम नीतीश पर भड़की आरजेडी <p style=”text-align: justify;”><strong>RJD Reaction:</strong> नई दिल्ली के सेंट्रल हॉल में आज (7 मई) एनडीए के सभी घटक दलों ने नरेंद्र मोदी को संसदीय दल के नेता के रूप में चुना. इसके साथ ही एनडीए की नई सरकार बनाने की कवायद शुरू हो गई. इस बीच सीएम नीतीश कुमार सुर्खियों में आ गए. उन्होंने नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान उनके पैर छूने की कोशिश की. इसको लेकर वो विरोधियों के निशाने पर आ गए. इस पर आरजेडी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार नरेंद्र मोदी का पैर छूने लगे. यह देख हम लोगों को, बिहार वासियों को दुख हुआ. नीतीश बड़े नेता हैं. नतमस्तक न हों. डट के खड़े रहें व बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाएं. राष्ट्रीय स्तर पर जातीय गणना दबाव बनाकर कराएं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पीएम मैटेरियल हैं सीएम नीतीश- मृत्युंजय तिवारी </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>जेडीयू के गुलाम गौस के बयान पर मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि सीएम नीतीश पीएम मैटेरियल हैं. ‘इंडिया’ गठबंधन के दरवाजे सीएम नीतीश के लिए खुले हैं. ‘इंडिया’ गठबंधन ने ऐसा अब तक नहीं कहा कि सीएम नीतीश को पीएम नहीं बनाएंगे. सीएम नीतीश पर देश की नजर है. पीएम पद हमारे लिए मुद्दा नहीं. एनडीए सरकार की पतवार सीएम नीतीश के हाथ में है. नीतीश जैसे ही पतवार जब्त करेंगे वैसे ही एनडीए सरकार की नैया डूब जाएगी. </p>
<p style=”text-align: justify;”>सीएम नीतीश वाले टाइगर जिंदा है के पोस्टर पर उन्होंने कहा कि नीतीश टाइगर हैं, लेकिन टाइगर को पिंजरे में कैद कर लिया जाए, उसका दांत, नाखून निकाल लिया जाए तो वह टाइगर किस काम का? सीएम नीतीश पर बीजेपी का कब्जा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’चंद्रा बाबू और कुमार कई मुद्दों पर नहीं करेंगे कॉम्प्रोमाइज'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं, आरजेडी से राज्यसभा सांसद मनोज झा ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि अब मोदी मोदी मोदी नहीं हो रहा है. पीएम अब एनडीए के है. मोदी सरकार अब गायब हो गया. नीतीश कुमार अब कुछ मुद्दों पर समझौता ना करें. यह कोलेशन सरकार क्षेत्रीय अकांक्षाओ को पूरा करेगा. भैंस, मंगल सूत्र और मुजरा पर विराम लगेगा. चंद्रा बाबू और कुमार कई मुद्दों पर कॉम्प्रोमाइज नहीं करेंगे. अब मोदी मोदी-मोदी नहीं हुआ. नीतीश और मोदी का हनीमून पीरियड है. ज्यादा दिन नहीं चलेगा. जल्द तलाक होगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें:<a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/nitish-kumar-touched-feet-of-narendra-modi-in-central-hall-of-parliament-house-in-delhi-2709598″> VIDEO: नीतीश कुमार ने छुए नरेंद्र मोदी के पैर…सेंट्रल हॉल में यह देख सभी हो गए भौचक्के</a></strong></p>