Bihar Flood: पटना के निचले इलाके में आई बाढ़, तस्वीरों से समझिए हालात Bihar Flood: पटना के निचले इलाके में आई बाढ़, तस्वीरों से समझिए हालात बिहार यूपी के बहराइच में कैसे खत्म होगा भेड़ियों का आतंक? योगी सरकार को अखिलेश ने बता दिया खास ‘प्लान’
Related Posts
अमृतपाल से जेल में मिले वकील राजदेव सिंह:कहा- जून में आ सकते हैं बाहर; सरकारों को मानना होगा लोगों का फतवा
अमृतपाल से जेल में मिले वकील राजदेव सिंह:कहा- जून में आ सकते हैं बाहर; सरकारों को मानना होगा लोगों का फतवा लोकसभा चुनाव में खडूर साहिब से जीत हासिल करने वाले अमृतपाल सिंह जून महीने में जेल से बाहर आ सकते हैं। ये दावा उनके वकील और पूर्व सांसद राजदेव सिंह खालसा ने किया है। एक इंटरव्यू में राजदेव खालसा का कहना है कि वे बीते बुधवार अमृतपाल को असम की डिब्रूगढ़ जेल में मिल कर लौटे हैं। एडवोकेट राजदेव सिंह ने बताया कि जेल में अमृतपाल सिंह ने खूडर साहिब की संगत का धन्यवाद किया है, जिन्होंने उसे चुनाव जिता कर फतवा दिया है। उन्होंने अमृतपाल सिंह के ऊपर लगे NSA हटाने और जेल से आने के बारे में बताते हुए कहा कि लोगों ने जो भी बड़े स्तर पर अमृतपाल सिंह के लिए फतवा दिया है, वे कानूनी प्रक्रिया से भी ऊपर है। सुप्रीम कोर्ट मानती है जनता का फैसला एडवोकेट राजदेव सिंह के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट ने कई केसों में कहा है कि जनता ही हकूमत करने वाली होती है। लोक राज का ये बुनिआदी असूल है कि जो जनता का फतवा होता है, वो सभी को मंजूर करना पड़ता है। इसलिए जनता ने जब अमृतपाल सिंह को इतना बड़ा फतवा दे दिया है तो उनके ख्याल से कानूनी प्रक्रिया की इसमें कोई जरूरत नहीं पड़ेगी। पंजाब सरकार और केंद्र सरकार को लोगों का ये बड़ा फतवा मानना ही पड़ेगा और उन्हें जेल से रिहा करना ही पड़ेगा।
बीना को सीएम मोहन यादव देंगे बड़ी सौगात, कर दिया ये बड़ा ऐलान
बीना को सीएम मोहन यादव देंगे बड़ी सौगात, कर दिया ये बड़ा ऐलान <p style=”text-align: justify;”><strong>MP News:</strong> मध्य प्रदेश के बीना में विधानसभा का उपचुनाव होने वाला है, जिसे लेकर अभी से बीजेपी ने तैयारी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में बिना को लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कई घोषणाए भी की है. उन्होंने बीना को लेकर कहा है कि बीना में नया पॉलिटेक्निक कॉलेज खुलेगा और उसमें पेट्रोकेमिकल ब्रांच के तहत पढ़ाई होगी, जिससे निकले हुए नव युवक को बीना रिफाइनरी में काम भी मिलेगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सोमवार (9 सितंबर) को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने लाडली बहना योजना के जरिए सिंगल क्लिक के माध्यम से एक करोड़ 29 लाख बहनों के खाते में बीना से राशि अंतरित की. इस दौरान उन्होंने आमसभा को संबोधित भी किया. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने स्थानीय विधायक निर्मला सप्रे की मांग पर पॉलिटेक्निक कॉलेज खोलने की घोषणा की. </p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>सशक्त नारी, सशक्त समाज, सशक्त प्रदेश<br />मध्य प्रदेश सरकार का उद्देश्य…<br /><br />नारी सशक्तिकरण के ध्येय एवं प्रत्येक वर्ग के कल्याण व उत्थान के संकल्प के साथ आज बुंदेलखंड की पावन धरती पर सागर जिले के बीना में दीप प्रज्ज्वलन की परंपरा का निर्वाह करते हुए “विभिन्न योजनाओं की राशि का अंतरण… <a href=”https://t.co/AV47rkqCph”>pic.twitter.com/AV47rkqCph</a></p>
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) <a href=”https://twitter.com/DrMohanYadav51/status/1833122374038048966?ref_src=twsrc%5Etfw”>September 9, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके अलावा एरन में संस्कृत उत्सव को लेकर प्रस्ताव भेजने की घोषणा की. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि बीना में अभी तो विकास की शुरुआत हुई है. यहां पर तीन सड़कों के लिए 15 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत करते हुए लोकार्पण कार्यक्रम हुआ है. इसके अलावा सागर के अलग-अलग इलाकों के लिए 161 करोड़ 24 लख रुपये के निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया गया है, इतना ही नहीं 56 करोड़ के भूमिपूजन भी आज ही हुए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>उपचुनाव के पहले बीजेपी की तैयारी</strong><br />भारतीय जनता पार्टी की घोषणाएं और आमसभा को देखते हुए यह भी राजनीतिक चर्चा है कि बीजेपी ने उपचुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. निर्मला सप्रे ने कांग्रेस से इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ले ली. इसके बाद बुधनी के साथ-साथ बीना में भी उपचुनाव होना है. निर्मला सप्रे ने विधानसभा चुनाव के बाद और <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> के पहले बीजेपी ज्वाइन कर ली थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सिंचाई को लेकर मुख्यमंत्री ने की बड़ी घोषणा</strong><br />मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि केंद्र की केन- बेतवा नदी योजना के जरिए 1 लाख करोड रुपये सरकार खर्च कर रही है. केंद्र सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के जरिए 90,000 हेक्टेयर सिंचाई का रकबा बुंदेलखंड का बढ़ने वाला है. इस योजना के तहत सिंचाई से वंचित रहने वाले 129 गांव को भी योजना से जोड़ दिया जाएगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मुख्यमंत्री किसानों से बोले- जमीन मत बेचना</strong><br />मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने किसानों से आह्वान करते हुए कहा कि किसी भी परिस्थिति में वे अपनी जमीन मत बेचना. उन्होंने कहा कि भले ही अत्यंत आवश्यक स्थिति में मकान बेचना पड़े और जेवर गिरवी रखने पड़े तो पीछे मत हटाना लेकिन जमीन मत बेचना, आने वाला समय किसानों का है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश को बड़ी राहत, बैट से निगम अधिकारी पर हमला करने के मामले में कोर्ट ने सुनाया ये फैसला” href=”https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/akash-vijayvargiya-former-bjp-mla-acquits-from-indore-court-in-case-of-assault-on-civic-official-with-cricket-bat-2779820″ target=”_self”>कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश को बड़ी राहत, बैट से निगम अधिकारी पर हमला करने के मामले में कोर्ट ने सुनाया ये फैसला</a></strong></p>
UP News: अंतरराष्ट्रीय जनजाति भागीदारी उत्सव मनाएगी योगी सरकार, कई प्रदेशों की जनजाति संस्कृतियों का होगा संगम
UP News: अंतरराष्ट्रीय जनजाति भागीदारी उत्सव मनाएगी योगी सरकार, कई प्रदेशों की जनजाति संस्कृतियों का होगा संगम <p style=”text-align: justify;”><strong>UP News:</strong> योगी सरकार 15 से 20 नवंबर तक अंतरराष्ट्रीय जनजाति भागीदारी उत्सव मनाएगी. बिरसा मुंडा की जयंती (जनजाति गौरव दिवस) पर उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी में मेजबान राज्य समेत देश-विदेश की लोक संस्कृति उतरेगी. आयोजन का शुभारंभ मुख्यमंत्री <a title=”योगी आदित्यनाथ” href=”https://www.abplive.com/topic/yogi-adityanath” data-type=”interlinkingkeywords”>योगी आदित्यनाथ</a> करेंगे. इस दौरान उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी में मेजबान राज्य समेत देश-विदेश की लोक संस्कृति उतरेगी. इसमें स्लोवाकिया व वियतनाम के लोक कलाकारों द्वारा भी कार्यक्रम प्रस्तुत होगा. </p>
<p style=”text-align: justify;”>समाज कल्याण मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने बताया कि उद्घाटन समारोह के उपरांत 11 बजे से सांस्कृतिक समागम शोभायात्रा भी निकलेगी, जिसमें मेजबान उत्तर प्रदेश समेत अनेक राज्यों के कलाकार शामिल होंगे. प्रतिदिन शाम पांच से सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे. इसमें सहरिया, बुक्सा आदि जनजाति के लोकनृत्य का भी अवलोकन किया जा सकेगा तो वहीं दूसरी तरफ जनजाति लोकवाद्यों को भी मंचीय प्रदर्शन होगा. पोथी घर में जनजाति साहित्य के पुस्तकों का भी अवलोकन कर सकेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या बोले राज्य मंत्री असीम अरूण</strong><br />राज्य मंत्री असीम अरुण ने बताया कि 15 से 20 नवंबर तक 22 राज्यों के 38 लोकनृत्य का संगम होगा. इसमें मेजबान उत्तर प्रदेश के डोमकच, झीझी, जवाराा, नगमतिया, चंगेली नृत्य से दर्शक अवगत होंगे. वहीं बिहार के उरांव, उत्तराखंड के झैंता, मध्य प्रदेश के भगौरिया, बैगा, रमढोला, पश्चिम बंगाल के नटुआ, मिजोरम के चेरांव, अरुणचाल प्रदेश के अका, पंजाब के शम्मी, केरल के इरुला, छत्तीसगढ़ के गंडी, भुंजिया, माटी मांदरी नृत्य से भी यूपी के दर्शक रूबरू होंगे. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>संस्कृति के बारे में जान सकेंगे लोग</strong><br />कार्यक्रम के दौरान पोथी घर में भारत के जनजाति साहित्य से जुड़ी पुस्तकों के स्टॉल भी लगेंगे. इसमें देश की जनजातीय पर उनके गीत, नृत्य, चित्रकला, संस्कार, खेलकूद व रहन-सहन आदि की पुस्तकों का विक्रय व प्रदर्शन किया जाएगा. वहां के रहन-सहन, खान-पान, संस्कृति के बारे में भी जान सकेंगे. 16 से 20 नवंबर तक अनेक प्रांतों के लोकनृत्य/लोकगीतों से जुड़े कार्यक्रम अनवरत चलते रहेंगे. दोपहर 12 बजे से विमर्श भी होगा. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कवि सम्मेलन का भी होगा आयोजन</strong><br />19-20 नवंबर को मध्य प्रदेश की टीम की तरफ से जननायक बिरसा मुंडा के जीवन पर आधारित नाटक की प्रस्तुति होगी. जनजाति लोकवाद्यों का मंचीय प्रदर्शन भी होगा. बुक्सा, सहरिया जनजाति, त्रिपुरा के हौजागिरी नृत्य, छत्तीसगढ़ के भुंजिया आदिवासी लोकनृत्य का भी आनंद उठा सकेंगे. 20 नवंबर को जनजाति कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया जाएगा.आयोजन में घूमंतु जाति के कलाकार भी अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे. जादू के भी कार्यक्रम होंगे. आयोजन में देसी व्यंजनों का स्वाद भी आकर्षित करेगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <strong><a href=”https://abplive.com/states/up-uk/supreme-court-bulldozer-action-akhilesh-yadav-on-decision-says-more-comments-are-against-government-2822497″>बुलडोजर एक्शन: ‘इससे ज्यादा सरकार के खिलाफ टिप्पणी और क्या…’, सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बोले अखिलेश यादव</a></strong></p>